Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जळगाव में सासर के अत्याचार से मयुरी ने आत्महत्या कर ली
WJWalmik Joshi
Sept 12, 2025 01:01:05
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 11091109ZTJALG_MAYURI_SUICIDE_BYTE Assigned by - Date- 11-09-25 File _VDO 2 Photo Byte -2 जळगाव ब्रेक जळगावात सुंदर मोती नगर मध्ये चार महिन्यापूर्वीच विवाह झालेल्या विवाहितेने सासरच्या छळाला कंटाळून आत्महत्या केल्याची घटना घडली आहे मयुरी गौरव ठोसर असे मयत २३ वर्षीय विवाहितेचे नाव असून वाढदिवस साजरा करत दुसऱ्या दिवशी जीवन संपवल्याची माहिती समोर आली आहे या प्रकरणात सासरच्या चार जणांविरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आला असून पती व पतीच्या भावाला पोलिसांनी अटक केली आहे मृतदेह ताब्यात न घेण्याचा पावित्रा घेत सासरच्या मंडळींवर गुन्हा दाखल करून अटक करून कारवाई करण्याची मागणी मयत मयुरी हिच्या माहेरच्यांनी केली होती.. मृतदेह ताब्यात न घेण्याच्या माहेरच्या कुटुंबीयांच्या आक्रमक पावित्र्यानंतर पोलिसांनी सासरच्या मंडळींविरुद्ध पुन्हा दाखल केला आहे.. मेडिकल दुकान सुरू टाकण्यासाठी मयुरी हिने माहेरून दहा लाख रुपये आणावेत अशी मागणी सासरच्या मंडळींकडून केली जात होती, त्यासाठी छळ केला जात होता दहा लाख रुपयांसाठी होणाऱ्या पतीसह सासरच्या मंडळींच्या छळाला कंटाळून याच छळाला कंटाळून मयुरी ने आत्महत्या केल्याची माहिती पोलिसांनी दिली आहे बाईट _अशोक नखाते, (अप्पर पोलीस अधीक्षक)
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Sept 12, 2025 04:34:48
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 12, 2025 04:34:36
Ganderbal, :Several legislators, including MLA Pampore, Justice (Retd) Hasnain Masoodi; MLA Karnah, Javid Ahmad Mirchal and MLA Rajouri, Iftikhar Ahmed called on Chief Minister, Omar Abdullah at Raabita Public Outreach Office . The legislators apprised the Chief Minister of pressing developmental issues impacting their respective constituencies, as well as challenges posed in the aftermath of recent flood situation in the region. During the interaction, the MLAs raised critical concerns related to infrastructure development, improvement of basic civic amenities, road connectivity, health services, among others from their respective constituencies. The legislators also asked for accelerated implementation of various development projects, especially in remote and flood-affected zones, to ensure sustainable progress and improved quality of life for the local population. The legislators also briefed the Chief Minister about the hardships faced by people due to recent flood situation, as well as losses to crops and houses. They appreciated the spontaneous rehabilitation and restoration measures employed by the government for the facilitation of affected population. Acknowledging the gravity of the concerns raised, the Chief Minister assured the legislators that the government remains fully committed to addressing both developmental imperatives and disaster-related challenges with utmost urgency. He added that the Government is determined to fast-track development projects and adopt proactive measures to mitigate future flood risks. The Chief Minister asked the MLAs to work in unison toward the holistic development of their respective constituencies as well as overall development of Jammu and Kashmir.
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 12, 2025 04:34:27
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-जनपद में आपदा से करीब 845 करोड़ का नुकसान रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के गंगा और यमुना घाटी में आई आपदा से सरकारी और निजी संपतियों को काफी नुकसान हुआ वहीं जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य का कहना है कि भारत सरकार की केंद्रीय टीम उत्तरकाशी के धारली और हर्षिल में आई थी जिनको हमने आपदा से हुए नुकसान के बारे में बताया जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा से जनपद में सरकारी और निजी संपतियों का करीब 845 करोड़ का नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा है कि हालांकि नुकसान का आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है क्योंकि अभी धीरे-धीरे विभागीय स्तर से नुकसना की रिपोर्ट आ रही है लेकिन अनुमानित 845 करोड़ का नुकसान आपदा से जनपद में हुआ है। बाइट-प्रशांत आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 12, 2025 04:34:20
Ballia, Uttar Pradesh: Slug- सड़क पर श्राद्ध, गंगा का जलस्तर बढ़ने से हो रही है श्राद्ध करने वालों को परेशानी रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनांक-12-09-2025 एंकर- बलिया में खतरा बिंदु से ऊपर बह रही गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बलिया शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है ऐसे में पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म करने वालों की मुश्किलएं भी बढ़ गई हैं। जलस्तर बढ़ने के कारण लोग सड़कों पर ही श्राद्ध करने को मजबूर हैं। आमतौर पर पितृ पक्ष में लोग गंगा नदी के किनारे पितारों का तर्पण और श्राद्धकर्म करते हैं लेकिन चौथी बार गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग सड़क पर बह रही गंगा की धारा के बीच तर्पण और श्राद्ध कर्म कर रहे हैं। श्राद्धकर्म कराने वाले पंडित का कहना है कि पितृ पक्ष में अपने पितरों का तर्पण एवं श्राद्ध करने से पुण्य की प्राप्ति होती है लेकिन बाढ़ की विभीषिका से श्राद्ध कर्म करने में दिक्कत आ रही है। वही अपने पितरों को तर्पण करने आए लोगों का कहना है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से उन्हें मजबूरी में सड़क पर ही श्राद्ध करना पड़ रहा है। वही कहा कि बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए उन लोगों ने मां गंगा से प्रार्थना किया है कि गंगा के तटवर्ती इलाकों के ग्रामीणों और किसानों की मां गंगा रक्षा करें। बाइट-अनिल कुमार,स्थानीय निवासी बाइट-राम प्रकाश पांडेय,स्थानीय निवासी बाइट-रविंद्र कुमार पांडेय, तीर्थ पुरोहित पीटीसी- श्राद्ध कर्म करते लोगों को दिखाते हुए
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 12, 2025 04:34:11
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा--आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले पर सुनवाई होगी। यह सुनवाई दोपहर 2 बजे बाद शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की एकल पीठ कर रही है। सुनवाई का मुख्य बिंदु यह सुनवाई शाही मस्जिद ईदगाह की ओर से दायर किए गए एक आवेदन से जुड़ी है। 22 अगस्त को, मस्जिद पक्ष ने धारा 151 सीपीसी (सिविल प्रक्रिया संहिता) के तहत एक आवेदन दायर किया था। इस आवेदन में, उन्होंने दो प्रमुख मांगें रखी हैं: * सभी समेकित मुकदमों (consolidated suits) की आगे की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। * केवल मूल वाद संख्या 17/2023 के साथ ही कार्यवाही जारी रखी जाए, जिसे एक प्रतिनिधि वाद के तौर पर नामित किया गया है। इस आवेदन पर, कोर्ट ने हिंदू पक्ष को अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा था। इस समय, इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष की कुल 18 याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। बाइट--याचिकाकर्ता--महेन्द्र प्रताप सिंह
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 12, 2025 04:32:55
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल शाम लंकापुरी कॉलोनी में ट्यूशन से घर लौट रहे पांच वर्षीय बच्चे आरव पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बच्चे के शरीर पर सात जगह गहरे घाव हो गए। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे को रेबिज इंजेक्शन लगाया गया है लेकिन गहरे जख्म और सीरम की आवश्यकता होने के चलते उसे तत्काल जीटीबी अस्पताल भेजना पड़ा। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में लंबे समय से बंदरों का आतंक है। आए दिन बंदर बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं, घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई जल्द नहीं की गई, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि लोगों को इस आतंक से निजात मिल सके। बाइट मासूम आरव की मां बाइट पड़ोसी स्थानीय निवासी शॉट्स
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 12, 2025 04:32:43
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कराने की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पूरे देश में होना है, इसकी तैयारी से संबंधित दिल्ली में रिव्यू मीटिंग हुई, कमीशन की पॉलिसी क्या है और क्या इंस्ट्रक्शंस है इस सभी विषय पर चर्चा हुई। झारखंड में भी रिवीजन करने की हमने तैयारी की है जिसकी जानकारी कमिश्नर को दी गई। जो इंस्ट्रक्शंस मिले हैं उसे पर काम किया जा रहा है। झारखंड में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन होगा यह तय है लेकिन कब होगा और कौन सी पीरियड में होगा यह कमीशन डिसाइड करेगा। हम लोगों ने तैयारी आज तक पूरी कर ली है कमीशन के डायरेक्शन के बाद आगे बढ़ा जाएगा बाइट.... के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 12, 2025 04:31:54
Sikar, Rajasthan:@omendra79851 जिला सीकर विधानसभा दातारामगढ़ लोकेशन दातारामगढ़ ओमेंद्र सिंह skr02 9829898385 अवैध मादक पदार्थ बेचते तीन महिलाएं गिरफ्तार दातारामगढ़ थाना पुलिस व डीएसबी टीम ने की कार्रवाई तीन जगह छापेमारी में अवैध गांजा व स्मैक की पुड़िया हुई बरामद दांतारामगढ़ में लगातार मिल रही थी अवैध पदार्थ की बिक्री की शिकायतें कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों में मचा हड़कंप सीकर जिले के दांतारामगढ़ में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने टीम बनाकर एक साथ तीन जगह पर छापामारी की और तीनों जगह मौके से करीब 1 किलो अवैध गांजा व 47 स्मैक की पुड़िया बरामद की है। पुलिस ने तस्करों से 39 हजार रूपए नगद बरामद किए है। अवैध गांजा व स्मैक बेचने वाली तीन महिलाओं धन्नो सांसी, संतरा सांसी एवं संतोष सांसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जानकारी के अनुसार लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दांतारामगढ़ में बस स्टैंड के पास लंबे समय से अवैध गांजा और स्मैक पाउडर बेचा जा रहा है। पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर रामगढ़ कस्बें में तीन जगहों पर छापामारी कर अवैध गांजा एवं स्मैक पाउडर के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 12, 2025 04:30:59
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर। शहर के गणेशपुरा क्षेत्र स्थित मरूधर केसरी कालोनी में नालियों के अभाव में बरसात के बाद आसपास के खाली भूंखडों पर भरे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि उक्त समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन को लिखित व मौखिक शिकायतें दी गई लेकिन अब तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पा रही है। क्षेत्रवासियों ने परिषद प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रवासियों ने बताया कि खाली पडे भूखंडों से पानी निकासी की व्यवस्था में कालोनी के ही कुछ लोग अवरोधक बने हुए है। जिसके कारण नाली निर्माण में रोडा अटका हुआ है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन तथा नगर परिषद से शीघ्र ही उक्त समस्या का समाधान कर क्षेत्रवासियो को राहत पहुंचाने की मांग की है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 12, 2025 04:30:49
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,भाषण बाइट केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कंपनी बाग में शहरवासियों के साथ मॉर्निंग वॉक की और जनता से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत के कई शहर स्वच्छता रैंकिंग में आगे बढ़े हैं. उसी तरह अलवर को भी भारत में तीसरा स्थान मिला है. भूपेंद्र यादव ने अलवर से जुड़े कई मुद्दे जनता के सामने रखे और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में यहां महत्वपूर्ण विकास कार्य होंगे. उन्होंने बताया कि आज यूआईटी अधिकारियों के साथ बैठक होगी. जिसमें अहम फैसले लिए जाएंगे. CTH मामले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से काम अटका हुआ था.लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद काम दोबारा शुरू होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अलवर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण होगा. ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. सरस डेयरी के चुनाव को लेकर भी मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का हित सर्वोपरि रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा सरकार एक एकीकृत योजना लेकर आई हे.जिसमें नगर निगम, यूआईटी ओर रिको के क्षेत्र में शामिल है. उनहोने शहर में 164 पार्कों को बेहतर बनाने की बात कही. प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छता पर बैठक में जानकारी देंगे. 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़े का कार्यक्रम करने की बात कही और घर में ही कचरे को अलग-अलग करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अलवर में 80,000 से अधिक मकान है .हर घर में कचरा का डिब्बा होना चाहिए. जहां नहीं होगा वहां प्रशासन उपलब्ध कराएगा. भाषण बाईट___भूपेंद्र यादव.,, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 12, 2025 04:30:40
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी.कस्बे में दो महीने से कचरा संग्रहण ट्रैक्टर और नियमित सड़कों की सफाई नहीं होने से नाराज महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं पहले ग्राम पंचायत भवन पहुंचीं और हंगामा किया। मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल पारगी ने समस्या सुनने के बजाय महिलाओं को फटकार लगाई, जिससे महिलाओं का आक्रोश और बढ़ गया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करवाकर पंचायत ने मोटी रकम वसूल की है, जबकि अब जमीन न होने का बहाना बनाया जा रहा है। महिलाओं ने प्रशासक को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन वे नहीं पहुंची। इसके बाद महिलाओं ने उपखंड अधिकारी को बुलाने की मांग की। उपखंड अधिकारी के नहीं आने पर महिलाएं ढोल बजाते और नारेबाजी करते हुए पैदल उपखंड कार्यालय पहुंचीं। यहां कार्यालय में महिलाओं ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कचरा ग्राम पंचायत व उपखंड कार्यालय के सामने डालकर प्रदर्शन किया जाएगा। आखिरकार उपखंड अधिकारी पहुंचे और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सर्व समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। वीओ - विरोध प्रदर्शन
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 12, 2025 04:30:12
Sirohi, Rajasthan:एंकर : धार्मिक आस्था और चमत्कारों की भूमि आबूरोड में बीती रात एक अनोखा और अद्भुत दृश्य सामने आया। ऋषिकेश मंदिर स्थित कर्णिकेश्वर महादेव में अचानक एक भालू आ पहुँचा और सीधे मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गया। भालू न सिर्फ मंदिर में दाखिल हुआ बल्कि कई देर तक गर्भगृह के द्वार पर बैठा रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में शांति छा गई और जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आए, वे हैरान रह गए। नियमित रूप से मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालु जब गर्भगृह पहुँचे तो उन्होंने देखा कि भालू मानो खुद महादेव के पूजन में लीन है। श्रद्धालु ने उस दृश्य को देखकर जोर से “जय महादेव” का उद्घोष किया और हंसते हुए भालू से कहा – “अब तो आपके दर्शन हो गए, हमें भी महादेव के दर्शन करने दीजिए।” यह नजारा इतना अद्भुत था कि वहां मौजूद श्रद्धालु श्रवण ने पूरे दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो अब क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग इस घटना को महादेव की अद्भुत लीला मानकर देख रहे हैं। उनका कहना है कि शायद प्रकृति भी ईश्वर की आराधना में सहभागी हो रही है। मंदिर में हुआ यह अनोखा दृश्य श्रद्धालुओं के लिए किसी दिव्य अनुभव से कम नहीं रहा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top