Back
मानेसर की मेयर ने पंचायत में रोते हुए राव नरबीर पर लगाए गंभीर आरोप!
Gurugram, Haryana
गुरुग्राम-
बीच पंचायत में बिलख-बिलख कर रोई मानेसर की मेयर
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर पर लगाए गंभीर आरोप
मेरे पति पर झूठा मुकदमा किया गया दर्ज- मेयर
जिस वक्त हुई वारदात, उस वक्त मेरा पति मेरे साथ था मौजूद
गौरतलब है की पार्षद के भाई के साथ हुई थी मारपीट, जिसमें मेयर के पति राकेश का नाम आया था सामने
इस मामले में पुलिस राकेश से करना चाहती है पूछताछ
पूछताछ करने के लिए पुलिसकर्मी आज मेयर के घर भी पहुंचे थे
जिसके लिए हयातपुर गांव में बुलाई गई थी पंचायत
पंचायत के बीच में मानेसर की मेयर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने लगाए कई गंभीर आरोप
एंकर
गुरुग्राम के मानेसर की मेयर पंचायत के बीच में बिलख बिलख कर खूब रोई... दरअसल एक मारपीट के मामले में गुरुग्राम पुलिस मानेसर की मेयर इंद्रजीत यादव के पति राकेश यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी इस दौरान राकेश यादव तो घर पर मौजूद नहीं था लेकिन आनन -फानन में मेयर साहिबा ने पंचायत बुलाई और उसी पंचायत के बीच वह उस वक्त बिलख बिलख कर रोने लगी जब इस पूरे मामले को पंचायत के सामने रख रही थी...
वीओ-1
इस पंचायत के दौरान मानेसर की मेयर इंद्रजीत यादव ने पंचायत के बीच में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि राव नरबीर के दबाव में उनके पति राकेश के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है... और उनके पति को बेवजह इस झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है... दरअसल कुछ दिन पहले एक पार्षद के भाई के साथ मारपीट की गई थी और इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाए थे कि जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की उन्होंने उसे धमकी भी दी थी कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में राकेश के कहने पर उसे उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले वरना इसी तरह से आगे भी मारपीट की जाएगी....
बाइट, इंद्रजीत यादव, मेयर मानेसर
वीओ-2
इसी मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें पुलिस ने नाम से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया तो वही इस पूरी फिर में राकेश का भी जिक्र किया गया... इसी फिर के आधार पर मेयर के पति राकेश को पुलिस ने नोटिस दिया था और इस पूरे मामले में थाने में आकर जवाब देने की बात कही थी लेकिन नोटिस देने के बावजूद भी राकेश अपने बयान दर्ज करने नहीं पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने राकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश कर दी... हालांकि इस दौरान राकेश घर पर मौजूद नहीं था लेकिन इस बीच मेयर इंद्रजीत यादव के समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर के पास जुटने लगे इसके बाद गांव के ही अंबेडकर भवन में एक पंचायत रखी गई जिसमें मेयर इंद्रजीत यादव पहुंची और अपने पति के पक्ष में लोगों से अपील की के उनके साथ खड़े हो...राकेश यादव पुलिस को घर नहीं मिला जिसके चलते इस पूरे मामले में आखिरकार पुलिस को खाली पैर वापस लौटना पड़ा....
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement