Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

श्रावण मास में मथुरा पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था, जानें क्या हैं इंतजाम!

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 14, 2025 11:10:59
Mathura, Uttar Pradesh
श्रावण मास में मथुरा पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था: एसएसपी ने दी जानकारी मथुरा। पवित्र श्रावण मास के दृष्टिगत मथुरा जनपद में श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक और कांवड़ यात्रा के सुगम व सकुशल संचालन हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मथुरा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की। एसएसपी मथुरा ने बताया कि श्रावण मास के दौरान जनपद के सभी महत्वपूर्ण शिव मंदिरों और कांवड़ यात्रा मार्गों पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवागमन को सुगम बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों को लागू किया गया है: * पुलिस बल की तैनाती: संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यह तैनाती मंदिरों के प्रवेश द्वार से लेकर जलाभिषेक स्थलों तक सुनिश्चित की गई है। * पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) की सक्रियता: त्वरित सहायता और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए पीआरवी वाहनों को प्रमुख स्थानों पर गश्त के लिए लगाया गया है। * सीसीटीवी कैमरों से निगरानी: प्रमुख शिवालयों और कांवड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है। इससे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। * यातायात प्रबंधन: कांवड़ यात्रियों और सामान्य यातायात के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए विशेष यातायात प्रबंधन योजना लागू की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। एसएसपी ने बताया कि इन सभी व्यवस्थाओं का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रावण मास में आने वाले सभी श्रद्धालु और कांवड़ यात्री सुरक्षित रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें। पुलिस प्रशासन निरंतर निगरानी बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एसएसपी-श्लोक कुमार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top