Back
मथुरा पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 30 लाख के पाइप बरामद!
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 12, 2025 04:04:00
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा--नमामि गंगे परियोजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन से डक्ट आयरन पाइप चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मथुरा पुलिस और एसओजी टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान लोकेन्द्र उर्फ लौकी उर्फ विष्णु (मथुरा निवासी) और एस. आशीष नायर (छत्तीसगढ़/ओडिशा निवासी) के रूप में हुई है। इनके पास से 96 डक्ट आयरन पाइप बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है। साथ ही, 27,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, कोसीकलां पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि कुछ चोर कैंटीन होटल के पास एक बंद फैक्ट्री के प्लांट के पास से चोरी किए गए पाइप ले जाने की फिराक में हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने लोकेन्द्र और आशीष नायर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उनका तीसरा साथी गजेंद्र उर्फ गगन चौधरी (अलीगढ़ निवासी) मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने फरार साथी गजेंद्र के साथ मिलकर मथुरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से नमामि गंगे परियोजना के तहत लगाए जा रहे पाइप चुराए थे। उन्होंने 18 जून 2025 को कोसीकलां के शाहपुर क्षेत्र से 35 पाइप, 20-22 दिन पहले राया क्षेत्र के चुराहंसी गांव से 73 पाइप, 20-21 दिन पहले जमुनापार के कल्याणपुर गांव से 21 पाइप, 17-18 दिन पहले गोवर्धन के पाली गांव से 9 पाइप और जैत के जुल्हैन्दो गांव से 25 पाइप चोरी किए थे। कुल मिलाकर, उन्होंने मथुरा जिले से 163 डक्ट आयरन पाइप चुराए थे, जिनमें से 96 पाइप बरामद कर लिए गए हैं।
गिरफ्तार और फरार अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त:
* लोकेन्द्र उर्फ लौकी उर्फ विष्णु पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी पाली, थाना गोवर्धन, जिला मथुरा।
* एस. आशीष नायर पुत्र सुरेन्द्र नायर, निवासी ए/37 गैलेक्सी हाइट, बोर्सी, थाना पदमनातपुर, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ (मूल पता गांधी रोड, नियर केलकटा टायर शॉप, राउर केला, थाना प्लांट साइड, जिला सुंदरगढ़, ओडिशा)।
फरार अभियुक्त:
* गजेंद्र उर्फ गगन चौधरी पुत्र सत्यदेव, निवासी गांव पीरोडिया, थाना टप्पल, जिला अलीगढ़।
आपराधिक इतिहास
लोकेन्द्र उर्फ लौकी उर्फ विष्णु और एस. आशीष नायर के खिलाफ कोसीकलां, राया, जमुनापार, गोवर्धन और जैत थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
गजेंद्र उर्फ गगन चौधरी का भी लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें मथुरा, गाजियाबाद, रेवाड़ी (हरियाणा) और टप्पल में चोरी, धोखाधड़ी और सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। वह नवंबर 2022 में बाटला हाउस, नई दिल्ली में एक सड़क निर्माण कंपनी से जनरेटर और मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में भी जेल जा चुका है।
बरामदगी
* 96 डक्ट आयरन पाइप (विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी से संबंधित)
* 27,000/- रुपये नकद
बाइट--एसपी देहात--सुरेशचन्द्र रावत
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement