Back
कुशीनगर में 37 लाख पौधों का वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू!
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 09, 2025 07:07:16
Kushinagar, Uttar Pradesh
Breaking कुशीनगर
- वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत कुशीनगर जनपद में रोपे जायेंगे 37 लाख पौधे
- 8 लाख पौधों की रोपाई करेगा वन विभाग
- 29 लाख पौधों की रोपाई करेंगे अन्य विभाग
- वृक्षारोपण में सरकारी ,गैर सरकारी और विभिन्न सामाजिक संगठन करेंगे प्रतिभाग
- कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद विजय दुबे ने की शिरकत
- ज़िले के उच्च अधिकारी भी कार्यक्रम के हुके शामिल
- जिले के विभिन्न विधानसभाओं के विधायक हुए शामिल
- ज़िले के विभिन्न स्थानों के चयनित स्थलों पर होगा वृहद वृक्षारोपण
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAli Mukteda
FollowJul 09, 2025 12:25:16Manjhanpur, Uttar Pradesh:
मंझनपुर- मंसूर नगर स्थित मरहूम डॉक्टर मुर्तजा हैदर के अज़ाखाने में सोयुम की मजलिस का आयोजन।
सोज़ख्वानी अफ़रोज़ रिज़वी और मजलिस को मौलाना मोहसिन करारवी ने किया ख़िताब। करबला की कुर्बानी और हुसैनी पैग़ाम पर दी तक़रीर।
मजलिस के बाद बरामद हुआ इमाम हुसैन का ताबूत और ज़ुलजनाह। अज़ादारों ने ज़ियारत कर मांगी मुरादें। अंजुमन असगरिया कदीम के नौहाख़्वानों ने पेश किए नौहे। मातम और पुरख़ुलूस अकीदत के साथ जुलूस कदीमी रास्ते से करबला पहुंचा। हज़ारों अज़ादार हुए शामिल।
2
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 09, 2025 12:24:24Surat, Gujarat:
सूरत, 8 जून 2025: सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की जयपुर जाने वाली फ्लाइट A320 को मंगलवार सुबह मधुमक्खियों के झुंड ने घेर लिया। सुबह 4:20 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट के लगेज डोर पर मधुमक्खियां बैठ गईं, जिससे उड़ान में एक घंटे की देरी हुई। धुएं से नाकामयाबी के बाद फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार से मधुमक्खियों को हटाया। फ्लाइट 6E-784 अंततः 5:26 बजे रवाना हुई। इंडिगो ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही।
1
Share
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल NH 730 कप्तानगंज मार्ग इमलिया गांव के पास मंगलवार शाम बाइक और आइसक्रीम ई-रिक्शा की टक्कर में बाइक सवार मोहन सिंह (34) निवासी खुटा मौदान गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। हादसे का कारण तेज रफ्तार व लापरवाही बताया जा रहा है।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव से है जहां मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा ग्राम माथर के पास उस समय हुआ जब एक डीसीएम (छोटा ट्रक) और कंटेनर में भीषण टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सफीपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
3
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। जिला महिला अस्पताल में सुबह 10:30 बजे पहुंचे उन्नाव डीएम गौरांग राठी ने कई बीमारियों से बचने के लिए 5 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई है वही इस दौरान उन्नाव सीएमओ व जिला महिला सीएमएस के साथ अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे हैं। साथ ही उन्नाव डीएम ने बच्चों को फ्रूटी भी बाटी है
4
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 09, 2025 12:08:26Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक स्थित मिनी बस्ती में दो युवक हाथ में धारदार हथियार लेकर राहगीरों को डराते धमकाते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों साहिल बघेल एवं विकास टंडन को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी एस.आर. साहू ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.....
बाइट–एस आर साहू
टी आई सिविल लाइन
1
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 09, 2025 12:06:46Hanumangarh, Rajasthan:
AVBB: हनुमानगढ़ जिले में अल सुबह हुई 98 एमएम बरसात से जिला मुख्यालय के हालात बिगड़ गए, जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर निचले स्थानों पर पानी भर गया। बरसात से मक्कासर गांव और जंक्शन की भट्टा कॉलोनी में हालात बिगड़ गए और कई घरों में पानी भरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ मकान गिर भी गए। बरसात से घरों में सामान खराब हो गया और नागरिकों ने मकान से सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।वही शहर मे बने हर अंडर पास मे पानी भर गया,जिसमे एक ट्रेक्टर ट्राली चालक फ़स गया है,अंडर पास से ऊपर गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार सहित आम जिंदगी जैसे रुक सी गईं हो, ये हलात जिला मुख्यालय के है,पॉश कालोनीयों का है,नीची बसी बस्तीयों का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है,नागरिकों के अनुसार किसी अधिकारी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा नहीं किया और नागरिकों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग रखी है।वही नगरपरिषद अधिकारी संसाधन की कमी कहकर पल्ला झाड रहे है।
बाईट:महिला नागरिक
बाइट - स्थानीय नागरिक
4
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 09, 2025 12:06:19Noida, Uttar Pradesh:
INPUT\B
*भोपाल के कर्व ब्रिज के बाद इंदौर में डबल कर्व वाले ब्रिज पर बवाल PWD मंत्री बोले 90 डिग्री कर्व को लेकर रिपोर्ट तलब की है,90डिर्गी कर्व से किया इंकार ,प्रदेश भर के PWD के निर्माण का कराएंगे परीक्षण*
- भोपाल से आगे इंदौर निकल गया है सफाई की बात नहीं कर रहा मैं बात ब्रिज निर्माण की ब्रिज में कर्व देने के मामले भोपाल से आगे इंदौर निकला ... भोपाल के ऐशबाग ब्रिज में एक कर्व है जबकि इंदौर पोलो ग्राउंड रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे ब्रिज पर डबल कर्व है ...
(वॉक थ्रू - ऐशबाग ब्रिज से जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा)
- ये PWD विभाग की ऑफिशियली ड्रॉइंग है... इस ड्रॉइंग में साफ़ नजर आ रहा है की ब्रिज में Z कर्व है विभाग 90 डिर्ग्री कर्व से इंकार कर रहा है ... भोपाल और इंदौर के ब्रिज पर सुरक्षित सफर करना है तो वाहन 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने होंगे सवाल ये की इस रफ्तार को दौड़ने की जगह हकना कहा जा सकता है ... इंदौर ब्रिज 39 करोड़ की लागत से बन रहा है ...
(ड्रॉइंग PWD अप्रूव्ड इंदौर ब्रिज की)
- दरसअल इंदौर में ब्रिज की एक कलाकारी सामने आई है इसकी डिज़ाइन देखने के बाद किस तरह से आम जनता की टैक्स के रूप में चुकाई जा रही मेहनत की गाड़ी कमाई का उपयोग हो रहा है उसे पर सवाल खड़े हो रहे हैं अभी ब्रिज का निर्माण चल रहा है लेकिन उसके निर्माण से पहले उसकी डिजाइन सामने आई है ब्रिज का निर्माण पोलो ग्राउंड से लेकर महालक्ष्मी नगर स्टेशन तक किया जाना है जो की mr4 पर जोड़ता है इस ब्रिज के बनने से यातायात में एक बेहतर सुधार को देखा जा रहा था लेकिन बनने के दौरान जो डिजाइन सामने आई है उसे पर सवाल खड़े हो रहे हैं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इस ब्रिज को लेकर चर्चा करेंगे अभी ब्रिज की डिजाइन खबरों के माध्यम से संज्ञान में आई है और जो भी उचित होगा उसमें किया जाएगा ताकि बेहतर कार्य हो सके साथ ही कांग्रेस की सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हमारे कई ऐसे बच्चे हैं जो इंजीनियर की तैयारी कर चुके हैं उनके पास काफी होना है उनको मौका देना चाहिए लेकिन जिस तरह के ऐसे भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसी का कारण इस तरीके के ब्रिज जो की क 90 डिग्री नजर आ रहे हैं उसमें नजर आ रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी जांच भी होना चाहिए । साथी ब्रिज निर्माण से लेकर उसे हटाने तक को लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है
बाइट- पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर
बाइट - सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस पूर्व मंत्री PWD
(बाइट - अभिनव बारोलिया कांग्रेस प्रवक्ता भोपाल से बाइट है)
- एमपी सरकार के PWD मंत्री राकेश सिंह ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा की एक के बाद एक ब्रिज को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे है जबकि वो 90 डिग्री नहीं है ...जो खामियां है वो पूरी कराई जाएँगी ... इंदौर ब्रिज की रिपोर्ट तलब की है ...PWD मंत्री ने कहा की प्रदेश भर के वो निर्माण जो PWD विभाग करा रहा है उनका एक बार परीक्षण कराया जाएगा एक कमेटी बनाकर ताकि फिर से ब्रिजों के निर्माण में कर्व को लेकर सवाल खड़े न हो ...
(121 - राकेश सिंह PWD मंत्री)
1
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 09, 2025 12:05:59Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी की किताब 'तारीखे इस्लाम मुकम्मल' का आज भव्य तरीके के विमोचन किया गया, विमोचन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के अध्यक्ष शफाकत हुसैन रहे, साथ ही भाजपा मेयर उमेश गौतम भी विमोचन कार्यक्रम में मौजूद रहे, इस मौके पर मौलाना शाहबुद्दीन ने बताया कि तारीखे इस्लाम मुकम्मल में इस्लाम के बारे में इस्लाम के शुरू से और आज तक का विस्तार से विवरण दिया गया है, उन्होंने बताया कि तारीखे इस्लाम मुकम्मल को लिखने में 10 साल का समय लगा, साथ ही दुनिया के कोने कोने का दौरा भी करना पड़ा, इस मौके मौके पर मुख्य अतिथि शफाकत हुसैन ने मौलाना शाहबुद्दीन की जमकर तारीफ की, मेयर उमेश गौतम ने बताया कि मौलाना शाहबुद्दीन की किताब समाज को एक नई राह दिखाने का काम करेंगी,
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
बाइट शफाकत हुसैन, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम
बाइट उमेश गौतम, मेयर , भाजपा
2
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 09, 2025 12:05:44Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा में मोहित हत्याकांड में आरोपियों गिरफ्तारी कर अस्पताल से सिटी कोतवाली पैदल मार्च किया, हरदा में मोहित हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फैजान, हमर और वासिफ नामक तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार किया। तीनों पर बीते दिनों मोहित नामक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप है। घटना के बाद घायल मोहित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और आज जिला अस्पताल से सिटी कोतवाली तक पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान पुलिस ने संदेश दिया कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों को जनता के बीच लाकर पुलिस ने यह सख्त संदेश दिया कि हरदा में अपराध करने वालों की अब खैर नहीं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।
बाइट 01 प्रहलाद मस्कोल, टीआई सिटी कोतवाली हरदा
4
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 09, 2025 12:05:32Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 9/7/2025
संभल । सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के आवास के समीप राय सत्ती इलाके में कांवड़ मार्ग पर अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन ।
प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए किए थे 2 हजार मकान दुकान चिह्नित ।
चिन्हित किए जाने के बाबजूद अतिक्रमण न हटाए जाने पर प्रशासन ने रायसत्ती इलाके से अतिक्रमण के खिलाफ शुरू किया बुलडोजर अभियान ।
नखासा थाना इलाके के रायसत्ती का मामला ।
बाइट । विकास चंद्र SDM
2
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 09, 2025 12:05:26Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug : 0907ZUP_MZP_AAG_LIVE_R
Place : मीरजापुर
Date : 9.7.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor- मीरजापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा मेहंदीपुर चौराहे के पास बुधवार को एक अजीब घटना सामने आई। शाहजहांपुर से सोनभद्र जा रही खाद से भरी ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से सड़क पर अफरातफरी मच गया। एक रिपोर्ट
Vo 1 : ट्रक चालक दिलीप कुमार ने बताया कि वह अहरौरा में ट्रक खड़ा कर टायरों की हवा चेक कर रहे थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर एक्सटिग्विशर का इस्तेमाल किया। आसपास के लोगों ने भी बाल्टी से पानी भर-भर कर जल रहें गाड़ी पर फेंकना शुरू किया । काफी मस्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि ट्रक का अगला हिस्सा जल गया लेकिन पुलिस की सूझबूझ से डीएपी खाद को सुरक्षित बचा लिया गया।
Bite : दिलीप कुमार, ट्रक चालक
Bite - स्थानीय राहगीर
0
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 09, 2025 12:05:17Varanasi, Uttar Pradesh:
* IIT BHU के हॉस्टल में छात्रों का प्राइवेट वीडियो बनाए जाने का मामला आया सामने
* हॉस्टल में रहने वाले छात्र को प्राइवेट वीडियो बनाते हुए छात्रों ने पकड़ा
* वाशरूम में छात्र के नहाते समय बना रहा था वीडियो
* आरोपी छात्र के मोबाइल में दर्जनों छात्रों का प्राइवेट वीडियो होने का लगाया आरोप
* छात्रों ने IIT BHU प्रशासन को दी प्रकरण की जानकारी
* प्राइवेट वीडियो मामले को लेकर लंका थाने पहुंचे छात्र
* करीब 50 की संख्या में थाने पर पहुंच छात्रों ने की शिकायत
* छात्रों ने प्राइवेट वीडियो को शेयर करने और बेचने की जताई आशंका
* पुलिस से की पूरे मामले की जांच कर आरोपी पर कार्रवाई किए जाने की मांग
* छात्रों की शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस की टीम
* वाराणसी के IIT BHU का मामला
Byte: छात्र, IIT BHU
Byte: छात्र, IIT BHU
4
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 09, 2025 12:04:46Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। बीते तीन दिनों से खाद के लिए भटक रहे किसानों ने आज तहसील कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया और तहसीलदार से शिकायत दर्ज कराई। किसानों ने बताया कि वे लगातार सहकारी समिति और निजी दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। चिचोली की गोंडवाना विपणन समिति में आज बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे, लेकिन समिति प्रबंधक ने पीओएस मशीन में आवक दर्ज न होने की बात कहकर किसानों को लौटा दिया। हालात बिगड़ते देख तहसीलदार स्वयं सहकारी समिति के गोदाम पहुंचीं, स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया और खाद वितरण की तत्काल व्यवस्था करवाई। साथ ही दो दिन में खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन किसानों को दिया गया।
बाइट -1- चरण यादव, किसान
बाइट -2- बिरजू धुर्वे,किसान
2
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 09, 2025 12:04:31Pakur, Jharkhand:
सलग - भारत बंद / 9 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़-केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार श्रम कानूनों के विरोध में श्रमिक संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद का व्यापक प्रभाव पाकुड़ जिले में देखा गया...बंद के दौरान पत्थर उद्योग विशेष रूप से प्रभावित रहा...सीपीआईएम और सीटू के कार्यकर्ताओं ने मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचकर क्रेशर यूनिट्स को बंद करवाया... कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को नए श्रम कानूनों से होने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक किया...सीटू और बिहार माइन्स एंड क्वेरी वर्क्स के जनरल सेक्रेटरी मानिक दुबे ने बताया कि कई राजनीतिक दलों ने इस बंद का समर्थन किया है...उन्होंने कहा कि पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में सभी कार्य रोक दिए गए...सीपीएम कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक से जुलूस निकाला...व्यवहार न्यायालय के सामने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया...प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से श्रम कानूनों को वापस लेने की मांग की...
बाइट -1-मानिक दुबे,सीटू और बिहार माइन्स एंड क्वेरी वर्क्स के जनरल सेक्रेटरी
बाइट -2-नेता सीपीआईएम
3
Share
Report