Back
पार्वती बांध में पानी की जबरदस्त आवक, 4 गेट खोले गए!
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 05:49:33
Dholpur, Rajasthan
पार्वती बांध आँगई में पानी की हो रही जबरदस्त आवक , बांध के 4 गेटों को 2 -2 फ़ीट खोलकर 4 हजार 401 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज , आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा के नेतृत्व में बांध पर पुलिस जाब्ता तैनात
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के बाद बांध भी लबालब हो गया। पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से लगातार पानी की आवक को बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 4 गेटों को दो - दो फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 4 हजार 401 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 4 गेट खोल कर 4 हजार 401 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KCKashiram Choudhary
FollowJul 26, 2025 14:17:08Jaipur, Rajasthan:
काशीराम चौधरी
लोकेशन - जयपुर
फीड - TVU 52
हैडर-
- जयपुर एयरपोर्ट पर दूसरी बार बम की धमकी
- एयरपोर्ट प्रशासन को दूसरी बार मिला मेल
- पहले सुबह 7:47 बजे आया था मेल
- दूसरी बार दोपहर 3:50 बजे मिला मेल
- एयरपोर्ट पर चलाया गया सर्च अभियान
- हालांकि नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
एंकर
जयपुर एयरपोर्ट पर आज लगातार दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। एयरपोर्ट प्रशासन को पहला मेल सुबह मिला था। और फिर दोपहर बाद दूसरी बार एयरपोर्ट की मेल आईडी पर बम धमाकों की धमकी वाला मेल आया। इसके चलते एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। दूसरी बार के मेल में एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 2 पर चार एक्सप्लोसिव डिवाइसेज लगे होने की बात कही गई। एयरपोर्ट पर इस दौरान जायजा लिया ज़ी मीडिया संवाददाता काशीराम चौधरी ने
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 26, 2025 14:16:53Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
द्वारकाधीश मन्दिर नाथद्वारा में हुआ अलोकिक सावन भादो मनोरथ,,
रिमझिम फुहारों के बीच प्रभु की विहंगम झांकी के हुए दर्शन,,
राजसमंद।
पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारकाधीश की नाथद्वारा स्थित हवेली में विशेष मनोरथ के तहत फूलों के बंगले में ठाकुरजी को विराजित कर रिमझिम फूहरों के बीच प्रभु की विहंगम झांकी के दर्शन हुए। बता दें कि पीठाधीश वागीश कुमार महाराज के आशीर्वाद से नाथद्वारा में उष्णकाल की सेवा में विशेष मनोरथ के तहत भव्यातिभव्य सावन-भादों मनोरथ सम्पन्न हुआ। श्रीद्वारकाधीश प्रभु श्रीलालन के साथ फूलों से सजी कुञ्ज और फुहारों के बीच में बिराजमान हुए।कृत्रिम रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धालुओं ने प्रभु की मनोहारी झांकी के विहंगम दर्शन किये। इ अवसर पर फूल-पत्तों से सजाई गई निकुंज के भीतर से चारों ओर लगाए गए फव्वारे के बिच व्रज-मण्डल में बिराजमान श्रीगिरिराजजी की सघन कन्दरा की दिव्य अनुभूति श्रद्धालुओं ने की।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 26, 2025 14:16:46Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
जमीन विवाद को लेकर नगरपालिका व पंचायत समिति प्रशासन आमने-सामने ,
चूरू। करीब दो हजार दरगज भूमि पर मालिकाना हक को लेकर रतनगढ़ में नगरपालिका व पंचायत समिति प्रशासन आमने-सामने है। दोनों ही विभाग इस भूमि पर अपना हक जता रहे हैं। मामले के अनुसार रतनगढ़ पंचायत समिति के पास करीब दो हजार भूमि का एक टुकड़ा है, जिस पर नगरपालिका एवं पंचायत समिति प्रशासन अपना-अपना हक जता रहा है। 1993 से चल रहा यह विवाद वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है और जिला कलेक्टर ने भी यथा स्थिति में रखने के आदेश दे रखे हैं। इसके बावजूद बीती रात नगरपालिका प्रशासन ने जमीन को समतल करवाकर इसमें लगे झाड़-किंकर को हटाया है। घटना का पता चलने पर शनिवार को ग्रामीण जनप्रतिनिधि पंचायत समिति में एकत्रित हुए तथा नारेबाजी करते हुए नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त भूमि पंचायत समिति की है, जबकि नगरपालिका रात के अंधेरे में यहां पहुंची और शनिवार व रविवार को छुट्टी का दिन देखकर यहां निर्माण करवाना चाहती है। जब इस संबंध में नगरपालिका ईओ डॉ सहदेव चारण से बात की, तो उन्होंने बताया कि उक्त भूमि नगरपालिका प्रशासन की है। पूर्व में वर्ष 2022 में पालिका ने इस भूमि में से कुछ जमीन पंचायत समिति को देकर उनकी बाउंड्री को सीधा करवाया था, लेकिन अब ये भूमाफिया से मिलकर पूरी जमीन हड़पना चाहते हैं। जबकि नगरपालिका प्रशासन यहां पर सरकारी आवास का निर्माण करवाना चाहती है।
बाइट _सरपंच व प्रतिनिधि .....1,2,3...
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 14:16:25Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
सीआईएसएफ जवान की शहादत,जवान सुरेश महरिया का राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि,मोक्ष धाम में सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, विधायक सुभाष मील, सुभाष महरिया, बंशीधर बाजिया,महादेव सिंह खंडेला, भाजपा जिला मंत्री व यूडीएच मंत्री पुत्र अजय सिंह खर्रा,सेना के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर किया शहादत को नमन
पुत्र सुनील को सौंपा तिरंगा,बेटी मीनू सेल्यूट कर पिता दी अंतिम विदाई, सीआईएसएफ के छिंदवाड़ा में तैनात थे सुरेश महरिया
एंकरः श्रीमाधोपुर इलाके के जाजोद थाना क्षेत्र के लाडले का ड्यूटी के दौरान कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी शहादत दी। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हुए सीआईएसएफ जवान सुरेश कुमार महरिया की शहादत पर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जवान सुरेश महरिया जाजोद थाना क्षेत्र के दीपाली कांसरड़ा गांव निवासी थे। वह छिंदवाड़ा के तामिया-परासिया मार्ग पर गाड़ी से उतरकर टॉयलेट के लिए पहाड़ी की ओर गए थे, इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे 60 फीट गहरी खाई में जा गिरे। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आज सुरेश महरिया की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची, जहां पहले रींगस भैरूजी मोड़ से तिरंगा यात्रा निकाली गई। खंडेला विधायक सुभाष मील के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने हाथों में तिरंगे लेकर भारत माता की जय व "वीर शहीद सुरेश अमर रहें" के नारे लगाए। पार्थिव देह के गांव पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया। शहीद की पत्नी संतोष देवी और बेटी मीनू पार्थिव देह को देख बेसुध हो गईं। मोक्षधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बेटे सुनील कुमार ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सेना के जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला, पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया, एसडीएम बृजेश गुप्ता, डिप्टी एसपी इंसार अली, तहसीलदार विवेक कटारिया, थानाधिकारी गिरधारीलाल डिगवाल सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीआईएसएफ बटालियन आमेर कुण्डा 8 RB के जवानों ने शहीद को अंतिम विदाई दी और उनका तिरंगा पुत्र सुनील को सौंपा।
01_BITE-सुभाष मील विधायक खण्डेला
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 26, 2025 14:16:16Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना- महिला को झांसे में लेकर 6 लाख 30 हजार रुपए की साइबर ठगी
डीडवाना जिला मुख्यालय का मामला, पुलिस में करवाया मामला दर्ज
18 से अधिक ट्रांजैक्शन के माध्यम से हुई साइबर ठगी
पाकिस्तानी नंबरों के आए फोन के बाद हुई दोस्ती, इंडिया आने का बोल कर ठगी राशि
एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की खबर से महिला ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से की लाखों रुपए की ठगी
एंकर- डीडवाना शहर में एक महिला को झांसे में लेकर लाखों रुपए की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है, अलग तरीके से इस साइबर ठगी को अंजाम दिया गया, जिसमें करीब 18 से अधिक ट्रांजैक्शन के माध्यम से पिछले 15 दिनों में 6 लाख से अधिक रुपए की साइबर ठगी महिला के साथ हुई है महिला को झांसे में लेकर इस साइबर ठगी को अंजाम दिया गया। साइबर ठगी को लेकर महिला ने एक शिकायत भी डीडवाना थाने में दी है, शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस के द्वारा अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है,
आपको बता दे की ठगी की घटना के बाद जिन ट्रांजैक्शन के माध्यम से जिन अकाउंट में पैसा गया उनकी जानकारी पर उन पेमेंट को होल्ड करवाने की कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन 15 दिन इस घटना को हो चुके हैं,15 दिन में यह 6 लाख से अधिक रुपए की साइबर ठगी महिला के साथ हुई है।
साइबर ठगी को लेकर सुमित्रा नामक महिला ने डीडवाना थाने में शिकायत दी है, शिकायत में महिला ने बताया कि मेरे फेसबुक अकाउंट से एक दोस्त से संपर्क हुआ था गलती से फेसबुक से उसके पास कॉल चला गया, इसके बाद उससे दोस्ती हो गई, दोस्ती होने के 15 दिन बाद वह मुझसे इंग्लैंड से इंडिया आने का बोला उसने मुझे व्हाट्सएप पर कॉल करके बताया कि मुझे एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़ लिया मुझे बाहर निकालो। उसने मुझे ब्लैकमेल करके 15 दिन में छ लाख तीस हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट मंगवा लिया जिससे मानसिक डिस्टर्ब हो गई मैंने मेरे दोस्त राजू से उधार लेकर पेमेंट आगे किया है शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
साइबर ठगी के इस मामले में एक अलग बात निकलकर आई है, जिस दोस्त से महिला बात करती थी, उस दोस्त का नंबर पाकिस्तान का है, पाकिस्तान के नंबरों से महिला अपने फेसबुक के दोस्त से बात किया करती थी, और इसी दोस्त को एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की खबर से महिला ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से लाखों रुपए भेजे अलग-अलग खातों में पैसे भेजे गए। महिला को यह नहीं पता था कि यह एक पाकिस्तानी नंबर है, जिससे वह बात कर रही है वह व्यक्ति कहां का रहने वाला है उक्त व्यक्ति ने महिला को इंग्लैंड का रहने का बताया है।
बाइट 01 पीड़ित महिला
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 26, 2025 14:16:07Satna, Madhya Pradesh:
सतना, मध्य प्रदेश के कोठी तहसील में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां नयागांव निवासी रामस्वरूप के नाम पर जारी आय प्रमाणपत्र में उनकी वार्षिक आय महज तीन रुपये दर्शाई गई। 22 जुलाई 2025 को तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी यह दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्खियों में छा गया। हालांकि, तहसीलदार ने इसे लिपिकीय त्रुटि करार देते हुए प्रमाणपत्र को तुरंत निरस्त कर दिया। इसके स्थान पर नया प्रमाणपत्र जारी किया गया, जिसमें रामस्वरूप की वार्षिक आय 30,000 रुपये दर्ज की गई। इस घटना ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए।
0
Report
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
धरने पर उतरे मंत्री के कार्यकर्ता, प्रशासन बना मूकदर्शक जल संकट पर गरमाई सियासत
भानपुर तहसील क्षेत्र के महनुआ चौराहे के समीप पकड़ी रजवाहा माइनर पर सुहेलदेव समाज पार्टी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया
पार्टी के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ता नहर में उतर गए और "नहर विभाग होश में आओ" जैसे नारों के साथ जोरदार विरोध जारी
धरने में किसान नहर के भीतर खड़े होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है
प्रमोद चौधरी ने कहा—“ये सिर्फ नहर नहीं, हमारी रगों का पानी है। हम चुप नहीं बैठेंगे
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सुबह से धरना चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है
प्रशासन की यह उदासीनता जल संकट से जूझते किसान।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 26, 2025 14:15:33Gorakhpur, Uttar Pradesh:
पीटीसी वॉक थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 26-07 2025
स्थान:गोरखपुर
स्लग: फिरौती देने के बहाने बुलवाकर फिल्मी स्टाइल में तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा।
- कार सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी का दिन दहाड़े किया था अपहरण, गोरखपुर पुलिस ने महज 12 घण्टों के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार, अपहृत अशोक जायसवाल को किया बरामद।
एंकर: शुक्रवार की सुबह गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में टहलने निकले सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मचारी अशोक जायसवाल का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उनकी पत्नी जो एक सरकारी डॉक्टर हैं से 1 करोड़ की फिरौती मांगी। अशोक जायसवाल शुक्रवार सुबह 5:30 बजे साइकिल से रेलवे स्टेडियम में घूमने और स्विमिंग करने के लिए निकले थे तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने जेल बाईपास के पास स्थित कौवाबाग रेलवे अंडर पास के पास उन्हें रोका और जबरन कार में बैठाकर भाग निकले अशोक जायसवाल ने बताया कि बदमाशों ने उनकी आंखों पर काली पट्टी बांध रखी थी और उन्हें शहर के विभिन्न स्थानों पर घुमाया बदमाशों के द्वारा आपस में बात करते हुए उन्हें कभी बिहार तो कभी बंगाल ले जाने की बात करते रहे। बदमाशों की बात सुनकर अशोक जायसवाल काफी डरे व सहमे रहे। बदमाशों ने अशोक का अपहरण करने से पहले उनके घर की रेकी की थी। उन्होंने अशोक को कार में बिठाया और लगभग 4 घंटे तक शहर और अयोध्या तक घुमाते रहे। फिर उन्होंने अशोक की पत्नी सुषमा जायसवाल को फोन कर 1 करोड़ की मांग की और कहा कि अगर वह अपने पति को जीवित देखना चाहती हैं तो पैसे भेज दें।
सुषमा जायसवाल ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने 6 टीमें बनाईं और जांच शुरू की। पुलिस ने श्रीमती जायसवाल को बदमाशों द्वारा बताए गए स्थान पर पैसे लेकर जाने को कहा। पुलिस के प्लान के तहत, जब श्रीमती जायसवाल पैसे देने पहुंचीं, तो पुलिस ने तीन बदमाशों - गुड्डू उर्फ श्याम सुंदर, जनार्दन गौड़ और करुणेश दुबे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस लाइन के सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अशोक जायसवाल को कालेसर जीरो पॉइंट के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया। इस घटना में कुल 3 बदमाश शामिल थे और वे कार से आए थे।
पुलिस ने घर से रेलवे स्टेडियम तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कॉल करने वाले नंबर को ट्रेसिंग पर लगा दिया। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। अशोक जायसवाल शाहपुर के पादरी बाजार स्थित जेल बाईपास के पास रहते हैं। उनके मकान की तीसरी मंजिल पर उनका निजी आयुष्मान अस्पताल संचालित होता है। जिसके वह संचालक हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अमेरिका में रहता है। पति अशोक जायसवाल को बदमाशों के चंगुल से सकुशल बरामद करने वाली पुलिस के प्रति दम्पत्ति ने आभार प्रकट किया। व एसएसपी को बुकें भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुलिस लाइन के सभागार में आज एसएसपी राजकरन नय्यर ने घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को पेश किया वहीं दो अन्य घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस कप्तान ने कहा इस घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपियों की अभी तलाश जारी है। और जल्दी ही अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक वाहन को जप्त कर अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
बाईट: राजकरन नय्यर, एसएसपी गोरखपुर।
बाईट: अशोक जायसवाल,अपहृत रिटायर्ड एयरफोर्सकर्मी।
बाईट: डॉक्टर: सुषमा जायसवाल, पत्नी।
पीटीसी_वॉक_थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
0
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार, अनूपशहर:अनूपशहर क्षेत्र के गांव गरहरा में रजवाहे की पटरी पर 12 फीट लंबे अजगर के दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। शनिवार दोपहर को बच्चों एवं ग्रामीणों ने अजगर को रेंगता देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।
आसपास के किसानों ने भी तुरंत वन विभाग को जानकारी दी। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।
रेंजर प्रवेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं पर अजगर दिखे तो उसकी सूचना विभाग को दें, ताकि उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 26, 2025 14:15:09Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- सावन की तीसरी सोमवारी पर लाखों काँवरिया करेंगे जलाभिषेक,भिड़ को देखते हुए डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा, भीड़ को लेकर रहेगी खास व्यवस्था
Anchor - सावन की तीसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए इस बार लाखों की भीड़ आ रही हैं,ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं. कांवारियों को लेकर मुजफ्फरपुर में विशेष व्यवस्था की गई हैं,अलग अलग टेंट सिटी बनाए गये हैं, वहीं कई जगहों पर स्पेशल कैम्प भी बनाये गये हैं.जिलाधिकारी और एसएसपी ने मुजफ्फरपुर में कांवरियों के लिए गये व्यवस्थाओ का जायजा लिया. मुजफ्फरपुर के RDS कॉलेज मैदान में बने टेंट सिटी का निरीक्षण किया, इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि तीसरी सोमवारी पर सबसे ज्यादा भीड़ होती हैं, ऐसे में इस बार विशेष निगरानी रखी जा रही हैं, काँवरिया पथ से लेकर मंदिर तक पदाधिकारी की तैनाती की गई हैं, भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए खास व्यबस्था की गई हैं.
वहीं विधि व्यवस्था को लेकर जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि इस बार भीड़ काफी बढ़ेगी, ऐसे में हर जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई हैं. चप्पे चप्पे पर बल मौजूद रहेंगे.
बाइट - सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी , मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 26, 2025 14:07:02Godda, Jharkhand:
अस्तित्व में आने के मात्र पांच सालों के भीतर आज गोड्डा से पंद्रहवीं रेलगाड़ी खुल गई।सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर गोड्डा अजमेर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन रवाना किया ।हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी नई दिल्ली से ऑनलाइन जुड़ना था,लेकिन वे अपने पिता के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में व्यस्त थे।
मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा से वंदे भारत,गोड्डा पुणे और गोड्डा बंगलुरु गोवा ट्रेन जल्द खोलने की घोषणा की।
मौके पर उन्होंने विकास विरोधी एटीट्यूड के लिए झारखंड सरकार और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की कड़ी आलोचना की।
उन्होंने भरे मंच से बंगाली और मारवाड़ी समाज की तारीफ करते हुए उनके संरक्षण पर जोर दिया।
गोड्डा से अजमेर और खाटू श्याम के लिए सीधी गाड़ी होने से लोगों में भी खुशी देखी जा रही है।
बाइट 1निशिकांत दुबे _MP _गोड्डा
byte2_Manish Gupta_DRM_MALDA
बाइट 3 राजेश टेकड़ीवाल
बाइट 4_MD अशफाक
1
Report
ASAmit Singh
FollowJul 26, 2025 14:06:53Siwan, Bihar:
एंकर
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय सीवान पहुंचे।इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने गयाजी जिले में होम गार्ड भर्ती दौड़ में बेहोश हुई महिला से एंबुलेंस में हुए गैंगरेप मामले पर बड़ा बयान दिया है।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि घटना की जांच चल रही है।वहीं सरकार और प्रशासन सतर्क भी है और कार्रवाई भी कर रही है।सीवान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मंगल पांडेय ने यह बयान दिया है।
बाइट- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार।
4
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 26, 2025 14:06:38Ujjain, Madhya Pradesh:
मथुरा के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी – जिसमें उन्होंने कहा कि "25 वर्ष की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता और 14 वर्ष की उम्र में शादी कर देनी चाहिए" – अब तूल पकड़ती जा रही है। इस बयान को लेकर देशभर में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
इस टिप्पणी को लेकर महिला अधिवक्ताओं ने मथुरा एसएसपी से शिकायत की है। बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव शिवकुमार लवानिया ने इस बयान को "यौनाचार की श्रेणी" में बताते हुए कथावाचक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उज्जैन के संत रामेश्वरदास जी महाराज ने किया कड़ा विरोध
इस मामले पर उज्जैन के वरिष्ठ संत रामेश्वरदास जी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा:
यह बयान तो प्रशासन के नियमों की सीधी चुनौती है। देश में 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह गैरकानूनी है। ऐसे में 14 साल में विवाह की बात करना न केवल बाल विवाह को बढ़ावा देना है, बल्कि एक नासमझ बच्ची के जीवन से खिलवाड़ है।
बच्ची को उस उम्र में सही-गलत की समझ भी नहीं होती। अगर अनिरुद्ध आचार्य जी को वृद्धाश्रम चलाना है तो वे चलाएं, लेकिन ऐसी अनर्गल बयानबाजी कर समाज को भ्रमित न करें।
25 वर्ष की महिलाओं के चरित्र पर प्रश्नचिन्ह लगाना अत्यंत अपमानजनक है। कई महिलाएं जीवनभर सतीत्व और आदर्श का पालन करती हैं, क्या उनके चरित्र पर ऐसे ही लांछन लगाए जाएंगे?
संत रामेश्वरदास ने संत समाज की ओर से इस बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि धर्म का मंच मर्यादा और नैतिकता का संदेश देने के लिए होता है, न कि किसी वर्ग विशेष को अपमानित करने के लिए।
बाइट - संत रामेश्वरदास जी महाराज
2
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 26, 2025 14:06:02Rewa, Madhya Pradesh:
मौके से GROUND REPORT रीवा....
भारत का 24 वन सबसे ऊंचा जलप्रपात रीवा मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर सिरमौर विधानसभा अंतर्गत लाल गांव के समीप स्थित है जो क्योटी जलप्रपात के नाम से मशहूर है.. प्राकृतिक सौंदर्य या का आनंद लेने के लिए सैलानी दूर दराज से यहां आते जाते हैं.. लगातार हो रही बारिश से यह जलप्रपात इन दोनों खूब लोगों को आकर्षित अपनी ओर कर रहा है प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था की यहां आवश्यकता है कोई भी कहीं भी जाकर सेल्फी लेने को तैयार है अगर पुलिस की तैनाती यहां कर दी जाए और एक यहां चौकी बनवा दी जाए तो जो यहां हादसे और घटनाएं होते हैं उसे पर लगाम लग सकेगी।।।।
4
Report
Reaso, Uttar Pradesh:
हरदोई की संडीला पुलिस ने 7 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है और उनके पास से 9 लाख 54 हजार नगदी,मोबाइल और कार बरामद की है।हरदोई जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत यह एक बड़ी कार्रवाई हुई है जिसके तहत 26 जुलाई 2025 को थाना संडीला पुलिस ने अवैध जुआ खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राजीव कुमार, सतेंद्र पाल, अनिकेत, मोहम्मद समीम, संदीप सिंह, सूरज और चंदन शामिल हैं। ये सभी हरदोई जनपद के है।
1
Report