Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
पुनझ़वा Kupwara में भीषण आग: मकान-गायखाने जलकर राख
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 23, 2025 07:06:08
Gulmarg,
Several Structures Damaged in Punzwa Kupwara Fire Incident Multiple houses and cowsheds were damaged in a massive fire incident in Punzwa area of North Kashmir's Kupwara district on Tuesday. the blaze engulfed properties belonging to Mohammad Jamal, Abdul Rashid Teli, Ghulam Qadir Bhat, Mohammad Ramzan Mir, and Abdul Rehman Mir, damaging residential houses, cowsheds, walnut trees and other structures. The fire was brought under control with the efforts of fire tenders, police, and locals. No loss of human life has been reported, while the cause of the fire is being ascertained. visual and byte official
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Sept 23, 2025 08:51:37
Noida, Uttar Pradesh:आपरेशन कलावा के शॉट्स, कलावा बांधते हुए महिलाओं के शॉट्स शंखनाद के शॉट्स काउंसिलिंग सेन्टर के शॉट्स काउंसिलिंग डेमो के शॉट्स वाक थ्रू जिसमे महिलाओं से भी बातचीत है और काउंसिलिंग सेन्टर भी दिखाया है विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने नवरात्रि में आज "ऑपरेशन कलावा" अभियान की शुरुआत की जिसमें सनातन फौज से लोगों को जोड़ने की मुहिम शुरू हुई।इस दौरान धर्मान्तरण काउंसिलिंग सेन्टर की भी शुरुआत हुई।इस अभियान के तहत तमाम यूपी के जिलों में लोगों को कलावा बांधकर सनातन फौज से जोड़ा जा रहा है।इसके साथ ही विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने नवरात्र टास्क फोर्स जिसमे 9 महिलाओं को नियुक्त किया गया है । महिलाओं की ये नवरात्र टास्क फोर्स अलग अलग चल रहे धर्मान्तरण के मामलों का खुलासा करेंगी। ऑपरेशन कलावा के तहत धर्मांतरण काउंसलिंग सेन्टर की भी शुरुआत भी लखनऊ के विश्व हिंदू रक्षा परिषद कार्यालय में हुई। विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ये टीम इस काउंसलिंग सेंटर में काउंसिल करेगी।इस धर्मान्तरण काउंसलिंग सेंटर की खास बात यह रहेगी की यहां पर धर्मांतरण की शिकार पीड़ित महिलाएं भी समय समय पर आकर लड़कियो की काउंसलिंग करेंगी।इस धर्मांतरण काउंसलिंग सेन्टर का मुख्य उद्देश्य लव जिहाद के जाल में फंसने जा रही हिन्दू बहनों को बचाना होगा।इस सेन्टर में धर्मांतरण गैंग से प्रभावित लड़कियों के परिजन आकर अपनी लड़कियों की काउंसलिंग धर्मांतरण से पहले करवा सकेंगे जिससे उनकी बेटी की जिंदगी बच सके
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Sept 23, 2025 08:51:16
Washim, Maharashtra:वाशिम: File:2309ZT_WSM_JOURNALISTS_ATTACKS रिपोर्टर:गणेश मोहळे,वाशिम अँकर:नाशिकच्या त्र्यंबकेश्वर येथे वार्तांकनासाठी गेलेल्या तीन पत्रकारांवर झालेल्या हल्ल्याचा वाशिमच्या पत्रकारांनी तीव्र निषेध केला आहे.यासंदर्भात वाशिम जिल्हाधिकारी तसेच मालेगाव आणि रिसोड तालुक्यातील तहसीलदारांना निवेदन देण्यात आले.या निवेदनात हल्ल्यातील दोषींवर तातडीने कठोर कारवाई करण्यात यावी आणि राज्यातील पत्रकारांच्या सुरक्षेसाठी शासनाने विशेष उपाययोजना कराव्यात,अशी मागणी करण्यात आली.जिल्ह्यातील पत्रकाराकडून या घटनेबद्दल तीव्र संताप व्यक्त करून भविष्यात अशा घटना होऊ नयेत यासाठी शासनाने ठोस पावले उचलावीत,अशी मागणी यावेळी करण्यात आली.
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Sept 23, 2025 08:51:05
Solan, Himachal Pradesh:सोलन में सदी के सबसे बड़े जल संकट का सामना लोगो को करना पड रहा है। बिते करीब तीन माह से सोलन में पानी के लिए हाहाकार है। स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सभी अधिकारी इस पर मंथन कर चुके है। लेकिन हाॅल बेहाल है। सात से आठ दिन बाद लोगों को पेयजल आपूर्ति मिल रही है। इसी समस्या को लेकर आज भाजपा सोलन शहरी मंडल द्वारा पुराने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रर्दषन किया गया । जिसमें भाजपाईयों ने पानी की बाल्टी के साथ विरोध दर्ज करवाया । इस दौरान नगर निगम की महापौर मीरा आंन्नद सहित भाजपा पार्षद भी उपस्थित रहे । भाजपा सोलन मंडल के अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बिते तीन माह से सोलन में महा जल संकट है। सरकार व नगर निगम व जल शक्ति विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है नतीजन आठ से नौ दिन बाद पानी मिल रहा है। उन्होंने इसके उचित समाधान की मांग की है। वहीं उपमहापौर मीरा आन्नद ने बताया कि जैसे भी हो इसका समाधान होना चाहिए । जनता जवाब मांग रही है। निश्चित तौर पर सोलन में सदी का सबसे बडा जल संकट है। लेकिन भाजपा पार्षदों को धरने के साथ साथ निगम मंे बैठकर उसका समाधान भी निकालना चाहिए तभी इस जल संकट से निजात मिलेगी ।हालंाकि स्वास्थ्य मंत्री पानी के टैंकरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को नियमित आपूर्ति के आदेश दे चुके है अधिकारियों से मंत्री बैठक भी इस बावत कर चुके है लेकिन हालत जस के तस बने है। व आम जनता के कंठ सुख रहे है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 23, 2025 08:50:56
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने CWC की बैठक को लेकर के कहा कि कांग्रेस के लोगों को वो दिल्ली वाले हैं बिहार में चुनाव है तो बिहार उनको याद आता है. आ रहे हैं बिहार बार-बार मीटिंग भी यहां कर रहे हैं लेकिन आज तक क्यों नहीं किया मीटिंग इस तरह की. चुनाव समाप्त होगा फिर बिहार से इन लोगों को कोई लेना-देना नहीं है. चुनाव के मकसद से की कुछ सीट मिल जाए इसलिए उनकी यात्रा है लेकिन बिहार के लोग उनके रवैया को चरित्र को जानते हैं उन लोगों के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है चाहे जितनी बार आए. प्रियंका गांधी पटना में महिला संवाद करेंगी इसको लेकर के उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी विशेष की नेत्री है आये उसमें क्या दिक्कत है लेकिन होने वाला कुछ भी नहीं है कुछ भी संवाद कर ले. उनके चाल चरित्र सबसे उनके नीतियों से बिहार के लोग पूरे पूरे अवगत हैं. GST रिफॉम को लेकर के उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसका लाभ आम लोगों को बहुत ही अधिक है देश भर के लोगों को लाभ ही लाभ है. चीजों का दाम घट गया हर तरह से दैनिक उपयोग की जो वस्तुएं हैं उनके दाम घट गया और इसका लाभ देश भर के लोगों को मिलेगा देश भर के लोग दुआ प्रधानमंत्री को इस बात को लेकर के दे रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के दिए गए बयान को लेकर के उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरोप लगाने वाले कोई और है जिनके ऊपर आरोप लगा है वह कोई और है जो कुछ भी बयान दे रहे हैं उसमें उपेंद्र कुशवाहा को क्या मतलब वह उनके विषय है इस सवाल का जवाब वही बताएंगे. बाइट : उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, सह राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 08:50:44
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 23, 2025 08:50:37
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला जिले के आदित्यपुर फेज-2 स्थित अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में अचानक भीषण आग लग गई. यह कंपनी प्लास्टिक ग्लास बनाने का काम करती है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि दूर-दूर तक धुआं फैल गया. आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने में सहयोग कर रहे हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी थी. किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका है.
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 23, 2025 08:48:33
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा नोट-यह खबर जयपुर ऑफिस के निर्देश पर भेजी है खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है BBA कोर्स में नहीं छात्रों की रुचि सीट साठ लेकिन आवेदन आए महज दो ऐसे में नहीं हो सकती कक्षा शुरू कक्षा शुरू करने के लिए पंद्रह प्रतिशत छात्र होना जरूरी गत वर्ष ही शुरू हुआ था BBA कोर्स गत वर्ष भी महज एक दर्जन छात्रों ने किए थे आवेदन आखिर क्या वजह जिसके चलते छात्रों की BBA कोर्स में नहीं रुचि दौसा जिला मुख्यालय पर स्थित स्वर्गीय पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत वर्ष से शुरू हुए BBA कोर्स मैं छात्र नहीं दिखा रहे रुचि कॉलेज में BBA कोर्स के लिए 60 सीट अलॉट लेकिन महज दो छात्रों ने ही किया आवेदन ऐसे में नहीं हो सकती कक्षाएं शुरू BBA कोर्स की कक्षा के लिए निर्धारित अलाट सीट के 15% छात्र होना जरूरी कॉलेज के प्राचार्य लालाराम मीणा ने बताया कॉलेज में गत वर्ष से ही BBA कोर्स शुरू हुआ था ऐसे में लास्ट ईयर भी महज एक दर्जन छात्रों ने ही BBA कोर्स के लिए आवेदन किए थे लेकिन इस बार केवल दो ही छात्रों ने आवेदन किए हैं ऐसे में BBA कोर्स की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकती अब उन दोनों छात्रों ने भी बीकॉम फर्स्ट ईयर में प्रवेश ले लिया है प्राचार्य का कहना है दौसा ग्रामीण परिवेश का क्षेत्र है और BBA कोर्स इंग्लिश मीडियम है साथ ही पासिंग के लिए भी 48% मार्क्स का होना जरूरी है वही एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए भी BBA का कोई बेनिफिट छात्रों को नहीं मिलता संभवतया छात्र इसीलिए BBA कोर्स में रुचि नहीं ले रहे । बाइट लालाराम मीणा प्राचार्य स्वर्गीय पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दौसा LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 23, 2025 08:48:12
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर श्री गंगानगर जिले के घड़साना में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक शिमला नायक ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी जनता के सामने उजागर हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी कर जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनता को जागरूक कर लोकतंत्र की रक्षा की जा सके। बैठक में विधानसभा प्रभारी मनोज सूंड, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप चोटिया, नगर मंडल अध्यक्ष डूंगरराम मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़, मंगत अग्रवाल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 23, 2025 08:47:59
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top