Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nawada805111

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या: ससुराल वालों ने शव को नदी में फेंका!

Yeswent Sinha
Jul 06, 2025 02:00:23
Nawada, Bihar
ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को नदी किनारे सुनसान झाड़ी में फेका, शव की स्थिति काफी खराब, पुलिस ने शव को किया बरामद,पति, देवर, सास को लिया हिरासत में नवादा में दहेज के कारण एक बार फिर से विवाहिता की हत्या कर दी गई।कादिरगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव की यह घटना है। जहां मृतक की पहचान कादरीगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव निवासी मनोज सिंह के बेटे कुंदन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी कोमल कुमारी के रूप में हुई है।  कोमल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे सुनसान झाड़ी में फेक दिया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को किसी तरह मिला। जहां पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की। जहां कोमल की लाश को पुलिस ने परिवार के सदस्यों के द्वारा बताए गए स्थान से पुलिस ने बरामद किया है।  दरियापुर के समीप नदी से कोमल का शव  बरामद किया गया है।पुलिस ने इस मामले में कोमल के पति, देवर और सास को हिरासत ले ली गई है। पुलिस ने कोमल के मायके वालों को इसकी सूचना दी।  वही कोमल के परिवार वालों का कहना है 2024 में कोमल की धूमधाम से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ऊपर दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था और मायके से 5 लाख रुपया  और बाइक की डिमांड होती थी। नहीं देने पर अक्सर कोमल को उसके मायके लाकर ससुराल वाले छोड़ जाते थे।बाद में आश्वासन के बाद उसे फिर से ससुराल पहुंचा जाता था और कोमल को इस दौरान कई बार प्रताड़ित किया गया। और अंत में उसकी हत्या कर दी गयी। फिलहाल पुलिस ने कोमल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। मृतक की शव गला अवस्था में पाया गया है इसलिए नवादा में पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। मेडिकल टीम गठन करते हुए पटना मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बाइट परिजन
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement