Back
मधु कुमारी की गला घोंटकर हत्या, पति फरार: दहेज प्रताड़ना का मामला!
Munger, Bihar
प्रशांत कुमार मुंगेर
गला घोंटकर विवाहिता की हत्या, पति फरार। ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और अवैध संबंध का आरोप
मुंगेर : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव में रविवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मधु कुमारी (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2019 में गोविंदपुर निवासी राहुल शर्मा उर्फ राहुल कुमार (33 वर्ष) के साथ हुई थी। घटना के बाद से मृतका का पति फरार है।घटना की सूचना सबसे पहले सोमवार सुबह राहुल के चचेरे भाई शुभम ने मधु के मायके वालों को दी। सूचना मिलते ही मधु का भाई अभिनव उर्फ प्रिंस अपने परिवार के साथ गोविंदपुर पहुंचे जहां घर के बाहर भीड़ जुटी हुई थी। जब वह घर के अंदर गया, तो देखा कि उसकी बहन अपने कमरे में मृत पड़ी थी। उसके गले पर निशान थे, जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतिका के भाई अभिनव कुमार ने बताया कि शादी के कुछ ही महीने बाद से राहुल उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। मधु इसी वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुई थी और घर पर ही ट्यूशन पढ़ाकर बच्चों का भरण-पोषण करती थी। वहीं राहुल बांका में डीएलएड की पढ़ाई कर रहा था। आरोप है कि राहुल का किसी अन्य लड़की से प्रेम-प्रसंग था, जिससे वह मोबाइल पर घंटों बातें करता था। इसका मधु विरोध करती थी। इसी को लेकर तीन दिन पहले राहुल ने मधु के साथ मारपीट भी की थी, जिसकी जानकारी मधु ने परिजनों को दी थी।उन्होंने कहा की रात लगभग 10.30 बजे मधु से भांजे यश की तबीयत को लेकर बात की थी।।
बाइट : अभिनव कुमार मृतिका का भाई
सूचना पर संग्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटनास्थल पर डीएसपी तारापुर सिंधु शेखर सिंह भी पहुंचे और एफएसल की टीम को बुलाया गया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। वही इस मामले को लेकर मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया की घटना स्थल पर साक्ष्य को इकट्ठा किया गया है प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा की महिला की कैसे हत्या की गई है ,उन्होंने कहा की मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement