Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर में लोक अदालत: 4 साल के विवाद खत्म, 5 जोड़ों को मिला घर
RVRaunak Vyas
Sept 13, 2025 16:32:06
Bikaner, Rajasthan
Assign desk rounak vyas bikaner Story - बीकानेर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन। परिवार न्यायालय ने 4 साल से चल रहे पति-पत्नी के विवाद को कराया समाप्त। 5 जोड़ों का घर दोबारा बसवाया गया, न्यायाधीश का जताया आभार, जिले में 14 बेंचों के माध्यम से आपसी सहमति से हुआ विवादों का निपटारा। 11,804 प्री-लिटिगेशन और 2,807 लंबित प्रकरणों को रखा गया निस्तारण के लिए। Intro - बीकानेर में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिले में 14 बेंचो के माध्यम से आपसी सहमति से विवाद का निपटारा किया गया जिला एवम सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने बताया की न्यायालय में विवाद दायर करने से पूर्व के 11 हजार 804 व न्यायालय में लम्बित विवाद के 2807 प्रकरणो को निस्तारण के लिए रखा गया है। शीध्र व सुलभ न्याय के लिए दोनों पक्षों की आपसी सहमति करवाकर निस्तारण का प्रयास किया गया । वही परिवारिक न्यायालय की और से तीनो न्यायलय ने मिलकर में करीब 4 साल से चल रहे पति पत्नी के विवाद को आज आपसी सहमति से निस्तारण करवाकर 5 जोड़ो का घर वापस बसवाया गए। दोनों पति पत्नी ने जिला एवम सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के पाव छुकर आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर प्रधिकरण की सचिव मांडवी,न्यायाधीश वनिता सिंह सहित अधिवक्ता मौजूद रहे। Logsheet Shorts बाइट- अतुल कुमार सक्सेना,जिला एवम सेशन न्यायाधीश।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAKESH SINGH
Sept 13, 2025 19:01:45
Chapra, Bihar:121-परसा विधानसभा क्षेत्र परसा विधानसभा क्षेत्र में निम्न ब्लॉक और ग्राम पंचायतें शामिल हैं Dariapur CD Block पूर, कुछ ग्राम पंचायतें Parsa CD Block की: शंकरदीह, अंजनी, बनौटा, अन्याय, बालिगाव, मरार, बहार मरार, परसौना वर्तमान MLA (2020): छोटे लाल राय (Chhote Lal Ray), पार्टी: RJD (राष्ट्रीय जनता दल) 2020 का चुनाव छोटे लाल राय ने चंद्रिका राय (JDU) को हराया, मतों का अंतर लगभग 17,290 छोटे लाल राय को ~68,316 वोट मिले, कुल वोटों का लगभग 44.36 परसा में लालू के समधी चन्द्रिका राय भी खा गये शिकस्त जिले का दूसरा महत्वपूर्ण परसा विधान सभा क्षेत्र जो पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय जैसे अजातशत्रु का सीट था 2015 में राजद के बैनर तले चंद्रिका राय ने विरासत को वापस ली इस बार उनके तीर बेध न सके लालटेन को। लिहाजा, महागठबंधन प्रत्याशी छोटे लाल राय का धोबिया पाट लगा और चंद्रिका राय चीत हो गए। गड़खा विधान सभा क्षेत्र जो 2015 में राजद के कब्जे में था राजद से चंद्रिका राय जीते थे ,2020 चंद्रिका राय जदयू का दामन थाम लिया और छोटेलाल राय ने उन्हें शिकस्त दी, जनता का मिजाज जानने के लिए हमारी टीम परसा विधानसभा के दरोगा राय चौक पर आम लोगो से बात चीत की WT राकेश कुमार सिंह
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 13, 2025 19:00:47
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर: बरेली के कृतिका फार्मेसी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल और एमडी पर मानसिक तथा आर्थिक शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बरेली-पीलीभीत मार्ग पर स्थित इस कॉलेज के बीएससी नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल कोर्स के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए और घंटों तक हंगामा मचाया। प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रशासन पर छात्रवृत्ति फॉर्म भरने और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नाम पर हजारों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। साथ ही, एडमिशन के समय ली गई मूल मार्कशीटें वापस न करने और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत भी की गई है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में फैकल्टी की भारी कमी है। किसी भी विषय के लिए स्थायी शिक्षक नहीं हैं, जिससे क्लासेस और लेक्चर पूरी तरह ठप्प पड़े हैं। कागजों पर तो फैकल्टी दिखाई जाती है, लेकिन हकीकत में टीचर आते-जाते रहते हैं। छात्रों ने चेतावनी दी कि इससे उनका भविष्य दांव पर लग गया है, जबकि किसी भी कॉलेज की मान्यता के लिए योग्य फैकल्टी का होना अनिवार्य है। प्रिंसिपल पर छात्रों के साथ बदसलूकी का आरोप है, और एमडी के पी गंगवार से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। हंगामें के दौरान एमडी ने एक छात्रा पर कार चढ़ाने की भी कोशिश करी। फिलहाल, कॉलेज के एमडी ने छात्रों को किसी तरह शांत कराया और जांच के साथ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाइट: छात्र-छात्राएं
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 13, 2025 19:00:11
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊसेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स टीम को बड़ी सफलता मिली करोड़ो का केटामाइन इंजेक्शन बेचने वाले को दबोचा टीम इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने करोड़ो रुपये का केटामाइन इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को दरभंगा से गिरफ्तार किया इस इंजेक्शन का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था आरोपियों का बड़ा रैकेट होने की संभावना है इसके बारे में टीम पता कर रही है। ग्वालियर से प्राप्त विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई डीएनसी कार्यालय, लखनऊ और पी एंड आई सेल, गाजीपुर के अधिकारियों ने केटामाइन के 81800 एम्पुल के हेरफेर के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 18:55:47
2
comment0
Report
Sept 13, 2025 18:47:08
2
comment0
Report
Sept 13, 2025 18:35:29
Chaudharpur, Uttar Pradesh:Amroha: डिडौली कोतवाली क्षेत्र गांव चौधरपुर और असमोली थाना क्षेत्र के गांव अहरोला माफी में खनन माफिया पुलिस से बेखौफ होकर चार दिनों से रात के अंधेरे में अवैध खनन कर रहे हैं असमोली थाना क्षेत्र के अहरोला माफी से रेत के टीलों से रेत भरकर डंपर डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में चार दिन से हाईवे पर बेधड़क दौड़ रहे हैं जबकि पुलिस कार्रवाई करने के बजाये सोती नजर आ रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफिया बड़े पैमाने पर खनन कर रहे हैं । जिससे माफियाओं के बदलते हौसले पुलिस के निष्क्रियता का नतीजा है पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र में अवैध खनन लगातार बढ़ता जा रहा।DILSHA KHAN
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top