Back
बिहार में शराब तस्करी: नवादा पुलिस ने एक करोड़ की शराब पकड़ी!
Nawada, Bihar
पुष्पा स्टाइल में शराब का कारोबार, नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ से तेल टैंकर से बिहार में लाया जा रहा था शराब का खेप, शराब की कीमत लगभग एक करोड़
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं ,वहीं दूसरी तरफ उत्पाद विभाग की टीम एवं बिहार पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर शराब कारोबारी को धड़ पकड़ करने में जुटी हुई है।इसी क्रम में नवादा के गोविंदपुर थाना की पुलिस ने एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।मौके पर टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गोविंदपुर चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान टैंकर में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।मौके पर ए एस आई रामबली प्रसाद, रूपेश कुमार मौजूद रहा।उन्होंने बताया कि यह शराब छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा था। टैंकर नंबर बीआर 09जीबी 7821 से शराब बरामद किया गया।चालक की पहचान धनबाद जिले के उपेंद्र तुरिया के रूप में किया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है हालांकि यह शराब एक करोड़ से अधिक रुपए की बताई जा रही है। अनुमंडल एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष गुप्त सूचना पर गोविंदपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल ने एक टैंकर से भारी मात्रा में पेट्रोल डीजल के जगह अंग्रेज़ी शराब बरामद किया है। सभी शराब मैक ड्यूल कंपनी की बरामद हुई है।टैंकर से लगभग 500 से पेटी शराब निकलने की अनुमान लगाई जा रही है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चालक शराब को कहा ले जाने वाला था पूछताछ की जा रही है साथ ही साथ मोबाइल फोन को भी जॉच किया जा रहा हैं।इस शराब मामले में जो भी संलिप्त होगा उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।फिलहाल चालक शराब पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस शराब पर कड़ी नजर रख रही है।
बाइट -गुलशन कुमार डीएसपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement