Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Begusarai851101

शराब तस्कर ने आम की टोकरी में छुपाई 111 बोतल बीयर!

JCJitendra Chaudhary
Jul 09, 2025 03:30:37
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है। शराबबंदी के बाद से शराब तस्कर अलग-अलग तरीके से तस्करी और बिक्री करने में जुटे हुए हैं। शराब तस्कर कभी दूध के टैंकर में शराब लाया जाता है तो कभी सीमेंट के बोरी के नीचे। वहीं शराब तस्कर नए तरीके अपनाते हुए अब आम की टोकरी में शराब लाने जाने का पुलिस ने खुलासा किया है। इस दौरान शराब ट्रेन के माध्यम से पश्चिम बंगाल के बॉर्डर इलाके से लाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने बेगूसराय में पकड़ लिया। आपको बताते चले कि बलिया थाना को सूचना मिली थी कि 63305 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन से आम की टोकरी में छुपा कर शराब लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही बलिया थाना के SI संजीव कुमार रेल पुलिस को सूचना देते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में खोजबीन शुरू कर दिया।पैसेंजर बोगी में बड़े पैमाने पर लोड आम की टोकरी को उतरवाया। इसके साथ टोकरी लेकर आ रहे नीमा चांदपुरा निवासी युवक मुन्ना केवट एवं महिला शबाना को भी उतरा गया। जांच के बाद जब आम के चार टोकरी को खोला गया तो उसमें आम के नीचे पेपर में लपेटकर छुपा कर रखा गया बीयर और विदेशी शराब बरामद हुआ तो पुलिस टीम चौंक गई। करीब 1 घंटे के बाद बेगूसराय से RPF के अधिकारी पहुंचे। उसके बाद बरामद आम की टोकरी एवं गिरफ्तार कर दोनों को बेगूसराय लिया गया।बेगूसराय के आरपीएफ के निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस रिलीज करके बताया कि ट्रेन के लखमिनियां स्टेशन आने पर देखा गया कि एक आदमी ट्रेन से आम की टोकरी उतार कर प्लेटफार्म पर रख रहा था।संदेह होने पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने द्वारा उससे पूछताछ किया गया। पूछने पर उसने अपने को चांदपुरा निवासी मुन्ना केवट बताया। उसके आम की टोकरियों को चेक किया गया तो 4 आम की टोकरी में आम के अंदर छुपा कर रखा हुआ 111 बोतल बीयर तथा 4 बोतल शराब बरामद किया गया है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top