Back
चंदौली में भ्रष्टाचार की परतें खुलीं, योगी सरकार के दावे हुए फेल!
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 10, 2025 06:33:59
Chandauli, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग : चंदौली...
- योगी सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस के दावे हो रहे हैं फेल
- ग्रामीण इलाकों में नहीं रुक रहा है सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का खेल
- यूपी बिहार सीमा के समीप स्थित गांव में सामुदायिक शौचालय बने हाथी के दांत
- सामुदायिक शौचालय में समरसेबल मशीन कई महीनो से गायब
- वनवासियों को मुँह चिढ़ाता नजर आता है सामुदायिक शौचालय
- फरवरी माह में लगभग 10 लाख की लागत से बना 700 मी आरसीसी सड़क चढ़ा प्रधान की भ्रष्टाचार की भेट
- खराब क्वालिटी की सामग्री से निर्मित आरसीसी सड़क हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त
- ग्रामीणों का आरोप ग्राम प्रधान ने भ्रष्टाचार कर बनवाई, सड़क चार महीने में हुई खराब
- मनरेगा योजना में भी प्रधान खुलेआम कर रहा है भ्रष्टाचार
- सैकड़ो मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर प्रधान राम आशीष मौर्य सरकारी धन पर डाल रहा है डाका
- फर्जी काम दिखा सेक्रेटरी से मिली भगत कर ग्राम प्रधान फर्जी मस्टर रोल बनाकर निकाल रहा मनरेगा का पैसा
- गलत तरीके से भरी जा रही है ऑनलाइन मजदूरों की हाजिरी, मौके पर काम नदारत
- वनवासियों का आरोप मनरेगा में प्रधान नहीं दे रहा काम, फर्जी तरीके से खिंचवा रहा है फोटो
- ग्रामीणों का आरोप गांव में लगभग सभी सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार
- मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने जांच करा कर दिया कार्रवाई का भरोसा
- चकिया भाजपा विधायक ने भी दिया मामले में कार्यवाई का भरोसा,
- राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल ने कहा सरकार की योजना में भ्रष्टाचार कटी बर्दाश्त नहीं
- भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति, कोई भी हो दोषी होगी कार्रवाई
- चकिया तहसील के ढोढनपुर गांव का पूरा मामला।
Byte : वाक थ्रू
Byte : ग्रामीण, ढोढनपुर,
Byte : चंद्र मोहन गर्ग, डीएम चंदौली.
Byte : कैलाश खरवार, बीजेपी विधायक, चकिया, चंदौली.
Byte : दयाशंकर मिश्र उर्फ दयाल, राज्य मंत्री, स्वतंत्र विभाग, यूपी सरकार.
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 10, 2025 13:31:54Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर शहर में ट्रॉफीक व्यवस्था के सामने मवेशी एक बड़ी चुनौती बने हुए है, सबसे व्यस्त सड़कों से लेकर चौक चौराहों में आवारा एवं पालतू मवेशियों का स्थाई डेरा बन गया है, कई प्रयासों के बावजूद नगर निगम मवेशियों को काबू पाने में विफल साबित हुआ है, वहीं सड़क को जाम करने वाले मवेशी दुर्घटनाओं की वजह भी बन रहे है, नगर निगम ने सड़कों पर मवेशियों को छोड़ने वाले मालिकों पर कार्यवाही करने एवं अर्थदंड लगाने की बात जरूर कही है, लेकिन विपक्ष को नगर निगम के दावों पर भरोसा नहीं नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस का कहना है कि शहर कि एकमात्र कांजी हाउस बदहाल है नगर निगम को मवेशियों के खिलाफ अभियान चलाने से पहले कांजी हाउस कि स्थिति को सुधारना चाहिए।
बाइट संग्राम सिंह राणा, सभापति निगम।
बाइट राजेश चौधरी , नेताप्रतिपक्ष निगम।
0
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 10, 2025 13:31:23Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग
हाथी मित्र दल की टीम ने धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के बोजिया परिसर में 17 हाथियों के दल को ड्रोन कैमरे में किया गया कैद ,
हाथियों का यह दल जगह आराम कर रहा है, लेकिन डंगबोरा, पतरा और आमामुड़ा की ओर बढ़ सकता है।
ग्रामीणों को सावधानी बरतने और जंगल में न जाने की अपील की गई है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बोजिया-चितापाली पक्की मार्ग और पुसल्दा कच्चे मार्ग पर सावधानी से यात्रा करें।
वन विभाग की टीमें हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रख रही हैं।
ग्रामीणों से अपील है कि हाथियों के पास न जाएं और सावधानी बरतें।
हाथियों के दल की गतिविधियों पर वन विभाग की कड़ी नजर रखा है ।
धर्मजयगढ़ वन मंडल और रायगढ़ वन मंडल में लगभग 130 से अधिक हाथियों का दल कर रहा है विचरण,
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 10, 2025 13:31:09Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले और नर्मदा नदी उफान पर चल रही है बही नरसिंहपुर जिले के सतधारा पुल से उफ़नती नर्मदा नदी में नारियल पकड़ने एक युवक ने लगाई छलाँग जिससे युवक नर्मदा नदी में बहता चला गया,,, युवक को तैरना आता था जिससे डूब नही पाया और जैसे ही SDRF और होमगार्ड की टीम को सूचना मिली स्थानीय पुलिस प्रशासन की सहायता से मौके पर पहुंची टीम और रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला
बही प्रशासन लगातार नदी नालो और नर्मदा नदी से दूर रहने के लिए अपील कर रहा है और लोग अनदेखी कर नदी नालों के पास जा रहे हैं जिसका खामयाजा लोगो को उठाना पड़ सकता है
बाइट-आशीष ओपचे (बरमान चौकी प्रभारी)
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 10, 2025 13:30:59Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने सिर्फ शक के आधार पर दूसरे युवक पर बर्बर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, रोजी-मजदूरी करने वाला चंदन वस्त्रकार जब गांव की एक किराना दुकान पर सामान लेने पहुंचा, तभी वहां पहले से मौजूद सुर्यकांत वस्त्रकार ने उसे देखकर विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि सुर्यकांत ने चंदन पर अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज करने का शक जताया और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जब चंदन ने आरोपों से इनकार किया, तो आरोपी ने अचानक हमला कर दिया और अपने दांतों से चंदन के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली काट दी। बताया गया कि युवक की उंगली बुरी तरह से जख्मी हो गई..मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में भी पीड़ित चंदन को फोन पर धमकी भी दे चुका है, घटना के बाद चंदन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है.....
बाइट–अर्चना झा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण.....
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 10, 2025 13:30:52Lucknow, Uttar Pradesh:
सोनभद्र के जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने रचा इतिहास, 1.58 करोड़ पौधरोपण करा कर रचा कीर्तिमान, हरा-भरा हुआ जिला
Anchor :- उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में सोनभद्र जिले ने अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 1 करोड़ 58 लाख 88 हजार 285 पौधे लगाकर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुए इस अभियान ने न केवल जिले को हरा-भरा बनाया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मिसाल भी कायम की है।
Vo 1:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में सरयू नदी के तट पर बरगद का पौधा लगाकर शुरू किए गए इस अभियान ने पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व उत्साह का संचार किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाराबंकी में त्रिवेणी का पौधा लगाकर इस मुहिम को गति प्रदान की। प्रदेश भर में महज 12 घंटे के अंदर 37.21 करोड़ पौधे लगाकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया।
Vo 2:- इस अभियान में सोनभद्र जिले ने अपनी अद्वितीय उपलब्धि से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के मार्गदर्शन में पूरे प्रशासनिक तंत्र ने अथक परिश्रम कर जिले को प्रदेश में शीर्ष स्थान दिलाया। झाँसी जिले ने 99 लाख 51 हजार 686, लखीमपुर ने 96 लाख 75 हजार 100, जालौन ने 95 लाख 66 हजार 224 और मिर्जापुर ने 99 लाख 56 हजार 290 पौधे लगाकर उल्लेखनीय योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर सभी जिलाधिकारियों, अधिकारियों और जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह अभियान न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रदेश को देश का सबसे हरा-भरा राज्य बनाना है।
Vo 3:- जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने इस सफलता को पूरे जिले की सामूहिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह केवल संख्या नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि लगाए गए प्रत्येक पौधे की नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है।
Vo 4:- इस अभियान ने न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाई है, बल्कि सामुदायिक भागीदारी के नए आयाम भी स्थापित किए हैं। सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में प्रदेश का हरित आवरण 30 प्रतिशत तक पहुँचाना है, जिसकी दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
नोट: डीएम की जनपद में मौजूदगी नहीं होने की वजह से खबर में बाइट नहीं मिल पाई
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 10, 2025 13:30:12Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली के चंदापुर थाना क्षेत्र में एक जमीन के विवाद मे खूनी संघर्ष के दौरान महिला की निर्मम हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने चंदापुर पहुंचा। इस मौके पर सपा नेताओं ने जहां प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, वहीं उन्होंने ऊंचाहार विधायक व पूर्व मंत्री मनोज पांडेय पर भी जमकर निशाना साधा। डेलीगेशन में शामिल सपा नेताओं ने कहा कि जब एक महिला की खुलेआम हत्या हो रही हो और आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हों, तो यह सरकार की नाकामी नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि रायबरेली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं, यह बेहद चिंता की बात है। सपा नेताओं ने स्थानीय प्रशासन पर भी ढिलाई बरतने का आरोप लगाया और पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
बाइट.. लाल बिहारी यादव.. नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार, पी न्यूज(अहार)
बुलंदशहर के अहार स्थित प्राचीन अंबकेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मेरठ जोन के कमिश्नर डॉ ऋषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मंदिर प्रशासन से मुलाकात कर आवश्यकताओं की जानकारी ली।
महाभारत कालीन इस मंदिर में एक लाख से अधिक कांवड़िए जल चढ़ाने आते हैं। मंडल स्तरीय अधिकारियों ने जिला और तहसील स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेरठ कमिश्नर ने मंदिर परिसर में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
4
Share
Report
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ यूपी
थाना सरायलखंसी क्षेत्र के ग्रीन स्ट्रीट इमिलिया कॉलोनी में एक घर को चोर ने बनाया निशाना
चोर का सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद ... !
आधी रात को चोरी की घटना को दिया अंजाम
परिवार गर्मी के कारण छत पर सोने के लिए चला गया था
चोरों ने कान का टप्स , पायल, बिछिया , अंगूठी मोबाइल समेत 5 हजार नगदी रुपयों पर हाथ किया साफ़
पीड़ित की सूचना पर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी
पुलिस ने fir दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी
बाइट _ इंदु देवी (पीड़ित महिला)
12
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 10, 2025 13:09:16Magarlod, Chhattisgarh:
धमतरी, 10 जुलाई 2025: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक स्थित छोटी करेली के एक स्कूल में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक कथित तौर पर निलंबन की मांग करते दिख रहे हैं, ताकि वे आधी सैलरी पर घर बैठकर शराब पी सकें। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है।
11
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 10, 2025 13:08:11Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 10/7/2025
संभल । बहजोई में बिना ले आउट स्वीकृत कराए अवैध कॉलोनियों में की जा रही प्लाटिंग पर गरजा योगी का बुलडोजर ।
जिला मुख्यालय बहजोई के समीप कृषि मंडी के पीछे अवैध कॉलोनियों में बिना ले आउट स्वीकृत कराए बड़े पैमाने पर की जा रही थी प्लाटिंग ।
तहसील प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया ।
प्लाट खरीदने वालो को प्रशासन की टीम से नोक झोंक ।
प्रशासन के एक्शन से अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रोपर्टी डीलर में मचा हड़कंप।
बहजोई थाना इलाके का मामला ।
खबर से संबंधित विजुअल
आधिकारिक बाइट नहीं है
8
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 13:08:05Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के रामबाग गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां ग्रामीणों ने अपने खर्च पर बेलेट पेपर छपवाये और फिर घर घर जाकर मत भी डलवा दिए।यह सारी प्रक्रिया दस सदस्यीय चुनाव संचालन कमेटी के नेतृत्व में हुआ। इस आपसी चुनाव में जीती अमेला राय सरकारी प्रक्रिया में हिस्सा ले रही है।
वॉइस 1– उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल रही है जिसके अंतर्गत जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के चुनाव 25 जुलाई को होने है। इन्हीं ग्राम प्रधान चुनाव के मद्देनजर उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के रामबाग गांव के ग्रामीणों ने एक अजब फैसला लिया। हुआ यूं कि चन्दन नगर ग्राम सभा में तीन गांव आते है,इसी ग्राम सभा में आने वाले रामबाग गांव से दो लोगों ने ग्राम प्रधान पद के लिए दावा ठोक दिया।चूंकि एक गांव से दो प्रत्याशी चुनाव लड़ते तो मतों का विभाजन हो जाता इस कारण ग्रामीण गांव से एक ही प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा करना चाहते थे । इसलिए रामबाग के निवासियों ने एक अनोखी प्रक्रिया अपनाते हुए दोनों प्रत्याशियों के बीच जनमत करा दिया। बकायदा गांव के शिक्षक नियानंद मंडल के नेतृत्व में दस लोगों की चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया। ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर बेलेट पेपर छपबाए ओर बकायदा चुनाव समिति ने घर जा जाकर परिवार के मुखिया का वोट डलवाया।
निर्धारित समय पर चुनावट समिति ने मतगणना प्रकिया शुरू कर दी। वोटो की गिनती में एक प्रत्याशी अमेला राय को 243 और दूसरे दावेदार करुणा हालदार को को 119 मत मिले जिसके बाद चुनाव समिति ने विजेता उम्मीदवार अमेला राय को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी। यह सारी प्रक्रिया त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया से पहले की गई।
( बाइट– नित्यानंद मंडल,चुनाव प्रक्रिया संयोजक)
वॉइस 2– हालांकि इस आपसी चुनाव प्रक्रिया में करुणा हालदार बुरी तरह पराजित हुई लेकिन उसके बाबजूद पराजित दावेदार ने भी जनमत का फैसला करते हुए जीते उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी।
(बाइट– नारायण हालदार, पति करुणा हालदार)
Fvo पीटीसी विजय आहूजा
2
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 10, 2025 13:07:54Ranchi, Jharkhand:
Ranchi
Tanay Khandelwal
बीते दिन झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक के बाद दो प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। जिसमें मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट नंबर एक की कार्यवाही से खुद को पूरी तरह से अलग रखने और 11 जुलाई से कोर्ट की कार्यवाही के दौरान विरोध स्वरूप सफेद रिबन लगाने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने अपने आप को कोर्ट नंबर 1 की कार्यवाही से दूर रखा। एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष रितु कुमार ने बताया कि झारखंड झारखंड हाई कोर्ट के लिए 6 कैंडीडेट्स का नाम जज के लिए गया हुआ है…लेकिन जब तक वह उनकी नियुक्ति नहीं होती तब तक मेंबर्स और झारखंड के लिटिगेंट्स की स्थिति दयनीय हो गई है। क्योंकि दो से तीन जरूरी मामले जो 2021 से 2025 तक रिट फाइल किया गया है… उसका बेंच सिर्फ फ्राइडे को सेकंड हाफ में लगता है…इससे क्लाइंट्स के साथ-साथ अधिवक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेगुलर बेल के भी बहुत सारे मैटर्स हैं..वह पेंडिंग है। इसलिए हम चाह रहे हैं कि जो जज अभी मौजूद है…उसी से बेहतर रोस्टर बने ताकि अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई हो सके।
बाइट//रितु कुमार, अध्यक्ष, झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन
बाइट//धीरज कुमार, अधिवक्ता
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 10, 2025 13:07:40Ranchi, Jharkhand:
Ranchi
Tanay Khandelwal
रांची जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई को होने वाले विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक राज्य स्तर पर यह सप्ताह मनाया जाएगा। वही मौके पर जनसंख्या जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस वर्ष WHO द्वारा थीम है ' मां बनने की सही उम्र तभी जब तन और मन हो सही' झारखंड में कम उम्र में शादी और गर्भावस्था का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से अधिक है, जो करीब 33% है... जनसंख्या दिवस का उद्देश्य लोगों को बच्चे पैदा करने से रोकना नहीं, बल्कि जनसंख्या संबंधी विषयों पर जागरूक करना है.. भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य के अस्पतालों में कम उम्र में शादी और बच्चों के जन्म में अंतर के महत्व को समझाने पर जोर दिया जा रहा है ।
बाइट// डॉ प्रभात कुमार,सिविल सर्जन,रांची
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 10, 2025 13:07:31Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के कुंडी गांव में नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे के अधूरे फोरलेन मार्ग पर टोल वसूली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। आज शाहपुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने कुंडी टोल प्लाजा पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और टोल वसूली को तत्काल बंद करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जिस हाईवे पर टोल वसूली हो रही है, उसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बीते 10 वर्षों से यह सड़क अधूरी पड़ी है, जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग इसे "मौत का हाईवे" कहने लगे हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के टोल प्लाजा बना दिया गया और अब जबरन वसूली की जा रही है। खासकर किसान परेशान हैं क्योंकि उनके खेत टोल के दूसरी ओर हैं और कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर व उपकरण ले जाते समय भारी-भरकम टोल देना पड़ रहा है। टोल कर्मियों पर गुंडागर्दी और जबरन वसूली के भी आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने एनएचआई और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर हाईवे निर्माण पूरा होने तक टोल वसूली रोकने की मांग की है। वहीं, टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि केवल पूर्ण हिस्से का ही टोल लिया जा रहा है और बाकी मुद्दों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक हाईवे पूरी तरह से तैयार नहीं होता, वे किसी भी कीमत पर टोल नहीं देंगे।
बाईट -1- सुधाकर कोसे,पीड़ित किसान शाहपुर
बाईट -2- राजा धुर्वे,जयस संरक्षक,शाहपुर
बाइट -3- गंगा उईके,विधायक घोड़ाडोंगरी
बाईट -4- वेद प्रकाश,टेक्निकल जीएम नेशनल हाइवे
1
Share
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowJul 10, 2025 13:07:17Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
*सावन मे कांवड़ यात्रा से पूर्व खाद्य सुरक्षा अभियान: लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर गहन जाँच, दूषित खाद्य सामग्री नष्ट*
सावन माह मे कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग लखनऊ द्वारा लगातार चलाए जा रहे विशेष जाँच अभियान के तहत, आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर, खुर्दाही बाजार और बीबीडी (BBD) के सामने स्थित 25 फल जूस, फास्ट फूड, ढाबों और रेस्टोरेंट का सघन निरीक्षण किया गया।
इस अभियान के दौरान, बीबीडी के सामने साईं कॉम्प्लेक्स में स्थित *कोहिनूर दम बिरयानी और ताज फेमस दम बिरयानी की बिरयानी की फूड सेफ्टी वैन (FSW)* द्वारा मौके पर ही जाँच की गई। *जाँच के दौरान बिरयानी में रंग मिलावट पाए जाने पर, 30 kg बिरयानी* तत्काल नष्ट कराया गया। सभी प्रतिष्ठानों को सख्त हिदायत दी गई कि वे किसी भी तैयार खाद्य पदार्थ में कृत्रिम रंग का उपयोग न करें।
*खुर्दाही बाजार में लगभग 20 किलोग्राम* सड़े गले फल भी नष्ट कराए गए, जो बिक्री के लिए अनुपयुक्त पाए गए। *फूड सेफ्टी वैन (FSW) द्वारा कुल 23 खाद्य पदार्थों की मौके पर ही गुणवत्ता की जाँच की गई।*
इसके अतिरिक्त, बीबीडी के सामने कुल 50 खाद्य कारोबारकर्ताओ और आमजनमानस को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग लखनऊ द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि आमजनमानस को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सकें।
1
Share
Report