Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली में भ्रष्टाचार की परतें खुलीं, योगी सरकार के दावे हुए फेल!

SJSantosh Jaiswal
Jul 10, 2025 06:33:59
Chandauli, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग : चंदौली... - योगी सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस के दावे हो रहे हैं फेल - ग्रामीण इलाकों में नहीं रुक रहा है सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का खेल - यूपी बिहार सीमा के समीप स्थित गांव में सामुदायिक शौचालय बने हाथी के दांत - सामुदायिक शौचालय में समरसेबल मशीन कई महीनो से गायब - वनवासियों को मुँह चिढ़ाता नजर आता है सामुदायिक शौचालय - फरवरी माह में लगभग 10 लाख की लागत से बना 700 मी आरसीसी सड़क चढ़ा प्रधान की भ्रष्टाचार की भेट - खराब क्वालिटी की सामग्री से निर्मित आरसीसी सड़क हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त - ग्रामीणों का आरोप ग्राम प्रधान ने भ्रष्टाचार कर बनवाई, सड़क चार महीने में हुई खराब - मनरेगा योजना में भी प्रधान खुलेआम कर रहा है भ्रष्टाचार - सैकड़ो मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर प्रधान राम आशीष मौर्य सरकारी धन पर डाल रहा है डाका - फर्जी काम दिखा सेक्रेटरी से मिली भगत कर ग्राम प्रधान फर्जी मस्टर रोल बनाकर निकाल रहा मनरेगा का पैसा - गलत तरीके से भरी जा रही है ऑनलाइन मजदूरों की हाजिरी, मौके पर काम नदारत - वनवासियों का आरोप मनरेगा में प्रधान नहीं दे रहा काम, फर्जी तरीके से खिंचवा रहा है फोटो - ग्रामीणों का आरोप गांव में लगभग सभी सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार - मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने जांच करा कर दिया कार्रवाई का भरोसा - चकिया भाजपा विधायक ने भी दिया मामले में कार्यवाई का भरोसा, - राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल ने कहा सरकार की योजना में भ्रष्टाचार कटी बर्दाश्त नहीं - भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति, कोई भी हो दोषी होगी कार्रवाई - चकिया तहसील के ढोढनपुर गांव का पूरा मामला। Byte : वाक थ्रू Byte : ग्रामीण, ढोढनपुर, Byte : चंद्र मोहन गर्ग, डीएम चंदौली. Byte : कैलाश खरवार, बीजेपी विधायक, चकिया, चंदौली. Byte : दयाशंकर मिश्र उर्फ दयाल, राज्य मंत्री, स्वतंत्र विभाग, यूपी सरकार.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top