Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821115

सासाराम में शेरशाह सूरी के मकबरे के तालाब में लाखों मछलियां मरीं!

AYAMARJEET YADAV
Jul 10, 2025 05:32:06
Sasaram, Bihar
खबर सासाराम से है। सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के मकबरा के परिसर के तालाब में लाखों रुपए की मछलियां अचानक मर गई हैं। मछलियों के मरने से आसपास दुर्गंध भी फैल रहा है। बता दे की पहले भी इस मकबरा के तालाब की मछलियां मर चुकी है। तालाब में मछली पालन का टेंडर लेने वाले संवेदक का कहना है कि उन्हें शक है कि किसी ने तालाब में जहर डाल दिया है। जिस कारण उनकी तमाम मछलियां मर गई है। बता दे की मकबरा परिसर में स्थित तालाब में तमाम मछली मर कर उपला गई है। मछली पालन करने वाले मछुआरे का कहना है कि उन्होंने 35 लाख रुपए में इस तालाब का टेंडर लिया है। जिसमें 18 से 20 लाख रुपए की मछली मर गई है। ऐसे में उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है। बता दे की आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा प्रत्येक वर्ष इसका टेंडर निकाला जाता है। संवेदक का यह भी कहना है कि इस तालाब में नहर के माध्यम से पानी सप्लाई की जाती थी। तथा दूसरे तरफ से पानी की निकासी होती थी। ऐसे में हमेशा मकबरा परिसर के तालाब में ताजा पानी आ जाती थी और गंदा पानी बाहर निकल जाती थी। लेकिन पिछले कई वर्षों से नहर द्वारा पानी का इनलेट तथा आउटलेट दोनों बंद है। ऐसे में मकबरा तालाब में काफी गंदगी होने के कारण भी मछलियां मर सकती हैं। चुकी साफ पानी आने तथा गंदे पानी निकालने का जो सिस्टम था, वह फिलहाल बंद है। ऐसे में संवेदक को भारी नुकसान हुआ है। बाइट -- दीना चौधरी (मछली पालक संवेदक)
15
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top