Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
कुलगाम पुलिस ने आतंक तंत्र तोड़ने के लिए बड़े ऑपरेशन, 8 रिश्तेदार हिरासत में
KAKHURSHEED AALAM
Nov 10, 2025 14:16:21
Kulgam,
Kulgam Police Intensifies Crackdown to Dismantle Terror Ecosystem 8 relatives of JKNOPs and OGWs detained; Shifted to central Jail Anantnag.16 applications moved for cancellation of UAPA bails Kulgam, November 10: Continuing its sustained efforts to uproot the terror ecosystem from the grassroots level, Kulgam Police today carried out a massive crackdown across multiple locations in the district. The operation targeted Over Ground Workers (OGWs), UAPA and PSA accused persons, sympathisers, and relatives of killed and active terrorists, particularly in areas where encounters had earlier taken place. During the operation, eight relatives of J&K Nationals Operating from Pak/PoK (JKNOPs) and OGWs were detained and shifted to jail under preventive laws. Several suspects were also questioned, and multiple houses were searched. In a parallel legal move, Kulgam Police has filed 16 applications for cancellation of bail granted to accused persons booked under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA). This action is part of Kulgam Police’s Zero-Tolerance Policy towards terrorism and its support networks. It is pertinent to mention that earlier, Kulgam Police had initiated strong action against JKNOPs and SIM card vendors involved in facilitating terror communication channels. Kulgam Police reiterates its firm commitment to dismantling every layer of the terror support structure and ensuring lasting peace, security, and stability in the district.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 10, 2025 16:04:02
Damoh, Madhya Pradesh:मिशनरी के अस्पताल में 7 मौतों के मामले में मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को फिर दिया नोटिस, एमपी पुलिस पर आयोग के गंभीर आरोप.. एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां विवादास्पद मिशनरी के मिशन अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एन जान केम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव द्वारा की गई हार्ट सर्जरी के बाद सात मरीजों की मौत मामले में एक बार फिर राष्ट्रीय मानवाधिकारी आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 30 नवम्बर तक जवाब मांगा है और इस मामले में पुलिस कार्रवाई को कटघरे में खड़ा करते हुए पुलिस के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है। सोमवार को दमोह पहुंचेराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए राज्य सरकार और पुलिस को निशाना बनाया । कानूनगो ने बताया कि दमोह के मिशन अस्पताल में फर्जी कैथ लैब और फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केम के मामले में जिन सात मरीजों की मौत हुई उन मरीजों और उनके परिजनों को अभी तक पुलिस तलाश नहीं कर पाई है और अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि हार्ट सर्जरी के बाद जिन सात लोगों की मौत हुई है वो सात मरीज कौन है? कानूनगो ने कहा कि पुलिस मिशनरी माफिया को बचाने में जुटी है और ये चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो एफ आय आर दर्ज की वो दोषपूर्ण है और इससे साफ है कि एमपी की पुलिस मिशनरी का सहयोग कर रही है। जो सात मौतें हुई वो मौत नहीं बल्कि हत्याएं है और इन हत्याओं पर मामला दर्ज होना चाहिए। कानूनगो के मुताबिक पुलिस ने जो जवाब आयोग को दिया है उसमें कहा गया है कि जिन लोगों की मौत हार्ट सर्जरी के बाद हुई उनके कोई भी परिजन मुकदमा दर्ज कराने नहीं आ रहे हैं जिसे लेकर कानूनगो ने मृतकों के परिजनों से भी अपील की है कि वो आगे आए और मामला दर्ज कराएं। आयोग के राज्य सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप है तो मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। महीनों पहले जिस मामले में सात सात मौतों की दलील दी जा रही थी उस मामले में मृतकों के नाम अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं जबकि दमोह पुलिस ने आरोपी डाक्टर डॉ एन जान केम को गिरफ्तार कर लिया था और वो अभी तक जेल में है, पुलिस ने फर्जी डिग्री रखने के मामले में डॉ केम को गिरफ्तार किया था जबकि मिशन अस्पताल में लगे कैथ लैब को फर्जी करार देते हुए उसे सील किया गया है और अस्पताल प्रबंधन के 9 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है जिनके से एक विजय लैंबर्ट की गिरफ्तारी अभी तक पुलिस कर पाई है और बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं। फिलहाल मिशन अस्पताल को भी बंद करा दिया गया है और अप्रैल से ये अस्पताल बंद चल रहा है। बहरहाल इस मामले में ये बड़ा खुलासा कहीं न कहीं सूबे की सरकार और पुलिस को संदेहों के घेरे में खड़ा कर रहा है, आयोग का जो रुख है उससे साफ हो रहा है कि मिशनरी के इस अस्पताल और प्रकरण को लेकर आयोग राज्य सरकार और एमपी पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है और कहीं न कहीं पूरा मामला संदेहास्पद जरूर हो रहा है। इस मिशन अस्पताल और मामले को लेकर सूबे में सियासत भी लगातार हुई और कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने मिशन अस्पताल बंद किए जाने को लेकर सरकार पर हमला बिला था और इसे अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार बताया था, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने राज्य सरकार और मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो पर हमला बोला था जिस पर अब पलटवार करते हुए कानूनगो ने मुकेश नायक को उच्च जाति का बताते हुए निचली जाति के लोगों के अपमान करने की बात कही है इतना ही नहीं उन्होंने मुकेश नायक को मिशनरी संचालक अजय लाल से मिले होने और पैसे मिलने जैसी बात भी कही है। बहरहाल देश की सुर्खियों में रहने वाले इस मामले में अब फिर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है, सवाल कई खड़े होते हैं कि आखिर इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस और प्रशासन उन सात लोगों के परिजनों को क्यों नहीं ढूंढ पाई जिनकी मौत की बात कही जा रही है? आखिर वो कौन सात लोग थे जिनकी मौत हुई और अब उनके परिजन आखिर किस डर भय में पुलिस के सामने नहीं आ रहे है? क्या वाकई हार्ट सर्जरी से ये मौतें हुई या फिर ये सिर्फ हवा हवाई बातें थी? क्या आयोग के निर्देशों का राज्य सरकार और दमोह पुलिस पालन नहीं कर रही है जिस वजह से आयोग के सदस्य को सार्वजनिक तौर पर ये बातें कहना पड़ रही है? क्या मिशनरी और पुलिस की मिलीभगत है जिस वजह से महीनों बाद भी जांच नहीं हो पाई है? और यदि ऐसा कोई मामला नहीं है तो फिर अस्पताल बंद कर के आम लोगों की परेशानियां क्यों बढ़ाई गई?
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 10, 2025 16:03:18
Khargone, Madhya Pradesh:दिल्ली के कृष्णा नगर में करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात और 21 लाख नगद पर चपत लगाने वाले आरोपी को खरगोन जिले के गोगावां थाना पुलिस ने सिगनूर से पकड़ कर दिल्ली पुलिस को सौंपा। गोगावां थाना प्रभारी मंशाराम रोमडे ने बताया पिछले महीने 12 Oct को दिल्ली पुलिस ने सूचना दी थी। तीन सिकलीगर ने दिल्ली के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र में 21 लाख नगद और करोड़ों के सोना चांदी के आभूषण की चोरी की है। पुलिस ने गोगावां के सिगनूर में आरोपी होने की आशंका भी जताई थी। श्री रोमडे ने बताता सतत निगरानी रखी जा रही थी कल रात्रि गश्त में उसी वारदात के मुख्य आरोपी समित पिता सुनार सिकलीगर उम्र 19 वर्ष को मुखबिर की निशानदेही पर पकड़ा है। गोगावां थाना पुलिस ने आरोपी को सिगनुर से गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी से चोरी में उपयोग आर्टिका कार भी जप्त की।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 10, 2025 16:02:58
Sagar, Madhya Pradesh:मासूम बच्ची के साथ पति पत्नी ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने आत्मदाह की कोशिश की टला बड़ा हादसा, पुलिस से खफा हैं दंपत्ति.. इस खबर में देर शाम एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत गोद में मासूम बच्ची लेकर एक दलित वर्ग के दंपत्ति ने कलेक्टर ऑफिस के गेट के सामने आत्मदाह की कोशिश की है और समय रहते लोगों ने उन्हें बचा लिया वरना बड़ा हादसा हो जाता। इस घटनाक्रम के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और इस दंपत्ति के इस कदम के पीछे की वजह पुलिस की बदसलूकी सामने आई है। दरअसल आज देर शाम सागर कलेक्टर के दफ्तर के दो नम्बर गेट के सामने लोगों ने एक युवक उसकी पत्नी और गोद ने लिए एक मासूम बच्ची को देखा और देखते ही देखते युवक ने ज्वलनशील पदार्थ तीनों पर डाला तो लोग भागे और युवक को रोका , जैसे ही युवक को रोका तो उसने चीखना चिल्लाना शुरू किया और मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ मोतीनगर थाना में पदस्थ एक एएसआई ने बदसलूकी की गाली गलौच की और उसे यानि युवक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है जिस से आहत होकर वो सामूहिक आत्मदाह करने जा रहा है। दरअसल दलित वर्ग से आने वाले युवक बलराम अहीरवाल के मुताबिक वो दिल्ली में मजदूरी करता है और उसका परिवार सागर में रहता है, कुछ दिन पहले उसके भाई का किसी से विवाद हो गया था जिसकी रिपोर्ट मोतीनगर थाने में हुई थी उसका भाई आरोपी बनाया गया और इस झगड़े से उसका कोई लेना देना नहीं। मोतीनगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रहीं हे और उसे बेवजह आरोपी बनाने की बात पुलिस कह रही है जिस पर उसकी पत्नी ने पुलिस से बात की तो यहां के एक एएसआई ने उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच की अभद्रता की और उससे वो आहत है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने युवक उसकी पत्नी को समझाया और सागर एसपी से बात की जिसके बाद सागर एसपी ने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर ये दंपत्ति माने है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 10, 2025 16:02:01
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग: सीधी जिला अस्पताल में एक बार फिर से जानवरों की धमाचौकड़ी देखने को मिली है। इस बार अस्पताल के वार्ड में एक सांड घुस गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सांड पीछे के गेट से घुस गया था और सामने के गेट से बाहर निकल गया। यह पहली बार नहीं है जब सीधी जिला अस्पताल में इस तरह की घटना हुई है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जानवरों का वार्ड में घुसना मरीजों के लिए खतरा बन सकता है। हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 16:00:23
Noida, Uttar Pradesh:अलवर सीकरी क्षेत्र के झंझार गांव में नाली विवाद बना खूनी झड़प का कारण, एक युवक गंभीर घायल अलवर-भरतपुर जिले की सीमा पर स्थित सीकरी थाना क्षेत्र के झंझार गांव में सोमवार को नाली में कचरा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मंजीत सैनी अपने घर पर नए मकान की तराई का काम कर रहा था. इसी दौरान निर्माण का कचरा पास की नाली में चला गया. इस बात को लेकर पड़ोसियों ने आपत्ति जताई और दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि करीब एक दर्जन लोगों ने मंजीत पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे अलवर के अस्पताल में रेफर कर दिया. हमले में शामिल लोगों में पूरन, लालाराम, हितेश समेत कई अन्य के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 16:00:11
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 15:58:01
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top