Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

NHRC ने दमोह के मिशन अस्पताल सात मौतों पर फिर दिया नोटिस

MDMahendra Dubey
Nov 10, 2025 16:04:02
Damoh, Madhya Pradesh
मिशनरी के अस्पताल में 7 मौतों के मामले में मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को फिर दिया नोटिस, एमपी पुलिस पर आयोग के गंभीर आरोप.. एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां विवादास्पद मिशनरी के मिशन अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एन जान केम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव द्वारा की गई हार्ट सर्जरी के बाद सात मरीजों की मौत मामले में एक बार फिर राष्ट्रीय मानवाधिकारी आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 30 नवम्बर तक जवाब मांगा है और इस मामले में पुलिस कार्रवाई को कटघरे में खड़ा करते हुए पुलिस के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है। सोमवार को दमोह पहुंचेराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए राज्य सरकार और पुलिस को निशाना बनाया । कानूनगो ने बताया कि दमोह के मिशन अस्पताल में फर्जी कैथ लैब और फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केम के मामले में जिन सात मरीजों की मौत हुई उन मरीजों और उनके परिजनों को अभी तक पुलिस तलाश नहीं कर पाई है और अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि हार्ट सर्जरी के बाद जिन सात लोगों की मौत हुई है वो सात मरीज कौन है? कानूनगो ने कहा कि पुलिस मिशनरी माफिया को बचाने में जुटी है और ये चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो एफ आय आर दर्ज की वो दोषपूर्ण है और इससे साफ है कि एमपी की पुलिस मिशनरी का सहयोग कर रही है। जो सात मौतें हुई वो मौत नहीं बल्कि हत्याएं है और इन हत्याओं पर मामला दर्ज होना चाहिए। कानूनगो के मुताबिक पुलिस ने जो जवाब आयोग को दिया है उसमें कहा गया है कि जिन लोगों की मौत हार्ट सर्जरी के बाद हुई उनके कोई भी परिजन मुकदमा दर्ज कराने नहीं आ रहे हैं जिसे लेकर कानूनगो ने मृतकों के परिजनों से भी अपील की है कि वो आगे आए और मामला दर्ज कराएं। आयोग के राज्य सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप है तो मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। महीनों पहले जिस मामले में सात सात मौतों की दलील दी जा रही थी उस मामले में मृतकों के नाम अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं जबकि दमोह पुलिस ने आरोपी डाक्टर डॉ एन जान केम को गिरफ्तार कर लिया था और वो अभी तक जेल में है, पुलिस ने फर्जी डिग्री रखने के मामले में डॉ केम को गिरफ्तार किया था जबकि मिशन अस्पताल में लगे कैथ लैब को फर्जी करार देते हुए उसे सील किया गया है और अस्पताल प्रबंधन के 9 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है जिनके से एक विजय लैंबर्ट की गिरफ्तारी अभी तक पुलिस कर पाई है और बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं। फिलहाल मिशन अस्पताल को भी बंद करा दिया गया है और अप्रैल से ये अस्पताल बंद चल रहा है। बहरहाल इस मामले में ये बड़ा खुलासा कहीं न कहीं सूबे की सरकार और पुलिस को संदेहों के घेरे में खड़ा कर रहा है, आयोग का जो रुख है उससे साफ हो रहा है कि मिशनरी के इस अस्पताल और प्रकरण को लेकर आयोग राज्य सरकार और एमपी पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है और कहीं न कहीं पूरा मामला संदेहास्पद जरूर हो रहा है। इस मिशन अस्पताल और मामले को लेकर सूबे में सियासत भी लगातार हुई और कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने मिशन अस्पताल बंद किए जाने को लेकर सरकार पर हमला बिला था और इसे अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार बताया था, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने राज्य सरकार और मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो पर हमला बोला था जिस पर अब पलटवार करते हुए कानूनगो ने मुकेश नायक को उच्च जाति का बताते हुए निचली जाति के लोगों के अपमान करने की बात कही है इतना ही नहीं उन्होंने मुकेश नायक को मिशनरी संचालक अजय लाल से मिले होने और पैसे मिलने जैसी बात भी कही है। बहरहाल देश की सुर्खियों में रहने वाले इस मामले में अब फिर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है, सवाल कई खड़े होते हैं कि आखिर इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस और प्रशासन उन सात लोगों के परिजनों को क्यों नहीं ढूंढ पाई जिनकी मौत की बात कही जा रही है? आखिर वो कौन सात लोग थे जिनकी मौत हुई और अब उनके परिजन आखिर किस डर भय में पुलिस के सामने नहीं आ रहे है? क्या वाकई हार्ट सर्जरी से ये मौतें हुई या फिर ये सिर्फ हवा हवाई बातें थी? क्या आयोग के निर्देशों का राज्य सरकार और दमोह पुलिस पालन नहीं कर रही है जिस वजह से आयोग के सदस्य को सार्वजनिक तौर पर ये बातें कहना पड़ रही है? क्या मिशनरी और पुलिस की मिलीभगत है जिस वजह से महीनों बाद भी जांच नहीं हो पाई है? और यदि ऐसा कोई मामला नहीं है तो फिर अस्पताल बंद कर के आम लोगों की परेशानियां क्यों बढ़ाई गई?
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 10, 2025 18:20:20
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर दिल्ली में हुए धमाकों के बाद राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डीसीपी विनीत बंसल और डीसीपी शाहीन सी के नेतृत्व में पुलिस बल ने जालोरी गेट चौराहे सहित प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में दें। उन्होंने कहा कि जोधपुर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौराहों तथा अस्पतालों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कमिश्नर ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन आमजन की सतर्कता भी उतनी ही आवश्यक है। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 10, 2025 18:20:06
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) बाबा श्याम मंदिर खाटूश्यामजी में दिल्ली धमाका के बाद हाई अलर्ट, बाबा श्याम नगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, हथियार बंद जाब्ता हुआ तैनात, सीकर जिले के खाटूश्यामजी में नई दिल्ली के लालकिले के सामने हुई घटना के बाद जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस ने मंदिर की सतर्कता बढ़ा दी गई है। वही जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। धार्मिक आस्था के केंद्र बाबा श्याम की नगरी में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में सुरक्षा जाब्ता तैनात कर दिया गया है। कबूतर चौंक, दर्शन प्रवेश द्वार, निकास मार्ग और तोरणद्वार सहित प्रमुख स्थानों पर हथियारबंद पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रखा गया है। प्रशासन द्वारा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर चौकस नजर रखी जा रही है और कहीं भी संदिग्ध हरकत दिखने पर तुरंत कार्रवाई के लिए टीमें सतर्क हैं। श्याम मंदिर के आसपास खड़े वाहनों को पुलिस द्वारा तुरंत हटवा दिया गया है। वहीं संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी की जा रही है। बढ़े हुए सुरक्षा प्रबंधों के चलते श्याम मंदिर के पट हाई अलर्ट के तहत कुछ समय के लिए भक्तों के दर्शनार्थ बंद कर दिए गए। प्रशासन मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में निरंतर नजर बनाए हुए है ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 10, 2025 18:19:33
Barmer, Rajasthan:दिल्ली में धमाकों के बाद बारमेर में सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क मोड में आ गई हैं। सरहदी जिला होने के कारण पुलिस और प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। बॉर्डर की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर नाकाबंदी लगाई गई है और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। सीमा से लगे सभी थानों को भी चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। बारमेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा स्वयं हालात पर नज़र रखे हुए हैं और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने भी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी है। बॉर्डर चौकियों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है और दिल्ली धमाके के इनपुट के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में हर वाहन और व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है। इसी क्रम में बारमेर रेलवे स्टेशन पर RPF, GRP और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया। दिल्ली-बारमेर-मथुरा ट्रेन में यात्रियों की जांच की गई और लगेज की तलाशी ली गई। रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 10, 2025 18:19:12
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 10, 2025 18:19:00
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर शहर के छोटा चौक में रूपए के लेन देन के विवाद के चलते एक युवक ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला बोल दिया। दोनों भाइयों को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। एक भाई की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। घायल इकराम ने बताया मेरा भाई शानू और बिलाल इंदौर में साथ-साथ काम करते थे। दोनों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते कई बार मुझसे बिलाल ने रुपए दिलवाने की बात कही। मैंने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है। दोनों आपस में बात कर लो। आज रात को मैं छोटे चौक में खड़ा हुआ था, इसी दौरान बिलाल आया और हम दोनों भाइयों के साथ गाली-गलौच करने लगा। उसके पास चाकू रखा हुआ था, उसने चाकू निकाल कर हम दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया। मेरे हाथ की नस कट गई है, प्राथमिक उपचार के बाद मुझे इंदौर रेफर कर दिया। मेरे भाई के गले और हाथ में चाकू से वार किया। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला ने बताया दो पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद था। विवाद में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top