Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
कुलगाम पुलिस ने स्टंट बाइकिंग और ईव-टीज़िंग के खिलाफ कार्रवाई, माता-पिता के खिलाफ मामला
KAKHURSHEED AALAM
Dec 04, 2025 11:52:58
Kulgam,
Kulgam Police Act Against Stunt Biking and Eve-Teasing — Juveniles Counselled and Parents Booked Kulgam, 04 December 2025: Kulgam Police have taken prompt action after a video showing stunt biking and eve-teasing by a group of juvenile boys went viral on social media. Police Station Qaimoo identified the juveniles involved and seized the motorcycles used in the act. The boys were counselled in the presence of their families. Their parents were booked and legally bound down for allowing minors to ride motorcycles illegally and for enabling behaviour that endangered public safety. Sharing details, SSP Anayat Ali Chowdhary IPS said, “Parents must understand their responsibility and ensure that no minor is ever handed over a motorcycle or any vehicle. When parents allow such behaviour they put their own child’s life in danger and they also risk the lives of other citizens. These acts of stunt riding and eve-teasing are unacceptable and will be dealt with firmly. Kulgam Police will take strict action against anyone who violates the law and we seek full cooperation from the community in promoting discipline safety and respect in public spaces.” Kulgam Police assures continued strict action against stunt biking, eve-teasing, rash driving, and any activity that threatens the safety and dignity of the public especially women and students.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Dec 04, 2025 12:35:29
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली के सुंदरपुरा गांव निवासी सूबेदार जम्मू–कश्मीर के रामबन बनियाल इलाके में तैनाती के दौरान सूबेदार स्व. रामसिंह कसाना का ड्यूटी करते समय निधन हो गया। वे 23 राष्ट्रीय रायफल्स (राजपूत) में अपनी तैनाती के दौरान तलाशी अभियान में थे तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। सेना ने बताया कि वे अपने कर्तव्य पर तैनात थे और उसी दौरान उनका निधन हुआ। पार्थिव देह के कोटपूतली पहुंचने पर ज्योतिबा फुले चौक से गांव सुंदरपुरा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा रैली में रामसिंह कसाना अमर रहे के नारे लगे। गांव पहुंचने पर राजकीय विद्यालय के पास राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। सेना की परंपरा के अनुसार उन्हें अंतिम सलामी दी गई और तीन राउंड फायर किए गए। अंत्येष्टि में सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे और सूबेदार को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने राज्य सरकार की ओर से सूबेदार के एक बच्चे को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक हंसराज पटेल, जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर व कांग्रेस नेता देव कसाना, जयपुर ग्रामीण सांसद प्रत्याशी अनिल चौपड़ा राजपुताना राइफल्स की टुकड़ी के मेजर मंकित सोकांत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि दी। सूबेदार रामसिंह कसाना अपने पीछे माता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए। गांव में माहौल गमगीन है और लोग उन्हें बहादुरी और सादगी भरे स्वभाव के लिए याद कर रहे हैं। बाइट: राज्यवर्धन राठौड़ सैनिक कल्याण मंत्री।
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Dec 04, 2025 12:34:32
Khagaria, Bihar:खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा गांव में स्कार्पियो और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया गया है। स्कार्पियो पर खगड़िया जिला प्रशासन का बोर्ड लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार सभी लोग मधेपुरा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेलदौर आ रहे थे। इसी दौरान रोहिरामा गांव के पास तेज़ गति से आ रहे स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने मुआबजे की मांग और स्कार्पियो के ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 04, 2025 12:34:11
Munger, Bihar:मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर दुर्गा स्थान के पास बुधवार को एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान रंजू देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार रंजू देवी की शादी 8 मई 2017 को हुई थी। उनके पति का नाम केशव कुमार है। जो कुरियर में कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। दंपति के दो बच्चे हैं—7 वर्ष की बेटी अंशिका और 5 वर्ष का बेटा बीयान। पत्नी की मौत से पति और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह रंजू देवी को कमरे में फंदे से लटका पाया गया। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला की जांच में जुटी है और पति व परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 04, 2025 12:33:53
Alwar, Rajasthan:अलवर: एडीजे कोर्ट-3 ने 2018 के जानलेवा हमले मामले में तीन आरोपियों—विनोद, जितेंद्र और रवि—को दोषी मानते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। विशिष्ठ लोक अभियोजनक अजीत यादव ने बताया कि 6 दिसंबर 2018 को एनईबी थाना क्षेत्र के खुदनपुरी में चंद्रप्रकाश, जयसिंह, भूपेंद्र और उनके परिजनों पर पड़ोसी विनोद, जितेंद्र और रवि सहित अन्य लोगों ने घर में घुसकर गंभीर हमला किया था। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में पेश की। मामल की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाह और 13 दस्तावेज पेश किए गए। सभी तथ्यों और साक्ष्यों पर विचार करने के बाद अदालत ने तीनों आरोपियों को दोष सिद्ध मानते हुए सजा सुनाई।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 04, 2025 12:31:46
Alwar, Rajasthan:बड़ोदामेव/अलवर भरतपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन युवक गंभीर घायल अलवर जिले के बड़ौदामेव क्षेत्र में अलवर–भरतपुर मार्ग पर स्थित भगवती मोटर्स के पास बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रामनारायण पुत्र सुकराम निवासी बड़ौदामेव, रामसिंह पुत्र किशोरीलाल निवासी बड़ौदामेव तथा हरि सिंह पुत्र मोहन निवासी दूसराहेड़ा घोकी हनुमान मंदिर से दिहाड़ी मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने पर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस टीम ने तीनों घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया। तीनों की हालत नाजुक होने पर उन्हें अलवर जिला सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 04, 2025 12:31:31
Ajmer, Rajasthan:पालिका प्रशासन की अनदेखी: बिजयनगर में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं, 26 मिल डेयरी रिको एरिया रोड पर गंदगी का अंबार. बिजयनगर, नगरपालिका प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते बिजयनगर में स्वच्छ भारत अभियान का मज़ाक बन रहा है. 26 मिल डेयरी रिको एरिया रोड पर स्थित कचरा डिपो के बाहर सड़क पर दूर-दूर तक कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे चारों ओर भीषण गंदगी फैली है. इस गंदगी के कारण आवारा जानवरों का जमावड़ा भी लगा रहता है, जो प्लास्टिक की थैलियां खाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. स्थानीय निवासियों में इस स्थिति को लेकर गहरा रोष व्याप्त है. नगरपालिका प्रशासन ने कचरा पात्र के चारों ओर दीवार बनाकर टिन शेड भी लगवा दिए थे, लेकिन न तो सफाई कर्मचारी और न ही आमजन इस चारदीवारी का सही उपयोग कर रहे हैं. कचरा चारदीवारी के बाहर ही डाला जा रहा है, जिसके चलते गंदगी चारों ओर फैल रही है. इस भयंकर गंदगी और कचरे के कारण मच्छरों के पनपने की आशंका बनी हुई है, जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. क्षेत्रवासियों ने बार-बार इस समस्या की शिकायत की है, लेकिन प्रशासन इस गंभीर मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सके और निवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके.
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 04, 2025 12:30:54
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी के बाजारशुक्ल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार से शुरू हुए विवाद के बाद बीएसए ने स्कूल में तैनात तीन महिला शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर कर दिया है। मामले की जांच के लिए 3 सदस्य टीम का गठन किया गया है जो एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपेंगे। इसके बाद मामले में बीएसए द्वारा विभागीय कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है। दरअसल अमेठी के बाजारशुक्ल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय में तैनात शिक्षकों पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और मारपीट का आरोप लगाया था। सोमवार को विवाद शुरू हुआ जिसके बाद मंगलवार की दोपहर बड़ी संख्या में छात्राएं थाने पहुंची और थाने के सामने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगी। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह छात्राओं को समझाबुझा कर स्कूल भिजवाया। बीएसए संजय तिवारी खुद स्कूल गए और साक्ष्य के तौर पर विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को सुरक्षित कर लिया। इस मामले में आरोपी शिक्षकों के खिलाफ छात्राओं ने थाने में तहरीर भी दी है। विद्यालय पहुंचे संजय तिवारी ने विद्यालय में तैनात संविदा शिक्षिका नीतू श्रीवास्तव, अर्चना बौद्ध और रंजन को दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही विद्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है। बीएसए ने जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की तीन सदस्य टीम का गठन किया है जो अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपेंगे। इसके बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले पर बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि कुछ विवाद के कारण वहां समस्या उत्पन्न हुई थी जो शिक्षिकाओं की आपसी विवाद का कारण थी। पूर्व में दो खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच के बाद तीन शिक्षिकाओं को दूसरे विद्यालयों में ट्रांसफर कर दिया गया है। छात्राओं ने जो आरोप लगाया है उसके संबंध में तीन सदस्य टीम का गठन किया गया है जो एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Dec 04, 2025 12:25:49
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:दिनांक 25.11.2025 को उप मुख्य टिकट निरीक्षक (DCTI) झाँसी श्रीमती वंदना मिश्रा गाड़ी संख्या 12650 में निजामुद्दीन से वीरांगना लक्ष्मीबाई के मध्य टिकट जांच ड्यूटी पर तैनात थीं। गाड़ी के निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान करने ही वाली थी कि तभी 12–13 वर्ष की एक स्कूली बच्ची, जो स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूल बैग के साथ थी, भागते हुए श्रीमती मिश्रा के पास पहुँची और घबराहट में पूछा— "मैडम, यह कौन-सा रेलवे स्टेशन है?" निजामुद्दीन स्टेशन होने की जानकारी देने पर बच्ची ने बताया कि वह भोपाल की रहने वाली है और स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन पता नहीं कैसे निजामुद्दीन पहुँच गई। स्थितियों को समझते हुए श्रीमती मिश्रा ने तुरंत अपनी सतर्कता और मानवीय संवेदना का परिचय दिया। उन्होंने बच्ची (अनन्या) को अपने साथ A-1 कोच में सुरक्षित स्थान पर बैठाया तथा टिकट जांच कार्य करते हुए
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top