Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231

कुलगाम में डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने गणेश मंदिर का शिलान्यास किया

KAKHURSHEED AALAM
Oct 16, 2025 12:18:22
Kulgam,
Deputy Chief Minister Sh. Surinder Chowdhary today visited Kulgam district and laid the foundation stone of Ganesh Mandir at Vasoo Qazigund. During the visit, the Deputy CM also interacted with members of the Kashmiri Pandit community residing in the area and assured them of full government support and welfare measures. He was accompanied by the concerned MLA, besides MLA Home Shalibug, MLA Devsar, MLA Pahalgam, MLA Shangus, and all district officers. The Chief Engineer R&B briefed the Deputy CM about various ongoing and upcoming development projects in the district. While addressing the gathering, Deputy CM Chowdhary said that Kashmiri Pandits are the backbone of Kashmir’s composite culture and society. He reiterated the government’s commitment to ensuring their safe and dignified rehabilitation. Later, the Deputy CM also inspected the ongoing construction work of residential quarters and reviewed the pace of developmental works in the region. The visit concluded with the Deputy CM emphasizing the government’s resolve to promote harmony, development, and inclusive growth in Jammu and Kashmir.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 16, 2025 15:27:43
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव ने कहा की और बड़ी खुशी की बात है आज हम लोगों के बीच जाने-माने बिहार नहीं बल्कि देश में लोग इनको पहचानते हैं, जानते हैं। बड़े कलाकार हैं और बड़े कलाकार होने के साथ-साथ एक बड़े अच्छे इंसान हैं और समाजसेवी भी हैं। तो आज आप सब लोगों को हम बताते हैं, प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में, अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब जी के नेतृत्व में, पाटलिपुत्र सांसद मीसा जी भी यहां हैं। लालू जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से इन्होंने आशीर्वाद लिया है। और ये आज पार्टी जो है, जॉइन कर रहे हैं। और साथ में हम लोगों की भाभी भी यहां उपस्थित हैं, ये भी पार्टी की सदस्यता जो है ले रहे हैं बाइट--- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष खेसारी लाल यादव ने कहा भैया को और हमारी दीदी को, अध्यक्ष साहब, हमारे अब्दुल बारी सिद्दीकी चाचा जी, तो सबका प्यार और हमारे सबसे... हमारे अभी भैया हैं जो कि हम लोगों के बड़े भाई हैं, उन्हीं के जीजा हैं तो हमारे भी जीजा ही हुए। और हमारे चाचा, माने उनका प्यार मैं ही नहीं बल्कि शुरू से एक विचारधारा में रहा हूं मैं, उस परिवार का हिस्सा रहा हूं। और कोशिश भी यही रहती है कि इस परिवार का हिस्सा बनके मैं, जैसे उन्होंने पूरी दुनिया को एक करके हमारी ताकत बने, उसी तरह हम पूरी दुनिया को एक ताकत की तरफ ले जाएं और अपनी पॉवर, अपनी क्षमता से, अपने हुनर से, अपनी विचारधारा से दुनिया को एक अलग दिशा दें। जो चीजें हमारे बीच में अभी तक हम अधूरे हैं, मैं हमेशा कोशिश यही रहा है कि जिस तरह मैं मुंबई शहर में रहकर अपने बच्चों का परवरिश कर रहा हूं, अच्छे स्कूल दे रहा हूं, अच्छे अस्पताल दे रहा हूं, उसी तरह हमारे बिहार के बच्चों का भी भविष्य हमारे बच्चों की तरह तय हो और हमारे बच्चों को बाहर गांव ना जाना पड़े। और उस विचारधारा में हमेशा भैया आगे रहे हैं और आप लोगों ने 17 महीने में इनका कारनामा देख ही लिया था। तो एक बार बदलने की जरूरत है और उस बदलाव में मैं थोड़ा, थोड़ा सा एक मेरा भी हिस्सा हो और मैं उस सरकार को बदलने में और एक अलग दिशा में ले जाने में और एक बेहतर सरकार बनाने में एक मेरा योगदान हो, उसी के लिए मैं भी जुड़ा हूं भैया से। और आज से नहीं, आज तो मैं आप लोगों के सामने पब्लिकली हुआ, बट मैं हृदय से और दिल से हमेशा से मैं इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और हिस्सा ही नहीं बल्कि एक परिवार का बेटा भी हूं। मैं एक छोटा बेटा की तरह हमेशा प्रयास रहा हूं और चाचा का आशीर्वाद हमेशा मुझे मिला है, राबड़ी माता का आशीर्वाद मिला है, दीदी का मिला है, भैया का मिला है, बल्कि इस समाज के और इस परिवार से जो मुझे प्यार मिला है, शायद जो मुझे बाकी जगह मिले या ना मिले, उससे मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता। बट मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि एक बेहतर दिशा में जो चीजें चल रही हैं, आज आप सब लोग बदलाव चाहते हैं, मैं ही नहीं, मुझे लगता है कि पूरा बिहार बदलाव चाहता है। और उस बदलाव में एक मेरा भी योगदान हो, इसीलिए इस बदलाव के साथ मैं भी जुड़ना चाहता हूं। बाइट---- खेसारी लाल यादव तेजस्वी यादव ने कहा जैसा इन्होंने कहा कि कोई एमएलए, मुख्यमंत्री और सरकार बनाने की बात नहीं है, बल्कि हम लोगों को बिहार बनाने का काम करना है। और हम लोग नए सोच के हैं, नया बिहार बनाना है। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो। एक ऐसा बिहार बनाएं जो पलायन मुक्त हो, बेरोजगारी जो है जड़ से समाप्त हो, महंगाई, गरीबी खत्म हो, कारखाने लगें, निवेश आए, उद्योग आए, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था जो है बेहतर हो। और मुझे बड़ी खुशी है कि हम सब लोग नौजवान मिलकर के, आप ये भी जानते होंगे, हम भी, हमारी तो लड़ाई रही है कि भाई बेरोजगारी को जड़ से समाप्त किया जाए। 17 महीने 5 लाख नौकरी दिया गया, 3.5 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन कराया गया, 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राजकीय कर्मी का दर्जा दिया गया। अब मेरा, हम लोगों का एक सपना है कि बिहार से बेरोजगारी खत्म हो। और हमने जैसा आप सब लोगों के सामने कहा है कि हमारा संकल्प है, हमारा प्रण है, और हमने लोगों से वादा किया है और हमने पहले भी कहा है, तेजस्वी की उम्र कच्ची हो सकती है पर जुबान पक्की है। जो कहा है वो किया है, जो कह रहे हैं वो करेंगे। और हम सब लोग मिलकर के नया सरकार तो बनाएंगे ही बनाएंगे और 14 नवंबर के बाद से, हम आपको बता दें कि 20 दिन, 20 दिनों के अंदर एक कानून बनाया जाएगा और वो कानून ये होगा जो हमने पहले भी कहा था, जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है बिहार में, उस परिवार को एक सरकारी नौकरी हम लोग दिलाने का काम करेंगे। ये हम लोगों का संकल्प है और इसको सरकार बनते ही 20 महीने में जो है हम लोग जो है पूरा करने का काम करेंगे। तो कोई सवाल है तो पूछ सकते हैं। बाइट--- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष खेसारी लाल यादव ने कहा की देखिए, जहां तक बात है, मैं, मैं पत्नी को जितना समझता हूं, उतना ही ये भी मुझे समझती है। इनको भी पता है कि ये मेरे साथ छठ तो मना लेती हैं, बट बिहार की बहुत ऐसी औरतें हैं जो अपने पति के साथ छठ तक नहीं मना पाती हैं, दिवाली तक नहीं मना पाती हैं, होली तक नहीं खेल पाती हैं। तो मैंने इनसे बोला कि एक बिहार बदलाव की तरफ जा रहा है, हम चाहते हैं कि हमारे यहां की माता-बहन-बेटी 24 घंटा अपने पति की सेवा करे और 24 घंटा अपने परिवार के साथ वो पति रहे, वो इंसान रहे। तो ये तभी संभव है जब हमारे यहां रोजगार होगा। तो उस बेरोजगारी को खत्म करने के लिए मैं आपको आगे करना चाहता हूं, तब इन्होंने उस बात को समझा और उसके बाद हम लोग आए हैं। और प्रयास है कि हर वो महिला, हर वो बेटी, हर वो बहन, हर वो भाई, हर वो बेटा अपने पिता के साथ रहे, हर वो बहन अपने पति के साथ रहे, हर वो भाभी अपने भाई के साथ रहे। तो मेरी ये प्रयास है कि आजीवन, जिस तरह बाकी शहरों में लोग अपने पति-पत्नी के साथ, अपने परिवार के साथ, अपने मां-बाप के साथ रहके और खुशियों का त्यौहार में रहते हैं, उसी तरह हमारा बिहार भी कोई जाए ना, गुजरात के लोग यहां आकर काम करें, कोलकाता के लोग यहां आकर काम करें, दिल्ली के लोग यहां आकर रोजगार करें। हम यही चाहते हैं और इस संवाद के साथ आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं। बाइट---- खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव ने कहा ये लड़े चाहे मैं लडूं, अर्धांगिनी है ना हम। एक ही बात है। देखिए जीवन में पति-पत्नी का जो प्रेम होता है ना, वो दुनिया में उससे बड़ा प्रेम नहीं है। मां-बाप के बाद अगर कोई संभालता है किसी बच्चे को, वो आपकी अर्धांगिनी ही होती है। तो मैं लडूं या ये लड़े, बात एक ही है। जहां बदलाव होता है वहीं मैं रुकता हूं, वहीं रहता हूं
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 16, 2025 15:26:47
Hajipur, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में कई लोगो का टिकट कट गया जिसके बाद नेता बागी हो गए है और पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा महुआ से से भी सामने आया जब महुआ से जेडीयू के उम्मीदवार के रूप रेस में शामिल आसमां परवीन का ना सिर्फ टिकट कटा बल्कि जदयू की यह सीट चिराग के पास चला गया। और गठबंधन के चक्कर में आसमा परवीन का सपना चकनाचूर हो गया। जिससे नाराज होकर डॉक्टर आसमा परवीन पार्टी के प्रदेश महासचिव और पार्टी के सदस्य से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुकी है। नामांकन दाखिल करने से पहले लोगो से संवाद करने के दौरान जदयू नेत्री फूट फूट कर रोने लगी। इतना ही नहीं महुआ के लोगो से भी मिलते हुए आसमां परवीन भावुक हो गई और लोगो से मदद करने की गुहार लगाई। बता दे की 2020 के चुनाव में आसमां परवीन दूसरे नंबर पर रही है जो राजद के मुकेश रौशन से हार गई थी。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 16, 2025 15:26:12
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur में बीजेपी प्रत्याशी रामसूरत राय के समर्थकों ने औराई सीट पर NDA प्रत्याशी के विरोध के बीच जमकर हंगामा किया और प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े रहे. क्लब मैदान Muzaffarpur में NDA उम्मीदवार रामा निषाद, कोमल सिंह, Kedarn Gupta और Aditya Kumar के समरोन में भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी मंच पर थे. रामसूरत राय के समर्थक ने मंच रोककर विरोध किया; अजय निषाद व रमा देवी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और रमा निषाद को काला झंडा दिखाने की भी घटना हुई. मंच पर मनोज तिवारी के अलावा NDA के बड़े नेता मौजूद थे. विरोध को देखकर मनोज तिवारी ने मंच पर बुलाकर बातचीत की, लेकिन रामसूरत राय के समर्थक मानने को तैयार नहीं थे और प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े रहे. रामसूरत राय के समर्थकों ने कहा कि औराई के लिए सिर्फ रामसूरत राय सही है; अजय निषाद का टिकट कटने के बाद कांग्रेस गया और आज फिर BJP में शामिल होकर करोड़ों देकर रमा निषाद को टिकट ले लिया. अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो विरोध जारी रहेगा और सभी पदाधिकारी इस्तीफा देंगे. विरोध के बारे में और जानकारी संवाददाता मणितోజ कुमार दे रहे थे. बाइट – मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद, उत्तरी दिल्ली.
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Oct 16, 2025 15:25:57
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 15:25:54
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 16, 2025 15:25:46
बिहार, बिहार:त्रिपुरारी शरण शिवहर जिले की हॉट सीट माने जाने वाली शिवहर विधान सभा क्षेत्र से JD(U) ने अपना उम्मीदवार सीतामढ़ी के प्रसिद्ध डॉक्टर वरुण कुमार की पत्नी डॉ श्वेता को बनाया है। डेब्यू कर रही डॉक्टर श्वेता सिंबल लेकर शिवहर पहुंची। शिवहर आने के बाद सबसे पहले शिवहर के देवकुली धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की उसके बाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। डॉ श्वेता 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेगी। इस दौरान शिवहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके JD(U) उम्मीदवार ने आम लोगो से समर्थन की अपील की वही इस सीट पर विजय बनाकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की बात कही है। गौरतलब है कि इस सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद राजद के टिकट से चुनाव जीते थे। चेतन आनंद के JD(U) टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन राजनीति हलचल में चेतन आनंद को नवीनगर भेज दिया गया और डॉक्टर श्वेता को शिवहर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 16, 2025 15:25:13
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर: बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में गुरुवार को आयोजित एक सभा के दौरान भारी हंगामा और भगदड़ मच गई। पुलिस को भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल यह सभा बिहारशरीफ नगर की मेयर अनीता देवी के पति मनोज कुमार तांती के समर्थन में आयोजित की गई थी। मनोज तांती आज बिहारशरीफ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले हैं। सभा का आयोजन इसी मौके पर शक्ति प्रदर्शन के रूप में किया गया था। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक रौशन रोहि को बुलाया गया था। शुरू में कार्यक्रम शांति से चल रहा था, लेकिन जैसे ही मंच से रौशन रोहि का नाम पुकारा गया भीड़ उग्र हो उठी। कार्यक्रम में शिरकत करने से पूर्व भीड़ उग्र हो गई थी। लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डालीं और मैदान में भगदड़ मच गई। हालांकि कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति ली गई थी, फिर भी भीड़ पर नियंत्रण पाने में पुलिस के पसीने छूट गए। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी मनोज तांती के पुत्र अभिषेक कुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह विरोधियों की सुनियोजित साजिश है। मनोज तांती आज दलित, पिछड़े और दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर उभरे हैं, इसलिए विरोधी बौखलाए हुए हैं। ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 16, 2025 15:24:29
Saharsa, Bihar:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार के सहरसा दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने NDA से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ आलोक रंजन झा के समर्थन में पटेल मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान सभा स्थल पर हजारों की भीड़ मौजूद मौजूद रही. इस दौरान मंच पर मंत्री जनक राम सहित सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर सीट से लोजपा से उम्मीदवार संजय सिंह, महिषी से जेडीयू के उम्मीदवार गूँजेश्वर साह, सोनवर्षा से जेडीयू उमीदवार रत्नेश सादा और बीजेपी से उम्मीदवार आलोक रंजन झा मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए लोगों से NDA के उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की वहीं उन्होंने RJD और कॉंग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि RJD सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचती है NDA पूरे देश को अपना परिवार मानता है. वहीं उन्होंने कहा कि आज जब बिहार को पहचान मिल रही है तो कॉंग्रेस और आरजेडी ने एक सुगुफा छोड़ा है की हमे विकास नही बुर्का चाहिये, उनको विकास नही चाहिए उनको बुर्का चाहिए जिससे फर्जी वोट डालकर यहाँ के गरीबों और दलितों पर फिर से डकैती डाल सके.
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 16, 2025 15:24:10
Munger, Bihar:जनसभा में धूप और आम लोगों के साथ बैठी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की पत्नी कुमारी ममता, बिहार की महिलाओं और विकास कह दी बड़ी बात। मुंगेर के तारापुर से बीजेपी प्रत्याशी और बिहार के डिप्टी सम्राट चौधरी का गाजीपुर ईदगाह मैदान में जनसभा का आयोजन हो रहा है। हजारों की संख्या में महिला और पुरुष की भीड़ भी है जो सम्राट चौधरी सहित अन्य को सुनने के लिए पहुंचे हुए हैं। वहीं इस भीड़ में सम्राट चौधरी की पत्नी कुमारी ममता भी धूप में एक कुर्सी पर बैठ कर नेताओं के भाषण की सुनते दिखाई दी। वहीं उन्होंने बिहार की दिशा और दशा के बारे में खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि गांव में आकर बहुत अच्छा लगता है यहां हम अपने परिवारों के बीच रहते हैं। सम्राट चौधरी की जीत की लेकर हम भी लगातार मेहनत कर रहे हैं और तारापुर की जनता इन्हें जिताकर जरुर विधानसभा भेजने का काम करेगी। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके विकास पर भी खुलकर प्रतिक्रिया दी।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 16, 2025 15:23:00
Hanumangarh, Rajasthan:सरकार द्वारा चलाये जा रहे टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, अभियान को लेकर विभाग द्वारा पत्रकार वार्ता कि गई, CMHO नवनीत शर्मा ने बताया कि कैम्पेन का उदेश्य तम्बाकू मुक्त स्कूल, तम्बाकू मुक्त गाँव बनाना और तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव, रोग, बेचान सम्बंधी नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करना है, और बार बार नियम तोडने वालों पर कोटपा के तहत कार्रवाई भी कि जाएगी वही नवनीत शर्मा ने शुद्ध आहार,-मिलावट पर वार के तहत कि गई बड़ी कार्रवाईयों कि जानकारी दी और मौसमी बीमारियों से बचने के लिए अपने आसपास सफाई और अन्य सावधानियाँ बरतने और बुखार होने पर सरकारी चिकित्सकों से तुरंत परामर्श लेने कि अपील कि
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Oct 16, 2025 15:22:39
Uska Khurd, Uttar Pradesh:सन्तकबीरनगर जिले में एक शराबी बेटे ने रिश्ते का कत्ल करते हुए मामूली विवाद में अपनी मां की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ एएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वीओ- मामला धनघटा थाना क्षेत्र के परसहर पूर्वी गांव का है। जहाँ की 55 वर्षीय महिला कबूतरा देवी अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी। उसका तीसरा बेटा शराब पीने का आदी है। शराब के नशे में वह घर वालों से झगड़ा और विवाद करता रहता। बुधवार की रात वह शराब पीकर घर आया और अपनी मां से विवाद करने लगा। जब मां ने उसे फटकार लगाई तो उसने शराब के नशे में मां के सर पर ईंट और डण्डे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके उसकी मौत के लिए।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 16, 2025 15:22:20
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, अभियान के चलते राजसमंद जिले में कार्रवाई जारी, केलवा स्थित माजीसा जोधाना स्वीट्स से लिए गए सैंपल, कलाकंद पालीवाल डेयरी से दूध, जोधपुर मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले, जैन नाश्ता एंड स्वीट से मिल्क केक, भेरुनाथ नाश्ता एवं मिष्ठान से मलाई बर्फी का लिया नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा व सहायक महेंद्र सिंह ने लिए सैंपल, राजसमंद दीपावली के मद्देनज़र मिलावटखोरी पर लगाम कसने के लिए राज्यभर में चलाए जा रहे शुद्ध आहार–मिलावट पर वार अभियान के तहत राजसमंद जिले में भी सख्त कार्रवाई जारी है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग, डॉक्टर टी. शुभमंगला के आदेशानुसार और राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में जिले में लगातार निरीक्षण और खाद्य सामग्री के नमूनीकरण की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. हेमंत कुमार बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर 2025 से अब तक कुल 54 खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए लिए जा चुके हैं। अभी तक इस अभियान के तहत केलवा क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों से मिठाई और डेयरी उत्पादों के नमूने लिए गए, जिनमें शामिल हैं: माजीसा जोधाना स्वीट्स से कलाकंद, पालीवाल डेयरी से दूध, जोधपुर मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले, जैन नाश्ता एंड स्वीट्स से मिल्क केक, भेरुनाथ नाश्ता एवं मिष्ठान से मलाई बर्फी के नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, उदयपुर भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आज कुल 7 नमूने लिए गए और यह अभियान दीपावली तक सतत रूप से जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top