Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

मथुरा में गुरु पूर्णिमा मेले के लिए अभेद्य सुरक्षा, 2 करोड़ श्रद्धालुओं की तैयारी!

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 09, 2025 07:02:26
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा: गुरु पूर्णिमा मेले पर जमीन से आसमान तक अभेद्य सुरक्षा घेरा, 2 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद मथुरा-धर्मनगरी मथुरा में 4 जुलाई से शुरू हुए गुरु पूर्णिमा मेले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से चाक-चौबंद कर दिया गया है। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और मेला क्षेत्र में जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर है। अनुमान है कि 11 जुलाई तक चलने वाले इस मेले में 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसके लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय रणनीति मेले को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने एक बहुस्तरीय सुरक्षा रणनीति अपनाई है: * बीडीएस, एलआईयू और आईबी टीमें अलर्ट: बम निरोधक दस्ता (BDS), स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। * डॉग स्क्वायड की तैनाती: संदिग्ध सामान और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डॉग स्क्वायड की टीमें लगातार जांच कर रही हैं। * जमीनी और हवाई निगरानी: एलआईयू की टीमें जमीनी स्तर पर हर हरकत पर बारीक नजर बनाए हुए हैं, जबकि ड्रोन कैमरों के जरिए आसमान से भी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त, महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनसे मेला क्षेत्र की लगातार निगरानी हो रही है। * सुरक्षा जोन में बंटवारा: पूरे मेला क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से 9 सुपर जोन, 21 जोन और 62 सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। * भारी पुलिस बल की तैनाती: मेले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसमें आईएएस, आईपीएस, एडिशनल एसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी भी ड्यूटी पर तैनात हैं, जो स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। गुरु पूर्णिमा का महत्व और श्रद्धालुओं की संख्या गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है और इस दिन लाखों श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करते हैं। यह मेला न केवल मथुरा और आसपास के क्षेत्रों से बल्कि देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है। प्रशासन ने इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सकुशल आवागमन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं, ताकि यह पावन पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top