Back
किश्तवाड़ मुठभेड़: सुरक्षा बलों ने घेर लिए 3 आतंकवादी!
Jammu,
*#BigBreaking*
Kishtwar Encounter Update:
किश्तवाड़ जिले के छात्रु इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ का दूसरा दिन. दो से लेकर तीन आतंकी घिरे हुए हैं. आतंकियों के तलाश के लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी गई.
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
कोर्ट की अवमानना मामले में कलेक्टर व यूआईटी सचिव तलब
यूआईटी की रियायती दरों पर भूखंड आवंटन योजना विवादों में
भीलवाड़ा। यूआईटी की रियायती दरों पर भूखंड आवंटन योजना में एक ओर पेचीदगी सामने आई है। पहले कोर्ट की ओर से स्थगन आदेश जारी किए गए और अब इसी स्थगन आदेश की अवमानना करने पर कोर्ट ने यूआईटी प्रशासक (कलेक्टर) और यूआईटी सचिव को तलब किया। पिछले दिनों यूआईटी सचिव ललित गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोर्ट की ओर से पूर्ण स्थगन नहीं है। यह अस्थाई स्थगन है। इसको लेकर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश शर्मा ने अवमानना याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और यूआईटी सचिव ललित गोयल को 22 जुलाई को व्यक्तिगत कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी कर दिया है। यानी अब रियायती भूखंड योजना को लेकर कोर्ट नरमी बरतने के मूड में नहीं है। दरअसल मामला वकीलों के अधिकारों से जुड़ा है। जिसमें यूआईटी की इस योजना के तहत वकीलों ने 5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की थी। सात दिन पूर्व कलेक्टर और सचिव को चेताया भी गया था कि वकीलों के आरक्षण के संबंध में स्थिति स्पष्ट की जाएं। लेकिन कोई पुख्ता फैसला नहीं होने पर मामला कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट ने लॉटरी प्रक्रिया पर स्थगन आदेश जारी कर दिया। कोर्ट के स्थगन आदेश को अस्थाई स्थगन आदेश बताकर आईएएस गोयल ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। अब कोर्ट ने इसमें सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर और सचिव दोनों को तलब किया है।
बाइट - राजेश शर्मा, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संस्था
बाइट - ललित गोयल, सचिव ( फाइल बाइट)
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुईयापानी में आदिवासी युवक से बेरहमी से मारपीट,जबरन पेशाब पिलाने और मुंह पर थूकने की शर्मनाक घटना ने तूल पकड़ लिया है। आज बड़ी संख्या में ग्रामीण हर्रई से जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा पहुंचे और एसपी अजय पांडे को ज्ञापन सौंपकर हर्रई पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।पीड़ित आदिवासी युवक का आरोप है कि राजा चौकसे और उसके साथियों ने न केवल उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट की बल्कि उसे जबरन पेशाब भी पिला कर उसके मुंह पर गुटखा खा कर थूंका भी है। इस अमानवीय घटना से आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश है। पीड़ित का आरोप है कि जब वे रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे तो हर्रई थाना पुलिस ने मामले में सही एफआईआर दर्ज नहीं की और आरोपियों से पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश की गई। इस पूरे मामले पर छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में पीड़ित ने सिर्फ मारपीट की शिकायत दी थी,अमानवीय कृत्य का जिक्र नहीं किया गया। लिहाज़ा पुलिस ने केवल मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया था,जहां से उसकी जमानत हो गई। अब पीड़ित द्वारा सामाजिक बैठक के बाद में घटना की गंभीर जानकारी सामने आने पर मामले की दोबारा जांच की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले में आदिवासी समाज पुलिस की भूमिका से नाराज़ है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकलकर आता है और पीड़ितों को इंसाफ कब तक मिलेगा।
बाइट -1- पीड़ित युवक
बाइट -2- अजय पांडे,एसपी छिंदवाड़ा
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ जिले के ग्राम प्रशासकों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार और प्रदूषण विभाग के एक आदेशों के बाद ईंट भट्ठों के बंद होने के कारण ईंटों के रेट बढ़ गए जिस कारण गांवों में विकास कार्य बंद हो गए और साथ ही प्रशासकों ने गांवों में नरेगा के कार्य शुरू करवाने की मांग भी रखी।बता दे कि हाल हीं मे प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा एक आदेश जारी किये गये थे, जिसमे ईंट भट्टे साल में केवल 6 महीने ही संचालित किए जा सकेंगे,1 जुलाई से 31 दिसंबर तक ईंट भट्टों का संचालन बंद हो गया है।
बाइट - ग्रामीण
0
Share
Report
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। जिले में सड़क पर खड़े वाहनों से डीज़ल चोरी करने वाली गैंग सक्रिय हो रही जो कि रात के अंधेरे ढाबे व पेट्रोल पंपो पर खड़े ट्रैकों व डंपरों से डीजल चोरी करती है।
मामला गुरूवार तड़के का बताया जा रहा है जहां अटरू से बारां के बीच में बेडकिया गांव के पास गिरोह के कुछ सदस्य ढाबे पर खड़े डंपर से डीजल चुरा रहे थे, जैसे ढाबे मौजूद लोगों की पता चला और उन्हें टोका तो उल्टा उन्होंने लोगों के साथ मारपीट कर डाली और वहां से भाग छूटे। इन लोगों के पास एक स्विफ्ट कार भी थी जिसने डीजल के छोटे छोटे ड्रम रखे हुए थे। बदमाश कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिसपर पुलिस ने पहुंचकर कार जब्त कर थाने में के गई है। वहीं ढाबा संचालक की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के द्वारा कार के नम्बरों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
बाइट _पुलिस कर्मी।
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
एंकर- कोरबा में 6 घण्टे से हुई बारिश ने तबाही मचा दी. कई इलाके में जलभराव की स्थिति हो गई है, कहीं घर, तो कहीं सड़के तालाब बने हुए नजर आ रहे है. यही नहीं नदी नाले भी उफान पर है साथ ही साथ हसदेव नदी और बांगो-बांध का जल स्तर भी बढ़ गया है.
इस बारिश ने बालकों के वार्ड क्रमांक 39 शांतिनगर में और ज्यादा तबाही मचाई। बालकों प्लांट के नजदीक बसे इस बस्ती मे बारिश का पानी नाली के पानी के साथ मिलकर लोगों के घरों में घुस गया जिससे पूरा घर बदबूदार सीवरेज पानी से भर गया। लोगों को पीडीएस के तहत मिले चांवल सब खराब हो गए। गुस्साए लोगों ने बालकों प्लांट के पास रिंग रोड में चक्काजाम कर दिया और बालकों कंपनी की वाहनों को रोक दिया।
इस वाक्ये के बाद महापौर संजू देवी राजपूत भी मौके पर जा पहुंची और बालकों क्षेत्र के निवासियों के लिए समुचित व्यवस्था करने की हिदायत बालकों प्रबंधन को दी।
बाईट1 - संजू देवी राजपूत, महापौर
बाईट2- स्थानीय
बाईट3- स्थानीय
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki/रतलाम
रतलाम में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस का बड़ा अभियान लगातार जारी है। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय करीब 200 नामचीन आदतन बदमाशों की सूची तैयार की गई है। इस सूची के आधार पर पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है।
गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला, जिसके बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया। बीते दो दिनों में अब तक कुल 48 बदमाशों को पुलिस पकड़ चुकी है। इनमें से कई पर पहले से कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें चाकूबाजी, मारपीट, गुंडागर्दी और अवैध वसूली शामिल हैं।
त्यौहारों के मद्देनज़र शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की यह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि जिन बदमाशों ने अब तक कानून को चुनौती दी है, उन पर सख्त कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।
रतलाम पुलिस का यह कदम आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा रहा है और अपराधियों में डर का माहौल पैदा कर रहा है।
WT_AAROPI_DHARPAKD_JAARI_R. MP4
बाइट = राकेश खा खा (एडिशनल एसपी
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंगन्यूज़
ट्रक और मिनी डोर में टक्कर तीन कीमौत
गौर चौकी अंतर्गत हुआ हादसा
पीली बिल्डिंग के पास ट्रक ने मारी पिकअप वाहन को टक्कर
तीन लोगों की मौत की खबर
पुलिस वालों मौके पर पहुंचा
ट्रक को किया गया जप्त
मामले की जांच जारी
0
Share
Report
Pakur, Jharkhand:
सलग - जेएमएम प्रोटेस्ट / 3 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़- हूल दिवस के दिन साहेबगंज जिला के भोगनाडीह में हुए हिंसा व उत्पाद को भाजपा की साजिश करार देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन किया...जिला मुख्यालय के पार्टी कार्यालय से जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और मुख्य सड़क होते हुए जुलूस बिरसा चौक पहुंची और वहां कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन किया है...इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया...ओर भाजपा का पुतला दहन किया...
मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने कहा कि 30 जून हूल दिवस के दिन साहिबगंज जिला के भोगनाडीह में भाजपा के द्वारा साजिश रच कर उत्पात मचाया गया और इस साजिश का पर्दाफाश हो चुका है... भाजपा के द्वारा किए जा रहे कायरतापूर्ण कार्य को लेकर आज पुतला दहन किया गया... वही मौके पर मौजूद झामुमो पार्टी की नेत्री उपासना मरांडी ने कहीं की भाजपा का वजूद संथाल परगना से समाप्त हो गया है और यह किसी से छिपा हुआ नहीं है...भाजपा के द्वारा साजिश रच कर हूल दिवस के दिन उत्पात मचाया गया और इसके विरोध में आज पुतला दहन किया गया...
बाइट -1-अजीजुल इस्लाम, जेएमएम जिला अध्यक्ष, पाकुड़
बाइट-2-उपासना मरांडी, जेएमएम नेत्री सह केंद्रीय समिति सदस्य
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन...देवरिया
एंकर... देवरिया जनपद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें एक मीटिंग के दौरान बरहज से भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं ।
अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं और मीटिंग छोड़कर बाहर चले गए ।
जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो देवरिया जनपद के गांधी सभागार का निकला ।
जहां आज दिशा की बैठक थी जिसकी अध्यक्षता सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी कर रहे थे जिसमें जनपद के सभी अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे ।
मीटिंग शुरुआत होते ही बरहज विधायक ने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया ।
सोनू घाट बरहज मार्ग, करूंअना मगहरा मार्ग को लेकर अधिकारियों से बात की और यह बोलते हुई निकल गए की मीटिंग से कोई फायदा नहीं है ।
इस संबंध में जब हमने भाजपा विधायक से मोबाइल पर संपर्क किया तो बताया कि तीन वर्षों से लगातार उनके विधानसभा की अपेक्षा हो रही है ।
अधिकारी कोई काम नहीं कर रहे हैं
बेकार में मीटिंग में चाय पीने से क्या फायदा है ।
0
Share
Report
Dibai, Uttar Pradesh:
डिबाई। सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर डिबाई नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में सुरक्षा, स्वच्छता और सुचारु यातायात व्यवस्था के मद्देनजर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका ने बृहस्पतिवार को आवारा पशुओं की धर पकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया।
नगर पालिका की टीम ने नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों, मंदिरों और यात्रा मार्गों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित रूप से अनाज मंडी स्थित गौशाला में पहुंचाया। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से सड़कों और चौराहों पर जाम व दुर्घटना की आशंका को देखते हुए कई गायों को हटाया गया।
0
Share
Report