Back
हर्रई में आदिवासी युवक के साथ बर्बरता: क्या मिलेगा इंसाफ?
Betul, Madhya Pradesh
एंकर - छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुईयापानी में आदिवासी युवक से बेरहमी से मारपीट,जबरन पेशाब पिलाने और मुंह पर थूकने की शर्मनाक घटना ने तूल पकड़ लिया है। आज बड़ी संख्या में ग्रामीण हर्रई से जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा पहुंचे और एसपी अजय पांडे को ज्ञापन सौंपकर हर्रई पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।पीड़ित आदिवासी युवक का आरोप है कि राजा चौकसे और उसके साथियों ने न केवल उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट की बल्कि उसे जबरन पेशाब भी पिला कर उसके मुंह पर गुटखा खा कर थूंका भी है। इस अमानवीय घटना से आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश है। पीड़ित का आरोप है कि जब वे रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे तो हर्रई थाना पुलिस ने मामले में सही एफआईआर दर्ज नहीं की और आरोपियों से पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश की गई। इस पूरे मामले पर छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में पीड़ित ने सिर्फ मारपीट की शिकायत दी थी,अमानवीय कृत्य का जिक्र नहीं किया गया। लिहाज़ा पुलिस ने केवल मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया था,जहां से उसकी जमानत हो गई। अब पीड़ित द्वारा सामाजिक बैठक के बाद में घटना की गंभीर जानकारी सामने आने पर मामले की दोबारा जांच की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले में आदिवासी समाज पुलिस की भूमिका से नाराज़ है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकलकर आता है और पीड़ितों को इंसाफ कब तक मिलेगा।
बाइट -1- पीड़ित युवक
बाइट -2- अजय पांडे,एसपी छिंदवाड़ा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement