Back
किरण चौधरी ने हुड्डा परिवार को लूट के आरोपों पर किया करारा जवाब!
Jhajjar, Haryana
किरण चौधरी के एक बार फिर निशाने पर आए दीपेन्द्र और भूपेन्द्र हुड्डा
कहा: हरियाणा को लूटने का काम करने वालों के मुंह से लूट के आरोप नहीं देते शोभा
: झज्जर में कारगिल शहीद धर्मबीर के निवास स्थान पहुंची थी किरण चौधरी
: शहीद धर्मबीर के परिवार को बताया देश की सेवा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाला परिवार
: राशन डिपो पर गरीबों के साथ सरकार की लूट और बाहरी लोगों को हरियाणा में नौकरी देने वाले हुड्डा के आरोप का भी दिया जवाब
कहा: जिनके पास मुद्दा नहीं,वहीं लोग लगा रहे है इस प्रकार के आरोप
: किरण चौधरी बोली,हुड्डा बताएं कि नौकरी पाने वाले है अंग्रेज है या फिर अफगानी या पाकिस्तानी
: कांग्रेस में चल रही कांग्रेस के संगठन की कवायद को लेकर पूछे गए सवाल का भी दिया जवाब
कहा: संगठन बन गया तो भी और न बना तो भी हुड्डा साहब के लिए हर तरह से पैदा होने वाली है मुश्किलें
: एसवाईएल नहर को लेकर भी बोली किरण चौधरी
कहा: लिंक नहर चढ़ चुकी है राजनीति की भेंट,चौ.बंसीलाल ने किए थे सार्थक प्रयास
: हिमाचल के रास्ते से चिनाब नदी का पानी आए तो बुझ सकती है दक्षिणी हरियाणा की जमीन की प्यास
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------------------
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर से पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेन्द्र हुड्डा को निशाने पर लिया है। किरण चौधरी ने कहा है कि जिन लोगों ने दोनों हाथों से हरियाणा को लूटा हो उनके मुंह से सरकार पर लूट करने के आरोप शोभा नहीं देते। किरण चौधरी यहां झज्जर में कारगिल शहीद धर्मबीर के निवास स्थान पर पहुंंची थी। उन्होंने कहा कि वह एक फौजी की बेटी होने के नाते यहां पर आई है। कारण फौजी की बेटी ही समझ सकती है कि सैनिक परिवार का दुख दर्द क्या होता है। इस दौरान उन्होंने कारगिल शहीद धर्मबीर को जहां पुष्पाजंलि अर्पित की वहीं उन्होंने शहीद धर्मबीर परिवार से उनका दुख भी सांझा किया। उन्होंने कारगिल शहीद धर्मबीर के परिवार को देश की सेवा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाला परिवार बताया्। उन्होंने शहीद धर्मबीर की पत्नी के साहस की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कैसे कारगिल शहीद धर्मबीर की पत्नी ने अपने पति की शहादत के बाद अपने परिवार का न सिर्फ पालन-पौषण किया बल्कि अपने बच्चों को भी उच्च शिक्षा मुहैया करा कर मुकाम पर पहुंचाया। इस मौके पर मीडिया के सवालों का भी किरण चौधरी ने जवाब दिया। पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा सरकार पर राशन डिपो के माध्यम से गरीबों के साथ लूट करने और हरियाणा में बाहरी लोगों को नौकरी दिए जाने के दीपेन्द्र हुड्डा के आरोपाें पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र के मुंह से इस प्रकार के आरोप शोभा नहीं देते। कारण कि जिस पिता-पु़त्र ने अपने राज में हरियाणा को दोनों हाथों से लूटा हो वह इस प्रकार के आरोप लगाए तो हंसी आती है। हरियाणा में दूसरे राज्य के लोगों को नौकरी दिए जाने बाबत आरोप का जवाब देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि हुड्डा साहब यह बताएं कि क्या हरियाणा में किसी अंग्रेज,अफगानी और पाकिस्तानी की नौकरी लगी है। पूरा देश एक है और हम सभी इसी का हिस्सा है। इन दिनों हरियाणा मेंं कांग्रेस का संगठन बनाए जाने को लेकर चल रही कवायद पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि वैसे तो हरियाणा में कांग्रेस का संगठन पिछले 15 साल से नही थी। लेकिन अब जब यह बन रहा है तो यह एक तरह से पूर्व सीएम हुड्डा केे गले की फांस बन गया है। कारण कि संगठन बन गया तब भी और नहीं बना तब भी हुड्डा की हर मामले में किरकिरी होनी है। क्योंकि पूरे हरियाणा में हुड्डा व उनके पुत्र ने एक-एक हलके से कई-कई लोगों को प्रलोभन दे रखे है जोकि उनके गले की फांस बननने वाले है। इस मौके पर उन्होंने एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चौ.बंसीलाल ने अगले सौ सालों की सोच कर इस एसवाईएल नहर का निर्माण शुरू कराया था कि दक्षिणी हरियाणा की प्यासी भूमि को हमेशा-हमेशा के लिए पानी मिल जाएगा। लेकिन उस दौरान उनकी सरकार चली गई और पंजाब ने खुदी-खुदाई नहर को आट दिया। बाद में यह मसला राजनीति की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि अब इस बात का एक ही समाधान है कि चिनाब नदी का पानी हिमाचल के रास्ते से हरियाणा लाया जाए तो दक्षिणी हरियाणा की प्यासी धरती की प्यास बुझ सकती है।
बाइट: किरण चौधरी,राज्यसभा सांसद।
झज्जर
सुमित कुमार
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement