Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
खुशबू जान ने 400 मीटर दौड़ जीती, गंदरबल में बच्चों के साथ इतिहास रचा
WMWaqar Manzoor
Nov 24, 2025 07:06:04
Ganderbal, Nov — Fourteen-year-old Khushboo Jan, a physically challenged girl from Beehama, Ganderbal, who has undergone 13 surgeries, successfully completed a 400-metre race alongside athletes without disabilities during the UT-Level Athletic Meet at the Government College of Physical Education (GCOPE) Ganderbal. Khushboo said she ran with fully fit athletes and credited her achievement to the constant encouragement she received. “My teachers and parents always supported me and told me that I can do it,” she said. She appealed to the government for financial assistance and modern equipment to help specially-abled athletes train without difficulties. Her father said Khushboo was not born with a disability. “When she was 17 months old, she fell from the roof and suffered a brain injury. She has undergone 13 surgeries since then,” he said. Expressing pride in her accomplishment, he added, “Hearing that she completed the race with normal students made me feel extremely proud. Her willpower is an inspiration for other children.”
151
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVishal Kumar
Nov 24, 2025 08:19:03
Saharsa, Bihar:मधेपुरा से पूर्णिया जाने वाली मुख्य मार्ग NH-107 पर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बालूवाहा पुल के समीप बारात से लौट रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो और दूल्हे की कार 100 फिट गड्ढे में जा गिरी इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद एक तरफ जहां इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत तिनकोनामा से बारात सिंघेश्वर स्थान गई थी जहां रविवार- सोमवार की रात शादी कार्यक्रम संपन्न हुआ और सुबह करीब 4:00 के आसपास लौटते समय यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें से चार ने किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले की पहचान सिंगियान पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी 55 वर्षीय चंद किशोर यादव और पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी चिंटू अग्रवाल के रूप में की गई है। चिंटू अग्रवाल दूल्हे का साथी बताया जा रहा है। वही दूल्हे की कार के बारे में बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के घैलाढ़ से सुपौल जिले के जड़िया जा रहा था; इसी दौरान कार में सवार दूल्हा एवं उनके साथी सड़क किनारे कार खड़ी कर पेशाब करने उतरे और इसी दौरान अचानक मिट्टी धसने लगी और देखते ही देखते कार गड्ढे में गिर गयी। बाद में दूसरे गाड़ी से दूल्हे और उनके साथी विवाह के लिए निकल गए। घटना की सूचना जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई जिससे घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हुई। इधर पुलिस के द्वारा लाश को अपने कब्जे में ले लिया गया और क्रेन की मदद से नदी से स्कॉर्पियो और दूल्हे की कार को बाहर निकाल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Nov 24, 2025 08:18:33
Fatehpur, Uttar Pradesh:फतेहपुर जिले के विजईपुर विकासखंड में घोटाले का बड़ा मामला आया सामने विकास खंड के कर्मचारियों ने जमकर किया बंदर-बांट पुराने निर्माण को नया बताकर कर लिया पेमेंट तत्कालीन ग्राम प्रधान प्रतिभा देवी ने कराया था निर्माण, प्रतिभा देवी का नहीं हुआ था भुगतान शिकायतकर्ता ने बीजेपी ब्लॉक प्रमुख नेहा त्रिवेदी और बीडीओ पर लगाए गंभीर आरोप साल 20-21 में मदद अली पुर के सामने ग्राम पंचायत रामपुर में हुआ था पुल का निर्माण 8.21 लाख की लागत का हुआ भुगतान, 43088 का कटा टैक्स, कुल ठेकेदार शिवशंकर मिश्रा के एक्सिस बैंक के खाते में गई 779098 की रकम पीड़ित ने डीएम से की मामले की शिकायत, डीएम ने सीडीओ को सौंपी जांच
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 24, 2025 08:17:57
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 24, 2025 08:17:41
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में भालू का आतंक लगातार जारी है। बीते रविवार को भालू ने ग्राम नटिन पलारी नामक तोक में एक महिला भरत देवी पत्नी राजेंद्र सिंह पर अचानक भालू ने हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती करवाया है जहां पर महिला का इलाज चल रहा है। साथ ही भालू ने कल रात्रि को ग्राम क्यार्क में कैफरा नामें तोक में एक छान की छत को तोड़कर छान में बंधी गाय पर भालू ने हमला कर दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई इसके साथ ही भालू ने एक बैल पर हमला कर दिया जिससे बैल बुरी तरह जख्मी हो गया उक्त हमलों की सूचना राजस्व विभाग द्वारा वन विभाग को दी गई है।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Nov 24, 2025 08:17:23
Auraiya, Uttar Pradesh:औरैया में साइबर थाना पुलिस टीम ने ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। साइबर अपराधियों के कब्जे से 2 फर्जी आधार कार्ड, 2 मोबाइल फोन व तकरीबन 1 लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद। घटना के संबंध में बताएं कि औरैया में 18-11-2025 को शिक्षिका ने साइबर थाने में अज्ञात के द्वारा वाट्सएप कॉल कर सोना व हीरा जवाहारात भेजने का लालच देकर पार्सल क्लियरेंस के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने का प्रार्थना पत्र दिया था, जिसपर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी व मैन्युअल साक्ष्यों के आधार पर मुखविर की सूचना पर दो अभियुक्तों को ग्रिफ्तार किया। पकड़े गये अभियुक्त के खाते में ट्रांसफर किये गये तकरीबन 1 लाख 40 हजार रुपये बरामद किये गये, दोनों आरोपियों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस ठगी में अन्य राज्यों में चल रहे खाते भी प्रयोग में लाये गये हैं, उनकी भी जाँच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती ने एक बार फिर लोगों से साइबर अपराध से बचने को लेकर अपील की: साइबर अपराध से जुड़े किसी अधिकारी या कोर्ट अधिकारी के नाम से पैसे मांगे जाने सम्बन्धी कॉल आये तो सूचना साइबर क्राइम नंबर 1930 पर दें, ऐसी कॉल पर विश्वास न करें न ही पैसे ट्रांसफर करें।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 24, 2025 08:16:56
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 08:12:35
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 08:11:11
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Nov 24, 2025 08:07:42
20
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 24, 2025 08:07:28
Ranchi, Jharkhand:स्थानीय शहरी निकाय चुनाव कराने को लेकर रांची की निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो द्वारा दायर अवमानना याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने बताया कि सरकार की ओर चुनाव संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है और इससे संबंधित सारे निर्णयों की कॉपी राज्य निर्वाचन आयोग को दे दी गई है, जिसे राज्य निर्वाचन आयोग ने भी स्वीकार किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोर्ट को बताया कि तैयारी में eight weeks का समय और 45 दिन चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में लगेंगे साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने कोर्ट में एक सीलबंद रिपोर्ट भी जमा की है. सीलबंद रिपोर्ट देखकर और सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 30 मार्च 2025 की तिथि निर्धारित की है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई.
79
comment0
Report
Advertisement
Back to top