Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozabad283203

फिरोजाबाद में लाखों पौधों का वृक्षारोपण अभियान शुरू!

PKPREMENDRA KUMAR
Jul 09, 2025 13:03:10
Firozabad, Uttar Pradesh
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 0907ZUP_FZB_byan_R) Date--09/07/2025 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान Anc- -- एक पेड़ मां के नाम आदर्श वाक्य के साथ वृक्षारोपण का महा अभियान आज पूरे प्रदेश के साथ-साथ फ़िरोज़ाबाद जिले में चलाया गया जिसके चलते लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है, यह अभियान सुबह 6बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा जिसमें वन विभाग के साथ साथ अन्य विभागों द्वारा भी रोपित किया जा रहे हैं, Vo--आज इस वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत जिले के नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा के मुख्यआतिथिय में यू0पी0एस0आई0डी0सी0 के प्रांगण में सभी विशेष जनों ने पौधारोपण भी किया। जिले में 41 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य है जिसमें 16लाख पौधे वनविभाग और 25 लाख पौधे जिले के अन्य विभाग लगाएंगे , इस कार्यक्रम में वन विभाग अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी वृहद्ध वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया, इस अवसर पर बोलते हुए नोडल अधिकारी इन्द्र कुमार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री की मनसा के अनुरूप यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है Byte---इन्द्र कुमार (नोडल अधिकारी, फ़िरोज़ाबाद) Vo---इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबीता चौहान ने कहा कि इस संपूर्ण अभियान को हमें जनसमुदाय से जोड़ना है। साथ ही साथ हमें अपने द्वारा लगाए गए पौधों की इस प्रकार से सेवा करनी है जैसे मां अपने बच्चों की सेवा करती । कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने जब मुजफ्फरनगर कपड़े उतरवा कर किसी व्यक्ति की आइडेंटिटी के सवाल पर उन्होंने कहा यह वहां की सिचुएशन पर डिपेंड है वे इस प्रकरण को जरा भी गलत नहीं मान रही हैं Byte--बबीता चौहान(अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ,यूपी) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,94564606603D
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top