Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

शहडोल में पानी में डूबकर 5 बच्चों की मौत, मातम का माहौल

PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 09, 2025 13:01:46
Shahdol, Madhya Pradesh
शहडोल में मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, दो दिनों में 5 बच्चों की पानी में डूबकर मौत एंकर-जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत बिरौडी गांव में मंगलवार को एक और मासूम की जान चली गई। खेत में माता-पिता के साथ गई 4 वर्षीय पारुल अगरिया की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पारुल खेलते हुए कुएं के पास पहुंच गई और असंतुलित होकर उसमें गिर पड़ी। जब तक परिजन और ग्रामीण मदद को पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार घटना के समय पारुल के माता-पिता खेत में रोपाई कर रहे थे और बच्ची पास में ही खेल रही थी। अचानक हुए हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से एक दिन पहले सोहागपुर थाना क्षेत्र के केरहाई गांव में तीन मासूम सगे भाइयों की नाले में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं, एक अन्य घटना जो कि जैतपुर थाना के सेमरिया में डेढ़ वर्षीय बच्ची की भी पानी में डूबने से मौत हुई थी। महज दो दिनों में पांच मासूमों की मौत ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। लगातार हो रही बारिश और खुले जलस्रोतों के चलते बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पारुल की मां ने बिलखते हुए कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि खेलते-खेलते हमारी बच्ची हमें हमेशा के लिए छोड़ जाएगी।" स्थानीय लोग और प्रशासन अब ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर चिंतन की मांग कर रहे हैं। बाइट 01- अभिषेक दीवान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top