Back
पत्नी से झगड़े के बाद पति ने ट्रेन से जान दी, पुलिस जांच में जुटी!
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 09, 2025 13:02:53
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल
स्लग - पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने ट्रेन से कट कर दे दी जान जांच में जूटी पुलिस
वियो - कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज रेलवे गुमटी के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पहचान करते हुए कागजी कारवाई करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया है। मृतक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के 40 वर्षी श्रवण कुमार के रूप में हुई है। मृतक के चार बच्चे हैं रात्रि में पत्नी से हुआ था विवाद।
मृतक के पुत्र इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मेरे पापा और मम्मी के बीच में रात्रि में झगड़ा हुआ सुबह में जानकारी हुआ कि पापा ट्रेन से कट कर जान दे दिए। पुलिस घटनास्थल से शव को लेकर कुदरा थाना आई है। कागजी कार्रवाई करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज रही है ।
बाइट - इंद्रजीत कुमार - मृतक का पुत्र
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowJul 09, 2025 19:30:24Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....9.7.2025
Name ... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए टोल फ्री नंबर जारी, 24 घंटे हाईटेक कैमरों से रखी जाएगी निगरानी
डीआईजी ने किया नगर निगम स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण
सहारनपुर कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है।इसी क्रम में आज को सहारनपुर मंडल रेंज के डीआईजी अभिषेक कुमार ने नगर निगम परिसर में बने हाईटेक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।डीआईजी ने बताया कि यात्रा के दौरान जिलेभर की निगरानी हाईटेक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे की जाएगी। कंट्रोल रूम से पूरे जिले की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर एक साथ चार से पांच लोग कॉल कर सकेंगे। यह नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा और कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी शिकायत या सूचना को तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे।कांवड़ यात्रा की शुरुआत दो दिन बाद होनी है, और उससे पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार फ्लैग मार्च और गश्त कर रहा है।
बाइट:-अभिषेक कुमार, डीआईजी रेंज सहारनपुर
10
Share
Report
कलेक्टर कुन्दन कुमार और एसपी भोजराम पटेल ने सुदूर वनांचल गांवों में बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जाय
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 09, 2025 19:16:28Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली, 9 जुलाई 2025: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और एसपी श्री भोजराम पटेल ने एटीआर के सुदूर वनांचल गांवों का दौरा कर बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने राहत सामग्री, नाव, चिकित्सा सुविधाएं और पुलिस तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
11
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 09, 2025 19:01:54Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....9.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....समाज में अब इस प्रकार की बहुत सारी समस्याएं आ रही है जिसमें पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार रही है। यह एक कुंठित मानसिकता प्रवृति की सोच की नतीजे होते हैं जो इस प्रकार की घटनाएं समाज में होतीहैं। महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप आज सहारनपुर में पहुंची जहां उन्होंने सहारनपुर की तहसील सदर में महिलाओं की चौपाल का आयोजन किया और महिलाओं और बालिकाओं से उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया उन्होंने सोनम जैसे मामले पर उन्होंने कहा कि यह कुंठित मानसिकता का परिणाम है और इसके लिए संस्कारों की कमी है।
हमारा मानना है कि हमें बच्चों में संस्कार डालने चाहिए आजकल एकाकी परिवार का जो चलन हो गया है जिससे एक अलग प्रकार की मनोवृत्ति महिलाओं में और पुरुषों में हो रही है जिससे यह सब चीज हो रही है। उन्होंने कहा कि अब अलग तरह के मामले सामने आने लगे हैं अब एक महीना शादी को नहीं होता पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं चाहते हैं पति को लगता है कि महिला उनका लाभ उठा रही है और पत्नी को लगता है कि पुरुष उसका लाभ उठा रहा है और इस तरह की सोच के कारण तलाक के मामले ज्यादा हो गए हैं और इस प्रकार की समस्या ज्यादा हो गई है उन्होंने कहा कि विवाह जैसी संस्था में अब लोगों की आस्था कम हो गई है। जिसका कारण संस्कारों की कमी है उन्होंने एकल परिवार की जगह संयुक्त परिवार के होने पर बल देते हुए कहा कि इससे बच्चों में संस्कार बने रहते थे और इस तरह के मामले नहीं होते थे उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं को बालिकाओं को उनके अधिकार से अवगत कराना है यह सरकार की विभिन्न योजनाएं जो की महिलाओं के लिए बालिकाओं के लिए चल रही है उनको सशक्त बनाने के लिए है उनको उनसे अवगत कराना है ताकि उनके बढ़ते हुए उत्पीड़न को रोका जासके
बाइट... सपना कश्यप सदस्य राजकीय महिला आयोग
13
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 09, 2025 19:01:27Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....9.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र की कमेला कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बंद पड़े मकान की दूसरी बिल्डिंग की छत पर एक नवजात बच्ची का शव पड़ा पाया गया - जैसे ही यह खबर इलाके में फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई - सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है - फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात की मृत्यु कैसे हुई और उसे वहां किसने छोड़ा - स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान काफी समय से बंद पड़ा था - जिससे किसी को भनक नहीं लगी - पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है - ऐसे मामले समाज की संवेदनहीनता और प्रशासनिक जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े करते हैं - पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है और मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है
बाइट... क्षेत्राधिकारी नगर
13
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 09, 2025 19:01:13Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....9.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में दोहरे हत्याकांड़ में तीन अभियुक्त दोषी करार
कोर्ट से बाहर निकलते हुए मूंछों को तांव देते हुए निकला महिपाल, 11 जुलाई को आएगा फैसला
सहारनपुर को दोहरे हत्याकांड में परिवार की तीन अभियुक्तों को हत्या का दोषी करार दिया है। वहीं मुख्य आरोपी के पिता को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने मृतक की मां के ऊपर जानलेवा हमले के मामले में संदेह का लाभ दिया है और कोर्ट ने बरी किया है। हालांकि दोहरे हत्याकांड में दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रखा है। 11 जुलाई को कोर्ट अभियुक्तों को सजा सुनाएगी। कोर्ट से जेल जाते हुए मुख्य अभियुक्त महिपाल मूंछों पर तांव देते हुए निकला। उसके चेहरे पर कोई दुख और चिंता नहीं दिखाई दे रही थी
थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के माधव नगर के रहने वाले आशीष धीमान और आशुतोष धीमान को 6 साल पहले घर में घुसकर गोलियों से भून दिया था। पड़ोस में रहने वाले महिपाल सैनी, पत्नी विमलेश, बेटा सूरज, बेटी वर्षा, गौरव और सन्नी ने घर में घुसकर हत्या की थी। वहीं महिपाल के पिता जगदीश को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। 18 अगस्त 2019 की सुबह हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्यारोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। तभी से ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
एडीजीसी अमित त्यागी ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-11 की कोर्ट ने बुधवार की शाम को दोहरे हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त महिपाल, उसकी पत्नी विमलेश, बेटे सूरज को हत्या का दोषी करार देते हुए फैसला होल्ड कर लिया है। कोर्ट ने महिपाल के पिता जगदीश को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। क्योंकि अभियुक्तों ने उसके लाइसेंसी हथियारों से हत्या की थी। वहीं संदेह का लाभ देते हुए कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को जानलेवा हमले के मामले में बरी कर दिया है। कोर्ट ने महिपाल, विमलेश और जगदीश को जेल भेज दिया है। वहीं, कोर्ट में हत्यारोपी सूरज नहीं पहुंचा। जिस कारण उसके वारंट जारी कर दिए गए है।
सहारनपुर के थाना सिटी कोतवाली के माधवनगर के रहने वाले आशीष धीमान और उसके भाई आशुतोष की 18 अगस्त 2019 को गोली मारकर हत्या की गई थी। नाली में गोबर डालने और कचरा डालने को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हुआ था। जिसमें पड़ोसी परिवार की दो महिलाओं समेत 6 लोगों को नामजद किया गया था। दोनों मकानों के बीच सड़क है। नाली के पानी का बहाव माधवनगर की मुख्य मार्ग की तरफ है।
आशीष का परिवार गोवंश पालता है और मकान के एक कमरे में और बाहर गाय बांधी जाती है। यदि इनके मकान से गोबर नाली में डलता है, तो उससे महिपाल सैनी का परिवार प्रभावित नहीं हो सकता, क्योंकि आशीष के मकान की नाली का पानी सड़क की दूसरी तरफ नहीं जाता है। हत्याकांड में शामिल बेटी वर्षा, गौरव और सन्नी का केस उस वक्त नाबालिग होने की वजह से जुबेनाइल कोर्ट में चल रहा है। तीनों जमानत पर बाहर है। वहीं महिपाल 2019 से जेल में है।
14
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 09, 2025 19:00:40Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, थाना शॉर्ट्स, डीसीपी ऑफिस शॉट्स,
यमुनापार के न्यू उस्मानपुर छोटे भाई ने पैसों के लिए बड़े भाई की कर दी हत्या, बंद दुकान में मिला सड़ा-गला शव।
पुलिस ने किया खुलासा।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में बंद पड़ी रोटी की दुकान से सड़ी-गली हालत में युवक का शव मिलने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि छोटे भाई ने ही की थी। वजह थी पैसे को लेकर आपसी विवाद।
6 जुलाई को न्यू उस्मानपुर के ई-75, थर्ड पुस्ता इलाके में बंद दुकान से तेज़ दुर्गंध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ताला तोड़ा तो अंदर 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश का शव मिला। मृतक दुकान में रोटी बनाकर बेचता था।
जांच के दौरान पुलिस ने उसके छोटे भाई इरशाद आलम को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में हत्या कबूल की। दोनों बिहार के किशनगंज से हैं और दिल्ली में साथ मिलकर दुकान चलाते थे। पैसों के विवाद में इरशाद ने बड़े भाई की चाकू से हत्या कर दी और दुकान बंद कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल चाकू और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है। घटना के बाद से क्षेत्र में भय और मातम का माहौल है।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
*Murder Case solved by the team of PS New Usmanpur.*
*Accused arrested, weapon of offence, a knife and mobile phone of the deceased recovered from his possession.*
On 06.07.2025, a male dead body in a semi-decomposed state was found lying on the floor inside a locked rented premises at E-75, 3rd Pushta, New Usmanpur. The deceased was identified as Mohd. Idrish, S/o Vali Ahmad, aged- 35 years.
In this regard, a case under Section 103(1) BNS was registered at PS New Usmanpur, and investigation was initiated. A dedicated team led by Inspector Ramesh Kalsan, SHO/PS New Usmanpur, comprising SI Udit Raj, HC Rahul, and HC Ramnivas, under the supervision of Shri Vikramjit Singh Virk, ACP/Seelampur, put in sustained efforts and successfully arrested the accused — Irshad Alam, S/o Late Vali Ahmad, aged- 22 years, R/o Gram Hajari, Kishanganj, Bihar, younger brother of the deceased.
The weapon of offence, a knife, along with the deceased’s mobile phone, was recovered from his possession. During interrogation, accused Irshad Alam admitted to the crime and disclosed that a monetary dispute between the two brothers led to the incident.
Further investigation in the case is underway.
8
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 09, 2025 19:00:31Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम बनगुओं के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जब पुलिस ने बाइक पर आते हुए लोगों को देखकर रोकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की जगह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश बृजेश कुशवाहा और कपिल पटेल पैर में गोली लगने से घायल हो गए और एक बाल अपचारी दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए दोनों बदमाशों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी अपाचे मोटरसाइकिल और एक चोरी की बाइक, 2 अवैध असलाह और कारतूस बरामद हुए। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ......एसपी सिटी झांसी
14
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 09, 2025 18:58:15Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर, 09 जुलाई 2025: रायपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ अवैध रूप से शादी कर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी शेख शाहरूख (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी, ईदगाहभाठा, थाना आजाद चौक का निवासी है। घटना विवेकानंद आश्रम के पीछे एक वर्ष पूर्व से शुरू हुई थी। थाना आजाद चौक पुलिस ने अपराध क्रमांक 183/2025 के तहत धारा 64(2)(m) और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। आरोपी को 08 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर 09 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
13
Share
Report
*डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड में कहानी दोहराई गई, आरोपी को पुलिस ने लेकर किया घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 09, 2025 18:38:16Chandalpur, Chhattisgarh:
कवर्धा के 2017 के बहुचर्चित डॉक्टर दंपत्ति मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी को लेकर रामनगर स्थित घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन किया। दोपहर 2 बजे शुरू हुई प्रक्रिया में आरोपी ने हत्या की पूरी घटना को दोहराया, जिसमें घर में घुसने, बहस, और हत्या का क्रम शामिल था। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, एफएसएल टीम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए और वीडियोग्राफी की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के बयान और घटनास्थल के हालात में मेल मिला, साथ ही नए तथ्य भी सामने आए। पुलिस अब मजबूत साक्ष्यों के
14
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 09, 2025 18:31:20Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के थाना उतरौला क्षेत्र में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है वायरल वीडियो 50 सेकंड का है जिसमें सात युवक कुर्सी से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो फेसबुक के माध्यम से लोग शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में वीडियो में युवक एक दूसरे को जमकर मार रहे हैं और गाली गलौच दे रहे हैं इसके साथ ही दो युवक फाइबर की कुर्सी हाथ में लेकर दूसरे युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। वही वायरल वीडियो में तमाम लोग तमासिन बने हुए हैं जो दिखाई दे रहा है वही दो लोग पहुंचकर इन दोनों को बीच बचाव करते है जो वीडियो में लास्ट में दिखाई दे रहा है।
मामला बलरामपुर जनपद के कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम बक्सरिया गुरदयाल होटल के पास का बताया जा रहा है। जहां पर कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दो घुट के लोग आपस में भीड़ गए हैं। इसके बाद जमकर हाथ मुक्का चला है और फाइबर की कुर्सी भी चली है जिसमें दो फाइबर की कुर्सी टूट भी गई है जो वीडियो में देखा जा सकता है।
मामले को लेकर उतरौला कोतवाली प्रभारी अवधेश राज का कहना है मारपीट करने वाले युवकों को सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और हिरासत में लेकर थाने ले आई है। विधि कार्रवाई की जा रही है।
13
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 09, 2025 18:31:11Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....9.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....समाज में अब इस प्रकार की बहुत सारी समस्याएं आ रही है जिसमें पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार रही है। यह एक कुंठित मानसिकता प्रवृति की सोच की नतीजे होते हैं जो इस प्रकार की घटनाएं समाज में होतीहैं। महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप आज सहारनपुर में पहुंची जहां उन्होंने सहारनपुर की तहसील सदर में महिलाओं की चौपाल का आयोजन किया और महिलाओं और बालिकाओं से उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया उन्होंने सोनम जैसे मामले पर उन्होंने कहा कि यह कुंठित मानसिकता का परिणाम है और इसके लिए संस्कारों की कमी है।
हमारा मानना है कि हमें बच्चों में संस्कार डालने चाहिए आजकल एकाकी परिवार का जो चलन हो गया है जिससे एक अलग प्रकार की मनोवृत्ति महिलाओं में और पुरुषों में हो रही है जिससे यह सब चीज हो रही है। उन्होंने कहा कि अब अलग तरह के मामले सामने आने लगे हैं अब एक महीना शादी को नहीं होता पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं चाहते हैं पति को लगता है कि महिला उनका लाभ उठा रही है और पत्नी को लगता है कि पुरुष उसका लाभ उठा रहा है और इस तरह की सोच के कारण तलाक के मामले ज्यादा हो गए हैं और इस प्रकार की समस्या ज्यादा हो गई है उन्होंने कहा कि विवाह जैसी संस्था में अब लोगों की आस्था कम हो गई है। जिसका कारण संस्कारों की कमी है उन्होंने एकल परिवार की जगह संयुक्त परिवार के होने पर बल देते हुए कहा कि इससे बच्चों में संस्कार बने रहते थे और इस तरह के मामले नहीं होते थे उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं को बालिकाओं को उनके अधिकार से अवगत कराना है यह सरकार की विभिन्न योजनाएं जो की महिलाओं के लिए बालिकाओं के लिए चल रही है उनको सशक्त बनाने के लिए है उनको उनसे अवगत कराना है ताकि उनके बढ़ते हुए उत्पीड़न को रोका जासके
बाइट... सपना कश्यप सदस्य राजकीय महिला आयोग
14
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 09, 2025 18:30:59Delhi, Delhi:
लोकेशन : रोहिणी
स्टोरी : रोहिणी विधानसभा में वार्ड नंबर 53 की सड़कों का जीर्णोद्धार जल्द ही होने वाला है। दरअसल बुधवार के दिन स्थानीय निगम पार्षद ने नाहरपुर गांव की गोबर गली की दुर्दशा को देखते हुए उसकी कायाकल्प करने का फैसला लिया और गली का उद्घाटन किया गया। इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं स्थानीय निगम पार्षद ऋतु गोयल ने बताया कि गोबर गली का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया और लगभग दस दिनों में ये गली बनकर तैयार हो जायेगी। जिसमें करीबन चार लाख रुपए की लागत लगने वाली है। इसके साथ ही एमसीडी कर्मचारियों की सुविधा के एक कमरे का भी उद्घाटन आज किया गया है। जो कर्मचारियों के बैठने के काम में आएगा।
बाइट : ऋतु गोयल, पार्षद
14
Share
Report
DRDivya Rani
FollowJul 09, 2025 18:30:32Panchkula, Haryana:
पंचकूला चंडीगढ़ के मौली जागरा और पंचकूला बॉर्डर पर स्थित नाले के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कबाड़ चुनने वाले कुछ लड़कों ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत नजदीकी दुकानदार को इसकी सूचना दी। दुकानदार ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही 112 की टीम और सेक्टर-16 पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान इंदिरा कॉलोनी निवासी के रूप में जताई है, हालांकि पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह क्षेत्र नशे के आदी लोगों का अड्डा बनता जा रहा है, जहां अक्सर नशे के इंजेक्शन और शराब का सेवन खुलेआम किया जाता है।
12
Share
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 09, 2025 18:30:11Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम हांसपुर में बुधवार शाम को एक 52 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हांसपुर निवासी भोनी राम पिता बालमुकुंद चौधरी शाम 6 से 7 बजे के बीच अपने घर के पास बने बाड़े में पशुओं को सूखा चारा डाल रहे थे, तभी किसी जहरीले जानवर ने उनके हाथ की उंगलियों पर काट लिया।
परिजन उन्हें पहले गांव के ही देवस्थान पर ले गए, जिसके बाद उन्हें मनासा के शासकीय अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने सर्पदंश की आशंका जताई है और बताया कि जिस भी जानवर ने काटा वह बहुत जहरीला था, जिस कारण एक घंटे के भीतर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मनासा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
जब उक्त व्यक्ति को अस्पताल लाया गया, तो उस दौरान ड्यूटी पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में शोर-शराबा कर दिया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर करीब 15 से 20 मिनट की देरी से पहुंचे।
14
Share
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 09, 2025 18:03:40Barh, Bihar:
मोकामा के वार्ड नंबर 22 में 11000 वाट का हाई टेंशन वायर अचानक सड़क पर नीचे गिर गया। वायर जमीन पर गिरते ही सड़क पर चारों तरफ आतिशबाजी का नजारा जैसा हो गया। उस समय सड़क के किनारे पांच लोग मौजूद थे, जो किसी तरह बिजली के तार से निकलती लपटों में झुलसने से बच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी जानकारी दे दी। बिजली का कनेक्शन काट दिए जाने से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बिजली विभाग के कर्मचारी सड़क से हाई टेंशन वायर को हटाने में जुटे हैं।
14
Share
Report