Back
खगड़िया का चार फीट चौड़ा घर: वायरल वीडियो की सच्चाई जानें!
Khagaria, Bihar
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया शहर के कुतुबपुर में बने एक मकान का इंटरनेट मिडिया में बिडीओ काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल बिडीओ में दिखाया जा रहा है की महज चार फीट चौङाई में ही चार मंजिला मकान को बनाया है।। आखिर लोग इस मकान में कैसे रहते होगे। मकान का डिजाइन बनाने बाले इंजीनियर को भी लोग दाद देते नजर आ रहे है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। हलाॅकी पीछे से बिडीओ देखा जाय तो दिखने में भले ही यह लग रहा है की मकान का लंबाई भले ही ज्यदा हो लेकिन चौङाई महज चार फीट ही है। इस बिडीओ की जब पङताल की गई तो सच्चाई कुछ और निकला। मकान का फ्रंट साढे 18 फीट चौङा है।और लंबाई एक सौ फीट है। लेकिन जमीन पीछे से त्रिभुजाकार होने के कारण साठ फीट के बाद चौङाई छोटा होते चला गया। और सबसे अंतिम छोङ चार फीट बचा जिसमें सीढी और बाथरुम का निर्माण किया गया है। इस भवन में छह बेडरुम और छह बाथरुम बना हुआ है।दो बिडीओ के माध्यम से आप देख सकते है की वायरल बिडीओ क्या है और सच्चाई क्या है। आगे से साढे 18 फीट का दुकान है। उसके बाद बङा सा छह बेड रुम भी है जिसमें सभी लोग रहते है। मकान के मालिक सुनील कुमार का कहना है वर्ष 2016 में एक कट्टा जमीन खरीदी थी उसपर मकान बनाया गया। बेबजह का बिडीओ पीछे से दिखा कर वायरल कर दिया है लेकिन सच्चाई आप देख सकते है।
BYTE
सुनील कुमार, मकान मालिक।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement