Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

सपा की शिक्षा नीति पर केशव मौर्य का जोरदार हमला!

MGMohd Gufran
Jul 13, 2025 10:02:18
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रायमरी स्कूलों के मर्जर पर सपा के विरोध पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा सपा शिक्षा के प्रति नहीं अपराधी और माफियाओं के प्रति गंभीर है, बीजेपी सरकार ने नकल अध्यादेश लाकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया था, सपा सरकार बनने पर नकल अध्यादेश को खत्म किया गया था, डिप्टी सीएम ने कहा सपा से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की बात ठीक नहीं लगती। एंकर -- प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों के मर्जर को लेकर सपा के विरोध पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्कूलों के मर्जर पर हाईकोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट के फैसले के बाद सपा के आरोप और दावे खोखले हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा को शिक्षा की गुणवत्ता और सुधार पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में थी तब राजनाथ सिंह शिक्षा मंत्री थे, राजनाथ सिंह ने उस दौरान नकल अध्यादेश लाने का काम किया था, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुआ था। लेकिन जब पूर्व में सपा की सरकार बनी तो नकल अध्यादेश को खत्म कर दिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है, बल्कि अपराध और माफियाओं के प्रति गंभीर हैं। वहीं कांवड़ यात्रा शुरू होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह भारत है तीर्थस्थलों वाला देश है। यहां कभी अयोध्या के लिए तो कभी मथुरा के लिए और कभी प्रयागराज कुंभ और कभी सावन में शिवभक्त काशी विश्वनाथ जलाभिषेक के लिए तीर्थ यात्री जाते हैं। सरकार कावंड़ियों की सुरक्षा और व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ उनपर पुष्प वर्षा कराने का काम करती है। तीर्थस्थलों में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और जरूरी सहूलियत और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार तत्पर है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और राजद पर जमकर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि चुनाव आने पर सपा और आरजेडी और गुंडे और अपराधियों को बाहर निकाल कर सरकार को बदनाम करने के लिए अराजकता कराते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा जो अपराध और माफियागिरी करेगा सरकार उससे सख्ती से निपटने का काम करेगी। बीजेपी और एनडीए की जहां भी सरकार है वहां पर अराजकता और अपराध के लिए किसी भी तरह की छूट किसी को नहीं मिलेगी, जो भी अपराध करेगा वह पकड़ा भी जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई भी होगी। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कोचिंग सेंटर्स को लेकर की गई टिपण्णी पर डिप्टी सीएम ने सीधे तौर पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया। लेकिन उन्होंने कहा कि ये सच है कि कोचिंग सेंटर्स की बाढ़ है और बहुत से बच्चे कोचिंग सेंटर्स के सहारे अपनी तैयारियां करते हैं। वहीं चुनाव के दौरान ईडी और सीबीआई के नाम पर विपक्ष को डराने वाले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में हम मतदाताओं के बीच जाते हैं, और मतदाताओं का आशीर्वाद पाते हैं, डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में चुनाव हुआ, जिसमें तीन राज्यों में कमल खिला है। आगामी बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने जा रही है, भविष्य में जहां कहीं भी चुनाव होंगे वहां पर मतदाताओं का आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि 2027 में यूपी में भी तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी, 2017 के प्रदर्शन को बीजेपी यूपी में दोहराएगी। वहीं यूपी के पंचायत चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं खुद को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हंसते हुए कहा कि ये तो आप पत्रकार बंधुओं को ही पता होगा। बाइट -- केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम-यूपी सरकार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top