Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rudraprayag246171

केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए स्थगित, जानें क्यों!

HNHARENDRA NEGI
Sept 01, 2025 12:24:59
Rudraprayag, Uttarakhand
*केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा के पास निरन्तर चल रहा बाधित : एसपी रुद्रप्रयाग ने इस स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित पुलिस बल को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।* *जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के स्तर से आज से 3 दिवसों के लिए केदारनाथ धाम यात्रा की गयी है स्थगित।* हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग स्लग केदारनाथ यात्रा रोकी एंकर।।जनपद रुद्रप्रयाग में निरन्त हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर स्थान बांसवाड़ा के पास भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र नासूर बना हुआ है। इस स्थल पर मार्ग के खुलने एवं बाधित होने की आंख मिचौली बनी हुई है। बीते 30 अगस्त को दिन के समय करीबन 7 से 8 घंटे व गत 31 अगस्त को भी लगभग 7 से 8 घंटे यहां पर मार्ग पूरी तरह से आवागमन हेतु बाधित रहा था। आज एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने इस स्थल पर बाधित चल रहे मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली गयी। यहां पर यदि कुछ देर के लिए मार्ग आवागमन के लिए खुलता भी है तो वाहनों की आवाजाही के लिए काफी खतरनाक है। यहां पर सीधी खड़ी चट्टान होने के कारण मलबा पत्थर अचानक से आ रहा है तथा नीचे सड़क फिसलन भरी व रपटने वाली बनी हुई है, यहां पर विगत दिवसों में मार्ग खुलने के उपरान्त कई वाहन आवाजाही के दौरान फंस रहे हैं। एसपी रुद्रप्रयाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में मौसम के साफ होने तथा यहां पर आवागमन के पूर्ण रूप से सुचारु होने के उपरान्त ही यात्री वाहनों को आगे जाने दिया जायेगा। उनके द्वारा मौके पर मार्ग खुलने का इन्तजार कर रहे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने तथा मौसम के आगामी दो तीन दिनों बाद सही होने के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने की सलाह दी गयी है। जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग में हो रही लगातार बारिश और मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी सम्बन्धित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी दी कि भारत मौसम केंद्र देहरादून द्वारा क्षेत्र में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह निर्णय पूरी तरह से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल अपनी यात्रा को स्थगित करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। जो यात्री पहले से यात्रा पर हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रुकने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKamal Kumar
Sept 04, 2025 07:32:02
Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place -- पखांजूर एंकर, बरसात के दिनों में कंदाड़ी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव में मलेरिया, उल्टीदस्त व वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है।ऐसे मुश्किल हालात में भी उपस्वास्थ्य केंद्र सितरम का ताला नहीं खुल रहा है।सितरम मे स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र का ताला जून से नहीं खुल रहा है।जिससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों का स्वास्थ्य भगवान भरोसे हो गया है। चुकी यह पूरा इलाका टापू मे तब्दील हो चूका है। क्यूंकि बेचाघाट के और कंदाड़ी के बिच कोटरी नदी पुलविहीन है। जिससे नदी उफान पर होने के चलते ग्रामीण नदी पार नहीं कर पाते। सितरम गांव की महिला गुलाबी चौहान ने बताया बारिश शुरू होने से ही सितरम उपस्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका है, जो नहीं खुलता है। दवा तक नहीं मिल पा रही है। मितानिनों के पास भी दवाएं खत्म हो चुकी है। कुछदिनों पहले आलदंड गांव के एक मासूम विजय नुरुटी को समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है, अगर स्वास्थ्य कार्यकर्ता केंद्र में रहते तो बच्चे की जान बच सकती थी। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश बढ़ रहा है। सितरम उपस्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित गांव कंदाड़ी, आलदंड, बांगो, घोड़िया, राजा मुंडा, खैरीपदर, हिदुर, आमाटोला, कलपर, कोपिनमुंडा, छिंदपदर जैसे गांवों में बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर गांव से मलेरिया, उल्टीदस्त वायरल के मरीज सामने आ रहे हैं।उपस्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ महिला कार्यकर्ता रजनी बेसरा खुद को हड़ताल पर होना बताती है।जिससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों का स्वास्थ्य भगवान भरोसे हो गया है। साधारण बीमारी होने पर भी उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल रहा। बाईट 01 स्थानीय महिला बाईट 02 स्थानीय महिला
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 04, 2025 07:31:46
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के आमेट से खबर, अज्ञात चोरों ने 2 से 3 घरों में की चोरी, घर में रखे आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार, आमेट के दौवड़ा गांव में रात्रि की है घटना, परिवार के सदस्य कमरों में सोते रहे और चोरों ने कमरों को बाहर से बंद करके की चोरी, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,जांच में जुटी, राजसमंद। राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र के दौवड़ा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक 2 से 3 घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घरों में रखे नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर मौके से फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात के समय परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। चोरों ने पूरी साजिश के साथ सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया और आराम से चोरी कर चलते बने। घटना का पता सुबह लगा जब ग्रामीणों ने घरों के बाहर ताले टूटे हुए देखे और कमरों में बंद लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। गांव में वारदात के बाद दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 04, 2025 07:31:36
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद के सदर अस्पताल में झरिया निवासी महिला का सफल ऑपरेशन किया गया है। महिला पिछले दो सालों से पीरियड्स के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग की समस्या से जूझ रही थीं। डॉक्टरों की मेहनत और आधुनिक तकनीक से महिला को नया जीवन मिला है। भीओ:-- झरिया की रहने वाली संजीदा खातून पिछले दो सालों से गंभीर समस्या से परेशान थीं। हर महीने पीरियड्स के दौरान अत्यधिक मात्रा में ब्लड फ्लो होता था, जिससे उनके शरीर में खून की कमी हो जाती थी। लगातार कमजोरी और परेशानी झेलते हुए आखिरकार तीन दिन पहले उन्होंने सदर अस्पताल का रुख किया। भी ओ:आ--वही अस्पताल पहुंचने पर डॉ. संजीव कुमार की देखरेख में जांच की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि संजीदा की बच्चेदानी में बड़ा गांठ यानी फाइब्रॉइड यूटेरस है। यही वजह थी कि पीरियड्स के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया। बुधवार को हुए ऑपरेशन में फाइब्रॉइड को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। भी ओ:--डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति अब सामान्य है और आने वाले दिनों में वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी। इस सफल ऑपरेशन के बाद महिला और उनका परिवार बेहद राहत महसूस कर रहा है। भी ओ फाइनल:-- डॉ. संजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी महिला को पीरियड्स के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग या अन्य गंभीर समस्या हो तो अनदेखा न करें। समय पर जांच और इलाज कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में इस तरह की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। बाइट:--- डॉ. संजीव कुमार उपाध्यक्ष
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 04, 2025 07:31:11
Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा ब्रेकिंग:-रीवा जिलें के त्योंथर न्यायालय में पदस्थ न्यायधीश को धमकी भरा पत्रा,पत्र में लिखा जिंदा रहना है तो पैसा देना पड़ेगा,पत्र में 5 अरब की माँगी गाई है फिरौती,त्योंथर न्यायालय के न्यायाधीश मोहनी भदौरीया को पोस्ट ऑफिस से मिला है धमकी भरा पत्र,पत्र के खुद को बतया है डकैत हनुमान का साथी,न्यायधीश के सोहागी थाने में दर्ज कराई है शिकायत, पुलिस अब सभी पहलुओं की तहकीकात में जुटी।।। पूरे मामले को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि दो दिन पूर्व किया घटना है पुलिस ने तत्काल शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर जो संदेही हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज की ओर टीम भी रवाना कर दी गई है जल्द ही हम आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेंगे बाइट - विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा,....
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 04, 2025 07:31:01
Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा ब्रेकिंग:-रीवा जिलें के त्योंथर न्यायालय में पदस्थ न्यायधीश को धमकी भरा पत्रा,पत्र में लिखा जिंदा रहना है तो पैसा देना पड़ेगा,पत्र में 5 अरब की माँगी गाई है फिरौती,त्योंथर न्यायालय के न्यायाधीश मोहनी भदौरीया को पोस्ट ऑफिस से मिला है धमकी भरा पत्र,पत्र के खुद को बतया है डकैत हनुमान का साथी,न्यायधीश के सोहागी थाने में दर्ज कराई है शिकायत, पुलिस अब सभी पहलुओं की तहकीकात में जुटी।।।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 04, 2025 07:30:49
Jamui, Bihar:
जमुई: दरभंगा में इंडिया गठबंधन के नेताओं के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को गाली-गलौज किए जाने के विरोध की लहर जमुई तक पहुंच गई। इस घटना से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमुई में जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर विरोध दर्ज कराया। सुबह से ही एनडीए कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर उतर आए और कांग्रेस एवं राजद पर जमकर निशाना साधा। कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर नारेबाजी की। हालांकि, प्रदर्शनकारी नेताओं ने साफ किया कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस और अन्य जरूरी सेवाओं को प्रभावित नहीं किया गया। पूरे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह कर रही थीं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम सब एक मां की संतान हैं। लेकिन जिस तरह से कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां के खिलाफ अमर्यादित और अपशब्दों का प्रयोग किया गया, उसे दोहराना भी संभव नहीं है। इससे साफ झलकता है कि इन दलों के लोगों के संस्कार किस स्तर के हैं।” श्रेयसी सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ भाजपा के नेता नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रतिनिधि हैं और उनकी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी से हर भारतीय की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे बयानों पर रोक नहीं लगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क से संसद तक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के साथ-साथ जदयू और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ता और नेता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कांग्रेस और राजद के नेताओं की इस बयानबाजी की कड़ी निंदा की। बाइट: श्रेयसी सिंह, जमुई भाजपा विधायक
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 04, 2025 07:30:40
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार। क्षेत्र - खूँटी। स्लग - करमा पर्व कार्यक्रम में मंत्री चमरा लिंडा ने उठाई धर्म कोड की बात। एंकर - खूँटी में करमा पर्व के मौके पर झारखण्ड के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के मंत्री चमरा लिंडा खूंटी पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने आदिवासी धर्म कोड की मांग की बात उठाई। उन्होंने कहा कि मुझे विशेष कर आदिवासी कल्याण के विषय में ध्यान देना है। इसलिए मुझे मंत्री पद मिला है। यहां आदिवासियों की पहचान के धर्मकोड से हो ऐसी हम लोगों की पुरानी मांग रही है। आदिवासी की पहचान उसके धर्म की पहचान मिटाने के कारण से मिलते जा रही है। वहीं आदिवासी धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं। उन्होंने जाति वर्ग समुदाय के बीच पार्टीशन रखते हुए विभेदित किया। और कहां कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबका पहचान है पर आदिवासी की पहचान नहीं है। हम सभी को आदिवासियों को बचाना है। इसलिए धर्मकोड की मांग को लाना होगा। बाईट ‌- चमरा लिंडा अजजा , अजा व पिछड़ा वर्ग मंत्री, झारखण्ड सरकार।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 04, 2025 07:30:31
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। बहुचर्चित शराब घोटाले के मामले में हाईकोर्ट ने सर्जन डॉक्टर प्रवेश शुक्ला को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने डॉक्टर शुक्ला के खिलाफ दर्ज एसीबी, ईओडब्लू और पुलिस की एफआईआर को निरस्त करते हुए स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से अभियोजन चलाया। यह पूरा मामला उस समय का है जब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को जिला अस्पताल से एम्स रेफर किया गया था, जिस पर शासन ने सेवा में कमी का आरोप लगाते हुए डॉक्टर शुक्ला को बर्खास्त कर दिया था और इसके साथ ही एसीबी, ईओडब्लू तथा पुलिस ने भी उनके खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन अब हाईकोर्ट के इस फैसले ने डॉक्टर प्रवेश शुक्ला को बड़ी कानूनी राहत दी है... बाइट –अधिवक्ता (डॉ प्रवेश शुक्ला की ओर से )
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 04, 2025 07:30:24
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग - जेसीबी के सामने आदिवासी महिलाएं लेट किया हंगामा - वन विभाग की जमीन पर हुए कब्जे को हटाने पहुंचा था वन अमला - 100 एकड़ भूमि पर कब्जा कर खेती करने की तैयारी थे आदिवासी - मौके पर वन विभाग के अधिकारी और पुलिस बल के साथ तहसीलदार थे मौजूद - ढीमरखेड़ा तहसील के भरतपुर ग्राम का मामला - मौके पर मौजूद तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों ने आदिवासियों का समझाया - एक सप्ताह के अंदर शांति पूर्वक सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में समझाइश दी
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 04, 2025 07:30:05
Jaipur, Rajasthan:
\Bनेहा शर्मा \Bमनीष यादव ने विधानसभा में अपने क्षेत्र के विकास के उठाए सवाल मनीष यादव ने कहा- शाहपुरा की जनता के साथ न्याय होना चाहिए मेरे सवालों का मंत्री ने उचित जनाब नहीं दिया ट्रॉमा हॉस्पिटल उचित स्थान पर बने शाहपुरा और मनोहरपुर के बीच में ट्रॉमा अस्पताल बने जिससे शाहपुरा की जनता - मनोहरपुर की जनता को लाभ मिलेगा \B121 नेहा शर्मा \B
0
comment0
Report
Sept 04, 2025 07:21:21
Muskara, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मुस्करा कोतवाली क्षेत्र के गहरौली गांव की रहने वाली लड़की अपने प्रेमी संग युवती हुई घर से फरार गांव के की युवक के साथ चल रहा था प्रेम प्रशंग युवक अपने मित्र के साथ बाइक पर युवती को लेकर हुआ फरार युवती के पिता ने थाने ने दी तहरीर मामला मुस्करा थानाक्षेत्र के गहरौली गांव का
4
comment0
Report
Sept 04, 2025 07:20:51
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र में, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों टीमों ने मिलकर दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर की गई। ​यह ऑपरेशन बलरामपुर जनपद के हरैया सतघरवा विकासखंड के बनकटवा और बरहवा रेंज की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। टीमों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शिकारी नेवलगंज के पास सक्रिय हैं। इसी सूचना के आधार पर, SSB और वन विभाग की टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दबिश दी।
2
comment0
Report
Sept 04, 2025 07:20:27
Tulsipur, Uttar Pradesh:
तुलसीपुर थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मंदिर के पास एक घर में चोरी के इरादे से घुसे एक चोर ने एक महिला को चाकू दिखाकर धमकाया, जिससे महिला डरकर बेहोश हो गई। घटना के बाद, शाम 7 बजे से 9 बजे तक स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर शाम की है। तुलसीपुर के हनुमान गढ़ी मंदिर के पास स्थित लल्लू के घर में कुछ लोग बाहर गए हुए थे, तभी एक अज्ञात चोर घर में घुस आया।
1
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 04, 2025 07:20:26
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे होते जा रहे हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी कड़ी में अगर बात करें नेशनल हाईवे 44 जो हिमाचल पंजाब को दिल्ली से जोड़ता है GT रोड़ NHAI का कुछ समय पहले बना फ्लाईओवर बारिश से धंसा फ्लाईओवर पर हुआ गड्ढा और ऑटो वाले ड्राइवर को गंभीर चोटे आई हैं इस फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है इस पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है WKT
1
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 04, 2025 07:20:21
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग अलीपुर में सड़क धंसने की वजह जीटी करनाल रोड पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम सड़क पर काफी देर से फंसे हुए लोग फ्लाईओवर पर सड़क धंसने की वजह से बंद किया गया पुल गड्ढे को भरने का काम कर रहा है प्रशासन
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top