Back
चमरा लिंडा ने करमा पर्व में उठाई आदिवासी धर्म कोड की मांग!
BKBRAJESH KUMAR
Sept 04, 2025 07:30:40
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार।
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - करमा पर्व कार्यक्रम में मंत्री चमरा लिंडा ने उठाई धर्म कोड की बात।
एंकर - खूँटी में करमा पर्व के मौके पर झारखण्ड के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के मंत्री चमरा लिंडा खूंटी पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने आदिवासी धर्म कोड की मांग की बात उठाई। उन्होंने कहा कि मुझे विशेष कर आदिवासी कल्याण के विषय में ध्यान देना है। इसलिए मुझे मंत्री पद मिला है। यहां आदिवासियों की पहचान के धर्मकोड से हो ऐसी हम लोगों की पुरानी मांग रही है। आदिवासी की पहचान उसके धर्म की पहचान मिटाने के कारण से मिलते जा रही है। वहीं आदिवासी धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं। उन्होंने जाति वर्ग समुदाय के बीच पार्टीशन रखते हुए विभेदित किया। और कहां कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबका पहचान है पर आदिवासी की पहचान नहीं है। हम सभी को आदिवासियों को बचाना है। इसलिए धर्मकोड की मांग को लाना होगा।
बाईट - चमरा लिंडा अजजा , अजा व पिछड़ा वर्ग मंत्री, झारखण्ड सरकार।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SDSurendra Dasila
FollowSept 04, 2025 09:23:34Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जीएसटी की दरों को लेकर बड़ा एलान किया। जिसके चलते अब जीएसटी में सिर्फ तीन स्लैब ही रखे गए है। आपको बता दें कि जहां 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले कर ढांचों को खत्म किया गया है, वहीं 5 और 18 फीसदी के पिछले स्लैब्स को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा 40 फीसदी का एक नया टैक्स ढांचा भी बनाया गया है। वही इसपर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से यह घोषणा की थी कि दीपावली से पहले देश की जनता को जीएसटी में संशोधन कर बड़ा उपहार दिया जाएगा। जिसके चलते अब 175 से अधिक उत्पादों को टैक्स से फ्री कर दिया है जिससे अब किसानों और मध्यम वर्ग को काफी लाभ मिलेगा।
बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowSept 04, 2025 09:23:21Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग – स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम
स्थान–उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर–रुद्रपुर में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। नगर निगम और पुलिस महकमा मिलकर शहर के हर प्रवेश द्वार और महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐ आई तकनीक पर आधारित हाईटेक एन पी आर कैमरे लगाएंगे।
वॉइस 1– रुद्रपुर नगर निगम मेयर विकास शर्मा ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के साथ बैठक कर रुद्रपुर में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की प्लानिंग की।जिसके तहत नगर निगम और पुलिस प्रशासन मिलकर काम करेंगे। मेयर ने पुलिस कार्यालय स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया।मेयर शर्मा ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले ट्रैफिक सिस्टम से सड़क दुर्घटनाओं , जाम और आपराधिक घटनाओं पर काफी अंकुश लगेगा।
( बाइट– विकास शर्मा,मेयर रुद्रपुर नगर निगम)
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 04, 2025 09:23:12Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत :: नेशनल हाइवे पर दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशो ने बाइक सवार युवक को भूना, अंधाधुंध आधा दर्जन फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतारा, वारदात को अंजाम देकर सेंट्रो कार सवार नकाबपोश बदमाश मौक़े से हुए फरार, पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतक शिनाख्त के प्रयास में जुटी, शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली - सहारनपुर हाइवे पर हुई वारदात
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 04, 2025 09:23:05Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद के चारभुजा से खबर,
गोमती-धानीन के बीच हुआ एक्सीडेंट,
दो पिकअप और एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त,
लगभग 12 दिन में इसी जगह पर हुआ चौथा एक्सीडेंट,
हादसे में ट्रेलर चालक बताया जा रहा गंभीर घायल,
घायल को भिजवाया गया पास के ही हॉस्पिटल में,
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 04, 2025 09:22:58Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन- बिजयनगर,अजमेर
विधानसभा- मसूदा , ब्यावर
जिला संवाददाता :- अभिजीत दवे
मोबाइल नंबर - 9829102621
स्थानीय संवाददाता- अशोक बाबेल (6)
मोबाइल नंबर- 9214008160
Ajmer बिजयनगर :
बिजयनगर (अजमेर ) बिजयनगर तहसील के निकटवर्ती ग्राम जालिया में महात्मा गांधी विद्यालय में क्लास रूम में बरसात का पानी भर गया अल सुबह से ही हो रही बारिश के चलते विद्यालय परिसर में बारिश का पानी भर गया ओर विद्यार्थी क्लास रूम में अटक गए जहां सरकारी आदेश की घोर अवहेलना देखी गई अभिभावकों ने आक्रोश जताया की जब सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी था तो विद्यार्थियों को स्कूल से वापस घर भेज देना चाहिए था
विद्यालय प्रशासन को बारिश को देखते हुए क्लास रूम में पानी भरने से पूर्व ही विद्यार्थियों को वापस सुरक्षित अपने घर पर भेज देना चाहिए था विद्यालय में भरे पानी को लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही विजयनगर में बारिश के चलते महात्मा गांधी विद्यालय परिसर में पानी भर गया तेज बरसात के चलते पानी क्लास रूम तक पहुंच गया जिससे बच्चों को बैठने में परेशानी होंने पर बच्चों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाल कर घर भेज दिया
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 04, 2025 09:22:49Lucknow, Uttar Pradesh:
बाइट बबलू कुमार jcp लॉ एंड ऑर्डर बारावफात/मदहे सहाबा जुलूस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में धार्मिक आयोजन व जुलूस निकाला जाता है, जिसको सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जुलूस के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है।
चन्द्रर्शन के अनुसार दिनांक 05/09/2025 को बारावफात का जुलूस निकाला जायेगा। इस जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल होते है। बारावफात/मदहे सहाबा का जुलूस सुन्नी समुदाय के देवबन्दी वर्ग द्वारा समय लगभग प्रातः 09:00 बजे थाना अमीनाबाद स्थित झण्डेवाले पार्क से प्रारंभ होकर मौलवीगंज, रकाबगंज पुल, नादान महल रोड नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज तिराहा, हैदरगंज तिराहा से होकर ऐशबाग ईदगाह पहुँचकर समाप्त होता है। जिसको सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 54 राजपत्रित अधिकारियों व 1560 अराजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है, जिसका पर्यवेक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 10 कम्पनी पीएसी बल, 02 कम्पनी आरआरएफ की भी तैनाती की जा रही है।
दिनांक 05/09/2025 को बारावफात/मदहे सहाबा का जुलूस के दृष्टिगत क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग कर तथा धार्मिक धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर आपसी सामंजस्य स्थापित किया गया है ताकि जुलूस को सौहार्दपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराया जा सके ।
सुरक्षा के दृष्टिगत पश्चिमी जोन लखनऊ को 05 जोन व 23 सेक्टर्स में विभक्त किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों/हॉटस्पॉट में ए0एस0एल /एण्टीसेवोटाज चेकिंग, एक्सेस कंट्रोल, 36 क्लस्टर मोबाइल तथा QRT एवं पीआरवी बाइक, डॉयल-112 के द्वारा निरन्तर चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जाएगी तथा जुलूसों एवं कार्यक्रमों की 02 ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी, इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित संवेदनशील स्थानों/चौराहों की निगरानी वीडियोग्राफी टीमों द्वारा 40 CCTV कैमरा के माध्यम से की जाएगी।
जुलूस के आवागमन के मार्गों में स्थित ऊँची-ऊँची इमारतों में रूफ टॉप ड्यूटियाँ लगायी गयी है, फायर ब्रिगेड की गाड़ी समुचित जनशक्ति तथा उपकरणों के साथ जुलूस के साथ-साथ उपस्थित रहेगें। संवेदनशील स्थानों/हॉटस्पॉट व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस/पीएसी बल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में रूट मार्च/फ्लैग मार्च किया जा रहा है तथा दंगा नियंत्रण योजना का भी पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। जुलूस के निकलने के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु अधिक डायवर्जन मार्ग बनाने, बैरिकेटिंग करने व रेसर मोबाइल की भी डयूटी लगायी गयी है।
सार्वजनिक/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं के साथ छेड़खानी/लूट-पाट व चेन स्नैचिंग की सम्भावित घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महिला पुलिस कर्मियों तथा एण्टी रोमियो स्क्वायड/पिंक पेट्रोल की डियूटी लागायी जायेगी जो लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखेगे।
सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जायेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर एवं वाट्सएप आदि पर तकनीकी टीमों (सर्विलांस सेल) द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी। उपद्रवी एवं शरारती तत्व द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रतिकूल पोस्ट/प्रतिक्रिया के संज्ञान में आते ही उसे ब्लॉक कराते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कराते हुए तत्काल अफवाहों का खण्डन किया जायेगा।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 04, 2025 09:22:07Udaipur, Rajasthan:
बारिश के दौरान टूटी सड़कों को लेकर लोग परेशान है। सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर वे प्रदर्शन भी कर रहे हैं। लेकिन उदयपुर शहर से सटे मानव खेड़ा इलाके में आज लोगों ने अंगूठे अंदाज में प्रदर्शन किया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल पिछले करीब 1 वर्ष से क्षेत्र की मुख्य सड़क बदहाल स्थिति में है। ऐसे में ग्रामीणों ने आज टूटी सड़क का एक वर्ष पूरा होने पर बर्थडे मनाया और केक काटकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। लोगो का कहना है कि उन्होंने बदहाल सड़क पर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाया। लेकिन जिम्मेदार प्रशासन ने अभी तक सड़क की सुध नहीं ली। संभवतया उनकी अनोखे प्रदर्शन के बाद जिम्मेदारों की नींद उड़ेगी और उन्हें खस्ताहाल सड़क से निजात मिलेगी।
बाईट- क्षेत्रवासी
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 04, 2025 09:22:00Kurukshetra, Haryana:
जिले के गांव नेसी में मारकण्डा नदी का एक फिर टूटा तटबंध,ग्रमीणों में डर का ग्रामीणों ने जताया रोष, कहा-प्रशासन व सरकार नहीं कर रही कोई स्थाई समाधान, हजारों एकड़ फसल हुई जलमग्न,आस पास के गांव में किया अलर्ट जारी,DSP सहित नहरी विभाग के अधिकारियों ने लिया जायजा
कुरूक्षेत्र: जिले के गांव नेसी में मारकंडा नदी का तटबंध टूट गया है। जिसकी वजह से गांव नेसी सहित आसपास के गांव की हजारों एकड़ फसल जल मग्न होकर बर्बाद हो गई है।और गांव नेसी सहित आसपास के कई गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है। लगभग 1महीने पहले भी गांव नेसी में ही नदी का तटबंध टूट गया था। जिसको बड़ी मशक्कत के बाद बंद किया था। लेकिन अब दोबारा से यह तटबंध टूट चुका है। जिससे कहीं ना कहीं आसपास के गांव के लोगों की चिंता जरूर बढ़ चुकी है। और प्रशासन द्वारा आसपास के गांव में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वही मौके पर डीएसपी निर्मल सिंह और नहरी विभाग के SDO, JE और अधिकारियों ने भी जायज लिया है। और ग्रामीणों को मारकंडा नदी से दूर रहने की अपील की है।
बाईट:- DSP निर्मल सिंह
बाईट:- ग्रामीण
बाईट:- नहरी विभाग SDO विनोद कुमार
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 04, 2025 09:21:21Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी। उपखंड के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोलारी के नयापुरा गांव में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद ससुराल पक्ष द्वारा शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया। जहां पहुंचे पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई सहित परिजनों का आरोप है कि उनके बेटी 21 वर्षीय अंकिता को पति सहित ससुराल वालो ने गला घोंटकर मार दिया है। मृतका तीन महीने की गर्भवती थी। घटना को लेकर सोने का गुर्जा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करोली जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र के पांचोली गांव निवासी मृतका के भाई सुभाष पुत्र अमर सिंह मीणा ने बताया कि उनकी बहन की शादी 21 अप्रैल 2024 को सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के गोलारी ग्राम पंचायत के नयापुरा गांव निवासी ओमप्रकाश मीणा के साथ हुई थी। उन्होंने अंकिता की शादी में यथायोग दान-दहेज भी दिया था लेकिन उसका पति ओमप्रकाश,ससुर मानसिंह सहित ससुराल के अन्य लोग उसे बार-बार दहेज के लिए परेशान करते थे। 2 महीने पहले भी उन्होंने अंकिता को परेशान करने पर भैंस खरीदकर ससुराल वालों को दी थी। अंकिता के एक 6 महीने का लड़का है और वर्तमान में वह 3 महीने की गर्भवती थी। उसका पति ओमप्रकाश कोई काम नहीं करता है। घर पर ही रहता है।
बुधवार की शाम उन्हें ससुराल वालों ने सूचना दी कि अंकिता ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया है। जिसकी हालत गंभीर है। वह उसे उपचार के लिए सरमथुरा से करौली ले जा रहे हैं। बाद में पता लगा कि करौली से जयपुर ले जाते समय रास्ते में अंकिता की मौत हो गई है।
मृतका अंकिता के जीजा आगई थाने के खोखला गांव निवासी अमर सिंह पुत्र पन्नालाल मीणा ने बताया कि उनकी साली अंकिता 11वीं क्लास तक पढ़ी थी। वह अपनी शादी के बाद से परेशान थी। ससुराल वाले उसे आए-दिन यातना देते थे। अभी भी उसका गला घोटकर मारा है । जिसको लेकर पुलिस में कार्रवाई के लिए निवेदन किया है। पुलिस ने अभी पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
वही दूसरी ओर सोने का गुर्जा एसएचओ महेश चंद्र ने बताया कि घटना को लेकर पीहर पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है।रिपोर्ट मिलने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी
byte 1 मृतका परिजन
byte 2 मृतका परिजन
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 04, 2025 09:20:52Noida, Uttar Pradesh:
बरेली में आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने जशने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूसो से संबंधित नौजवान मुसलमानो से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान का प्रमोट किया गया नारा "सर तन से जुदा" अपने जुलूसो मे न लगाएं। और साथ ही मौलाना ने यह भी कहा कि फिलीस्तीन से हमे और हमारे भारत के हर एक व्यक्ति को हमदर्दी है, इस्राइल की जूल व ज्यादतियों को मानते हैं मगर अपने जुलूसों मे फिलीस्तीन का झंडा न लहराएं। जुलूसों मे और दुसरे देशों के झंडे जैसे पाकिस्तान, ईरान, तुर्की आदि देशों के भी झंडे अपने जुलूसों मे न लगाएं। अगर देश का झंडा लगाना ही है तो अपने देश का तिरंगा झंडा लगाएं, क्योंकि तिरंगा झंडा हमारे देश की पहचान और शान है, और विदेशी मुल्को के झंडे अपने जलसा व जुलूस मे लगाना अख्लाकन और कानून जुर्म है।
इफराहीम सुहैन मुस्लिम धर्मगुरू
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowSept 04, 2025 09:19:54Ayodhya, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अयोध्या में बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए बड़े जीएसटी फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए लड्डू बांटकर धन्यवाद दिया।विधायक ने कहा कि यह निर्णय जनता के हित में ऐतिहासिक कदम है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। अब देशभर में केवल दो मुख्य स्लैब यानी 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही लागू रहेंगे। पहले लागू 12 और 28 प्रतिशत वाले स्लैब को खत्म करने पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही हेल्थ और इंश्योरेंस जैसी बुनियादी सेवाओं पर से पूरी तरह जीएसटी हटा दिया गया है, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।हालांकि लग्जरी गुड्स और महंगी गाड़ियों पर सरकार ने कर का बोझ बढ़ाकर 40 प्रतिशत तक कर दिया है।विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी के ढांचे को सरल बनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। उनका कहना था कि इस फैसले से व्यापारी वर्ग को भी कर व्यवस्था में आसानी होगी।आपको बता दे कि जीएसटी का ये बदलाव 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएंगे।अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। आम जनता और व्यापारी वर्ग का मानना है कि यह कदम महंगाई कम करने और व्यापारिक माहौल को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
Byte - रामचन्द्र यादव बीजेपी विधायक
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 04, 2025 09:19:40Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: GHAZIABAD (UP- 03/09/2025): HEAVY RAINSFALL LEADER TO FLOODING IN SEVERAL VILLAGES OF ILAICHIPUR IN LONI BLOCK/ VISUALS / ANIL AGARWAL (TEHSILDAR, LONI) S/B
3
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowSept 04, 2025 09:19:35Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
13 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली, जिला जज ने रैली को दिखाई हरीझंडी
13 सितंबर को जनपद न्यायालय व वाह्य न्यायालय में आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत
लोगों को जागरूक करने के लिए गाजीपुर न्यायालय से जिला जज धर्मेंद्र पाण्डेय ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
जिला जज ने कहा राष्ट्रीय लोक अदालत में छोटे-मोटे विवाद सुलह-समझौते से होंगे निपटारे
मोटर व्हीकल, बिजली बिल, परिवारिक विवादों आदि का होगा समाधान
पिछली बार 1 लाख से ज्यादा वादों का हुआ था निपटारा
इस बार 1.10 लाख वाद निपटाने का रखा गया है लक्ष्य
जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र पाण्डेय ने की लोगों से अपील, विकास पर दें ध्यान, विवादों में न गंवाएं समय
गाजीपुर में 13 सितंबर को उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर गुरुवार की सुबह 10 बजे जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने न्यायालय परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि छोटे-मोटे वाद जैसे मोटर व्हीकल, बिजली बिल, घरेलू विवाद, पंजीयनवाद और पैमाइश आदि से जुड़े मामलों का निपटारा सुलह और समझौते के माध्यम से किया जा सके।
उन्होंने बताया कि पिछली बार एक लाख से ज्यादा वादों का निपटारा लोक अदालत में कराया गया था, वहीं इस बार 1 लाख 10 हजार तक वादों को निपटाने का लक्ष्य रखा गया है।
जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र पाण्डेय ने लोगों से अपील की कि मौजूदा समय विकास का समय है, इसलिए छोटे-मोटे झगड़े और आपसी मतभेदों को खत्म कर, राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से समाधान निकालें और अपने समय को बेवजह विवादों में बर्बाद करने के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करें
बाइट- धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय- जिला जज, गाजीपुर
4
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 04, 2025 09:19:23Ujjain, Madhya Pradesh:
लगातार बारिश से शिप्रा नदी उफान पर रामघाट के कई मंदिर हुए जलमग्न..... प्रशासन अलर्ट पर कई इलाकों में भी हुआ जल भराव
बाइट - आम लोग
2
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowSept 04, 2025 09:18:13Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
एंकर-22 सियंबर से जीएसटी की दो ही दरें प्रभावी होंगी, एक 05%, दूसरा 18%। इस विषय पर हमने व्यापारीयों और आम लोगों से बात की। इनका मानना है कि जीएसटी के नये 2 दरें प्रभावी होने से व्यापारी और उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। क्यों इससे पार्दर्शिता और सामान की किमतें भी कम होंगी।
WT
Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
1
Report