Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501

कटनी स्वच्छता अभियान: परिहार की निष्ठा कैमरे से बेखबर, मिशन पर फोकस

NCNITIN CHAWRE
Sept 25, 2025 14:03:10
Katni, Madhya Pradesh
एंकर - कटनी में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ, श्रमदान अभियान के तहत मुख्य स्टेशन चौराहा से आजाद चौक तक प्रारंभ हुआ सामूहिक स्वच्छता अभियान। इस अभियान के तहत नगर निगम कमिश्नर तपस्या परिहार महापौर प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर आशीष तिवारी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त तपस्या परिहार,जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी के अलावा समाजसेवी संगठन, छात्र छात्राएं एवं शिक्षक,नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में नागरिकों की शामिल हुए। Vo 01- इस दौरान कमिश्नर परिहार का वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह बिना कैमरे की परवाह किए पूरी निष्ठा और गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन करती दिखीं। नगर निगम कमिश्नर तपस्या परिहार का ध्यान न तो फोटो खिंचवाने पर था और न ही कैमरे की दिशा पर, बल्कि उनका पूरा ध्यान केवल अपने कर्तव्य और अभियान के उद्देश्यों पर केंद्रित रहा। स्थानीय लोगों का मानना है कि तपस्या परिहार आई ए एस अधिकारी है। बाइट -तपस्या परिहार नगर निगम कमिश्नर आई ए एस अधिकारी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Sept 25, 2025 15:35:45
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की याचिका पर कल आएगा फैसला, दोपहर दो बजे जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच सुनाएगी फैसला, एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली अर्जी वाराणसी कोर्ट के स्वीकारने के आदेश को राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है, अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को विवादित बताकर एफआईआर की मांग की गई है, वाराणसी की निचली अदालत ने एफआईआर की मांग वाली याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार लिया है, राहुल गांधी ने निचली अदालत द्वारा याचिका स्वीकारने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, 3 सितंबर को हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनकर फैसला सुरक्षित रखा था।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 25, 2025 15:35:25
Jaipur, Rajasthan:District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील संजय जोशी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने शहर की चारदीवारी के भीतर हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के बजाए नगर निगम की ओर से समय-समय पर सिर्फ नोटिस जारी करने पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही अदालत ने कहा है कि जिन भवन मालिकों को अवैध निर्माण के नोटिस जारी किए जा चुके हैं, उन बिल्डिंगों को स्थाई रूप से सील कर दो माह में ध्वस्त करने की कार्रवाई पूरी की जाए। अदालत ने निगम आयुक्त को कहा है कि संबंधित उपायुक्त और जिन अधिकारियों से नोटिस देने के बाद कार्रवाई नहीं की, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। अदालत ने कहा है कि यदि इन अफसरों को तबादला भी हो चुका है तो डीएलबी सचिव आदेश की पालना सुनिश्चित करें। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश जितेन्द्र कुमार साधवानी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- अदालत ने कहा कि नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के तहत निगम के अधिकारियों के पास कार्रवाई करने की शक्तियां हैं। इसके बावजूद उन्होंने समय-समय पर अंतिम नोटिस के नाम पर कागजी कार्रवाई की और उसके बाद प्रभावी कदम नहीं उठाया। अदालत ने कहा कि नगर निगम की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाने से पूरी चारदीवारी के भीतर अवैध इमारतें बन गई हैं। अवैध बिल्डिंग पूरे शहर और समाज के लिए खतरा बन गई है और इसने चारदीवारी के विरासत मूल्यों को बर्बाद कर दिया है। वहीं निगम की इस कार्यप्रणाली से अन्य लोग भी अवैध निर्माण के लिए प्रोत्साहित होते हैं। ऐसे में अधिकारियों को इन अवैध निर्माणों पर आंख मूंदकर बैठने और नोटिस जारी करने के छह माह बाद भी ढिलाई बरतने की अनुमति नहीं दी जा सकती। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता संजय जोशी ने कहा कि शहर के परकोटे के भीतर युद्ध स्तर पर अवैध निर्माण हो रहे हैं। भवन मालिकों ने न तो नगर निगम से निर्माण की स्वीकृति ली है और ना ही नक्शे पास कराए हैं। वहीं कई लोगों ने अपने रिहायशी मकानों को तोडकर बिना पार्किंग छोडें बहुमंजिला व्यावसायिक निर्माण कर लिए हैं। इस संबंध में निगम में कई बार शिकायत की, लेकिन निगम ने उन्हें छह माह के अंतराल में सिर्फ नोटिस जारी किए। जिसके चलते भवन मालिक ने निर्माण पूरा कर लिया। वहीं निगम की ओर से जवाब पेश कर माना गया कि अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए गए थे। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने और दोषी अफसरों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।  BYTE- संजय जोशी, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 25, 2025 15:35:11
Barmer, Rajasthan:स्क्रिप्ट बाड़मेर की सियासत में बड़ी हलचल हुई है। पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस पार्टी में वापसी हो गई है। लंबे समय से पार्टी से बाहर चल रहे जैन को एक बार फिर कांग्रेस हाईकमान ने स्वीकार कर लिया है। अश्लील सीडी प्रकरण के चलते करीब दो साल पहले पार्टी से बाहर किए गए थे, लेकिन अब न्यायालय से उन्हें राहत मिलने के बाद उनकी वापसी का रास्ता साफ हुआ। सूत्रों के अनुसार, इस फैसले के पीछे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अहम भूमिका रही है। मेवाराम जैन की गिनती पश्चिमी राजस्थान की सियासत में प्रभावशाली नेताओं में होती है। उनकी वापसी से कांग्रेस को संगठनात्मक मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय समीकरणों और आगामी चुनावों को देखते हुए यह कदम कांग्रेस के लिए रणनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी की खबर से समर्थक और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी देखने को मिली। बाड़मेर के अहिंसा सर्किल पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं और समर्थकों ने नाच-गाकर खुशी जाहिर की। पटाखों की गूंज से पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर थिरकते हुए मेवाराम जैन जिंदाबाद के नारे लगाए। शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ दिखाई दिया और लोग इसे आने वाले चुनावों के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं। बाइट : समर्थक मेवाराम जैन
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 25, 2025 15:34:46
Bettiah, Bihar:Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor _________ बेतिया से बड़ी खबर है जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है यह लड़ाई अब त्रिकोणीय हो गया है बेतिया नगर निगम के 27 पार्षदों ने बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है डीजल चोरी का मामला फिर एक बार तुल पकड़ लिया है मेयर गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में 27 पार्षदों और उनके पति रोहित सिकारिया ने नगर विकास एवम आवास विभाग को पत्राचार किया है जिसमे बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाया गया है पत्र में लिखा गया है की सांसद अपने राजनैतिक कद और पद का दुरुपयोग कर रहे है सच्चाई और भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास कर रहे है एक ईमानदार महिला महापौर पर झूठा आरोप लगा बदनाम करने की कोशिश कर रहे है 27 पार्षदों ने डीजल चोरी की उच्चस्तरीय जांच की मांग किए है बेतिया नगर निगम के पार्षदों ने बहुमत से पत्राचार सचिव को किया है जिससे अब सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है बता दे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पेट्रोल पंप से डीजल चोरी का आरोप सांसद संजय जायसवाल पर लगाया था जिसके बाद सांसद ने फेसबुक पर बेतिया नगर निगम की मेयर पर डीजल चोरी करने का पोस्ट किया था अब बेतिया नगर निगम की मेयर और पार्षदों ने सांसद के ऊपर एक के बाद एक हमला कर रहे है सांसद को अपनी बात वापस लेने की चेतावनी मेयर ने दिया है अगर सांसद अपनी बातों को वापस नहीं लेते है तो महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मानहानि मुकदमा दर्ज करने चेतावनी दी है ________ नगर निगम के पार्षदों का कहना है की बेतिया नगर निगम के पार्षद और मेयर ने ही डीजल चोरी का पर्दाफ़ास किया था सरोज एंड संस पेट्रोल पंप पर नवंबर 2023 से डीजल चोरी हो रहा था जिसको लेकर निगम के सशक्त समिति की बैठक में पांच बार प्रस्ताव लाया गया की पेट्रोल पंप पर प्रति महीने 15 लाख की चोरी की जा रही है बैठक पहला 13/11/23 दूसरा 28/02/24 तीसरा 29/06/24 चौथा 24/07/24 पांचवा 07/08/24 को किया गया है जो बोर्ड के पास डोकोमेंट है जिसमे पेट्रोल पंप पर बड़े स्तर पर चोरी का जिक्र है लेकिन तत्कालीन नगर आयुक्त अवमानना करते थे जिसके लेकर नगर निगम बोर्ड ने 15/08/24 को पेट्रोल पंप के भुगतान पर रोक लगा दिया 21 पार्षद और 29 पार्षदगण ने सचिव और प्रधानसचिव को पत्र भेजा तब जाकर पेट्रोल पंप बदला गया एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद चोर पेट्रोल पंप से निजात मिला _______ पेट्रोल पंप बदले जाने पर देखे क्या बदलाव हुआ है 15 लाख प्रति महीने बिल कम आ रहा है फर्जी बिलिंग और डीजल चोरी पर लगाम लगा है जो मेयर गरिमा देवी सिकारिया और निगम के पार्षदों ने पर्दाफाश किया था सर्विस एंड संस पैट्रोल पंप बदल कर तीन पेट्रोल पंप पर डीजल लिया जा रहा है __________ चोरी एक नजर में_____ फरवरी 2024 में सरोज एंड संस पैट्रोल पंप से जो बिल आया था वह 38 लाख 74099 था फरवरी 2025 में दूसरे पेट्रोल पंप का बिल 24 लाख 90 951 आया है ______ मार्च 2024 में सरोज एंड संस पैट्रोल पंप से 37 लाख 94524 का बिल आया था मार्च 2025 में दूसरे पेट्रोल पंप से 26 लाख 448803 का बिल आया है ________ अप्रैल 2024 में सरोज एंड संस पैट्रोल पंप से 3867977 का बिल आया था अप्रैल 2025 में दूसरे पेट्रोल पंप से 23 लाख 20915 का बिल आया है _____________________ सरोज एंड संस पैट्रोल पंप बदलने से बेतिया नगर निगम को प्रति महीने 10 से 15 लाख की बचत हो रही है इसके पहले उसे पेट्रोल पंप पर 10 से 15 लाख रुपए की प्रति महीने ईंधन चोरी डीजल चोरी की जाती थी यह तमाम सबूत नगर निगम के सशक्त समिति के बैठक में डॉक्यूमेंट्री सबूत के साथ प्रोसीडिंग में दर्ज है ________ बेतिया नगर निगम के महापौर गरिमा देवी शिकारिया के पति रोहित सितारिया और 27 पार्षदों ने बेटियां सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है नगर निगम के पार्षदों का आरोप है की डीजल चोरी का पर्दाफाश नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया और पार्षदो ने किया था पेट्रोल पंप पर 15 लाख रुपए की प्रति महीने लूट हो रही थी इस तथ्य को इस घोटाले को नगर निगम ने ही उजागर किया था अब बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल जब चोरी पकड़ी गई है तो गलत बयानी कर रहे है बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया पर फोड़ रहे हैं मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा है कि अपनी स्तरहीन बयान को अगर सांसद वापस नहीं लेते हैं तो उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 25, 2025 15:34:37
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया एंकर ....देवरिया जनपद में आज रामेश्वर साहू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके बहनोई त्रय नाथ गुप्ता जो अब्दुल रहमान बन चुके हैं। और बहन गायत्री गुप्ता जो गुलशन फातिमा बन चुकी हैं। इस पूरे मामले की जांच कर कर उचित कार्रवाई किया जाए। रामेश्वर साहू ने कहा कि उनकी बहन और बहनोई ने मुस्लिम धर्म ग्रहण किया है । यह लोग जहां नौकरी करते थे वहां के मार्ट मलिक जिम्मेदार हैं। दोषियों पर कार्रवाई हो। रामेश्वर साहू ने कहा कि 2020 के बाद ही उनकी बहन ने धर्म परिवर्तन किया । आपको बता दें शहर के एस एस माल और इजी मार्ट में काम करने वाली लड़की ने मॉल में धर्म परिवर्तन और यौन उत्पीड़न से तमाम गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें माल मलिक उस्मान उनका भाई और उनका साला गौहर जेल में बंद है। और उस्मान की पत्नी अभी इस मामले में फरार चल रही है । वही बता दें ईजी मार्ट में काम करने वाले अब्दुल रहमान जो पहले त्रयनाथ गुप्ता थे और उनकी पत्नी गायत्री गुप्ता से गुलशन फातिमा बन चुकी हैं । आज गुलशन फातिमा के भाई रामेश्वर साहू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए। बाइट... रामेश्वर साहू... गुलशन फातिमा के भाई
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 25, 2025 15:34:24
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंची राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उच्च शिक्षा रजनी तिवारी का गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया है। भाजपा कार्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती उपलक्ष में गोष्ठी कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया है। कोई आजम खान के जेल से छूट के आने के बाद कई पार्टियों में शामिल होने की चल रही अटकलें को लेकर के कहा कि हमें तो ऐसा कुछ समझ में नहीं आया कि उनको लेने के लिए लालायित है हमें ऐसा कुछ समझ में नहीं आया है। वही अखिलेश यादव के बयान पहले जीएसटी लगाकर लूट अब उसे माफ करके दिखावा कर रहे हैं। पर पलटवार बार करते हुए कहा कि देखिए यह उनका काम है यह विपक्ष में है जब मोदी जी योगी जी कोई निर्णय लेते हैं। तो अखिलेश यादव को बहुत कष्ट होता है तो उनको लगता है कि हमने वैसे 5 साल गंवा दिया जनता के लिए हम कुछ नहीं कर पाए इसीलिए जनता ने हमको बिल्कुल किनारे कर दिया है। इसीलिए वह किसी भी निर्णय से दुखी होते हैं और मन में प्रसन्नता होती है कि सरकार यह निर्णय जनता के लिए लिया है। लेकिन उनको इस चीज का छोब होता है कि हमें कुर्सी मिली हम सत्ता के लिए लोगों के लिए कार्य कर सकते थे लेकिन किया नहीं। इसीलिए वह कुछ ना कुछ कहते रहते हैं ऐसी कोई बात नहीं है उनका कहना तो कर्तव्य है। विपक्ष है वह तो कहेंगे ही इस चीज को जनता से पूछिए जनता के प्रति मेरी जवाबदेही है मोदी और योगी जब हम लोग मिलकर काम कर रहे है। वीओ- वहीं लद्दाख में हुई हिंसा और GEN-Z को लेकर कहा कि हमारा देश अलग है नेपाल के लोगों से तुलना यहां के लोगों की मत करिए। सब लोग मिलकर देश के लिए रात के लिए काम करते हैं राजनीतिक दलों में अलग-अलग विचार हो सकते हैं। लेकिन जहां पर देश की और राष्ट्र की बात आती है आप उसे युवा की बात कर रहे हैं जो युवा हमारे देश को बढ़ाने का काम कर रहा है। हमारा देश युवा प्रधान है युवा की आबादी हमारे यहां ज्यादा है शिवा की तुलना ऐसे लोगों से मत करिए राष्ट्रभक्त हमारा युवा है। वह देश को आगे ले जाने की बात कर रहा है ऐसे लोगों से तुलना आप मत करिए। वहीं राहुल गांधी द्वारा युवाओं को उकसाने को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद है। जब कोई भी व्यक्ति से जुड़ा हो और इस तरीके की बात बोले यह बहुत ही दुखद है। राहुल गांधी ने यह जो चीज बोली है बहुत ज्यादा कष्टदायक है। इनको ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए जब हमारे देश की बात आती है। तो हमारा देश पूरा एकजुट होता है उसे बढ़ाने के लिए हम लोग काम करते हैं। वहीं राहुल गांधी द्वारा हाइड्रोजन बम को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयान को लेकर के कोई ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा है कांग्रेस कहां पर चली गई उसका कहीं पर कुछ पता भी नहीं है उसकी बात को कोई ध्यान नहीं दे रहा है हम लोगों को भी लगता है कि उनकी बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए। वही बाबरी मस्जिद के पक्षकार के बयान यहां पर मस्जिद नहीं बनना चाहिए खेती होना चाहिए पर कहा कि हम लोग तो भगवान राम को मानने वाले हैं हमारे दिलों और दिमाग में अयोध्या का राम मंदिर बना हुआ है। जनता की सेवा बसी हुई है हम लोग भगवान राम के आदर्शों पर चलने का काम कर रहे हैं खेती-बाड़ी अगर करने की बात है तो बढ़िया है। हमारा भारत कृषि प्रधान देश है यहां पर खेती होती रहती है। बाइट- रजनी तिवारी- राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उच्च शिक्षा विभाग। Visual
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 25, 2025 15:33:39
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date...25.9.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल : दशहरे में बने वॉटरप्रूफ 3D पेपर से रावण,गंगा-जमुनी तहज़ीब का नज़ारा सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में दशहरे का मेला जैसे-जैसे करीब आ रहा है, तैयारियां भी तेज हो गई हैं। रंग-बिरंगी रोशनी, दुकानों और झूलों के बीच सबसे बड़ा आकर्षण रहते हैं रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतले, जिन्हें देखने के लिए हर साल हजारों लोग उमड़ते हैं। लेकिन इन पुतलों के पीछे मेहनत करने वाले कारीगरों की कहानी भी उतनी ही खास है। पिछले 18 साल से मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा चरथावल से आने वाले मुस्लिम कारीगर रियासत चाचा और उनकी टीम इन पुतलों को तैयार कर रहे हैं। रियासत चाचा बताते हैं कि उन्होंने यह काम 18 साल पहले शुरू किया था और तब से हर साल दशहरे से पहले सहारनपुर आकर पुतले बनाते हैं। उनके साथ तौफीक, मोहम्मद नफीस और जगवा जैसे साथी भी हैं, जो दिन-रात मेहनत करके इन विशाल पुतलों को आकार देते हैं। करीब 20 दिन तक लगातार काम करने के बाद ये पुतले तैयार होते हैं।इस बार पुतलों में खास आकर्षण रहेगा। इन्हें 3D पेपर से सजाया जाएगा, जो वाटरप्रूफ होगा। रावण का चेहरा इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह हंसता हुआ और मुंह खोलता-बंद करता नजर आएगा। पुतलों की ऊंचाई और रंगों का संयोजन भी खास रहेगा, जिससे दर्शकों का रोमांच और बढ़ेगा।रियासत चाचा बताया कि “हमारे लिए यह सिर्फ रोजगार है। इससे रोटी का जुगाड़ हो जाता है। हिंदू-मुस्लिम विवाद को देखकर क्या खाएंगे? हमारे दिल में सब एक हैं। नेता राजनीति करते हैं, लेकिन हमें तो अपने काम और रोजगार से मतलब है।”गांधी पार्क मैदान में बन रहे ये पुतले गंगा-जमुनी तहज़ीब की जीती-जागती मिसाल हैं। एक तरफ हिंदू समुदाय के लोग रामलीला और दशहरे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, तो दूसरी तरफ मुस्लिम कारीगर अपने हुनर से इस आयोजन की शान बढ़ाते हैं। यही नजारा सहारनपुर की मिट्टी में बसे भाईचारे और एकता की पहचान है। बाइट....रियासत...रावण पुतले के कारीगर
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 25, 2025 15:33:23
Noida, Uttar Pradesh:JAIPUR - ASHUTOSH जयपुर- राजस्थान पुलिस मुख्यालय साइबर सेल का बड़ा एक्शन अंतर-राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार 6 मोबाइल, 5 बैंक पासबुक, 6 चेकबुक, 12 एटीएम, 19 सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक कार, मादक पदार्थ जब्त पूरे देश में लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था गिरोह गिरोह के चार सदस्यों को जयपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया होटल में बैठकर चला रहे थे ठगी का धंधा साइबर क्राइम के डीआईजी विकास शर्मा और एसपी शांतनु कुमार सिंह के निर्देश पर हुआ एक्शन व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए आम लोगों से संपर्क करते गिरोह सदस्य लोगों को धोखे में रखकर उनके बैंक खातों से निकाल लेते थे पैसे क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे ठगी का पैसा कमीशन पर बैंक खाते और फर्जी सिम कार्ड खरीद उन खातों में ठगी की रकम करते थे हासिल होटल मालिक भी जांच के दायरे में
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Sept 25, 2025 15:32:55
Umaria, Madhya Pradesh:वीओ - 01 और हम आपको अब एक ऐसी खबर दिखाने जा रहे हैं जो जागरूकता और आपके जेब की सेहत से जुड़ी है,मध्यप्रदेश के उमरिया में उपभोक्ता न्यायालय ने देश की नामचीन पैकेजिंग फूड कंपनी हल्दीराम के ऊपर एक लाख की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है,दरअसल पूरा मामला नगर के एक उपभोक्ता कैंप निवासी राकेश दर्दवंशी से जुड़ा है जिसने उमरिया के एक दुकानदार से हल्दीराम नमकीन की 400 ग्राम का पैकेट खरीदा जिसमे मात्रा में कमी का अंदेशा हुआ और उसने उसका वजन कराया तो पैकेट में दर्ज 400 ग्राम की अपेक्षा नमकीन की मात्रा महज 333 ग्राम मिली,जिसके बाद ग्राहक ने दुकानदार हल्दीराम कंपनी के डीलर और डायरेक्ट कंपनी को मेल कर जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की,लेकिन सबने चुप्पी साध ली,लेकिन ग्राहक ने हार नहीं मानी और खरीदी के बिल सहित शिकायतों के सभी दस्तावेज लेकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपभोक्ता कोर्ट पहुंच गया जहां महीनों सुनवाई के बाद न्यायालय ने कंपनी के ऊपर जो फैसला दिया वह हर नजीर बन गया है और हर ग्राहक को जागरूक करने वाला है,उपभोक्ता न्यायालय के अध्यक्ष ने फैसले में हल्दीराम कंपनी नागपुर को अनुचित व्यापार प्रथा का दोषी माना और पैकेट में दर्ज बैच नंबर के आधार पर देश भर के 24230 उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का करना माना,और एक लाख रुपए की क्षतिपूर्ति देने का फैसला दिया है। बाइट -01 राकेश दर्दवंशी (ग्राहक निवासी उमरिया) बाइट -02 राजाराम हरवानी (अधिवक्ता उपभोक्ता फोरम उमरिया) विओ -02 इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि ग्राहक ने क्षतिपूर्ति की रकम जो उसे हासिल होनी थी उसे लेने से इनकार करते हुए किसी सामाजिक संस्था को दान देने का लिखित आवेदन किया जिसके बाद न्यायालय ने अपने आदेश में क्षतिपूर्ति की राशि वृद्धाश्रम को को दान करने का आदेश पारित किया गया। बाइट -03 राकेश दर्दवंशी (ग्राहक निवासी उमरिया) विओ -03 उमरिया में उपभोक्ता की जागरूकता ने एक बड़ी कंपनी की चोरी को पकड़ा और उसे उचित सजा दिलवाने तक लड़ाई लड़ी इस देश के हरेक आम नागरिक के लिए एक संदेश है कि कंपनियों द्वारा बाजार में बेचे जाने जाने वाले किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता को जांच परख कर ले ताकि किसी प्रकार की चोरी का शिकार होने से बचे रहें।
0
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Sept 25, 2025 15:32:41
Burhanpur, Madhya Pradesh:*Special story for Zee media* Please check send on 2c बुरहानपुर 25/09/2025 Slug_renuka एंकर बुरहानपुर जिले में रेणुका माता का अतिप्राचीन मंदिर स्थित है। 300 वर्षों से अधिक समय से रेणुका माता शक्तिपीठ के रूप में इस मंदिर में विराजित है । इस मंदिर की खासियत ये है कि इसे मन्नतों का दरबार भी कहा जाता है ,यहां पर आने वाले श्रृद्धालुओं की मनोकामना को माता रेणुका पूरा करती है। प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि में यहां पर देश के कोने कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते है, और मन्नत पूरी होने पर नारियल का हार, मिठाइयों का भोग और चांदी के आभूषण माता को भेट करते है । *सिक्का चिपकाकर मांगते है मन्नत* रेणुका माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु माता की परिक्रमा लगाते है। परिक्रमा के दौरान माता के पीछे दीवार पर सिक्के चिपकाते है और मन्नत मांगते है। ऐसा माना जाता है कि जिन श्रद्धालुओं के सिक्के चिपक जाते है उनकी मनोकामना मां जल्द ही पूरा करती है। इसे श्रद्धालुओं की भक्ति , मां के चमत्कार और आशीर्वाद माना जाता है। *न कोई चुंबक न कोई चिपकने वाला पदार्थ फिर भी दीवार पर चिपकता है सिक्का* जी मीडिया की टीम ने सिक्के चिपकने की घटना की तफ़्दीस की तो दीवार में न तो कोई मैग्नेट चुंबक जैसी वस्तु थी न कोई अन्य चिपकने वाले पदार्थ कोई लोहे, स्टील या टाचपिन जैसी वस्तु यहां नहीं चिपकती , चिपकता है तो केवल सिक्का , कुछ लोग इसे मा का चमत्कार और आशीर्वाद मानते है । यही नहीं जो श्रद्धालु सिक्के लगा रहे थे उन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया कुछ सिक्के दीवार पर चिपकते थे और कुछ सिक्के नहीं जिन श्रद्धालुओं के सिक्के चिपक रहे थे उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि माता के दरबार में पूरे मन से सिक्का चिपकाते हुए जो मन्नत मांगे वो पूरी होती है। *WT 01 युवती* *WT 02 नव विवाहित दंपति* *WT 03 अन्य जिलों के श्रद्धालु* वहीं मंदिर के पुजारी आशीष शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि मंदिर 300वर्षों से भी अधिक पुराना है हजारों श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी हुई है किसी को संतान प्राप्त हुई है तो किसी को रोजगार मिला है तो किसी को परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता मिली है। जिसके बाद श्रद्धालु शारदीय नवरात्रि में रेणुका माता के दरबार में मन्नत उतारने आते है। *WT 04 पुजारी*
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 25, 2025 15:31:57
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह ने विवाद के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कटरा बाजार भवानी भीख शुक्ला द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कई महत्वपूर्ण बयान दिया है और भवानी भी शुक्ला पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। भाजपा विधायक बावन सिंह ने कहा कि इस झगड़े को मैं बहुत ज्यादा महत्व नहीं देना चाहता हूं। मैंनें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के संगठन महामंत्री से हमने मुलाकात की है। अपने चार-पांच साथियों के साथ जाकर के हम लोगों ने मुलाकात किया है पूरी बात हमने उनका विस्तार से बताई है। पार्टी से मुझे निर्देश मिला है उन्होंने कहा है कि आपको ज्यादा बोलना नहीं है हम लोग देख रहे हैं धीरे-धीरे आगे जो होगा मामले में उसको हम लोग देखेंगे। उसका मैं पूरा पालन करूंगा पार्टी हमारी मां है पार्टी के विपरीत मुझे कुछ नहीं करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हमने समय मांगा है कल अगर समय मिला और वहां से फोन आया तो हम मिलने के लिए जाएंगे अपनी बात हम रखेंगे। मुख्य उद्देश्य है मुझे इस झगड़े में उलझा करके क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा से इधर-उधर भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।सोशल मीडिया पर जो हमारे विरोधी हैं समाजवादी पार्टी के लोग हैं वही सब उल्टी सीधी चीज चला रहे हैं उसका जवाब हमारे कार्यकर्ता दे रहे हैं और जवाब देंगे। वीओ- भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के बयान विधायक ने फायरिंग किया है पर सफाई देते हुए कहा कि हमने कोई फायरिंग नहीं की है। उन्होंने जो आरोप लगाया है गलत बयान दिया है पहले दिन उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया था। कुछ लोग उनके पीछे से लगे हुए हैं हमने अपनी तहरीर दे दी है पुलिस का जो काम है पुलिस कर रही है। जानबूझकर उन्होंने अराजकता पैदा करने का काम किया है उनके लड़के बड़े घमंड में है उन्होंने गरीबी देखी नहीं है। भवानी भीख शुक्ला पहले क्या थे आज क्या है मैंने ही उनको बनाया और उठाया है यह सारी बातें हैं लेकिन अब उनके लड़के घमंड में है उन्होंने गरीबी देखी नहीं है। भ्रष्टाचार करके मनरेगा से लूट करके मालामाल हो गए हैं घमंड हो गया है हर चीज उनको भुनगा दिखाई दे रही है 2021 में सपा के विधायक गए थे। पर्चा दाखिल करने के लिए ब्लॉक प्रमुख का उनकी गाड़ियां इन लोगों ने बदतमीजी करके तोड़ दिया था उनका मनोबल बढ़ा हुआ था उसी उद्देश्य से उन लोगों ने इस तरीके का विवाद किया है। क्या उनके दादा का ब्लॉक सभागार था जिसमें ताला बंद करके अराजक तत्व गुंडे 100 इकट्ठा करके उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि विधायक को और उनके बेटे आए तो उनको अपमानित करें। हम लोगों को बेइज्जत करके बैजनाथ दुबे की तरह हुआ वाही लूटने चाह रहे थे मैं सभागार में बैठा था मेरे हाथ में कुछ नहीं था मैं बाहर भी नहीं आया हुआ था कि मैं असलहा लिया हुआ हूं। वीओ- 2022 के विधानसभा चुनाव में भवानी भीख शुक्ला ने हमारा जमकर विरोध किया था मुझे चुनाव हारने के लिए बैजनाथ दुबे विधायक हैं वह तीन बार चुनाव हार चुके है। सपा नेता शिवपाल यादव से भवानी भीख शुक्ला दो से तीन बार मिल चुके हैं इनका उद्देश्य है कि हम हाईलाइट हो जाएं बैजनाथ दुबे तीन बार चुनाव हार गए हैं मुझे हो सकता है की टिकट मिल जाए सपा से और इनका कोई उद्देश्य नहीं है। उन्होंने मेरा विरोध किया है मैं जानता हूं कि वह समाजवादी पार्टी में है एक दो लोग अगर उनसे कुछ खा पी करके उनको जोड़ हो तो उसकी अलग बात है। जिनको मैं बढ़ाया है आज उनकी महत्वाकांक्षा जगी है उन्होंने खुद बोला है कि राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई है तो गुंडागर्दी के बल पर राजनीतिक वर्चस्व को लेकर गुंडागर्दी करेंगे तो भवानी भीख शुक्ला से भाजपा का कार्यकर्ता दबने वाला नहीं है। हमारे सभी कार्यकर्ता संयम बनाए रहे पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सहयोग करें राजनीतिक वर्चस्व कोई नहीं है मैं नहीं मानता हूं मैं पांच बार का विधायक हूं। मुझे आशीर्वाद मिला हुआ है वह छटपटा रहे हैं छटपटाएं उनको गुंडागर्दी दिखाई दे रही है उनके लड़के गुंडागर्दी करें भाजपा का कार्यकर्ता सक्षम है हमारे रहते हुए गुंडागर्दी, हमारे कार्यकर्ताओं को पीटना उनके साथ मारपीट करना गली गलौज देना यह बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं भाजपा सांसद करण भूषण सिंह के बयान की दोनों लोग मिलकर के मामले को बैठा ले पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने कहा है उनसे आप पूछिए मुझे कुछ नहीं कहना है। बाइट- बावन सिंह- भाजपा विधायक कटरा बाजार। Visual
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Sept 25, 2025 15:31:15
Naugarh, Uttar Pradesh:ATTEN - INPUT DESK NAME - Salman Aamir LOCATION- Siddharthnagar Date-25-09-2025 एंकर ,,, सिद्धार्थनगर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। कुछ दिन पुराने बताये जा रहे इस वायरल वीडियो में दुर्गा प्रतिमा लेकर जा रहे लोगों द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर जमकर नारे बाजी की गई। कुछ दिन पूर्व मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गौर डीह में दुर्गा प्रतिमा लेकर जारहे लोगो और एक विशेष समुदाय के लोगो के बीच विवाद हुआ था और कुछ युवकों के बीच मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने पहुँच कर मामले को शांत करवा दिया था। लेकिन कुछ देर बाद एक समुदाय के लोग इकठ्ठा होकर विशेष समुदाय के लोगो के खिलाफ जुलूस निकालकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नारा लगाने लगे। जिसका वीडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। माहौल खराब करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाईट,,, अभिषेक महाजन ,, पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top