Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध की पहल पर जयपुर जिले के मदरसा स्कूलों का प्रथम जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान सम्मारोह गौरव-2025 का आयोजन किया गया,,,, समारोह का शुभारंभ शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुए डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का परिचय देते हुए उनकी भूमिका के बारे में बताया गया,,,,,,इस अवसर पर जिले के विभिन्न मदरसों से आए शिक्षा अनुदेशक वली मोहम्मद, अतीक खान, अनवर अली, शबाना बानू, इमरान मोहम्मद एवं मोहसिन खान को शिक्षा के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान, अनुशासन, नवीन शिक्षण पद्धति, नामांकन वृद्धि के प्रयास, परीक्षा परिणाम, नो बैग ड़े एक्टिविटी और समाज में आदर्श प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया,,,, समारोह में शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया,,,,, संबोधन में अभिषेक सिद्ध ने कहा – “शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं,,,,, वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं,,,, एक अच्छा शिक्षक अपने विद्यार्थी को भविष्य गढ़ने की प्रेरणा देता है,,,,,, शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक और सच्चे इंसान का निर्माण करना है,,,,,, उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे बदलते समय के अनुरूप बच्चों में नैतिक मूल्यों और आधुनिक ज्ञान का संतुलन स्थापित करें,,,,,कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण आधारशिला बताया,,,, कुछ मदरसा शिक्षकों ने यह भी कहा कि पहली बार हुए इस तरह के आयोजनों से उनका उत्साह और जिम्मेदारी और बढ़ जाती है,,,,,समारोह में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कविता एवं भाषण ने कार्यक्रम के वातावरण को जीवंत बना दिया,,,, बच्चों ने “गुरु-शिष्य परंपरा” और “शिक्षक का महत्व” विषय पर प्रस्तुतिया दी,,,,,इस कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से कार्यक्रम अधिकारी स्नेहा महारिया, हरेंद्र कुमार, पिंकी कुमारी, सौरभ, सीमा वर्मा, शबनम खान,चेतना, नीरज,मदरसा ग्रुप के प्रभारी एवं सह प्रभारी तथा शिक्षा अनुदेशक आदि मौजूद रहे,,,,,