Indore, Madhya Pradesh:इंदौर में कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का आयोजन किया था लेकिन इस रैली के पहले ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का उनके ही गृह क्षेत्र में विरोध देखने को मिल गया, कांग्रेस की रैली के पहले इंदौर में कांग्रेस कार्यालय सहित प्रदर्शन स्थल के आसपास जीतू पटवारी के विरोध के पोस्टर दिखाई दिए, रैली के दौरान मच तक जाने को लेकर कार्यकर्ताओ में जमकर धक्का मुक्की भी दिखाई दी, प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सहित प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए थे, इस दौरान बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओ ने इंदौर के चुनाव को भी कठघरे में खड़ा किया।
इंदौर में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया, रैली से पहले इंदौर स्थित कांग्रेस कार्यालय और रैली मार्गों पर पोस्टर लगाए गए, जिनमें लिखा था राहुल गांधी जी आपके संगठन सृजन अभियान में इंदौर में हमारा वोट चोरी हो गया, गजब जीतू दा, इन पोस्टरों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की तस्वीर भी लगी हुई थी, जैसे ही पार्टी को इस पोस्टरबाजी की जानकारी लगी, कांग्रेस नेताओं ने तत्काल सभी पोस्टर हटवा दिए,
कांग्रेस ने इंदौर में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि जैसे पूरे देश में वोट चोरी हुई, उसी तरह इंदौर में भी वोट चोरी की गई, उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता बीजेपी के साथ नहीं है, लेकिन वोट चोरी करके यह सरकार बनाई गई है,वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब इंदौर में कांग्रेस कमजोर होती है तो सिर्फ कांग्रेस को शर्म नहीं आती, बल्कि पूरे शहर को शर्म आती है, उन्होंने कहा इंदौर प्रेम और प्यार का शहर है, यहां पूरा भारत बसता है, लेकिन जिस तरह बीजेपी ने वोट चोरी कर देश और इंदौर पर कब्जा किया, वह लोकतंत्र पर प्रहार है,
वहीं मंच से पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में अब पीढ़ी परिवर्तन जरूरी है, जैसे बीजेपी में चार-पांच बार पीढ़ी परिवर्तन हो चुका है, वैसे ही कांग्रेस को भी बदलाव की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी पांच बार हार चुकी है, इसलिए हमें और मजबूत प्रयास करने होंगे, पटवारी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि जब संसद में सोनिया गांधी को विदेशी और शूर्पणखा कहा गया, तब सुमित्रा महाजन ने क्यों नहीं रोका, आज जब राहुल गांधी का पुतला जलाया गया, तो वहा असल में बीजेपी का पुतला जलना था, पटवारी ने शहर में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर भी चिंता जताई और कहा गली-गली में नशा बिक रहा है, मेरी भी दो बेटियां हैं, मैं कैसे किसी के लिए गलत कह सकता हूं, मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी कहा कि इस पर काम करें, हम साथ हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ राऊ विधानसभा में 22 हजार डुप्लीकेट नाम जुड़े थे, लेकिन इस पर भी कोई कारवाई नही हुई
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा की प्रधानमंत्री जी की पार्टी खुद के सदस्यों से बयान दिलवाकर विवाद खड़ा करने की परंपरा शुरू कर चुकी है, जीएसटी में बदलाव को लेकर चौधरी ने दावा किया कि राहुल गांधी की हर बात को अंततः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानना पड़ा, उन्होंने उमंग सिंघार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी देश के हर वर्ग को गलत दिशा में ले जा रही है, चौधरी ने आरोप लगाया कि विवाद और टकराव के अलावा बीजेपी के पास देश और प्रदेश को देने के लिए कुछ भी नहीं है, उन्होंने कहा कि आज जब देश में रोजगार और युवाओं के भविष्य पर चर्चा होनी चाहिए, तब बीजेपी सिर्फ समाज को बांटने और आपसी टकराव बढ़ाने का काम कर रही है, एमवाय अस्पताल पर भी जीतू पटवारी ने सवाल खड़े किये और कहा की ये चूहे वो भ्रष्ट्राचारी है जो बीजेपी ने खड़े किये
बाईट - हरीश चौधरी, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस
बाईट - जीतू पटवारी, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस