Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
क Kashmir फल उद्योग को बचाने के लिए ठंडा स्टोरेज और सरकार हस्तक्षेप की मांग
WMWaqar Manzoor
Nov 19, 2025 06:37:45
Chairman of the All Valley Fruit Growers and Dealers Association Kashmir, Bashir Ahmad Bashir, addressed a press conference at Fruit Mandi Sopore, where several pressing issues of the horticulture sector were highlighted. The press conference witnessed the participation of Fruit Mandi Sopore President Fayaz Ahmad, along with fruit growers, dealers, and traders from various districts of the Kashmir Division. Speaking to the media, Bashir Ahmad Bashir said the fruit industry has suffered immensely over the past few years, and immediate government intervention is crucial. He stressed that several core issues need urgent attention to safeguard the livelihood of thousands associated with the sector. The growers also demanded the establishment of more cold storage facilities, terming them essential for protecting produce and stabilizing the market. They appealed to the government to address all pending issues at the earliest to ensure the smooth functioning and upliftment of the fruit industry.
142
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 19, 2025 07:48:55
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर स्लग- बेटी के इलाज के लिए 9 करोड़ जरूरत माँ की भावुक अपील एंकर- इंदौर में एक माँ की भावुक कर देने वाली पीड़ा सामने आई क्योंकि बेटी के इलाज में 9 करोड़ रुपए का खर्च बताया गया है जो कि दिल्ली के एम्स में होना है ऐसे में अब बेटी अनिका शर्मा की माता सरिता ओर पिता प्रवीण शर्मा मदद की गुहार लेकर इंदौर कलेक्टर के पास पहुचे वीओ -दरसअल इंदौर के द्वारिकापुरी में रहने वाले प्रवीण सरिता शर्मा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिसके चलते वे इंदौर कलेक्टर के पास अपनी पीड़ा लेकर पहुचे द्वारिकापुरी में रहने वाली सरिता ने बताया कि उनकी ढाई साल की मासूम बेटी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) जैसी गंभीर दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है—यह एक जेनेटिक बीमारी है जिसमें शरीर की मांसपेशियाँ धीरे-धीरे कमजोर होती जाती हैं और बच्चा सामान्य जीवन नहीं जी पाता। डॉक्टरों ने बताया है कि इस बीमारी का भारत में अभी स्थायी इलाज उपलब्ध नहीं है। इलाज के लिए सिर्फ एक ही इंजेक्शन है, जिसकी कीमत करीब नौ करोड़ रुपये है। वीओ 02- परिवार के मुताबिक इलाज की राशि जुटाने में मदद के लिए परिवार लगातार क्राउडफंडिंग का सहारा ले रहा है, लोगों से मदद की अपील कर रहा है। बताया जा रहा है कि अमेरिका की कंपनी के माध्यम से यह जीवनरक्षक इंजेक्शन मंगाया जाएगा। बेटी को पहली बार चलने-फिरने में दिक्कत होने पर परिवार ने इंदौर के डॉक्टरों से लेकर भोपाल, और फिर एम्स दिल्ली तक इलाज कराया, जहां जेनेटिक टेस्ट में SMA की पुष्टि हुई। आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा यह परिवार अब केवल जनता की दया और सहयोग की उम्मीद पर खड़ा है। परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई जनप्रतिनिधियों से भी सहायता की अपील की है। कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पाँच लाख रुपये की मदद का आश्वासन दिया गया है, लेकिन अभी भी लक्ष्य बहुत दूर है। वहीं इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने परिवार से चर्चा की और अब हर संभव मदद करने की बात कही है बाईट-सरिता प्रवीण शर्मा बच्ची के माता पिता बाईट- शिवम वर्मा कलेक्टर इंदौर
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Nov 19, 2025 07:48:44
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के पृथ्वीराज नगर योजना लगभग 40 वर्ष पुरानी है जिसमे 800 कॉलोनियां है।40 वर्ष पूर्व हाई टेंशन लाइन के नीचे कितने फ़ीट का रोड छोड़ना है, इस संबंध में कोई दिशा निर्देश नही थे , सोसायटी वालो ने 40 से 80 फ़ीट के रोड़ छोड़ दिये,,साल 2015 से पूर्व जेडीए ने हाई टेंशन लाइन के नीचे 60 फ़ीट रोड पर पट्टे जारी किए है ,जैसे विधुत नगर के सारथी मार्ग,निर्माण नगर के गौतम मार्ग । साल 2015 में बीजेपी सरकार के दौरान 3 फरवरी 2015 को यूडीएच विभाग ने NTPC के नियम का हवाला देकर अधिसूचना जारी की जिसमे 132 केवी की हाई टेंशन लाइन के नीचे 105 फ़ीट(45 फ़ीट का सेफ्टी कॉरिडोर व 30-30 फ़ीट के रोड दोनों साइड)का रोड व 220 केवी की हाई टेंशन लाइन के नीचे 120 फ़ीट(60 फ़ीट का सेफ्टी रोड व दोनों तरफ 30-30 फ़ीट का रोड़)के रोड के आदेश जारी कर दिये जिससे पृथ्वीराज नगर के लगभग 25 हजार लोग जेडीए पट्टे से वंचित हो गये।40 वर्ष पूर्व की कॉलोनियों में साल 2015 के नियम लागू करना कानूनन गलत था।2015 कि नियम 2015 के बाद की कॉलोनियों में लागू होना चाहिए था लेकिन तत्कालीन सरकर ने इस और ध्यान नही दिया। 16 जुलाई 2020 को केंद्र सरकार ने घनी आबादी क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के नीचे नई गाइड लाइन जारी कर दी , पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियाँ घनी आबादी क्षेत्र है 2020 के नियम को पृथ्वीराज नगर में लागू करने के लिए पिछली कांग्रेस सरकार में यूडीएच मंत्री को ज्ञापन दिया गया जिस पर यूडीएच ने RVVPN से सर्वे करवाया कि यदि नए नियम को पृथ्वीराज नगर में लागू किया जाता तो कितना खर्चा आएगा, इस पर RVVPN ने बताया कि लगभग 650 रुपये का खर्चा आएगा।इसके पश्चात यूडीएच ने जेडीए के सचिव को सितम्बर 2023 को पत्र जारी किया।इसके बाद बीजेपी सरकार आते ही मामला ठंडे बस्ते में चला गया।लोगों ने स्थानीय विधायक को भी अपनी समस्या से अवगत करवाया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 19, 2025 07:46:58
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर में एक और बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. जहां बीती रात चोरो ने उलीडीह थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान से करीब 20 लख रुपए के जेवरात की चोरी कर सनसनी फैला दी है बताया जा रहा है कि पवन कुमार नामक व्यक्ति मंगलवार की रात आदित्यपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे देर रात जब घर लौटे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखें सारे जेवरात गायब हैं सूचना मिलते ही हॉलीडे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है बता दें कि बीते एक महीने के अंदर जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है मजे की बात तो यह है कि पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम साबित रही है घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. उलडीह थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कंगाल जा रहे हैं लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू की जाएगी.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 19, 2025 07:46:46
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : बीती मंगलवार की रात करीब 9 बजे तेलोडीह पंचायत के कई गांवों में दर्जनों जंगली हाथियों ने अचानक घुसकर भारी उत्पात मचा दिया। गांधी मैदान की ओर से पंचायत सचिवालय से गुजरते हुए खुट्टा मस्जिद के बगल वाली गली होते हुए हाथियों का झुंड बाउंड्री वाल तोड़ते, फसलों को रौंदते आगे बढ़ता रहा। माहौल पूरी तरह अफरातफरी में बदल गया था। जंगल विभाग की टीम भी रात के अंधेरों में हाथियों को सुरक्षित दिशा में ले जाने में जुटी रही। स्थिति सामान्य होने के बाद भी ग्रामीणों ने मौके पर रहकर टूटे बाउंड्री वाल, बर्बाद फसलों और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की कि कृषि और संपत्ति नुकसान का आधिकारिक सर्वे कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि कोई भी परिवार संकट में न पड़े।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Nov 19, 2025 07:46:37
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 19, 2025 07:46:24
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची सहित राज्यभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। लगता है चल रही सर दवा थम गई है तो वहीं 24 घंटे में पर 2 डिग्री ऊपर चढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक झारखंड में अगले चार दिनों तक सामान्य ठंड रहने का पूर्वानुमान है इससे रांची समेत आसपास के जिलों में राहत मिलेगी लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर सर्द हवा सताएगी तो वही कोहरे की वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित विमान होते हैं क्योंकि कम रोशनी की वजह से विमान को लैंड और टेक ऑफ करने में परेशानी होती है। लेकिन रांची कबीर समुद्र एयरपोर्ट इस परेशानी को कम करने की कवायत में जुटा है और कैट 2 लाइटिंग लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है दरअसल कैट-2 लाइट विमानों को खराब मौसम, जैसे कि घने बादल या भारी कोहरे में भी सुरक्षित लैंडिंग करने में मदद करती है। यह सिस्टम रनवे पर लगे रडार सेंसर्स और हवाई जहाज के बीच संपर्क स्थापित करता है, जिससे पायलट को रनवे की सटीक स्थिति का पता चल पाता है मामले की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि क्या तू लाइटिंग के लिए चीजें प्रक्रियाधीन है और यह कोशिश है कि जल्द ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को कैट 2 लाइटिंग से लैस किया जाएगा।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 19, 2025 07:46:12
Delhi, Delhi:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सांसद प्रवीण खंडेलवाल, विधायक करनैल सिंह और निगम पार्षद विनीत वोहरा पश्चिम विहार वार्ड के दौरे पर आए और लोगों की समस्याएं सुनीं। नजफगढ़ नाली के आसपास विकास की जरूरतों का निरीक्षण किया गया और पश्चिम विहार वार्ड में नालों की समस्या, फुटपाथ आदि मुद्दों के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए सैंक्शन घोषित किया गया। दिल्ली सरकार पूरे राज्य में सैनिटेशन ड्राइव चला रही है ताकि दस्त मिशन किया जा सके और प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सके। सभी मंत्री-विधायक-ासंसद जगह-जगह क्लीननेस ड्राइव में हिस्सा ले रहे हैं और इस समस्या के समाधान में लगे हैं। प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि साहिबी नदी से शुरू होकर 1200 मीटर के पैच के लिए 454 करोड़ रुपए sankcion किए गए हैं और पश्चिम विहार वार्ड में दीवारें बनाने, फुटपाथ और पीडब्ल्यूडी का काम, सुरक्षा और पर्यावरण मंत्रालय के सहयोग से अन्य कार्य लगभग 100 करोड़ रुपए में पूरी हो जाएँगे। मुख्यमंत्री ने यह राशि लोगों की दिक़तों को देखते हुए सैंक्शन की है ताकि डेवलपमेंट के बाद पश्चिम विहार वार्ड दिल्ली के श्रेष्ठ वार्डों में से एक बने। प्रदूषण के बारे में भाजपा ने कहा है कि 10 साल में आम आदमी पार्टी ने क्या किया, इस पर श्वेत पत्र जारी करें; वर्तमान सरकार प्रयासरत है और दिल्ली के लोगों को स्वच्छ वातावरण देंगे। विनीत वोहरा ने कहा कि साहिबी नदी और नजफगढ़ नाली के पास सड़क की दीवार, कूड़ा और अवैध डेरी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए निवेश और कार्य तेजी से शुरू होंगे; काम 4-5 महीनों में शुरू होकर 5-6 महीनों में पूरा हो जाएगा।"
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 19, 2025 07:45:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- गुर्जर घाटी में लैपर्ड को लाठी डंडों से पीटने के बाद उसकी मौत हो गई. मौत के बाद जब वन विभाग ने लैपर्ड के शव का पोस्टमार्टम किया तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. लैपर्ड को लोगों ने इतना बेरहमी से मारा है कि उसकी पसलियां टूट गई. आखिरकार डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है, देखे इस रिपोर्ट में! चौंकाने वाली रिपोर्ट- नाहरगढ़ गुर्जर की घाटी में मृत मिले लेपर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वन विभाग की मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. शव की जांच में लेपर्ड के सिर में गंभीर चोट मिली है. ऐसे में माना जा रहा है लेपर्ड को भारी वस्तु या रॉड से कई बार चोट मारी गई है. इसके अलावा लेपर्ड की पसलियां भी टूटी हुई मिली हैं. डॉक्टरों के अनुसार बेरहमी से पिटाई के बाद लेपर्ड सदमे में था और कमजोर होने के कारण दो दिन बाद मौत हो गई. लेपर्ड की लाठी डंडों से पिटाई करने वाले आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर है. वन विभाग ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है. फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई जो स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपियों सर्च कर रहे हैं. कब तक फरार रहेंगे आरोपी? पर बड़ा सवाल ये है कि अभी तक लेपर्ड पर हमला करने वाले वन विभाग की पकड़ से दूर है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. रेंजर दावा कर रहे हैं कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 07:45:21
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top