Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Solapur413304
कर्नाटक के डकैते की गुत्थी: छत से मिला बैग, क्या हीरे-सोने हैं?
SKSACHIN KASABE
Sept 19, 2025 06:09:44
Pandharpur, Maharashtra
19092025 File 01 ----- Anchor - कर्नाटक राज्यातील विजयपूर जिल्ह्यातील चडचण येथील स्टेट बँक ऑफ इंडिया वर पडलेल्या दरोड्यातील एक बॅग मंगळवेढा तालुक्यातील हुलजंती परिसरात एका बंद पडक्या घराच्या छतावर सापडलेली आहे. कर्नाटक आणि महाराष्ट्र पोलीस यांनी बॅग ताब्यात घेतल्यानंतर कर्नाटक पोलिसांनी सदर बॅग ताब्यात घेतली आहे. आता या बॅगेत किती रक्कम किती सोने आहे याची माहिती कर्नाटक पोलीस देणार आहेत. दरम्यान दरोड्यातील काही ऐवज सापडला असला तरी हा दरोडा टाकणारे दरोडेखोर मात्र अद्याप फरार आहेत
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 19, 2025 08:01:26
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ बोकारो के बेरमो के कथारा में माइन्स रेस्क्यू स्टेशन के पास सीसीएल कर्मी का शव नाली में गिरा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी। एंकर - सीसीएल कथारा क्षेत्र के माइंस रेस्क्यू स्टेशन कथारा के के समक्ष सीएनडी कॉलोनी के मुख्य द्वार के पास नाले में सीसीएल कर्मी डेहना मांझी पिता स्वर्गीय अनुजा मांझी का शव अहले सुबह देखा गया। मामला कथारा ओपी थाना क्षेत्र का है।घटना की जानकारी मिलते ही कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति मांइस रेस्क्यू स्टेशन के पास पहुंचे।और शव को कब्जे में लेकर सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भेजा और घटना की जानकारी दुरभाष पर मृतक सीसीएल कर्मी के परिजनों को दी।घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी की मानें तो सीसीएल कर्मी डेहना मांझी न्यू आरआर शॉप से द्वितीय पाली ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे। वंही घटना का जानकारी मिलते ही मृतक सीसीएल कर्मी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 19, 2025 08:00:45
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_CONG_POL_R R1 झारखंड में सियासी बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी है, कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा ,झारखंड में कांग्रेस पार्टी मजबूत है , जरुरत है इसे धारदार बनाने की , तो इस पर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा, झारखंड में कांग्रेस नाम की कोई चीज नहीं है। मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, झारखंड में कांग्रेस पार्टी मजबूत है आवश्यकता है उसको धारदार बनाने की, पेड़ लगा हुआ है ,पानी देने की आवश्यकता है। झारखंड में हमारा मजबूत संगठन है , झारखंड से मैसेज बिहार जा रहा, बंगाल जा रहा है । झारखंड में कांग्रेस पार्टी ग्राउंड लेबल पर काम कर रही है।पंचायत स्तर पर काम हो रहा है ,पंचायत के कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जा रही है। बाइट ...इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री जबकि बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा झारखंड में कांग्रेस नाम की कोई चीज है क्या झारखंड में , उसके मंत्री हैं, मंत्रियों से तो संगठन का कोई समन्वय नहीं, कार्यकर्ता परेशान हैं। कांग्रेस के मंत्री दिल खोल कर सत्ता की मलाई खा रहे हैं, कांग्रेस के कार्यकर्ता लाचार हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं बाइट ... दीपक प्रकाश , सांसद, बीजेपी वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी को दूसरे के घर में ताक झांक के बजाय अपने घर के झांकने की सलाह दे डाला बाइट ... मिथिलेश ठाकुर, महासचिव, झामुमो
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 19, 2025 08:00:34
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 19, 2025 07:50:52
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर अजय चंद्राकर के चीरहरण वाले बयान पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का पलटवार-  कहा- अजय चंद्राकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं.. सीनियर नेता को मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया.. उनका राजनीति में रहना और जितना कोई मायना नही रहा.. उनके प्रति सवेंदना है. इस सरकार में जल जंगल जमीन समाप्त हो रहे.. किसान से लेकर आदिवासी परेशान.. बिजली बिल को लेकर जनता हलाकान.. कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के तंज पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का पलटवार.. कहा -  श्याम बिहारी जायसवाल जिस विभाग के मंत्री है..उस विभाग में बहुत प्रकार के दवा आते हैं.. जिसे खाने के बाद इस तरह के बयान आते हैं.. छत्तीसगढ़ में भी SIR की तैयारी पर कहा-  SIR लागू करने से पहले मानसिकता साफ करने की जरूरत है.. विपक्ष को दबाने के लिए हो रहा है ठीक नहीं.. एक तरफ वोटर लिस्ट में नाम एड करते हैं दूसरे तरफ विपक्ष समर्थन वोटर्स का नाम कटवाते हैं..  बाइट- अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 19, 2025 07:50:41
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1909JAL_SHIRSOLI_WOMAN_SUICIDE Assigned by - Date- 19-09-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव ब्रेक जळगाव तालुक्यातील शिरसोली येथे गरोदर विवाहितेची गळफास घेऊन आत्महत्या प्रज्ञा चेतन शेळके असे 22 वर्षीय मयत विवाहितेचे नाव आहे विवाहितेने मृत्यूपूर्वी सुसाईड नोट लिहून ठेवली असून पतीसह सासरच्या छळाला कंटाळून आत्महत्या करत असल्याचा आरोप केला आहे... पाच महिन्यानंतर गर्भपात करण्यासाठी सासरच्यांचा दबाव तसेच सासू सासरच्या होत असलेल्या छळामुळे मानसिक तणावात असल्याने आत्महत्या करत असल्याचे विवाहितेने मृत्यू पूर्वी लिहिलेल्या चिठ्ठी मध्ये नमूद गर्भपात करण्यास नकार दिल्याने पतीसह सासरच्या मंडळींनी मारहाण केल्याचा आरोप विवाहितेने लिहिलेल्या चिठ्ठी मध्ये केला आहे माझ्यामुळे माझे आई वडील टेन्शनमध्ये आले या मानसिक तणावात आत्महत्या करत असल्याचं विवाहितेने चिठ्ठीत नमूद केला आहे सासरच्या मंडळींवर कारवाई करण्याची मागणी मयत महिलेच्या माहेरच्या कुटुंबियांनी केली असून पोलीस पुढील तपास करत आहेत...
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 19, 2025 07:49:10
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर दुमका जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर तैयारी शुरू कर दी है। दुमका के इंडोर स्टेडियम मे दुमका उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के सयुक्त नेतृत्व मे जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। दुर्गा पूजा का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सिविल सोसाइटी और पूजा समितियां सक्रिय सहयोग सुनिश्चित हो सके इसको लेकर रोड मेप तैयार किये गये। दुमका उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बन रहे सभी पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप ही बने। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य होगी साथ ही पूजा समितियां विसर्जन की तिथि प्रशासन को अवश्य दें और अपने वालंटियर को पहचान पत्र, टी-शर्ट और टोपी उपलब्ध कराएं जिससे पूजा के दौरान वोलेटियर की पहचान हो सके। पूजा के दौरान वाहनों के लिए अलग रूट तय किया जाएगा. अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिह्नित होंगे तथा थाना क्षेत्र में पूजा समितियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे ताकि सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।पूजा के दौरान डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीँ डांडिया नाइट का आयोजन केवल प्रशासनिक अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा, लेकिन उसमें भी डीजे का उपयोग नहीं होगा वहीँ आपात स्थिति मे स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल टीम की तैनाती और निजी अस्पतालों को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक स्तर से पंडालों की गतिविधियों पर दुमका मे पहली बार ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।वहीँ दुमका पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस बल की तनाती की जाएगी। दुर्गा पूजा पंडालों में इस वर्ष सादे लिवास पर महिला पुलिस बटालियन की भी तैनातगी होगी। ट्रेफिक व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को शहर में प्रवेश वर्जित होगा साथ ही टोटो और ऑटो के साथ-साथ मोटरसाइकिल वाहनों के लिए अलग से रूट लाइन तैयार की जा रही है।पूजा पंडाल कमेटी से तालमेल बैठाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में अच्छे तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तैयारी में जुटी है।यहाँ बता दें कि दुमका जिले में इस बार कुल 229 पूजा पंडाल बनाए जा रहे है। पक्षीम बंगाल के सटे होने के कारण दुर्गा पूजा काफ़ी उल्लास के साथ मनाया जाता है। BYTE :-अभिजीत सिन्हा उपायुक्त दुमका BYTE :-पीताम्बर सिंह खेरवार एसपी दुमका
3
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 19, 2025 07:48:39
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 19, 2025 07:48:31
Noida, Uttar Pradesh:सपा का पीडीए घर अभियान एंकर---2012 से सूबे की सियायत में जमीन तलाश रही समाजवादी पार्टी ने आगामी चुनावों में पीडीए घर घर अभियान पर विशेष फोकस कर लिया है।इसके तहत अब पीडीए बाहुल्य इलाको में जहां सड़क, सीवर, पानी जैसे विकास कार्य बिल्कुल ठप पड़े हैं वहां सपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मिलकर गांवों में घर-घर जाकर लाेगों की समस्याएं पूछकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। वीओ---समाजवादी पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी के द्वारा घर पीडीए अभियान तैयार किया गया है।इसके तहत अब पीडीए बाहुल्य इलाको में जहां सड़क, सीवर, पानी जैसे विकास कार्य बिल्कुल ठप पड़े हैं वहां सपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मिलकर गांवों में घर-घर जाकर लाेगों की समस्याएं पूछकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। बाईट---रविदास मेहरोत्रा विधायक सपा वीओ---पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों से मुलाकात करके उनको आ रही तमाम समस्याओं की पूरी जानकारी तैयार की जाएगी। घर के सभी मेंबरों से पीडीए को मजबूत करने के लिए कहा जाएगा।पीडीए पर्चा पर चर्चा भी की जाएगी।इसके लिए सभी जिला और शहर इकाइयों को निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसके अलावा पीडीए घर अभियान के तहत मौजूदा केंद्र सरकार और यूपी सरकार में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार और रोटियों पर खतरे की बात पीडीए वर्ग को समझाई जाएगी।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 19, 2025 07:48:18
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शहरी सेवा केंद्र शिविर का उद्घाटन किया। यह शिविर वार्ड 1 से 4 के निवासियों के लिए आयोजित किया गया था। उद्घाटन के बाद देवनानी ने शिविर का निरीक्षण किया और वहां पहुंचे स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जनता की सभी समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर सुनिश्चित करना है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े। देवनानी ने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि शिविर महज औपचारिकता न बनकर वास्तव में जनता की परेशानियों को दूर करने का माध्यम बने। उन्होंने कहा कि शिविर तभी सफल माने जाएंगे जब लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान होगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करें। कार्यक्रम में देवनानी ने यह भी जानकारी दी कि प्राधिकरण से नगर निगम को ट्रांसफर की गई 48 कच्ची बस्तियों के पट्टे अब निगम द्वारा ही जारी किए जाएंगे। इससे इन बस्तियों के हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें अपने घरों का कानूनी हक मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को स्थायित्व देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। किसी ने पानी-बिजली से संबंधित दिक्कतें बताई तो किसी ने सफाई व्यवस्था और आवास संबंधी मुद्दे उठाए। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतें गंभीरता से सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष बाइट - नीरज जैन, डिप्टी मेयर
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 19, 2025 07:47:58
Kota, Rajasthan:एंकर - राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं शहरी सेवा शिविर का राजस्थान के सहकारी मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक विधायक संदीप शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन नगर निगम के प्रशासनिक भवन में चल रहे शहरी सेवा शिविर में पहुंचे और सभी काउंटर पर जाकर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन शिवरों में आम जन के लिए कार्य करने का कहा उन्होंने कहा कि और में आए हर व्यक्ति की पूरी मदद की जाए। केंद्र सरकार की मंशा अनुरूप चलाए गए शिविर का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में आखिरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी मिले लाभ। साथ ही कोटा प्रभारी मंत्री होने के नाते मंत्री ने कोटा से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी दिए अधिकारियों को निर्देश। बाइट - गौतम दक कोटा प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top