Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Simdega835223

सिमडेगा में करमा पर्व: पारंपरिक नृत्य ने छेड़ी सांस्कृतिक धुन!

RSRavikant Sahu
Aug 31, 2025 11:17:51
Simdega, Jharkhand
location-simdega ravikant सिमडेगा- शहरी क्षेत्र के गोंडवाना छात्रावास में करम पूर्व करमा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्जन से ज्यादा नृत्य दलों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। मांदर की थाप पर नृत्य दलों के सदस्य झुमते-गाते नजर आए, जिससे पूरा वातावरण सांस्कृतिक रंग में रंग गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के बाद की गई। मुख्य अतिथि गोंडवाना प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गोंडवाना प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि करम पर्व हमारे आदिवासी समाज की आस्था, एकता और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि समाज को जोड़ने और अपनी परंपरा-संस्कृति को संजोए रखने का अवसर है। करम पूजा के माध्यम से हम प्रकृति, धरती माता और करम देवता से सुख-समृद्धि एवं अच्छे जीवन की कामना करते हैं। विमला प्रधान ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखें। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों से जुड़े रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। बाइट- पूर्व मंत्री विमला प्रधान
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 03, 2025 03:16:02
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर रात के अंधेरे में कहर बनकर टूटा धनेश पुर गांव का लूतिया डैम…! डैम टूटने से मचा हाहाकार दो लोगों की मौत, चार अब भी लापता तीन गंभीर घायल, को भेजा गया जिला अस्पताल,इलाज जारी डैम के नीचे बसे दो घर बहकर हुए पूरी तरह तबाह, कई मवेशियों की मौत और कई लापता रात करीब 10 बजे हुआ हादसा बताया जा रहा है कि 40–50 साल पुराना यह बांध इस बार हुई भारी बारिश से पानी से लबालब भर गया था और अचानक टूट गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। NDRF और प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी, अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी… ग्रामीणों में दहशत का माहौल, हादसे की वजह से गांव में मातम छाया हुआ है। बलरामपुर जिले के तातापानी चौकी क्षेत्र के धनेश पुर गांव का मामला। बाइट-कलेक्टर राजेंद्र कटारा
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 03, 2025 03:15:51
Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता।नाबालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला 25 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। VO:दरअसल, 29 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में बनी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मारकुण्डी इकोप्वाइंट के पास दबिश दी। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी अनुप पटेल घायल हो गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए सीएचसी रॉबर्ट्सगंज में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर पहले ही 25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं, मौके पर शांति और कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। Byte: रणधीर मिश्रा - सीओ सिटी
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Sept 03, 2025 03:15:43
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।फिल्म जॉली एलएलबी 3 में जस्टिस और वकील के बीच फिल्माए गाने पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। 9 सितंबर को इसकी सुनवाई होगी।याचिका जबलपुर निवासी अधिवक्ता प्रांजल तिवारी की ओर से दायर की गई है जिसमें एडवोकेट प्रमोद सिंह तोमर और आरजू अली पैरवी करेंगे।अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिल्म में भाई वकील हैं याचिका कर्ता की ओर से बताया गया की फिल्म में गले में बैंड लगाकर गाउन पहनकर डांस किया गया है जो की वकालत की गणवेश को अपमानित कर रहा है जाली एल एल बी_3 19 सितंबर को रिलीज हो रही है अक्षय कुमार अरशद वारसी पर फिल्म एक गाना फिल्माया गया है जिसके बोल है की फिक्र ना कर तेरा भाई वकील है गाने में कोर्ट रूम में दिखाया जाए जहां लड़कियां डांस कर रही हैं।याचिका कर्ता के वकील प्रमोद सिंह तोमर का कहना है की फिल्म में जो गाना है वह आपत्तिजनक है। अधिवक्ता प्रमोद सिंह तोमर ने बताया कि न्यायपालिका के जज के लिए मामू जैसे शब्द का उपयोग किया जा रहा है इसके संदर्भ में याचिकाकर्ता ने राज्य शासन ,प्रमुख सचिव गृह विभाग, सचिव सूचना एवं प्रसारण भारत सरकार नई दिल्ली और अध्यक्ष सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को पक्षकार बनाते हुए फिल्म के गाने पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए फिल्म से इस गाने को अलग करवाने की कहा है जिससे कि न्यायपालिका की जो छवि जनता के मन में स्वच्छ रहे और इस गाने से वकील और जज की छवि धूमल ना हो बाइट प्रमोद सिंह तोमर याचिकाकर्ता के वकील
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 03, 2025 03:15:24
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh Almora Anchor - भारी बारिश के बाद अल्मोड़ा में भिकियासैंण-बासोट सड़क पर अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे। इससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। भारी बोल्डर की चपेट में आने से पिपलगांव के 61 वर्षीय फकीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।खौफनाक मंजर में चीख-पुकार गूंज उठी। ग्रामीण जान पर खेलकर मलबे में दबे सिंह को बाहर खींच लाए। उनका खून से सना शरीर देख हर किसी का दिल कांप उठा। उन्हें तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सड़क सुनसान हो गई है, लोग अब भी सहमे हुए हैं। बारिश का दौर जारी है और पहाड़ से गिरते पत्थर इलाके में दहशत का आलम बनाए हुए हैं।
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Sept 03, 2025 03:15:15
Raigad, Maharashtra:
स्लग - मराठा समाजाला आरक्षण ..... रोह्यात जल्लोष ...... अँकर - मराठा समाजाला आरक्षण देण्याचा निर्णय राज्य सरकारने घेतल्यानंतर राज्यभर मराठा समाजाने आनंद व्यक्त केला. रायगडच्या रोहा शहरात देखील मराठा समाज बांधवांनी एकच जल्लोष केला. कुंडलिका नदी संवर्धन प्रकल्प इथं एकत्र येत सर्वांनी गुलाल उधळला. फटाके फोडत एकमेकांना पेढे भरवत आनंद व्यक्त केला.
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 03:13:05
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी-अमेठी में भीषण सड़क हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने जा रहे ट्रक से टकराई कार सवार ड्राइवर समेत तीनो लोगो की मौके पर मौत पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही थी कार बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मामला
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 03:06:18
Damoh, Madhya Pradesh:
पूर्ण शराबबंदी - भगवती मानव कल्याण संगठन एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम रूरावन तहसील शाहगढ़ आज नशा मुक्त हुआ। जिसमें शराब बेचने पर जुर्माना राशि 11000 एवं शराब पीने पर जुर्माना राशि 5100 रूपये। जय माता की जय गुरुवर की 🌺🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺
4
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 03, 2025 03:02:34
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 3/9/2025 टॉपलाइन .. संभल जिले के चंदौसी में CBI की टीम ने मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत स्वीकृत लोन की धनराशि आवेदक के खाते ने भेजने के नाम 30 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में चंदौसी में यूपी ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर पिंकेश कुमार और फील्ड आफिसर शैलेन्द्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । शिकायत कर्ता युवक ने रिश्वत मांगे जाने पर CBI से ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर की शिकायत की थी ..जिसके बाद सीबाआई हैडक्वाटर से टीम को भेजा गया था .CBI की 14 सदस्यों की टीम ने चंदौसी में यूपी ग्रामीण बैंक पहुंचकर ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर को ट्रैप करने के बाद बैंक में लोन के अन्य मामलों की सुबह 5 बजे तक छानवीन की ..,CBI की टीम ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है । Vo चंदोसी थाना इलाके के रहने वाले शिकायतकर्ता अपनी बहन के साथ चंदौसी में एक गारमेंट शाप चलाते हैं। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उनकी बहन ने 'मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना' के तहत यूपी ग्रामीण बैंक, चंदौसी शाखा से तीन लाख रुपये का लोन लेने के लिए आवेदन किया था। बैंक ने कुल 2.70 लाख रुपये की ऋण राशि स्वीकृत की, जिसमें से 1,82,500 रुपये ही उनके खाते में जारी किए गए, जबकि शेष राशि रोक दी गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बैंक के फील्ड आफिसर ने शेष राशि जारी करने के लिए 35,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जांच में यह भी सामने आया कि फील्ड आफिसर ने ब्रांच मैनेजर के साथ मिलीभगत करके यह राशि मांगी थी। बाद में दोनों ने राशि घटाकर 30,000 रुपये कर दी। शिकायतकर्ता ने CBI से मामले की शिकायत की थी , जिसके बाद CBI ने योजना बनाकर शाखा प्रबंधक और फील्ड आफिसर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है शाम को पहुंची सीबीआइ टीम ने शाखा प्रबंधक के घर पर भी छापा मारा। साथ ही शाखा को लगभग शाम चार बजे बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से किसी को अंदर नहीं आने दिया गया ,CBI की टीम ने बैंक द्वारा स्वीकृत किए गए लोन के अन्य मामलों की सुबह 5 बजे तक छानवीन की .छानवीन के बाद CBI की टीम मीडिया से बचते हुए ब्रांच मैनेजर पिंकेश कुमार और फील्ड ऑफिसर शैलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई । wkt सुनील सिंह खबर से संबंधित विजुअल
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Sept 03, 2025 03:02:19
Delhi, Delhi:
ओखला बैराज कालिंदी कुंज यमुना अपने खतरे के निशान के साथ बह रही Anchor : राजधानी दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही इसी करी में ओखला बैराज स्थित कालिंदी कुंज यमुना नदी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दिया और मंगलवार के मुताबिक बुधवार सुबह 7:00 बजे यमुना का जलस्तर तकरीबन 20 फुट बढ़ चुका है जहां यमुना का जलस्तर बढ़ने से कालिंदी कुंज भोला घाट पूरी तरह जलमग्न हो गई है तो वही लगातार यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही. Walkthrough
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 03, 2025 03:01:50
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर:- 9982211773 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 मांडल। कस्बे में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के 71वें वार्षिक मेले का भव्य समापन हुआ। तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर आस्था प्रकट की, वहीं ग्रामीण संस्कृति व मनोरंजन कार्यक्रमों ने भी खूब आकर्षित किया। ग्राम विकास अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने बताया कि पंचायत की ओर से सुरक्षा व व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए। भगवती वीर तेजाजी खेल पार्टी लसाड़िया कला के कलाकारों ने तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित प्रभावी प्रस्तुति दी। मेले में जाट समाज तेली गाडरी समाज, भील समाज, खारोल समाज, कुम्हार समाज तथा किन्नर समाज की कृष्णा बहन ने गाजे बाजो के साथ तेजाजी महाराज के ध्वज चढ़ाया गया। तीन दिनों तक चले इस मेले ने क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और लोकसंस्कृति का संदेश दिया। हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने तेजाजी महाराज के दर्शन किए और उनकी जीवनी पर आधारित मारवाड़ी खेल का आनंद लिया समापन अवसर पर भोपाजी रामप्रसाद कुम्हार उप सरपंच सीमा माली वार्ड पंच चैनसुख माणमियां महेश पाराशर भेरु तड़बा राजू बलाई शिव सोनी मुकेश बलाई बालू सोनी इमरान काजी ललित भट्ट, रमेश भट्ट, ओम सारस्वत, प्रहलाद आचार्य, ऊकार सिंह चौहान, कुलदीप व्यास, भंवर मेघवंशी, प्यारा गुर्जर सुरेश तड़बा, भेरूलाल माली शंकर हरिजन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाइट - कजोड़मल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी, मांडल।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 03, 2025 03:01:40
Prayagraj, Uttar Pradesh:
जनरल ट्रेनों के कोचेस में लगाए जाएंगे एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे, एनसीआर की सभी ट्रेनों के कोचेस में लगाए जाएंगे एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीवी कैमरे लगने से यात्रियों की सुरक्षा में भारतीय रेलवे को मदद मिलेगी, एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से कोचेस की होगी निगरानी, अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम में एआई बेस्ड कैमरे मददगार साबित होंगे। एंकर -- भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कई नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में एनसीआर ने सभी ट्रेनों के कोचेस को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने जा रहा है। अभी तक सीसीटीवी कैमरे सिर्फ वंदे भारत जैसे ट्रेनों में लगा था, लेकिन अब हाईटेक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे एनसीआर की जनरल ट्रेनों में लगने जा रहा है। इससे ट्रेनों में होने वाली घटनाओं पर रोकथाम में मदद मिलेगी। साथ ही अपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर नज़र भी रखी जा सकेगी। एनसीआर ने जो कैमरे ट्रेनों के कोचेस में लगाने जा रहा है वह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होंगे। कोचेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग भी एनसीआर के कंट्रोल रूम से किए जाएंगे। पहले चरण में एनसीआर के प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल से संचालित सभी ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) के 895 कोच और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के 887 कोच कैमरे से लैस होंगे। पहले चरण में प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़, सूबेदारगंज-देहरादून, सूबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल आदि ट्रेनों को हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि ट्रेनों के कोचेस में सीसीटीवी कैमरे यात्रियों की सुरक्षा में मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि कैमरे ट्रेनों के कोच के चारों गेटों के आसपास कॉरिडोर में लगाए जाएंगे। इनकी कंट्रोलिंग एनसीआर मुख्यालय के साथ आगरा, झांसी एवं प्रयागराज स्थित डीआरएम ऑफिस में भी रहेगी। सीपीआरओ के मुताबिक भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई जरूरी पहल किए हैं। जिसमें अब सीसीटीवी कैमरों से लैस कोचेस भी शामिल होने जा रहें हैं। पीटीसी... रेलवे स्टेशन से बाइट -- शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 03, 2025 03:01:33
Noida, Uttar Pradesh:
0309ZN_dolphins power The power of dolphins Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 03, 2025 03:01:25
Jhajjar, Haryana:
झज्जर की राधा स्वामी कॉलोनी में बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए करनी पड़ रही है कॉलोनी वासियों को कड़ी मशक्कत। अपने बच्चों को कंधे पर बैठकर स्कूल छोड़ने के लिए जाते हुए पानी में से कॉलोनी वासी। प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी नहीं ली शुद्ध बुद्ध सेक्टर 9 मैं भी जल भराव लोगों को उठानी पड़ी परेशानियां। शासन प्रशासन से लगाई गुहार। बिजली पानी की बनी हुई है समस्या। ज्यादा बारिश हुई तो बाढ़ जैसे हालात झज्जर में भी हो सकते हैं। झज्जर में जलभराव से हाहाकार राधा स्वामी कॉलोनी और सेक्टर-9 के लोग बेहाल, बच्चों को कंधे पर बैठाकर स्कूल पहुंचा रहे अभिभावक एंकर झज्जर। तेज बारिश ने झज्जर शहर की कॉलोनियों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। राधा स्वामी कॉलोनी और सेक्टर-9 के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहाँ पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कॉलोनी वासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावक उन्हें कंधे पर बैठाकर गंदे पानी से होकर ले जाने को मजबूर हैं। प्रशासन के वादे खोखले साबित स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। हर बार बारिश होने पर यही स्थिति बन जाती है। नालों की सफाई न होने और ड्रेनेज सिस्टम की कमी की वजह से थोड़ी सी बारिश में ही कॉलोनियां तालाब जैसी नजर आने लगती हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित जलभराव के कारण कई जगह बिजली कटौती करनी पड़ रही है। वहीं, पेयजल सप्लाई भी बाधित हो रही है। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जलभराव से न केवल आवाजाही प्रभावित हो रही है बल्कि गंदे पानी से बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है। बाढ़ जैसे हालात की आशंका लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहा तो झज्जर शहर में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। गली-मोहल्लों में पानी भरने से घरों में भी पानी घुसने का डर बना हुआ है। लोग हर वक्त परेशान हैं कि अचानक तेज बारिश हुई तो उनका सामान और मकान दोनों खतरे में आ सकते हैं। निवासियों ने जताया रोष राधा स्वामी कॉलोनी और सेक्टर-9 के निवासियों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। उनका कहना है कि केवल कागजों में योजनाएं बनाने से समस्या खत्म नहीं होगी। जब तक नालों की सफाई और पक्के ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक कॉलोनियों का हाल यही रहेगा। कॉलोनी वासियों ने कहा है कि पूरे सेक्टर 9 में बारिश का पानी भर गया है आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव से महिला ने बताया कि साँप गुहवरे निकल आ रहे है। मच्छर मक्खियों ज्यादा होने के चलते और ज्यादा परेशानी बढ़ रही है। बाइट कालोनी वासी  वाक थ्रू झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 03, 2025 03:00:58
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में अवैध शराब बिक्री पर नहीं लग रही लगाम, कालपी क्षेत्र में घर से बेंची जा रही अवैध रूप से शराब, आबकारी विभाग की मिलीभगत से बेची जा रही अवैध रूप से शराब, घर से शराब बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक गांव का मामला।
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 03, 2025 03:00:50
Noida, Uttar Pradesh:
0309ZN_Dolphin child Dolphin takes the child for a ride Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top