Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
Satsang Deoghar ने ₹1 करोड़ से J&K बाढ़ राहत का बड़ा दान!
SBShowket Beigh
Sept 23, 2025 07:48:31
Srinagar,
Satsang Deoghar, Jharkhand, has extended support to Jammu and Kashmir’s flood relief efforts with a generous contribution of ₹1 crore to the Chief Minister’s Relief Fund. The donation, made with the blessings of the Most Revered Acharyadev, reflects deep compassion for those affected by the recent cloudburst, heavy rains, and floods across the Union Territory. A delegation comprising Nadeem Ahmed Qasba (Incharge Satsang Deoghar J&K), Anita Chandpuri, and Kamal Chandpuri met Hon’ble Chief Minister Omar Abdullah in Srinagar on Tuesday and formally handed over the demand draft. The Chief Minister received the contribution with gratitude, appreciating Satsang’s timely assistance during this humanitarian crisis. Officials said the funds will support relief and rehabilitation measures for the affected families. The contribution underscores the role of social and spiritual organizations in extending solidarity with the people of J&K during times of adversity.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Sept 23, 2025 09:22:18
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Sept 23, 2025 09:22:09
Bhiwani, Haryana:बाइट : भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह भिवानी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने पूछा GST स्लैब बदलाव का फायदा, सांसद बोले- देश को मिले लाड्‌डू-पेड़े और कांग्रेस के मुंह मे जीरा  भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव का फायदा जानने के लिए भिवानी के कृष्णा कॉलोनी मार्केट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व लोगों से मुलाकात की, वहीं उनसे जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव के फायदे के बारे में भी पूछा बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 7 साल में जीएसटी से 55 लाख करोड़ रुपए वसूलने और अब मात्र 2.5 लाख करोड़ की राहत देने को ऊंट के मुंह में जीरा बताया था। इस पर लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने चुटकी ली। धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस देश को तो मिले हुए हैं लाड्‌डू-पेड़े और कांग्रेस के मुंह में जीरा है।   सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में सुधार किया है। आने वाला समय त्योहारी सीजन हैं। इसमें लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया है। इस सुधार से लोगों को खरीददारी में फायदा होगा, छोटे-छोटे सामान से लेकर बड़े से बड़े सामान तक होगा। हर रोज प्रयोग होने वाली वस्तुओं से टैक्स कम किया गया है। इसके लिए हम पीएम मोदी का धन्यवाद दुकानदारों की तरफ से कर रहे हैं।   खासकर दीपावली के त्योहार पर भी लोग खरीददारी कर पाएंगे। इसके लिए वे खुद लोगों के बीच जा रहे हैं। वे स्थानीय कृष्णा कॉलोनी पहुंचे। यहां पर दुकानदारों से मुलाकात की। वहीं आमजन से भी मिले। लोगों के पास जाकर पूछा जा रहा है कि इसका कितना फायदा हुआ है। दुकानदार को काफी फायदा हो गया कि उनका माल ज्यादा बिक रहा है। उपभोक्ता को यह फायदा होगा कि उनको टैक्स कम देना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 23, 2025 09:21:47
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2309ZRJ_PRTP_FARMER_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : बारिश ने तोड़ी किसानों की उम्मीदें, क्षेत्र में फसल बर्बाद, आर्थिक संकट में कई परिवार एंकर/इंट्रो : 18 सितंबर के बाद हुई लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलें पानी और कीचड़ में सड़ रही हैं। हालात ऐसे हैं कि हजारों परिवार अब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और सरकार से राहत की गुहार लगा रहे हैं। जिले में किसानों की मुख्य फसल सोयाबीन सबसे अधिक प्रभावित हुई है। कई किसानों ने बड़ी मेहनत से कटाई कर फसल बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन खेतों में भरे पानी और कीचड़ ने यह काम बेहद मुश्किल बना दिया। कीचड़ की वजह से ट्रैक्टर खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं, जिन किसानों ने कटाई शुरू की थी, उन्हें अचानक आई बरसात ने फिर से नुकसान पहुंचाया। बरसात के दौरान खेतों में सोयाबीन निकालने की मशीनें तक कीचड़ में धंस गईं। किसानों ने घंटों तक मशक्कत कर मशीनों को बाहर निकाला। इस बीच खेत में निकली फसल कीचड़ में दब गई और खराब हो गई। कई जगह किसानों ने देखा कि उनकी मेहनत से निकली सोयाबीन दलदल में पड़ी सड़ रही है। फसल की बर्बादी ने किसानों को गहरे संकट में धकेल दिया है। जिन परिवारों की पूरी आजीविका खेती पर निर्भर है, उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कर्ज से दबे किसान अब राहत की उम्मीद में सरकार की ओर देख रहे हैं। किसानों ने प्रशासन और सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की है। उनका कहना है कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई बिना सरकारी मदद के संभव नहीं है। बाइट- किसान
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 23, 2025 09:21:35
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं-राजगढ़ रोड पर स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दंपति हुए घायल झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के राजगढ़ मुख्य मार्ग पर एक निजी स्कूल बस और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों से भरी निजी स्कूल बस मंड्रेला की ओर आ रही थी, जबकि बाइक पर सवार युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गांव सुलखनिया जा रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी संतुलन बिगड़ने से बाइक चालक ने गलत दिशा में मोड़ ले लिया और आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार योगेश प निवासी छोटा सुलखनिया व उनकी पत्नी कविता घायल हो गए। योगेश की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रैफर कर दिया गया। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top