Back
कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, जमीन विवाद बना कारण!
Mandsaur, Madhya Pradesh
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक कलयुगी बेटे ने जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में अपने ही पिता की हत्या कर दी,, हत्यारे पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामला गरोठ थाना क्षेत्र का है
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि 02-03.07.2025 की मध्य रात्रि को ग्राम कछालिया निवासी बालाराम धनगर पिता नग्गा धनगर उम्र 65 साल की उसके साठखेडा कछालिया रोड पर स्थित खेत पर बने टीन शेड मे रात्रि मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा टीन शेड मे रखे फावडे व अन्य कृषि उपकरण से गम्भीर चोंट पहुंचाकर हत्या की गई। जिस पर मर्ग क्रमांक 49/25 धारा 194 बीएनएसएस जांच मे लिया गया व अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 276/2025 धारा 103,238 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मामले के गंभीर सनसनी खेज होने से विवेचना के दोरान मृतक के परिजनो से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया कि खेत पर बने टीन शेड मे रात्रि मे मृतक बालाराम व उसका बडा पुत्र राजु उर्फ राजाराम धनगर दोनो सो रहे थे तथा सुबह पिता बालाराम का शव टीन शेड मे मिलने व पुत्र राजु धनगर वहा नही मिलने पर पुलिस टीम द्वारा संदेही राजु धनगर की तलाश कर आज दिनांक 04.07.2025 को आरोपी राजु धनगर को हिरासत में लिया गया तथा थाना पर पुछताछ के उपरांत आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी राजु धनगर को गिरफ्तार किया गया। मामले में गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय गरोठ में पेश कर पृथक से पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाती है।
आरोपी राजु धनगर ने पुछताछ पर बताया कि पिता बालाराम धनगर के द्वारा जमीन का बटवारा नही करने व हिस्सा नही देने कारण दोनो मे रात्रि मे बोलचाल होकर विवाद होने पर खेत पर बने टीन शेड मे रखे फावडे व अन्य कृषि उपकरण से पिता बालाराम धनगर को सिर व पैरो मे गम्भीर चोंट पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया। तथा मोके से फरार होना बताया।
गिर0 आरोपी का नाम :- 1.
राजु धनगर पिता बालाराम उम्र 36 वर्ष निवासी कछालिया थाना गरोठ जिला मंदसौर (म.प्र.)
बाइट अभिषेक आनंद sp मंदसौर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement