Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaithal136027

कैथल पुलिस ने 31 किलो गांजा बरामद किया, दो तस्कर गिरफ्तार!

VIPIN SHARMA
Jul 04, 2025 09:35:27
Kaithal, Haryana
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 0407ZDN_KTH_CRIME_R कैथल पुलिस की बड़ी कामयाबी: 31 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, डी एस पी क्राइम सुशील प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी कैथल पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी व्हीकल थेफ्ट (एवीटी) स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 31 किलो 730 ग्राम गांजा फूल-पत्ती के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। डीसीपी क्राइम सुशील प्रकाश ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी साझा की।ऐसे चढ़े तस्कर पुलिस के हत्थे गुरुवार रात को पूंडरी के पास गश्त के दौरान एवीटी स्टाफ को सूचना मिली कि महेंद्रगढ़ जिले के गांव नांगली सिरोही निवासी भूपेंद्र सिंह और अमित वरना गाड़ी में पिलनी रोड पर ब्रह्मानंद आश्रम के पास गांजा देने आने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत निगरानी शुरू की और मौके पर वरना गाड़ी को रोककर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। डीएसपी गुरविंद्र सिंह की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें डिग्गी में रखे प्लास्टिक कट्टे से 6 पैकेट में 31 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद हुआ। मामला दर्ज, गाड़ी जब्त आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों तस्करों, भूपेंद्र और अमित, को मौके पर पहुंचे एएसआई जसमेर सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। नशा तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।नशा मुक्त कैथल की मुहिम एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में कैथल पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। जून माह में पुलिस ने 16 मामलों में 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए, जिनमें 6 किलो 425 ग्राम चूरापोस्त, 820 ग्राम डोडापोस्त, 13 किलो 882 ग्राम गांजा, 4 किलो 181 ग्राम अफीम, 863 ग्राम चरस, 5.45 ग्राम हेरोइन और 200 नशीले इंजेक्शन शामिल हैं। पुलिस की जनता से अपील कैथल पुलिस न केवल नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, बल्कि आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक भी कर रही है। डीसीपी सुशील प्रकाश ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रेस वार्ता : सुशील प्रकाश डी एस.पी.क्राइम
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement