Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भद्रवाह में सीमित भक्तों के साथ कैलाश यात्रा का शुभारंभ!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 20, 2025 06:18:01
Forest Block,
Special Feature Story:Holy Mace of Kailash Yatra Proceeds Towards Sacred Kailash Kund with Limited Devotees from J&K’s Bhaderwah Slug-2008ZS_BHD_CHARRI_YATRA_R By Raja Rehber Jamal Location: Bhaderwah Anchor:The revered three-day Kailash Yatra 2025 commenced with great devotion and spiritual fervor in Bhaderwah on Wednesday. Amid inclement weather conditions and administrative advisories, the holy Mace (Charri Mubarak) of the ancient pilgrimage proceeded toward the sacred Kailash Kund with a limited number of devotees. The Charri Mubarak was ceremoniously taken out at 8:30 AM from the historic 2,100-year-old Vasuki Nag Temple in Gatha and was later joined by another Mace from the Vasuki Nag Temple, Vasik Dhera, Bhaderwah. Prominent dignitaries, including former Deputy Chief Minister and senior BJP leader Dr. Nirmal Singh, DDC Chairman Doda Dhananter Singh Kotwal, MLA Dalip Singh Parihar, JKPCC Vice President Naresh Kumar Gupta, SSP Doda Sandeep Mehta, ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutiyal, ADC Doda Anil Kumar, ASP Bhaderwah Vinod Sharma, SDPO Shoket Ali, and others, accompanied the holy procession and paid obeisance. A large number of Nag devotees gathered to see off the sacred Mace, though only a limited group of pilgrims were allowed to continue the onward journey toward Kailash Kund due to weather advisories issued by the IMD and recent natural disasters, including the tragic cloudburst in Chishoti area of Kishtwar during the Machail Yatra. The district administration, in coordination with the Sanatan Dharam Sabha Bhaderwah, langer committees, and other associated organizations, decided to restrict the yatra this year to ensure the safety of devotees. Traditionally, thousands of pilgrims from across Jammu & Kashmir and other parts of the country participate in the yatra annually. The Kailash Yatra, also known as the Charri Yatra, spans three spiritually intense days (August 20–22) and culminates at Kailash Kund—situated at an altitude of 14,700 feet in the mighty Himalayas—believed to be the mythical abode of Lord Shiva. The arduous 21-kilometer trek tests the endurance and devotion of the pilgrims. A ritual dip in the icy waters of the Kund is believed to cleanse one''''s sins and bless the devotees with divine grace. SSP Doda Sandeep Mehta stated that comprehensive security arrangements have been made, with area domination already completed to ensure the smooth and safe conduct of the Yatra. As per schedule, the Charri Mubarak will reach Kailash Kund on Friday morning. According to local lore, Kailash Kund was originally the dwelling of Lord Shiva, who later handed it over to his devoted follower Vasuki Nag before moving to Manimahesh in Bharmour (Himachal Pradesh). Despite the restrictions, the Kailash Yatra remains a profound symbol of unwavering faith, enduring tradition, and communal unity—bringing together devotees in spiritual harmony year after year. Feed. Shots Bytes. 1. ADC Bhaderwah, Anil Kumar. 2. SSP Doda Sandeep Mehta. 3. Ex Dy CM Nirmal Singh. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 21, 2025 23:59:00
2 Bgm, Rajasthan:
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन के कक्षा कक्ष जर्जर हो चुके हैं। हालांकि इस भवन में 10 साल में कक्षाएं नहीं लगती है। लेकिन फिर भी भवन जर्जर हो चुका है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ ने इस पर भवन असुरक्षित होने व भवन से दूर रहने का बोर्ड लगा दिया है। शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दी गई है।
4
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 21, 2025 19:00:28
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जमानत पर जेल से छुटकर आया युवक उसके खिलाफ गवाही देने वाले गवाह को धमकाने उसके घर पहुंच गया इसी बीच आपस में हाथापाई हुई और सोनू रेड्डी नामक युवक की चाकु गोदकर पिता पुत्र ने हत्या कर दी पुलिस ने इस पूरे मामले पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.वी/ओ-1 दरअसल सोनू बाबू रेड्डी छावनी के श्याम नगर कैंप टू का रहने वाला है का ही रहने वाला है जो कि पिछले कुछ महिनो से जेल में बंद था सोनू बाबू रेडी के घर के सामने रहने वाली सुधाकर मोहरे की पत्नी इस केस में गवाह है सोनू बाबू रेडी पिछले दिनों ही जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया था इसके बाद वह घर के सामने रहने वाले सुधाकर मोहरे के घर पहुंच गया और उसकी पत्नी और सुधाकर मोहरे को धमकाने लगा कि वह उसके खिलाफ किसी प्रकार की कोई गवाही न दे इसी बीच सोनू रेड्डी के जेब में चाकू भी था सुधाकर मोहरे और उसके पुत्र के साथ सोनू बाबू रेड्डी की पहले तो जमकर वाद विवाद हुआ गाली गलौज हुई इसी बीच सोनू बाबू रेड्डी का चाकू जमीन पर गिर गया तब सुधाकर मोहरे के पुत्र ने उसी चाकू से सोनू रेडी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मौके पर ही जमानत पर छुटे सोनू बाबू की मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने दोनों पर आप पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया है तो वहीं मामले की विवेचना की जा रही है.बाइट- हम प्रकाश नायक सीएसपी छावनी
14
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 21, 2025 19:00:13
Panna, Madhya Pradesh:
अच्छी पुलिसिंग के लिए कोतवाली थाना को मिला ISO प्रमाण पत्र बेहतर कानून व्यवस्था , यातायात व्यवस्था और आपातकाल में त्वरित सेवाएं देने के लिए दिया गया प्रमाणीकरण एंकर -- आम लोगों के लिए पुलिस थाना में बेहतर माहौल और उपयुक्त सेवा सुविधा देने के लिए पन्ना जिले के कोतवाली थाना को ISO प्रमाणीकरण दिया गया है। कोतवाली टी आई रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना में बच्चों के लिए खेलने से लेकर यहां आए लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था , पानी , पार्किंग का विशेष ख्याल रखा गया है । थाना का रिकॉर्ड भी व्यवस्थित किया गया है साथ ही संपूर्ण रिकॉर्ड कंप्यूटरीकृत भी किया गया है । लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने के सभी प्रयास किए जा रहे है । प्रमाणीकरण मिलने से पुलिस थाना में प्रसन्नता है बाइट रोहित मिश्रा टी आई कोतवाली थाना पन्ना
14
comment0
Report
SKSumant Kumnar
Aug 21, 2025 18:45:44
Delhi, Delhi:
Parliament Monsoon Session various Input. Several Interviews. Several Breaking from Parliament.
14
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 21, 2025 18:45:38
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी प्रयागराज के शैलेन्द्र सिंह गौर का कमाल, 1 लीटर में 176 किलोमीटर चलने वाला बाइक का इंजन किया तैयार। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज के एक शख्स ने वो कमाल कर दिखाया है जो दुनिया में कोई और नहीं कर पाया। साइंस ग्रेजुएट शैलेन्द्र कुमार गौर ने 18 साल तक पसीना बहाकर अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगाकर किया है। उन्होंने बाइक का एक ऐसा इंजन बना डाला है, जो दुनिया की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की काया पलट सकता है। शैलेन्द्र सिंह गौर ने जो इंजन बनाया है वह कई बड़ी कंपनियों के लिए चुनौती का सबब बन गया है। शैलेन्द्र ने जो इंजन बनाया है उसमें टेस्ला वाला हाईफाई ‘इलेक्ट्रिक’ झंझट नहीं है। ये हमारे रोज के इस्तेमाल वाला पेट्रोल-डीजल का इंजन है। फर्क बस इतना है कि मौजूदा 4-स्ट्रोक इंजन को इन्होंने 6-स्ट्रोक इंजन में बदल दिया है और इसी जुगाड़ की वजह से उनकी बाइक अब एक लीटर पेट्रोल में 176 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। शैलेंद्र के मुताबिक इस इंजन से सिर्फ माइलेज ही नहीं बढ़ता, बल्कि बाइक की पावर भी तीन गुना तक पहुंच जाती है। मतलब कम पेट्रोल में लंबी रफ्तार। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया है कि उनकी बाइक का साइलेंसर गुनगुना रहता है, धुआं लगभग शून्य है और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस तो नाममात्र ही निकलती है, साफ-सुथरा, पर्यावरण फ्रेंडली और पूरी तरह टिकाऊ। यानी, पेट्रोल बचेगा, ताकत बढ़ेगी और प्रदूषण भी नहीं होगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि शैलेंद्र ने कोई नया मॉडल नहीं खड़ा किया है। बल्कि पुरानी बाइक को ही यह नया इंजन फिट कर दिया है। अब ये इंजन किसी भी फ्यूल पर चल सकता है, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एथनॉल, जो मन करे वो डाल दो। हालांकि इस ख़ास इंजन को तैयार करने में शैलेंद्र ने काफ़ी कुछ खो दिया। उन्होंने इस इंजन के पीछे अपनी पूरी प्रॉपर्टी बेच डाली। पैतृक मकान बिक गया, परिवार का गुजर-बसर बड़ी मुश्किल से हो रहा है। पत्नी और बच्चों ने हिम्मत दी, कुछ दोस्तों ने भी साथ दिया, लेकिन हालात अच्छे नहीं हैं। शैलेंद्र ने बताया कि इंजन का पेटेंट उन्होंने करवा लिया है। अब बस ज़रूरत है किसी बड़ी कंपनी की, जो इसे मास प्रोडक्शन में ले आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से गुहार लगाई है कि कंपनियों को इस प्रोजेक्ट पर काम करने को कहा जाए। उनका कहना है, अगर ये इंजन बाजार में आ जाए तो देश की अर्थव्यवस्था बदल सकती है। कार हो, बस, ट्रक हो या फिर पानी का जहाज में भी फिट हो सकता है। मूलतः कानपुर के रहने वाले शैलेंद्र फिलहाल प्रयागराज के झूंसी इलाके में किराए के मकान में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। 1983 में इलाहाबाद विश्विद्यालय से संबद्ध सीएमपी डिग्री कॉलेज से बीएससी किया था। 2007 में टाटा मोटर्स में नौकरी लगी, पर दिल नहीं लगा। फिर मोती लाल नेहरू नेशनल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट प्रयागराज की लैब में से ट्रेनिंग ली। आईआईटी बीएचयू के लैब में भी गए और इंजन बनाने की बारीकियां सीखीं। आज 18 साल बाद, कम लागत में दुनिया का सबसे किफायती इंजन बनाने का दावा कर शैलेन्द्र ने सभी को हैरत में डाल दिया है। बाइट -- शैलेन्द्र सिंह गौर, इंजन बनाने वाले
14
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 21, 2025 18:45:06
Noida, Uttar Pradesh:
बिहार SIR मामला। *चुनाव आयोग ने SC मे दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में कहा है*:- *ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल न किए गए 65 लाख वोटरों की बूथवार लिस्ट वेबसाइट पर डाली गई है। *सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर यह लिस्ट डाली गई है। सभी अधिकारियों से इस बारे रिपोर्ट भी मिल गई है *लिस्ट में बाकायदा उन कारणों का भी उल्लेख किया गया है जिनके चलते लोगों को नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। मसलन मौत होने/ डुप्लीकेट एंट्री या आवास बदलने की वजह से *आयोग की ओर से इस सूचना का प्रचार प्रसार किया गया है कि ऐसी लिस्ट पब्लिश की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ अखबारों/ सोशल मीडिया के ज़रिए यह जानकारी दी गई है। *पब्लिक नोटिस में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि लिस्ट में छूट गए लोग आधार कार्ड के साथ भी अपना दावा कर सकते है। *ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल न किए लोगों की लिस्ट पंचायत भवन/BDO के दफ्तर के डिस्प्ले बोर्ड पर पोस्ट की गई है
14
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 21, 2025 18:31:19
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज बलरामपुर में गुरुवार को छात्रों के बीच एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी ललिया ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान, साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा और सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। अपराधी तकनीकी तरीकों से लोगों के बैंक खाते तक पहुंच बना लेते हैं। ऐसे में छात्रों को जागरूक रहना जरूरी है।उन्होंने बच्चों को समझाया कि एईपीएस फ्रॉड (आधार आधारित पेमेंट सिस्टम) से बचने के लिए आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लॉक जरूर करें। किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी एप डाउनलोड न करें, क्योंकि साइबर अपराधी स्क्रीन शेयरिंग एप्स डाउनलोड करवाकर मोबाइल का पूरा नियंत्रण हासिल कर लेते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने छात्रों से कहा “अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। ऑनलाइन खरीददारी हमेशा अधिकृत और आधिकारिक वेबसाइट से ही करें। सोशल मीडिया अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।” उन्होंने ठगी का शिकार होने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए साइबर हेल्प डेस्क या भारत सरकार की हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने की अपील की। साथ ही बताया कि www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया गया। इनमें वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी पुलिस हेल्पलाइन 112, एम्बुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 155260/1930 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 शामिल हैं।कार्यक्रम में “ऑपरेशन रक्षा”, “ऑपरेशन बचपन”, “ऑपरेशन नशा मुक्ति” और “ऑपरेशन खोज” जैसे विशेष अभियानों के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पुलिस लगातार महिला सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा और नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। छात्रों को बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, सड़क सुरक्षा और मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी जागरूक किया गया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने नशामुक्त रहने की शपथ भी ली।विद्यालय परिसर में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, विद्यालय प्रशासन, एंटी रोमियो टीम और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
14
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Aug 21, 2025 18:30:41
Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR....पिछले कुछ समय से झारखंड में एसीबी लगातार भ्रष्टाचार के मामलों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में पदस्थापित एक कर्मचारी अरुण कुमार यादव को बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) पलामू की टीम ने ₹12,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी कर्मचारी ने कार्य निष्पादन के बदले रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी कार्यालय में दर्ज कराई। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। बुधवार को जालसाजी की योजना के तहत एसीबी की टीम ने आरोपी कर्मचारी को पीड़ित से नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत ही रकम को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
14
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 21, 2025 18:30:28
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर-मेडिकल संचालक के लापरवाही प्रशासन ने लिया एक्शन।14 अप्रेल को गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की हुई थी मौत।मेडिकल संचालक खुल्लेआम करता था ईलाज। स्वास्थ्य विभाग के टीम ने कापसी मे संचालित बस्तर मेडिकल में दिया दबिश।प्रशासन ने कापसी स्थित बस्तर मेडिकल को किया सील।
14
comment0
Report
Aug 21, 2025 18:28:32
Naikanapura, Uttar Pradesh:
महोबा नगर की समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका परिषद महोबा के अधिशासी अधिकारी को नागरिकों के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाने के निर्देश दिए। डीएम ने धर्मगुरुओं, व्यापारियों, समाजसेवियों और शिकायतकर्ता नागरिकों से वार्ता करते हुए आश्वासन दिया कि महज 10 दिनों के भीतर शहर की व्यवस्थाओं में ठोस सुधार किया जाएगा। बैठक में नगर पालिका परिषद की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए गए
15
comment0
Report
Aug 21, 2025 18:25:57
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज: नौतनवां के अड्डा बाजार रामनगर चौराहे पर गुरुवार सुबह करंट की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई। किसान राजू यादव को करीब ₹80,000 का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि जर्जर तारों की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होती। विभागीय जेई ने बताया कि सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
14
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 21, 2025 18:16:47
Noida, Uttar Pradesh:
*'अगर कोई पूरी तरह स्वतंत्र रहना चाहे तो शादी न करें', SC ने ऐसा क्यों कहा* सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शादीशुदा सम्बंध में  पति/ पत्नी के लिए एक दूसरे से पूरी तरह स्वतंत्र होना असंभव है। कोई भी पति या पत्नी यह नहीं कह सकता कि मैं दूसरे पार्टनर से पूरी तरह स्वतंत्र होकर रहना चाहता हूं  ।अगर कोई स्वतंत्र ही रहना चाहता है तो उसे शादी ही नहीं करनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि  शादी का मतलब दो आत्माओं का मिलन है। वो एक दूसरे से पूरी तरह स्वतंत्र कैसे हो सकते है। कोर्ट ने यह टिप्पणी एक दूसरे से अलग रह रहे कपल की याचिका की सुनवाई के दौरान की। इस कपल के दो छोटे बच्चे थे। *बच्चों की क्या ग़लती है!* जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने  इस केस में दोनों पति पत्नी को बातचीत के ज़रिए आपसी मनमुटाव को सुलझाने की सलाह दी।  कोर्ट ने कहा कि हर पति पत्नी में तो कुछ तो मतभेद तो होंगे लेकिन अगर इस केस में दोनों पति पत्नी साथ आते है तो उन्हें बड़ी खुशी होगी। बच्चे अभी बहुत छोटे है। उनकी क्या गलती है, जो उन्हें एक टूटा हुआ परिवार का बोझ झेलना पड़े। *'ताली एक हाथ से नहीं बजती'* इस मामले में महिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश हुई । उसने कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती। मेरे पति सिंगापुर में रहते है और मामले को बातचीत से सुलझाना नहीं चाहते। उनकी एकमात्र दिलचस्पी बच्चों की कस्टड़ी को लेकर ही है इस पर बेंच ने कहा कि हम सिर्फ आपको नहीं, बल्कि पति पत्नी  दोनों को ही समझा रहे है। आप भी अगर बच्चों के साथ पति के साथ रहने के लिए  सिंगापुर चली जाती है तो इसमे आपको क्या दिक्कत है । *महिला ने परेशानियों का हवाला दिया* महिला ने अपनी कुछ परेशानियों का हवाला देते हुए कहा कि उसके पति की हरकतों के चलते उसका सिंगापुर लौटना बहुत मुश्किल है। सिंगल मदर होने के नाते उसे नौकरी की ज़रूरत है और पति से उसे कोई गुजारा भत्ता नहीं मिला है। वही इस मामले में पति की ओर से पेश वकील ने कहा कि पति- पत्नी दोनों की सिंगापुर में अच्छी नौकरी थी लेकिन बाद में पत्नी ने बच्चों के साथ सिंगापुर लौटने से इंकार कर दिया है। *महिला ने गुजारा भत्ता लेने से इंकार किया*  बेंच ने कहा कि पति की जिम्मेदारी बनती है कि वो बच्चों का और पत्नी का ख्याल रखे। उन्हें दोनों के लिए कुछ पैसा जमा करना चाहिए।हालांकि  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सुनवाई में जुड़ी महिला ने इससे इंकार कर दिया। महिला ने कहा  कि वो किसी पर निर्भर नहीं होना चाहती *'हो सकता है कि मै पुराने विचारों की लगूं'* जस्टिस नागरत्ना ने महिला से कहा कि एक बार शादी होने के बाद आप यह नहीं ज़ह सकती कि आप पति पर निर्भर नहीं है। भले ही आप आर्थिक तौर पर न हो लेकिन भावनात्मक तौर पर तो आप निर्भर होगी ही। जस्टिस नागरत्ना ने यहाँ तक कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि आप किसी पर निर्भर नहीं होना चाहती। अगर ऐसा था तो फिर आपने शादी क्यो की। हो सकता है कि मैं आपको पुराने विचारों की लगूं लेकिन कोई पत्नी यह नहीं कह सकती कि वो अपने पति पर निर्भर नहीं है। महिला ने इस मामले में विचार के लिए कोर्ट से  वक़्त दिए जाने की मांग की । बेंच ने कहा कि आप  दोनों पति-पत्नी  पढ़े लिखे है ।आपको बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाना चाहिए *बच्चों के साथ जन्मदिन मना सकेंगे दोनों*  इस मामले में पति की ओर से पेश वकील ने कहा कि वो अभी भारत मे है। 1 सितंबर को वो वापस सिंगापुर लौटेगा। उसके छोटे बच्चे का जन्मदिन 23 अगस्त है और वो दोनों बच्चों के साथ इस जन्मदिन मनाना चाहता है। इस पर कोर्ट ने महिला से कहा कि वो जन्मदिन मनाने के  लिए दोनो बच्चों कोउस दिन पति को सौप दे। हालांकि कोर्ट ने पति से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चें शाम को अपनी मॉ के पास जन्मदिन मनाने के लिए घर पर लौट आए। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगस्त में आने वाले  वीकेंड पर बच्चे की कस्टडी पिता के पास भी रहेगी। कोर्ट में पति की ओर से पेश वकील ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए वो अभी तलाक़ की प्रकिया पर रोक लगाने के इच्छुक है। कोर्ट ने इस बयान को रिकॉर्ड पर  लिया। कोर्ट ने पति से कहा है कि वो इस दरम्यान महिला और बच्चे के मेंटनेस के लिए 5 लाख जमा करें। कोर्ट आगे 16 सितंबर को सुनवाई करेगा।    
14
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Aug 21, 2025 18:16:33
Ludhiana, Punjab:
ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਬੀਤੇ ਦਿਨੀਂ ਵਾਹਨਾਂ ਦੇ ਟਾਇਰ ਚੋਰੀ ਹੋਣ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਸਾਹਮਣੇ ਆਇਆ ਸੀ।ਵਿਧਾਇਕ ਬੱਗਾ ਦੇ ਸੁਹਿਰਦ ਯਤਨਾਂ ਸਦਕਾ ਮਿਲੀ ਵੱਡੀ ਕਾਮਯਾਬੀ* ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਬ੍ਰਾਮਦ ਕੀਤੇ ਟਾਇਰ ਵਿਧਾਇਕ ਨੇ ਕਾਰ ਮਾਲਕਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤੇ ਸਪੁਰਦ ਲੁਧਿਆਣਾ, ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਉੱਤਰੀ ਤੋਂ ਵਿਧਾਇਕ ਚੌਧਰੀ ਮਦਨ ਲਾਲ ਬੱਗਾ ਦੇ ਸੁਹਿਰਦ ਯਤਨਾਂ ਸਦਕਾ, ਬੀਤੇ ਦਿਨੀ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਾਹਨਾਂ ਦੇ ਚੋਰੀ ਹੋਏ ਟਾਇਰਾਂ ਦੀ ਬ੍ਰਾਮਦਗੀ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਕਾਰ ਮਾਲਕਾਂ ਨੂੰ ਸਪੁਰਦ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਕਾਮਯਾਬੀ ਮਿਲੀ ਹੈ। ਜ਼ਿਕਰਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਬੀਤੇ ਦਿਨੀਂ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿੱਚ ਚੋਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਖੜੀਆਂ ਗੱਡੀਆਂ ਦੇ ਟਾਇਰ ਚੋਰੀ ਕੀਤੇ ਸਨ। ਮਾਮਲਾ ਜਦੋਂ ਵਿਧਾਇਕ ਬੱਗਾ ਦੇ ਧਿਆਨ ਵਿੱਚ ਆਇਆ ਤਾਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ ਨੂੰ ਫੌਰੀ ਤੌਰ 'ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ ਅਮਲ ਵਿੱਚ ਲਿਆਉਣ ਦੇ ਨਿਰਦੇਸ਼ ਦਿੱਤੇ। ਸਥਾਨਕ ਮੋਹਿਨੀ ਪਲਾਜ਼ਾ ਵਿਖੇ, ਆਪਣੇ ਸੰਬੋਧਨ ਦੌਰਾਨ ਵਿਧਾਇਕ ਬੱਗਾ ਨੇ ਇਸ ਵੱਡੀ ਕਾਮਯਾਬੀ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ ਦੀ ਵੀ ਪਿੱਠ ਥਾਪੜੀ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਡੀ.ਸੀ.ਪੀ. ਲੁਧਿਆਣਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਏ.ਸੀ.ਪੀ. ਸਿਵਲ ਲਾਈਨਜ਼, ਐਸ.ਐਚ.ਓ. ਡਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 8, ਚੌਂਕੀ ਇੰਚਾਰਜ ਕੈਲਾਸ਼ ਚੌਂਕ ਵੀ ਮੌਜੂਦ ਸਨ। ਵਿਧਾਇਕ ਬੱਗਾ ਨੇ ਵੇਰਵਾ ਸਾਂਝਾ ਕਰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੁਝ ਦਿਨ ਪਹਿਲਾਂ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਕਿਸਮ ਦੀਆਂ 7 ਗੱਡੀਆਂ ਦੇ ਟਾਇਰ ਚੋਰੀ ਹੋਏ ਸਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚ ਨਿਊ ਕੁੰਦਨ ਪੁਰੀ ਤੋਂ ਕਰੇਟਾ ਤੇ ਕੀਆ ਕਾਰ ਦੇ ਚਾਰੋ ਟਾਇਰ, ਮਾਡਲ ਟਾਊਨ ਤੋਂ ਕੀਆਂ, ਦੀਪ ਨਗਰ ਤੋਂ ਆਰਟਿਕਾ ਦੇ ਚਾਰੋਂ ਟਾਇਰ ਸ਼ਾਮਲ ਸਨ ਜਦਕਿ ਪ੍ਰੇਮ ਨਗਰ ਤੋਂ ਕਰੇਟਾ ਦੇ ਚਾਰੋਂ ਟਾਇਰ ਤੇ ਸਟਿੱਪਣੀ ਨਿਊ ਦੀਪ ਨਗਰ ਤੋਂ ਐਕਸ.ਯੂ.ਵੀ-700 ਦੇ ਚਾਰ ਟਾਇਰ ਅਤੇ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕਪੁਰਾ ਤੋਂ ਸਕਾਰਪੀਓ ਦੇ ਤਿੰਨ ਟਾਇਰ ਚੋਰੀ ਹੋਏ ਸਨ। Byte ਮਦਨ ਲਾਲ ਬੱਗਾ ਵਿਧਾਇਕ Byte ਜਿਨਾਂ ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਗੱਡੀਆਂ ਦੇ ਟਾਇਰ ਚੋਰੀ
14
comment0
Report
LJLakhani Jaydeep
Aug 21, 2025 18:16:05
Dwarka, Gujarat:
વીઓ :- દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લામાં થયેલા ભારે વરસાદને કારણે જનજીવન ખોરવાઈ ગયું છે, જ્યાં અનેક ગ્રામ્ય વિસ્તારોમાં પૂર જેવી પરિસ્થિતિ સર્જાઈ છે અને રસ્તાઓ પાણીમાં ગરકાવ થઈ ગયા છે. આ પૂરની સ્થિતિએ લોકોને મુશ્કેલીમાં મૂક્યા છે, જેમાં ખાસ કરીને દર્દીઓને હોસ્પિટલ પહોંચાડવામાં મોટી સમસ્યાઓ ઊભી થઈ છે. એક કિસ્સામાં, 108 એમ્બ્યુલન્સે એક મહિલા દર્દીને અડધે રસ્તે છોડી દેવી પડી હતી, જેના કારણે તેમને ખાનગી વાહન દ્વારા દ્વારકા હોસ્પિટલ લઈ જવામાં આવ્યા હતા. આ ઘટનાઓ દર્શાવે છે કે અતિવૃષ્ટિને કારણે સામાન્ય નાગરિકોને કેટલી ગંભીર સમસ્યાઓનો સામનો કરવો પડી રહ્યો છે. બાઈટ :- મહિલા દર્દી (ખતુંબા ગામ )
14
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 21, 2025 18:15:49
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्री गंगानगर के गजसिंहपुर से खबर, गजसिंहपुर के टैक्सी स्टैंड यूनियन ने रोकी पिक अप, यूनियन ने पिकअप को थाने में करवाई बॉंड, यात्रियों से भरी हुई थी पिकअप, यात्रियों से ऑवरलोड बताई जा रही थी पिकअप, यात्रियों सहित शहरवासियो ने किया हंगामा, पिकअप में रामदेवरा जा रहे थे यात्री, यात्री अब सड़क पर राज बिताने को मजबूर, कल शहरवासी यात्रियों सहित करेंगे धरना-प्रदर्शन, @Pradeepsuthar01 @fatehsagar26398
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top