Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322021

झोझेश्वर महादेव का झरना बना शानदार जलप्रपात, उमड़ी भीड़!

Arvind Singh
Jul 05, 2025 10:06:01
Sawai Madhopur, Rajasthan
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र- खंडार खबर लोकेशन-झोझेश्वर धाम(खंडार) स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- रणथंभौर अभ्यारण्य में तेज बारिश से झोझेश्वर महादेव का झरना हुआ जलप्रपात में तब्दील, देखने उमड़ी भीड़। एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर अभ्यारण्य क्षेत्र में हो रही लगातार तेज बारिश ने प्राकृतिक सौंदर्य को नया रूप दे दिया है। विशेषकर झोझेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित झरना एक बार फिर पूरे वेग से बहने लगा है। लगभग 100 फीट ऊंचाई से गिरता हुआ यह झरना अब एक शानदार जलप्रपात का रूप ले चुका है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज़ से पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। खबर:- झोझेश्वर महादेव मंदिर धार्मिक ही नहीं, प्राकृतिक दृष्टि से भी एक आकर्षक स्थल माना जाता है। मानसून के दौरान यहां का झरना जीवंत हो उठता है, और इस बार की भारी बारिश ने इसे और भी भव्य बना दिया है। पहाड़ियों से गिरते पानी की गर्जना और हरियाली से आच्छादित वातावरण ने इस स्थान को एक अद्भुत दृश्य में बदल दिया है। झरने के आसपास के गांवों जैसे लहसोड़ा, बोदल, भैरूपुरा, और खंडार क्षेत्र से सैकड़ों लोग झरने और आसपास गिरते अन्य पहाड़ी झरनों को देखने पहुंचे। स्थानीय युवाओं और परिवारों ने मोबाइल कैमरों से वीडियो और फोटो लेकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यह स्थल और भी चर्चा में आ गया। बैकग्राउंड:- अभ्यारण्य क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के चलते प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे झरने के अत्यधिक पास न जाएं क्योंकि फिसलन और पानी के तेज बहाव से हादसे की आशंका बनी रहती है। वन विभाग की टीम भी सतर्क है और भीड़ पर निगरानी रख रही है। झोझेश्वर महादेव का यह झरना न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता का उदाहरण है, बल्कि मानसून के दौरान क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन महत्व को भी उजागर करता है। विजुअल अटैच।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement