Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sri Ganganagar335001

जांगल यात्रा से युवा बनेंगे रोजगार के सितारे: पर्यटन बोर्ड का बड़ा दावा

PKPradeep Kumar
Sept 27, 2025 08:33:04
Sri Ganganagar, Rajasthan
इंट्रो (एंकर) पर्यटन दिवस के अवसर पर आज शनिवार को सूरतगढ़ के शिक्षाविद प्रवीण भाटिया के नेतृत्व में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने और दोनों जिलों में स्थित पर्यटन स्थल पर युवाओं को नशे से दूर रखकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जांगल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह जांगल यात्रा आज सूरतगढ़ से शुरू हुई और अनूपगढ़ के बरोर क्षेत्र तथा लैला मजनू की मजार पर पहुंची। लैला मजनू की मजार पर महक फाउंडेशन सोसाइटी और श्रीकरणपुर के ईओ संदीप बिश्नोई के द्वारा जांगल यात्रा में शामिल गणमान्य लोगों का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रवीण भाटिया ने बताया कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने तथा राष्ट्रीय धरोहर के संरक्षण का राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के द्वारा आश्वासन भी दिया गया है। वैदिक काल मे क्षेत्र को कहा जाता था जांगल क्षेत्र प्रवीण भाटिया ने बताया कि वैदिक काल में इस क्षेत्र को जांगल प्रदेश के नाम से जाना जाता था। उन्होंने बताया कि उसे समय क्षेत्र में बड़ी-बड़ी कंटीली झाड़ियां और रेगिस्तान हुआ करता था। मगर उस समय क्षेत्र में सरस्वती नदी बहा करती और पानी की भी कोई कमी नहीं थी। उन्होंने बताया कि एक तरफ रेगिस्तान और दूसरी तरफ पवित्र नदी का अनोखा संगम हुआ करता था। इस कारण से इस क्षेत्र को जांगल प्रदेश कहा जाता था। अनूपगढ़ में स्तिथ है प्राचीन तीर्थ-स्थल उन्होंने दावा किया है कि इसी क्षेत्र में ऋग्वेद के अनेक मंत्रों की रचना भी हुई है। उन्होंने बताया कि अनूपगढ़ के गांव 86 जीबी और तरखान वाला क्षेत्र आर्य सभ्यता की उपस्थिति को प्रमाणित करते हैं। इस क्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे अनेक तीर्थ स्थल भी बने हुए थे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में विनषण तीर्थ, शंख तीर्थ स्थापित थे जिन पर खोज की जा रही है। इसके प्रमाण ताण्ड्य ब्राह्मण, महाभारत और वैज्ञानिक के द्वारा की जा रही आधुनिक खोजो में भी मिले हैं। दो जिलों में निकाली जा रही है जांगल यात्रा प्रवीण भाटिया ने बताया कि यह यात्रा आज शनिवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के मानकसर से सरस्वती नदी का पूजन कर शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि उसके बाद यह अनूपगढ़ के बरोर, लैला मजनू मजार, चक 86 जीबी, तरखान वाला डेरा, श्री करनपुर में नगी बॉर्डर पर वार मेमोरियल, बुद्धा जोहड़ में गुरुद्वारा साहिब, डाबला में बिश्नोई मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर यह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि कल रविवार को यह यात्रा सूरतगढ़ से शुरू की जाएगी और कालीबंगा, भटनेर, माँ भद्रकाली, गोगामेडी, रंग महल के ऐतिहासिक स्थलों पर पहुंचेगी और पर्यटन स्थलों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जाएगा। बाईट- प्रवीण भाटिया, आयोजक
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAMARJEET YADAV
Sept 27, 2025 10:19:07
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां आज रोहतास जिला वार्ड सदस्य संघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। यह लोग अपने मांगों के समर्थन में पदयात्रा निकले। इन लोगों का कहना है कि वार्ड क्रियान्वयन पर्यवेक्षक समिति में सरकार राशि नहीं डाल रही है। साथ ही अनुरक्षण अनुदान की राशि का भी भुगतान नहीं हो रहा है। मानदेय बढ़ाने की बात करके सरकार मुकर गई है। साथ ही वार्ड सदस्यों को शस्त्र का लाइसेंस देने की घोषणा कर सरकार ने नहीं किया है। लेकिन वार्ड सदस्यों के हित में कोई काम नहीं किया जा रहा है। वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि वे लोग अपने मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में वार्ड सदस्य अपनी ताकत जरूर दिखाने का काम करेगी। बाइट-- आशुतोष कुमार (जिलाध्यक्ष) वार्ड सदस्य संघ, रोहतास।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 27, 2025 10:18:49
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *सासाराम- ज्योतिपीठेश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य ने देश के कई क्षेत्रों में चल रहे "आई लव मोहम्मद" ट्रेंड पर बयान दिया है,वास्तविक प्यार दिखावे की वस्तु नहीं होती। कोई किसी से प्यार करता है तो वह उसका ढिंढोरा नहीं पीटता है* *पूर्णिया-आई लव मोहम्मद पर औवेसी ने कहा-ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोहब्बत के विरोधी है,कोई पैगंबर से मोहब्बत करें या कोई महादेव से यही तो देश की खूबसूरती है* इसको लेकर के कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह पूरा प्रकरण अनावश्यक से उठाया गया है यह सब कुछ बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये लोग प्लांट वें मे कर रहे हैं. माहौल बिगाड़ने की जरूरत नहीं है सभी धर्म के लोगों के पास स्वाधीनता है कि वें अपने भगवान की पूजा करें. अलग-अलग तरीके से जिस तरीके से मुद्दे को उठाया जाना मुझे लगता है कि कुछ ना कुछ राजनीतिक चल रही है. बीजेपी वाले करें या दूसरे संगठन वाले करें उन लोगों का नीयत ठीक नहीं है. सबसे बढ़िया होगा आप अपने-अपने धर्म भगवान को मानिए साथ में अपने देश को ही मानिए. आई लव माई इंडिया यह क्यों नहीं चाहते यह चलाइए सब को संतुष्टि हो जाएगी. बाइट : प्रेमचंद मिश्रा, एमएलसी, कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भारत के संविधान में सभी धर्म के लोगों को अपनी-अपनी आस्था और अपने-अपने विचार के अनुसार पूरी तरीके से धार्मिक आजादी मिली हुई है. लेकिन जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद कहने पर उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा जिस तरीके से वातावरण का निर्माण किया जा रहा है माहौल खड़ा किया जा रहा है. ऐसा लगता है वहां पर संविधान और संवैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है. और धार्मिक स्वतंत्रता की जो आजादी मिली हुई है उसको कहीं ना कहीं छीन भीन किया जा रहा है. बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि ओवैसी साहब क्या बोलते हैं मेरा विषय नहीं है. लेकिन आई लव मोहम्मद आई लव गॉड्स बुद्ध यह तो हमारी परंपरा है. इसमें नफरत की वह तो नहीं आनी चाहिए यह तो सद्भाव है ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सहमत दे भगवान . यह तो सब हम लोगों को मानते हैं. संविधान भी कहता है सबको मानने का इसलिए कहीं कोई मामला नहीं है. राजनीति में ओवैसी साहब डमरू बजाते रह जाइये गा लालू जी के दरबार में ढोल नगाड़े लेकर के गए थे. हमने उस समय भी कहा था कि लालू जी के दरबार में बिना उसके मुस्कुराते नहीं. गठबंधन में शामिल किया नहीं तो अपने पीड़ा दूसरे के मथे मार रहे हैं. बाइट : नीरज कुमार , एमएलसी, जनता दल यूनाइटेड
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 27, 2025 10:18:38
Ranchi, Jharkhand:प्रधानमंत्री के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े के तौर पर मना रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज रांची के एक निजी होटल में बीजेपी के द्वारा शहर के विशिष्ट जनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य के जरिए एक नजीर पेश करने और राज्य और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों साहित्यकार कलाकार समाजसेवी सहित कई लोगों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि जिन लोगों ने हमारे समाज और हमारे देश को जो दिया है उसके लिए यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ताकि उनके साथ-साथ देश के अन्य लोग भी मोटिवेट होकर जाएंगे रांची में सेवा पखवाड़ा 2025 के अवसर पर विशिष्ट जन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवा, कला, संस्कृति और लोकहित में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया समारोह के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने सेवा पखवाड़ा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से आरंभ हुआ यह अभियान “सेवा ही संगठन” की भावना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास है। इस अवसर पर सम्मानित किए गए व्यक्तित्वों ने भी अपने अनुभव साझा किए और समाजहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। वही सामान अपने वाले लोगों ने बताया कि ऐसे सम्मान से उनके हौसले और बढ़ते हैं और भी बेहतर करने का प्रोत्साहन मिलता है। बाइट....संजय सेठ,रक्षा राजमंत्री बाइट....सम्मानित कलाकार बाइट...सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 27, 2025 10:17:59
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला के घुमारवीं में सीर उत्सव के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, बैठक के दौरान बोले प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, संस्कृति, प्रकृति और समाज को जोड़ने का अनूठा प्रयास है सीर उत्सव तो सीर उत्सव के दौरान रन एगेंस्ट चिट्टा, वॉक एगेंस्ट चिट्टा एंड टॉक एगेंस्ट चिट्टा पर रहेगा विशेष फोकस. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने एसडीएम कार्यालय घुमारवीं में सीर उत्सव को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की है. वहीं बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं बैठक के दौरान मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि आगामी 2 व 3 अक्टूबर को बिलासपुर जिला के घुमारवीं में आयोजित होने वाला सीर उत्सव संस्कृति, प्रकृति और समाज को जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है। वहीं उन्होंने कहा कि सीर उत्सव के माध्यम से जहां हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित समृद्ध एवं उच्च परंपराओं को नई पीढ़ी के माध्यम से आगे बढ़ाना है तो वहीं एक स्वस्थ, संस्कारी और पर्यावरण संरक्षित समाज में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित बनाना भी है। उन्होंने कहा कि सीर उत्सव के दौरान समाज को नशे के प्रति जागरूक बनाने के लिए रन एगेंस्ट चिट्टा, वॉक एगेंस्ट चिट्टा तथा टॉक एगेंस्ट चिट्टा पर विशेष फोकस रहेगा। वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि सीर उत्सव आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को नशा-मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में जागरूकता का संदेश भी देना है ताकि पर्यावरण एवं सांस्कृतिक संरक्षण को जीवंत रखा जा सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दें। युवा वर्ग को चिट्टे जैसे नशों से दूर रखने में सीर उत्सव जैसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा यही उत्सव के आयोजन का मुख्य संदेश भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीर उत्सव के दौरान मैराथन आयोजन का मुख्य थीम भी रन एगेंस्ट चिट्टा, वॉक एगेंस्ट चिट्टा तथा टॉक एगेंस्ट चिट्टा रहेगा ताकि युवाओं को इसके प्रति जागरूक किया जा सके. वहीं राजेश धर्माणी ने कहा कि आज जब पर्यावरणीय चुनौतियां पूरे विश्व में लगातार बढ़ रही हैं, तब हमें प्रकृति से जुड़ने और उसका संरक्षण करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने समाज के प्रत्येक नागरिक से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व संवर्धन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सीर उत्सव के दौरान आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का लक्ष्य भी लोगों को समाज, पर्यावरण और संस्कृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने के के लिए प्रेरित करना है। वहीं बैठक के दौरान एसडीएम घुमारवीं गौरव चैधरी सहित एपीएमसी के अध्यक्ष सतपाल, नगर परिषद घुमारवीं अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बाइट- राजेश धर्माणी, नगर एवं ग्राम नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश.
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 27, 2025 10:17:39
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए गए क़ृषि विभाग कर्मचारी को ग्रामीणों ने चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई की है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर पर पिटाई में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश जारी कर दी है। मामला सलोन थाना इलाके के अतागंज उसरी का है। यहाँ सलोन ब्लॉक में क़ृषि विभाग के प्राविधिक सहायक दुर्गेश पाण्डेय तैनात हैं। दुर्गेश पाण्डेय शुक्रवार को खसरा पड़ताल के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे करने अतागंज उसरी गांव गए थे। डिजिटल सर्वे में क्रॉप की फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करनी होती है। उसी दौरान गांव की रहने वाली गीता पत्नी प्रेमा ने चोर चोर का शोर मचाया तो ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह वहाँ से बचकर दुर्गेश पाण्डेय थाने पहुंचे जहाँ उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक गीता पत्नी प्रेमा को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 27, 2025 10:17:21
Jaipur, Rajasthan:Feed -ofc 2709ZRJ_JPR_SUI_RAVI_R एवज पांचाल  जयपुर मृतक की भांजी ACP से बोली – “इस वर्दी का अपमान मत करो, मदद करते मामा जिंदा होते। "अगर पुलिस समय पर सुनती तो मेरा भाई जिंदा होता" – भाई की मौत से टूटा परिवार रवि नामा ने जहर खाकर भाई को किया अंतिम कॉल –सब कुछ छोड़कर जा रहा हूं।  मदद के लिए थानों के चक्कर काटता रहा बड़ा भाई, पर नहीं मिली समय पर मदद। सदर थाना पुलिस पर परिजनों का आरोप – "मर जाएगा तब आ जाना, पोस्टमार्टम करवा देंगे" दो घंटे बाद रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर जताया गुस्सा। महात्मा गांधी अस्पताल में परिजनों का हंगामा – बोले, पुलिस की लापरवाही से गई जान। ACP सुरेन्द्र बोले –शिकायत दर्ज कर जांच शुरू, दोषी पर होगी कार्रवाई। एंकर “अगर पुलिस समय पर सुनती, तो मेरा भाई आज जिंदा होता” – थाने-थाने दौड़ा बड़ा भाई, लेकिन मिली तो सिर्फ लाश। जयपुर। एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया। छोटे भाई रवि नामा ने बड़े भाई गणेश को कॉल कर कहा – “मैं जहर खा चुका हूं, सब कुछ छोड़कर जा रहा हूं।” यह कहते ही कॉल कट गया। बड़े भाई गणेश के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। मदद की आस में वह सबसे पहले मुहाना थाने पहुंचा, लेकिन वहां से कह दिया गया – “यह इलाका हमारे अधीन नहीं आता, सदर थाने जाओ।” गणेश दौड़ते हुए सदर थाने पहुंचा, वहां मौजूद पुलिसकर्मी को पूरी घटना बताई और भाई को खोजने की गुहार लगाई। लेकिन आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात ASI ने टालने वाला जवाब देते हुए कहा – “मर जाएगा तब आ जाना, पोस्टमार्टम करवा देंगे।” करीब दो घंटे बाद सूचना मिली कि मालपुरा गेट रेलवे ट्रैक के पास रवि का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा। महात्मा गांधी अस्पताल में परिजनों ने पुलिस प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मृतक की भांजी फूट-फूटकर रोते हुए ACP सुरेन्द्र से बोली – “ये वर्दी का अपमान मत करो। अगर मामा की मदद की होती, तो वो आज जिंदा होते।” इधर, ACP सुरेन्द्र ने कहा – “परिजनों की शिकायत ली गई है, जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।” बाइट - सुरेन्द्र, ACP  बाइट - गणेश,  मृतक का बड़ा भाई  बाइट - भांजी बाइट - परिजन
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 27, 2025 10:17:11
Sitapur, Uttar Pradesh:ANCHOR- सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद आखिरकार यूपी के सीतापुर में आज महमूदाबाद में स्थित नदवा प्राथमिक विद्यालय को डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल ने स्वयं पहुंचकर खुलवाया और बच्चों को टॉफी देकर बच्चों के साथ बातचीत की इसके बाद विद्यालय में बच्चों ने पढ़ाई की आपको बता दे की बीते शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सभी जिलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे तभी उन्होंने सीतापुर डीएम अभिषेक आनंद को विद्यालय खुलवाने के सख्त निर्देश दिए सीएम ने बी में कहा की बच्चों की पढ़ाई से कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इतना ही नहीं आज पांचवे दिन डीएम और एसपी सहित भारी भरकम प्रशासनिक अमला विद्यालय पहुंचा और विद्यालय को खुलाया विद्यालय में आज बच्चों ने प्रार्थना और पढ़ाई की आपको बता दे की बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह की नदवा प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर ब्रीजेंद्र कुमार वरमा के द्वारा बीएसए कार्यालय पहुंचकर बेल्ट से पिटाई की गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हेड मास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है अब यह सारा बवाल जिस सहायक शिक्षिका अवंतिका गुप्ता के कारण हुआ उसे भी भी बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है सहायक शिक्षिका अवंतिका गुप्ता पांच माह से विद्यालय से गायब थी जिसका विरोध गांव वाले और हेडमास्टर ने किया मामला तब खुला जब पांच महाभारत अवंतिका गुप्ता अपना वेतन लेने के लिए हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा से हाजिरी सत्यापित करने गई जब हेड मास्टर ने हाजिरी सत्यापित करने से मना कर दिया तब बीएसए ने बृजेंद्र कुमार वर्मा को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया फिर क्या था सोशल मीडिया पर सहायक शिक्षिका अवंतिका गुप्ता की तरह-तरह की रील वायरल होने लगी और बीएसए पर गंभीर आरोप लगने लगे कि बीएसए की सह पर ही अवंतिका गुप्ता बिना बताए विद्यालय से गायब थी अब फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चाएं गर्म है और रील बात शिक्षिका की तरह-तरह की रील वायरल हो रही है वही आज सीएम के निर्देश के बाद विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो गई है। Vis
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 27, 2025 10:16:59
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- स्वच्छ शहर जोडी अभियान, देश में 73 नगर निकाय को मेंटर सिटी बनाकर 196 नगर पालिका को दिया गोद, राजस्थान में जयपुर ग्रेटर ने बगरु और डूंगरपुर ने सागवाडा को लिया गोद एंकर इंट्रो- स्वच्छता मिशन के तहत केंद्र सरकार शहरी स्वच्छता में अब स्वच्छ शहर जोडी अभियान शुरू कर रही है। अभियान के तहत देशभर की 73 नगर निकाय को मेंटर सिटी बनाकर उन्हें 196 नगर पालिका को गोद दिया गया है | राजस्थान में जयपुर ग्रेटर निगम ने बगरु और डूंगरपुर नगरपरिषद ने सागवाडा नगरपालिका को गोद लिया है | स्वच्छ शहर जोडी अभियान को लेकर केन्द्रीय केंद्रीय यूडीएच मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीसी के जरिये सम्बंधित निकायों की बैठक ली | वही उस बैठक में स्वच्छ शहर जोडी अभियान में शामिल निकायों का आपस में एमओयु करवाया गया है | बॉडी- केंद्र सरकार ने स्वच्छता मिशन के तहत शहरी स्वच्छता में अब स्वच्छ शहर जोडी अभियान शुरू कर रही है। जिसमें आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025—26 में शहरी जोडी की केटगरी रखी जाएगी। इसके लिए पूरे देश में स्वच्छता में अच्छा काम करने वाले 73 नगर निकाय को मेंटर के रुप में चयन किया गया है। वही स्वच्छता में कमजोर रैकिंग वाली 196 निकाय को मेंटी के रुप में चयन किया गया। राजस्थान में जयपुर ग्रेटर निगम और डूंगरपुर नगरपरिषद का चयन हुआ है। इन दोनो नगर निकाय को अब मेंटर के रुप में कार्य करना होगा। जयपुर ग्रेटर को बगरु और डूंगरपुर को सागवाडा निकाय में जोडी के रुप में कार्य करना होगा। केंद्रीय यूडीएच मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनिपत हरियाणा से पूरे देश के नगर निकाय के साथ वीडियो कोंफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। डूंगरपुर डीओआईटी के वीसी कक्ष से पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा, डूंगरपुर शहर सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष आशिष गांधी, आयुक्त प्रकाश डूंडी, सागवाडा नगर पालिका मोहम्मद सुहैल शेख भी बैठक से जुड़े | इस दौरान डूंगरपुर नगरपरिषद व सागवाडा नगरपालिका के बीच अभियान को लेकर एमओयू हुआ | सागवाडा में स्वच्छता के लिए बनेंगा 100 दिन का एक्शन प्लान केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर जोडी अभियान के तहत सागवाडा नगर पालिका के तहत शहर में स्वच्छता के लिए आगामी 100 दिन का प्लान बनाया जाएगा। इसके लिए डूंगरपुर से टीम सागवाडा जाएगी। जहां पर सागवाडा शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई, सेग्रिगेशन, कचरा निस्तारण, जागरुकता कार्यक्रम और आवश्यक उपकरण से टेंडर प्रक्रिया पर काम किया जाएगा। इसके लिए आठ अलग—अलग बिन्दुओं का पैरामीटर तय किया गया। इस पर विस्तृत रुप से कार्य कर सागवाडा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया जाएगा। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में दोनो की जोडी जीत सकती है ईनाम स्वच्छता सर्वेक्षण में अभी तक सिर्फ डूंगरपुर नगर परिषद ही पूरे देश में लगातार अवार्ड, प्रशस्ती पत्र और स्टार का खिताब जीत रही है। ऐसे में अब सागवाड़ा नगर पालिका के साथ मिलकर काम करने पर उन्हें स्वच्छता जोडी में ईनाम मिल सकता है। सागवाड़ा नगर क्षेत्र में आगामी 100 दिन की कार्ययोजना में अच्छा काम रहता है तो सर्वेक्षण में उसकी रैकिंग बढ सकती है। जिससे सागवाडा भी छोटी निकाय की श्रेणी में राजस्थान में टॉप करने का मौका मिलेंगा। वही शहर जोड़ी में पूरे देश में अव्वल आने का मौका है। पूरे देश में शहरी जोडी में सिर्फ 73 ही नगर निकाय को मौका दिया गया है। ऐसे में डूंगरपुर और सागवाडा मिलकर अच्छा काम करते तो आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले का मान पूरे देश में उंचा कर सकते है। बाईट-1  अमृतलाल कलासुआ  सभापति डूंगरपुर नगरपरिषद बाईट-2  आशीष गांधी अध्यक्ष सागवाड़ा नगरपालिका स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले दस साल से डूंगरपुर नगर परिषद अव्वल है। इसमें सफाई कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। वही शहर में बसने वाले 50 हजार से अधिक की आबादी भी स्वच्छता को आदत बना चुकी है। इसके कारण डूंगरपुर शहर स्वच्छता में अव्वल है। यही जज्बा अब सागवाडा शहर के लोगों को दिखाना होगा। सागवाडा नगर पालिका में करीब 30 हजार से अधिक की जनता रह रही है। यहां पर सफाई कर्मचारी के प्रोत्साहन के साथ ही उनकी मेहनत को सही मार्गदर्शन मेंटर सिंटी डूंगरपुर करेंगी। ऐसे में सागवाडा की जनता अगर स्वच्छता को आदत, स्वभाव और संस्कार में अपना लेगी तो डूंगरपुर जिला पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकता है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top