Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

आई लव मोहम्मद पर बिहार में बवाल: भगवान-धर्म क्यों बन गया चुनावी मुद्दा?

SKSundram Kumar
Sept 27, 2025 10:18:49
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *सासाराम- ज्योतिपीठेश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य ने देश के कई क्षेत्रों में चल रहे "आई लव मोहम्मद" ट्रेंड पर बयान दिया है,वास्तविक प्यार दिखावे की वस्तु नहीं होती। कोई किसी से प्यार करता है तो वह उसका ढिंढोरा नहीं पीटता है* *पूर्णिया-आई लव मोहम्मद पर औवेसी ने कहा-ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोहब्बत के विरोधी है,कोई पैगंबर से मोहब्बत करें या कोई महादेव से यही तो देश की खूबसूरती है* इसको लेकर के कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह पूरा प्रकरण अनावश्यक से उठाया गया है यह सब कुछ बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये लोग प्लांट वें मे कर रहे हैं. माहौल बिगाड़ने की जरूरत नहीं है सभी धर्म के लोगों के पास स्वाधीनता है कि वें अपने भगवान की पूजा करें. अलग-अलग तरीके से जिस तरीके से मुद्दे को उठाया जाना मुझे लगता है कि कुछ ना कुछ राजनीतिक चल रही है. बीजेपी वाले करें या दूसरे संगठन वाले करें उन लोगों का नीयत ठीक नहीं है. सबसे बढ़िया होगा आप अपने-अपने धर्म भगवान को मानिए साथ में अपने देश को ही मानिए. आई लव माई इंडिया यह क्यों नहीं चाहते यह चलाइए सब को संतुष्टि हो जाएगी. बाइट : प्रेमचंद मिश्रा, एमएलसी, कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भारत के संविधान में सभी धर्म के लोगों को अपनी-अपनी आस्था और अपने-अपने विचार के अनुसार पूरी तरीके से धार्मिक आजादी मिली हुई है. लेकिन जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद कहने पर उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा जिस तरीके से वातावरण का निर्माण किया जा रहा है माहौल खड़ा किया जा रहा है. ऐसा लगता है वहां पर संविधान और संवैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है. और धार्मिक स्वतंत्रता की जो आजादी मिली हुई है उसको कहीं ना कहीं छीन भीन किया जा रहा है. बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि ओवैसी साहब क्या बोलते हैं मेरा विषय नहीं है. लेकिन आई लव मोहम्मद आई लव गॉड्स बुद्ध यह तो हमारी परंपरा है. इसमें नफरत की वह तो नहीं आनी चाहिए यह तो सद्भाव है ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सहमत दे भगवान . यह तो सब हम लोगों को मानते हैं. संविधान भी कहता है सबको मानने का इसलिए कहीं कोई मामला नहीं है. राजनीति में ओवैसी साहब डमरू बजाते रह जाइये गा लालू जी के दरबार में ढोल नगाड़े लेकर के गए थे. हमने उस समय भी कहा था कि लालू जी के दरबार में बिना उसके मुस्कुराते नहीं. गठबंधन में शामिल किया नहीं तो अपने पीड़ा दूसरे के मथे मार रहे हैं. बाइट : नीरज कुमार , एमएलसी, जनता दल यूनाइटेड
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
G1GULSHAN 1
Sept 27, 2025 11:49:27
Jind, Haryana:7 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में लगेगा ऐतिहासिक मेला----बजरंग दास गर्ग ज़ी मीडिया से सुभाष चंद्रा जी करेगे कार्यक्रम में शिरक्त---बजरंग दास गर्ग हिसार अग्रोहा सिरसा रेलवे लाइन को जल्द जोड़ने की मांग ---- बजरंग दास गर्ग अग्रोहा में गोलबल सिटी बनाने पर बजरंग दास गर्ग ने अरबो रुपए का पूंजी निवेश करवाने का किया दावा--- जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर एंकर ----- 7 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में लगने वाला विशाल वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा यह दावा अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने नरवाना में जी मीडिया सवांददाता गुलशन चावला से खास करते हुए कही । वीओ-----गर्ग ने कहा की इस मेले में मुख्य रूप से जगत गुरु कुमार स्वामी व जी ग्रुप के चेयरमैन एवं अग्रोहा धाम के सरंक्षक सुभाष चंद्रा के साथ हरियाणा व पँजाब के मंत्री भी आएंगे । वीओ------ बजरंग दास गर्ग ने कहा कि अग्रोहा वैश्य समाज की धर्मनगरी है जिससे देश की जनता की आस्था जुड़ी हुई है , कई बार घोषणाओं के बावजूद अग्रोहा को रेलवे लाइन से नही जोड़ा गया है । 93 किलोमीटर हिसार अग्रोहा सिरसा की मंजूरी हो चुकी है लेकिन काम आज तक शुरू नही हुआ । क्योंकि धार्मिक स्थल होने के कारण लाखो लोग दर्शनों के लिए आते है व अग्रोहा मेड़किल कल में 3 हज़ार मरीज दूर दूर से ईलाज करवाने के लिए आते है । वीओ। गर्ग ने दावा करते हुए कहा कि सरकार अग्रोहा को इंडस्ट्रीज एरिया व ग्लोबल सिटी को घोषनाओ पर काम शुरू करवाए अरबो रुपये का पूंजी निवेश करवाने की जिम्मेदारी हमारी । जी मीडिया गुलशन चावला जीन्द
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 27, 2025 11:49:10
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर कीर्ति कुमार जैन सहित 40 लोगों के खिलाफ आज हाथी पोल थाने में गंभीर मामला दर्ज हुआ है। हाथीपोल थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि पंचवटी इलाके में स्थित अरिहंत नर्सिंग इंस्टिट्यूट में देर रात 50 बदमाश 2 जेसीबी लेकर अंदर घुस गए। जहा उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। जेसीबी की मदद से बदमाशों ने नर्सिंग कॉलेज का मुख्य द्वार, क्लासरूम, डायरेक्टर ऑफिस सहित कई कमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख सभी बदमाश वहां पर फरार हो गए। इस दौरान एक जेसीबी वहीं रह गई। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बाईट- योगेंद्र व्यास, थाना अधिकारी, हाथीपोल, उदयपुर बाइट- मयंक कोठारी, संचालक, अरिहंत नर्सिंग इंस्टिट्यूट,
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 27, 2025 11:48:59
Sri Ganganagar, Rajasthan:वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर HYPER LOCAL जिला-श्रीगंगानगर विधानसभा-अनूपगढ़ लोकेशन-अनूपगढ़ दीपक अग्रवाल-9928092000 इंट्रो (एंकर) अनूपगढ़ में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आने के बाद प्रशासन धर्मांतरण के मामले को लेकर काफी गंभीर और सक्रिय है। प्रशासन के द्वारा आज शनिवार अनूपगढ़ के गाँव 6 पी और 16 ए में संचालित दोनो चर्च पर किसी भी तरह की अकृषि गतिविधियों को संचालित नही करने के नोटिस चस्पा किये गए है। दोनों गाँवो में संचालित चर्च पर कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम सुरेश राव, डीएसपी प्रशांत कौशिक, तहसीलदार दिव्या चावला और एसएचओ ईश्वर जांगिड़ भारी जाब्ते के साथ मौजूद रहे। आज कार्रवाई के दौरान एसडीएम सुरेश राव ने बताया कि जिस भूमि पर दोनों चर्च बने हुए हैं वह भूमि कृषि भूमि है। चर्च को संचालित करने वालों के द्वारा कृषि भूमि को रूपांतरित नहीं करवाया गया और नियमों के विरुद्ध चर्च का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों चर्च पर प्रशासन के द्वारा नोटिस चस्पा किये गए है और संचालकों को पाबंद किया गया है कि इन दोनों चर्च पर किसी भी तरह की अकृषि गतिविधि न की जाए। एसडीएम सुरेश राव ने बताया कि अनूपगढ़ क्षेत्र में धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उठे विवाद पर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि धर्मांतरण का मामला सामने आने पर प्रशासन के द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और थानाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार चक 16 ए की भूमि पर एक 22 x 45 फीट का गिरजाघर और दो मकान बने हुए हैं, जबकि ग्राम 6 पी की कृषि भूमि चैरिस्ट डिसिप्लस एंड चेरिटेबल ट्रस्ट हनुमानगढ़ के नाम दर्ज है। उन्होंने बताया कि एसएचओ की रिपोर्ट में उल्लेख है कि इस भूमि के आसपास के गांवों में हिन्दू व सिख समुदाय के बीच ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार को लेकर भारी विरोध है, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई गई है। वहीं तहसीलदार की ओर से यह पाया गया कि प्रश्नगत कृषि भूमि पर बिना भूमि बिना रूपांतरण कराए अकृषि गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। एसडीएम ने बताया कि न्यायालय ने 26 सितंबर 2025 को जारी आदेश में स्टेट रिपोर्ट के आधार पर उक्त भूमि पर वर्तमान स्थिति बनाए रखने और आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार की अकृषि गतिविधि नहीं करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि आदेश का उल्लंघन होता है तो संबंधित के विरुद्ध सक्षम धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बाईट- सुरेश राव SDM
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 27, 2025 11:48:51
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 सौंथलिया में बने प्रवेश द्वार का विधायक मील ने किया उद्घाटन, गांव के सौंदर्य में लगे चार चांद एंकर सीकर जिले की बावड़ी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सौंथलिया में भामाशाह द्वारा अपने माता-पिता व छोटे भाई की स्मृति में प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया गया जिसका शनिवार को समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंडेला विधायक सुभाष मील ने फीता काट कर प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया और पट्टिका का अनावरण किया। विधायक सुभाष मील ने बताया कि गांव के भामाशाह चौधरी सांवत राम मील ने अपने परिजनों की स्मृति में प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया है जिससे गांव के सौंदर्य में वृद्धि हुई है। जनभावना के अनुसार बने प्रवेश द्वार से गांव की सुंदरता में निखार आया है। इसके लिए विधायक मील ने चौधरी सांवत राम मील का आभार जताया। गौरतलब है कि सौंथलिया के रहने वाले चौधरी सांवत राम मील ने अपने माता-पिता स्वर्गीय रुड़ी देवी व स्वर्गीय जैताराम और स्वर्गीय सुंदरी देवी व स्वर्गीय कालूराम सहित छोटे भाई स्वर्गीय भागीरथ मल की स्मृति में प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया। इस दौरान आसपास की ग्राम पंचायतों के प्रशासक सहित ग्रामीण मौजूद रहे। बाइट - विधायक सुभाष मील
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 27, 2025 11:48:30
Tonk, Rajasthan:टोडारायसिंह टोंक जलदेवी माता मंदिर: आस्था का केंद्र, शिशु-बाल रोग और पैरालाइसिस के तात्कालिक निवारण की आस" एंकर...टोंक के टोडारायसिंह उपखंड के बावड़ी गांव स्थित रियासतकालीन जलदेवी माता मंदिर में इन दिनों श्रद्धा और आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ रहा है। मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन मात्र से शिशु-बाल रोग, हकलाना, तुतलाना, भेंगापन, अंधापन और पैरालाइसिस जैसे असाध्य रोगों का तात्कालिक निवारण होता है। मंदिर का उद्भव रियासत कालीन एक पुराने कुएं के जीर्णोद्धार के दौरान हुआ, जब उसमें जलदेवी माता की मूर्ति प्राप्त हुई। तभी से यह स्थान केवल टोंक जिले ही नहीं, बल्कि दूर-दराज़ के श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था का केंद्र बन गया है। नवरात्रा के दौरान यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं, वहीं सैकड़ों रोगी अपने परिजनों सहित मंदिर परिसर में निवास करते हुए अपने कष्टों से मुक्ति की कामना करते हैं। मंदिर से सटे जलदेवी धर्मशाला परिसर का दृश्य किसी बड़े अस्पताल जैसा प्रतीत होता है, जहां रोगियों की देखरेख में जुटे परिजन और स्वयंसेवक दिखाई देते हैं। स्थानीय जलदेवी विकास समिति द्वारा रोगियों और उनके परिजनों को निशुल्क भोजन, ठहरने की सुविधा और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। बाइट 01 दर्शनार्थी बाइट 02 दर्शनार्थी बाइट 03 दर्शनार्थी
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 27, 2025 11:48:21
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राधाकृष्णन शिक्षक संघ और शिक्षिका सेना का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आज झोटवाड़ा के निजी विवाह स्थल मे संपन्न हुआ। सम्मेलन में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी समस्याओं को खुले मंच पर रखा और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। मुख्य मांगों में वीक्षण कार्य के लिए रोटेशन ड्यूटी लगाने, उसे केवल एक ही पारी में सीमित करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्ण रूप से मुक्त करने और जल्द से जल्द स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग प्रमुख रही। जिला अध्यक्ष कैलाश सैन ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षकों की आवाज़ को बुलंद करना और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से इन सभी मांगों को ज्ञापन के जरिए सरकार तक पहुँचाया जाएगा और शिक्षकों के हित में निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद जताई। Bite - कैलाश सैन - अध्यक्ष - राधाकृष्णन शिक्षक संघ
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 27, 2025 11:48:10
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର: ଅନାବଶ୍ୟକ ଭାବେ ଭିଡ଼ ଜମାଇ ହାତୀଙ୍କୁ ବିରକ୍ତ କରୁଛନ୍ତି ଲୋକେ । ଫଳରେ, ହାତୀପଲ ବିରକ୍ତ ହୋଇ ନିଜ ଚଲାପଥରୁ ବିଚ୍ୟୁତ ହୋଇ ଲୋକଙ୍କ ଘରଦ୍ଵାର ଭାଙ୍ଗିବା ସହ, ଅଧିକ କ୍ଷୟକ୍ଷତି କରୁଥିବା କହିଛନ୍ତି କେନ୍ଦୁଝର DFO. ଗତ ୧୫ ଦିନରୁ ଉର୍ଧ୍ବ ୨୯ଟିକିଆ ହାତୀପଲ ଜିଲ୍ଲାର ବିଭିନ୍ନ ରେଞ୍ଜ ଅଞ୍ଚଳରେ ଚଳପ୍ରଚଳ କରି ଲୋକଙ୍କ ଘର ଭାଙ୍ଗିବା ସହିତ, ବ୍ୟାପକ ଧାନଫସଲ ନଷ୍ଟ କରିଛନ୍ତି । ଯାହାକୁ ନେଇ ସମସ୍ତଙ୍କର ଚିନ୍ତା ବଢ଼ିଛି । ଏବେ ହାତୀପଲ ବୈତରଣୀ ନଦୀ ପାର୍ ହୋଇ ମୟୁରଭଞ୍ଜ ଜିଲ୍ଲା ଚାଲିଯାଉଥିବା କହିଛନ୍ତି DFO. ହେଲେ, ଅନାବଶ୍ୟକ ତଥା ଅଯଥାରେ ହାତୀ ଦେଖିବାକୁ ବିଭିନ୍ନ ଆଡୁ ଲୋକମାନେ ଆସି ହାତୀପଲଙ୍କୁ ବିରକ୍ତ କରୁଥିବା ସେ କହିଛନ୍ତି । ଟ୍ରାକ୍ଟର୍ ର ଶବ୍ଦ, ବାଇକ୍ ରୁ ବାହାରୁଥିବା ଶବ୍ଦ ଦ୍ୱାରା ତଥା ନିଆଁ ହୁଳା ଧରି ହାତୀ ଘଉଡ଼ାଇବାକୁ ଲୋକମାନେ ଚେଷ୍ଟା କରିବାକୁ ବାରଣ କରିଛନ୍ତି DFO. କିଛି ବ୍ଲଗର୍ ମାନେ ସାମାଜିକ ଗଣମାଧ୍ୟମରେ ହାତୀମାନଙ୍କ ସମ୍ପର୍କରେ ନକାରାତ୍ମକ ତଥ୍ୟ ପରିବେଷଣ କରୁଥିବା ସେ କହିଛନ୍ତି । ହାତୀପଲଙ୍କୁ ହଇରାଣ, ବିରକ୍ତ କରିବା ଦ୍ୱାରା ସେମାନେ ନିଜର ନିର୍ଦ୍ଧିଷ୍ଟ ଚଲାପଥରୁ ବିଚ୍ୟୁତ ହୋଇ ଲୋକଙ୍କ ଘରଦ୍ଵାର ଭାଙ୍ଗିବା ସହ, ବ୍ୟାପକ କ୍ଷୟକ୍ଷତି ହେବା ସହ, ଧନଜୀବନ ମଧ୍ୟ ନଷ୍ଟ ହେଉଛି । ଲୋକମାନେ ସଚେତନ ହୋଇ ବନବିଭାଗକୁ ହାତୀ ଘଉଡ଼ାଇବା ଦିଗରେ ସହାୟତା କରିବାକୁ ନିବେଦନ କରିଛନ୍ତି କେନ୍ଦୁଝର DFO. ବାଇଟ ୧-ଧନରାଜ ଏଚ.ଡ଼ି., DFO, କେନ୍ଦୁଝର ।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 27, 2025 11:48:04
Bikaner, Rajasthan:Rounak vyas bikaner Story - शहर में बिगड़े हालात ! शहर का सबसे व्यस्त फड़बाजार बना गंदे पानी का तालाब 20 दिन से चल रहे नाला निर्माण कार्य से बढ़ी मुश्किलें त्योहार सीजन में व्यापार पर पड़ रहा बुरा असर दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ जताया विरोध बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान Intro - बीकानेर शहर के सबसे व्यस्त फड़बाजार में पिछले 20 दिनों से चल रहे नाला निर्माण कार्य ने दुकानदारों और ग्राहकों की परेशानी बढ़ा दी है। काम की धीमी रफ्तार के कारण बाजार में गंदा पानी भर गया है और तालाब जैसी स्थिति बन गई है। इससे ग्राहकों का आना-जाना बाधित हो रहा है और दुकानदारों के व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। गंदगी और अव्यवस्था से परेशान दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराया और नगर निगम पर अनसुनी करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। logshest shorts बाईट -विनोद कुमार ( स्थानीय निवासी )
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Sept 27, 2025 11:47:55
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 27, 2025 11:47:50
Delhi, Delhi:NOTE- नाबालिग का फेस ब्लर करें यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर अंतर्गत मूंगा नगर में पति ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी रिजवाना और 17 वर्षीय अरबाज अपने बेटे को मारी गोली आरोपी अब्दुल जहांगीरपुरी इलाके का है रहने वाला है घायलों को शास्त्री पार्क जगप्रवेश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है दयालपुर थानांतर्गत एक पति ने विवाद के चलते अपनी पत्नी को गोली मार दी, जब बेटा अपनी मां को बचाने के लिए बीच में आया तो आरोपी पति ने उसपर भी गोली चला दी, घायल पत्नी की पहचान रिजवाना के रूप में हुई है जबकि बेटे फैजान के रूप में हुई है,आरोपी पति अब्दुल करीम है जो वारदात कर मोके से फरार हो गया है। पति पत्नी में झगड़ा हुआ था पत्नी अपने बेटे के साथ अपने मायके मूंगा नगर अपने मायके रह रही थी आज दोपहर उसका पति जहांगीरपुरी से उसके मायके बात करने पहुंचा था बात करने के दौरान अपनी पत्नी पर गोली चला दी बचाने आए बेटे पर भी गोली चलाई जिसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, पुलिस के आलाधिकारी कर रहे है पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे है। बाइट -- भाई घायल महिला का बाइट -- घायल बेटा चेहरा ब्लर कर दें rakesh chawla
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Sept 27, 2025 11:47:40
Lakhimpur, Uttar Pradesh:Name_Dileep Mishra लखीमपुर जिले में अवैध रूप से गांजा और चिप्पड़ का व्यापार धडल्ले से चल रहा है। यह कारोबार इतने बेखौफ तरीके से हो रहा है कि अब इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवक हाथ में गांजा लेकर कैमरे पर दिखाता हुआ नजर आ रहा है । वायरल वीडियो ईशानगर थाना इलाके का बताया जा रहा है वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से युवक ने पुलिस पर मिली भगत कर युवाओं की नस्लों को बर्बाद किए जाने और नसे की लत में झोंकने का आरोप लगाया है। युवक की माने पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है बल्कि उल्टे उसे लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है। बाइट_ पीड़ित युवक
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 27, 2025 11:47:21
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं मिलने से नाराज लोगों ने नौरंगा पुल स्थित मुख बाज़ार सड़क का जामकर जमकर बिजली विभाग खिलाफ हंगामा किया। वहीं सड़क जाम रहने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र नौरंगा पुल स्थित मुख्य बाजार की है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी। स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार बिजली विभाग की शिकायत करने के बावजूद भी बिजली सुचारू रूप से सप्लाई नहीं दी गई। जिससे नाराज सैकड़ो की संख्या में लोगों ने नौरंगा पुल पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया और घंटे तक बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया। अप तस्वीरों में देख सकते हैं यह नौरंगा पुल स्थित मुख्य बाजार का नजारा है। जहां गुस्साए लोगों ने बिजली नहीं मिलने से सड़क जाम कर जमकर हंगामा कर रहे हैं। वही इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने के पुलिस और बिजली विभाग के कर्मी पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से इस इलाके में बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। जिससे लोग काफी परेशान है। आज अजीज होकर सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे हैं।फिलहाल पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top