Back
साइबर ठगी से परेशान बुजुर्ग ने खुदकुशी की, क्या है सच?
Rewa, Madhya Pradesh
एंकर: साइबर ठगी के जाल में फंसने के बाद ठगों द्वारा लगातार की जा रही ब्लैकमेलिंग से तंग आकर शुक्रवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बताया जा रहा है कि मृतक के पिता मुन्नीलाल दुबे तहसीलदार के पद से रिटायर हुए थे जिनके निधन के बाद मृतक सरोज दुबे ने उनकी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक को अपने नाम ट्रांसफर करा लिया था मृतक दूसरी शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ अखाड़ घाट स्थित चोपड़ा स्कूल के पास अपने पुस्तैनी आवास में रह रहा था घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के दामाद उमेश गुप्ता उर्फ गुड्डू ने बताया कि उनके ससुर सरोज विगत कई दिनों से पैसे को लेकर परेशान चल रहे थे उन्होंने नगर निगम के सामने रहने वाले अपने मित्र सहित कई रिश्तेदारों से लगभग 37770 उधार लेकर अपने फोन पे गूगल पे में से ठगो को पैसे ट्रांसफर किए थे..इसके बाद भी लगातार गिरोह के सदस्य कभी वर्दी पहन कर तो कभी बड़ा अधिकारी बनकर लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे जिसकी जानकारी होने पर मैंने उन्हें ठगों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी थी इससे पहले कि हम सभी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कर पाते ठगों ने ब्लैकमेलिंग का इतना दबाव बनाया की बुजुर्ग ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी श्रँगेश राजपूत का कहना है कि स्वयं की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर बुजुर्ग के खुदखुशी करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, मौके पर पहुंचे हैं एफएसएल टीम को बुलाया गया है साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं परिजनों के बयान लिए जाएंगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी....
मृतक की पत्नी निर्मला द्विवेदी का कहना है कि मेरे पति को लगातार कई दिनों से फोन आ रहे थे उन्हें दो करोड़ रुपए देने की बात कही जा रही थी.. बदले में कितनी रकम की मांग की गई थी यह मेरे पति द्वारा मुझे नहीं बताया गया था लेकिन वह लगातार ठगो को पैसे दे रहे थे मृतक की पत्नी निर्मला ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है उनका कहना है कि अब मेरा तो सब कुछ उजड़ गया लेकिन ऐसे आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए ताकि दूसरा परिवार उजड़ने से बच सके...
02: उमेश गुप्ता उर्फ गुड्डू मृतक का दामाद
03 निर्मला द्विवेदी, मृतक की पत्नी...
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement