Back
रामगढ़ में अवैध खनन हादसे में चार की मौत, कई दबे!
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0507ZBJ_RAM_KHADAN MAUT_R
एंकर --रामगढ़ के कुजू सीसीएल करमा कोलियरी स्थित अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत कई लोगो क़ी दबे होने क़ी संभावना प्रशासन राहत कार्य मे जुटी...
वीओ --रामगढ़ जिले के कुजू करमा कोलियरी मे अवैध खनन के दौरान चाल धस गई जहां चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई, और कई लोगो के दबे होने क़ी आसंका हैं इस घटना के बाद स्थानीय लोगो क़ी भीड़ घटना स्थल पर जुटी हुई हैं सीसीएल के लोग और प्रसासन भी घटना स्थल पर मौजूद हैं खदान मे दबे हुए और भी लोगो को जेसीबी और डोजर के जरिये निकालने क़ी कोशिस किया जा रहा हैं. मृतक का नाम मो इम्तियाज पिता यासीन अंसारी ग्राम महुआ डूंगरी और रामेश्वर बेसरा उनकी पत्नी अनीता देवी, वकील करमाली पिता मानकी करमाली शामिल है।
स्थानीय लोगों द्वारा शव को निकाला गया जबकि कई लोग अभी भी अंदर दबे हुए हैं,सीसीएल की लीज होल्ड एरिया में कोयला अवैध खनन के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य में जुटी ,और सीसीएल के अधिकारी अपने बचाव में जुटी,
सीसीएल की लीज एरिया में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अबतक चार लोगों की मौत की सूचना है। ग्रामीण आनन फ़ानन में चार शव को निकालकर ले जाने की सूचना है। जबकि एक शव को घटना स्थल पर रखकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस राहत कार्य में जुट गई है। वही सीसीएल अधिकारी अपने बचाव में जुटे है।
जानकारी के अनुसार करमा के महुआ टुंगड़ी के ग्रामीण अहले सुबह सीसीएल के लीज एरिया कर्मा परियोजना में कोयला चोरी करने पहुंचे थे। इसी दौरान अवैध खनन के दौरान कोयला का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। जिसमें कई लोग दब गए। जिससे चारों की मौत होने की सूचना है। घटना के बाद आनन फ़ानन में ग्रामीण तीन शवों को निकाल कर ले जाने की सूचना है। जबकि एक शव के साथ ग्रामीण प्रोटेस्ट मुआवजे क़ी मांग को लेकर कर रहे हैं । जिसके बाद सीसीएल के अधिकारियों ने अपनी गलती को छुपाने के जल्दबाजी पेलोडर लगाकर शव हटाने का प्रयास किया। स्थानीय मुखिया ने बताया -- आज लगभग 5:00 बजे कर्मा परियोजना में चाल धसने से चार लोगों का घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गया और कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अभी चल रहा है इसका दोषी मुख्य रूप से सीसीएल प्रबंधन है यह ग्रामीणों की मजबूरी है जो अपने पेट चलाने के लिए कोयला निकलते हैं... धनेश्वर महतो (मुखिया कर्मा )
वही इस घटना मृतक के पुत्र ने बताया..... मेरा बड़ी क्षति हुआ है मैं सरकार ऑफिशियल प्रबंधन से कहना चाहता हूं कि मुझे उचित मुआवजा मिलना चाहिए यहां से 500 मीटर की दूरी में हमारा घर है जब-जब यहां ब्लास्टिंग होता है तब तब हम लोगों के घरों में क्षति होती है मजबूरी बस हम लोगों को यहां से कोयला निकालना पड़ता है.... बाईट.. मृतक के पुत्र
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement