Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

बर्डोद में रात अतिक्रमण हटाने पर जेसीबी ने पाइप तोड़ा, पानी बंद

AYAmit Yadav
Sept 26, 2025 04:31:37
Jaipur, Rajasthan
खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).... बर्डोद कस्बे के बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान रात्रि को जेसीबी ने तोड़ दी जिससे जलदाय विभाग की पाइप लाइन नल उपभोक्ताओं के घर पानी नही पहुंचने से पेयजलापूर्ति की हुई समस्या हो गई। पाइप लाइन के टूटने से सैकड़ो लीटर पानी नालियों में बह गया ग्रामीण पानी को लेकर परेशान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल्द पाइप लाइन को ठीक करवाने की मांग की है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Sept 26, 2025 05:48:24
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत नांदिया के छापरियापाड़ा गांव का राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले 12 साल से अपने भवन का इंतजार कर रहा है। वर्ष 2013 में खोले गए इस विद्यालय में वर्तमान में 92 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, लेकिन भवन नहीं होने के कारण बच्चे गांव के हनुमान मंदिर के 10×20 फीट के बरामदे में पढ़ाई कर रहे हैं। हालात यह है कि हर शनिवार मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम होने पर बच्चों को खुले आसमान के नीचे तपती धूप में पढ़ना पड़ता है। 35 लाख स्वीकृत.. विद्यालय भवन निर्माण के लिए वर्ष 2018 में पहली बार बजट स्वीकृत हुआ, लेकिन जमीनी विवाद के चलते कार्य अटक गया। बाद में 2021-22 में भवन रहित विद्यालय की श्रेणी में आने पर राज्य सरकार ने 35 लाख का बजट स्वीकृत किया। स्थानीय सरपंच अंकित निनामा और तत्कालीन पीओ सुरेश राजोरा के प्रयासों से जमीन विवाद सुलझाकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया। इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदार की अनदेखी के चलते चार साल बाद भी भवन का कार्य पूरा नही हो पाया है। सरपंच अंकित निनामा का कहना है कि स्कूल के भवन निर्माण के लिए कई बार पीईईओ, सीबीईओ, सहायक अभियंता और ठेकेदार को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। वहीं, विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष कैलाश निनामा ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो बच्चों के साथ आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता ने बताया कि ठेकेदार को 2-3 बार नोटिस दिए जा चुके हैं। अब अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा, इसके बाद भी काम नहीं हुआ तो ठेकेदार पर जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। वीओ - अधूरा भवन बाइट - अंकित निनामा - सरपंच नादिया पंचायय
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 26, 2025 05:48:13
Patna, Bihar:PATNA रफ्तार पकड़ चुका बिहार फिर से एनडीए सरकार इस रात को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रवाना किया है यह रात बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जाकर राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करेगी.... भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि.. 243 विधानसभा के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया है बिहार सरकार और सरकार ने जो काम किया है इसके माध्यम से घर-घर तक बताएंगे बिहार क्या था.. एनडीए सरकार ने समाज के लिए विकसित बिहार का सपना पूरा करने के लिए जो प्रयास किया है हम उस प्रयास को जनता तक पहुंचाएंगे आने वाले समय में विकसित बिहार का सपना एनडीए सरकार पूरा करेगी यह भी हम जनता तक ले जाएंगे... उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की तरफ से बिहार में रफ्तार पकड़ चुका बिहार फिर से एनडीए सरकार रथ को लेकर बिहार की जनता के पास जाएंगे सरकार ने 20 वर्षों में जो काम किया है सड़क का काम हो बिजली का काम हो पेंशन का काम हो सभी चीजों की चर्चा की जाएगी... हम गांव में चर्चा शुरू करेंगे गांव के लोगों को बताएंगे यह बदला हुआ बिहार है रफ्तार पकड़ चुका बिहार है फिर से एनडीए सरकार है... प्रियंका गाँधी के कार्यक्रम को लेकर कहाँ की 15 साल लालू प्रसाद जी का सरकार रहा है एक महिलाओं को सुविधा नहीं दिया.... 55 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही कुछ नहीं हुआ... देश की जनता और बिहार की जनता जानती है प्रियंका गांधी जी आए ना आए कोई फर्क नहीं पड़ता... Wt, visual... Byte : दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा... सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बिहार...
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 26, 2025 05:47:19
Hapur, Uttar Pradesh:दीपावली का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में सजावट होनी भी शुरू हो गई है. ऐसे में बाजार और दुकानों से लाइट चोरी करने वाले चोर भी सक्रिय हो गये हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रात के अंधेरे में आए एक चोर ने ऐसी चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला जवाहरगंज में एक दुकान के बाहर तेज रौशनी कर रही लाइट को देखकर वहां से गुजर रहे चोर का मन मचल गया और उसने लाइट को चोरी करने का मन बना लिया. आधी-अधूरी तैयारियों के साथ लाइट चोरी करने पहुंचे चोर का हाथ जब लाइट तक नहीं पहुंचा, तो उसने तकनीक का सहारा लेते हुए वहां खड़ी साईकिल की मदद ले ली. चोर दुकान के बाहर खड़ी साईकिल पर चढ़कर लाइट उतारकर ले गया. चोरी की यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. अब वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग अपनी लाइट की सुरक्षा के लिए चिंतित हो रहे हैं. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी अब रात के अंधेरे में घूमने वाले असामाजिक तत्वों की तलाश में जुट गई है.
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 26, 2025 05:46:59
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात नाबालिग युवती से रेप के बाद हत्या करने वाले अभियुक्त का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर नाबालिग युवती का मोबाइल बरामद करने के लिए आरोपी को ले गयी थी पुलिस पुलिस के हिसाब से मोबाइल और तमंचा बरामद कराने के दौरान उसी तमंचे से पुलिस टीम पर आरोपी ने कर दिया फायर बेवफाई के शक में प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या हत्या करने बाद अभियुक्त ने केसरी निविदा गांव के पास फेंका था मोबाइल और तमंचा बीते गुरुवार को गांव के बाहर बगीचे में मिला था किशोरी का शव गला घोटकर की गई थी हत्या परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेप के बाद हत्या की FIR की थी दर्ज घटना स्थल से ही पुलिस ने आरोपी प्रेमी को कर लिया था गिरफ़्तार देर रात युक्ति का फोन बरामद करने के लिए आरोपी को ले गई थी पुलिस, पुलिस का कहना फोन के साथ रखें तमंचे से आरोपी ने किया था पुलिस पर फायर जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी थी आरोपी के गोली प शिवली कोतवाली क्षेत्र केसरी निविदा नहर पर पुलिस और हत्या के आरोपी की मुठभेड़ बाइट-सौरभ वर्मा (सीओ रसूलाबाद कानपुर देहात)
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 26, 2025 05:46:14
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना LJP (R) के सांसद अरुण भारती ने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर के कहा कि अमित शाह जी बिहार आ रहे हैं उनका बिहार में स्वागत है मुझे लगता है कि बिहार में विकास के सौगात के साथ-साथ गठबंधन की स्थिति पर भी विचार करने के लिए आ रहे हैं और आने वाले समय में जैसा हम लोग पहले से कहते रहे हैं कि हमारे गठबंधन में एक बड़े ही अच्छे समन्वय के साथ सीटों का बंटवारा हो जाएगा. तेजस्वी के मां बेटी योजना को लेकर के अरुण भारती ने कहा कि हम लोगों ने मकान अनाज और जो भी मां-बहन योजना का नमूना हम लोगों ने जंगल राज्य में देख रखा है और मुझे पूर्ण उम्मीद है जिस तेजी से वे लोग लालयत है कि किसी तरिके से वें लोग सरकार में आ जाए और बिहार में जंगल राज कायम हो उनका यह मनसूबा पूरा नहीं होता दिख रहा है. आपस में उनका कांग्रेस से नहीं बन रहा है आज तक उनका अपना गठबंधन के अंदर राहुल जी को प्रधानमंत्री को बना दिए लेकिन राहुल जी उनको मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं पहले आप लोग आपस में तय कर ले उसके बाद बिहार में सत्ता में आने को लेकर के सोचेंगे. प्रियंका गांधी महिला से संवाद करेंगी कांग्रेस महिला वोट बैंक साधने का प्रयास कर रही है इसको लेकर के अरुण भारती ने कहा कि कांग्रेसी गरीबी मिटाने की बात आज से नहीं दशकों से कर रही है आज भी प्रयास कर रही है और मिटा नहीं पाई है. इससे अच्छा काम तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीने किया है. लगभग 75 लाख महिलाओं को ₹10000 अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं. उसे गरीबी उद्बोधन के लिए बेहतर काम हमारी सरकार कर रही है लेकिन उनका आकार के संवाद जरूर करना चाहिए कि एक अच्छा सरकार एक अच्छी सरकार महिलाओं से जो बात करती है वह कैसे कार्य करती है प्रियंका जी को यह जरूर सीखना चाहिए. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर के सांसद अरुण भारती ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग आपस में हर दल का बात चल रहा है इन बातों को पूरा हो जाने दीजिए इसके बाद आप सभी लोगों को एक बड़े समन्वय के साथ बताया जाएगा. विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर के अरुण भारती ने कहा कि एक जुझारू और करमठ कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी का जो निर्देश होगा उसे पूरा किया जाएगा. बाइट : अरुण भारती, सांसद, लोजपा रामविलास
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 26, 2025 05:45:36
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2609ZTJALG_NIKAM_AWARD Assigned by - Date- 26-09-25 File _VDO 2 Photo Byte - जळगाव नवी दिल्ली येथील सोहळ्यात कृषक भारती को- ऑपरेटिव्ह लिमिटेडतर्फे सहकारिता विभूषण’ पुरस्काराने जळगावातील शैलजादेवी निकम सन्मानित शैलजादेवी निकम यांच्या सहकारी चळवळ बळकट करण्यासाठी केलेल्या योगदानाची दखल घेत करण्यात आला राष्ट्रीय पातळीवर गौरव सन्मान चिन्ह, प्रशस्तीपत्र असे पुरस्काराचे स्वरूप असून सहकार क्षेत्रातील मान्यवर यांच्या प्रमुख उपस्थितीत पुरस्कार देण्यात आला.. देशभरातून केवळ दोनच व्यक्तींना हा सन्मान मिळाला असून त्यात शैलजादेवी निकम यांचा समावेश पुरस्कार मिळाल्याबद्दल श्रीमती निकम यांचे विविध क्षेत्रातील मान्यवर यांचेकडून अभिनंदन होत आहे .
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 26, 2025 05:45:29
Jaipur, Rajasthan:जयपुर .चौमू में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की 1989 में शुरू हुई योजना आज तक फाइलों में चल रही है इस योजना का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है 1989 से अब तक सरकार और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी बदलते रहे और योजना फाइलों में दबती रही आज तक किसानों ओर हाउसिंग बोर्ड के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई जिस वजह से आज भी ये योजना अटकी हुई है इस योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड की ओर से 65.07 बीघा भूमि अधिग्रहित की गई थी लेकिन अभी तक इस योजना को लेकर कोई कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है चौमू के पूर्व बीजेपी विधायक राम लाल शर्मा ने कहा की योजना शुरू होने के बाद हाउसिंग बोर्ड ने किसानों के साथ कई बार बात भी की लेकिन अभी तक योजन अटकी हुई है अब जमीन का टाइटल भी हाउसिंग बोर्ड के पास है राम लाल शर्मा ने कहा अब आवश्यकता है की सरकार जल्द जल्द इस योजना के बारे में विचार करे साथ ही राजस्थान में अन्य स्थानों पर भी जो योजना अटकी हुई है उने भी पूरा किया जाए । बाइट,,,पूर्व बीजेपी विधायक राम लाल शर्मा हाउसिंग बोर्ड के फाइल शॉट लगाए
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 26, 2025 05:45:19
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- भाजपा द्वारा मनाये जा रहे GST बचत उत्सव कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार पहुंचे घुमारवीं बाजार, व्यापारियों से मुलाक़ात कर GST सुधार से किस तरह का लाभ होने की व्यापारियों से ली जानकारी. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा GST सुधार में लिए गए अहम फैसले को लेकर देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 22 से 29 सितंबर तक GST बचत उत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार भी घुमारवीं बाजार पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी टैक्स में किए गए बदलावों को लेकर उनकी राय जानी. वहीं उन्होंने दुकानदारों से सीधे संवाद कर यह जानने का प्रयास किया कि इन बदलावों से उन्हें क्या वास्तविक लाभ मिल रहा है। डॉक्टर सिकंदर कुमार ने दुकानों पर जाकर व्यापारियों से बातचीत की और पूछा कि क्या टैक्स में बदलाव के बाद व्यापार करना पहले से आसान हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए समय-समय पर जीएसटी प्रणाली में सुधार कर रही है ताकि व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग भी उनके साथ मौजूद रहे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी घुमारवीं मंडल के कार्यकर्ता भी स्थानीय व्यापारियों के बीच पहुंचे और समस्याएं सुनीं। वही राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि व्यापारियों को टैक्स जटिलताओं से राहत मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो। व्यापारियों ने सांसद के सामने कुछ समस्याएं भी रखीं। कुछ दुकानदारों ने कहा कि जीएसटी रिटर्न भरने की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाना चाहिए, जबकि कुछ ने छोटे व्यापारियों के लिए अतिरिक्त टैक्स राहत की मांग की। डॉ. सिकंदर कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी बातों को गंभीरता से सुना जाएगा और केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाए। वही व्यापारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का इस तरह बाजार में आकर संवाद करना सराहनीय है। इससे न केवल व्यापारियों को अपनी बात कहने का अवसर मिलता है बल्कि सरकार तक उनकी बात पहुंचने की उम्मीद भी बनती है। बाइट- डॉक्टर सिकंदर कुमार, राज्यसभा सांसद, हिमाचल प्रदेश.
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 05:23:51
3
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top