Back
जमुई की प्रेम कहानी: नीरज और सुमित्रा ने प्यार की मिसाल कायम की!
ANAbhishek Nirla
FollowJul 13, 2025 09:35:14
Jamui, Bihar
जमुई:प्यार मोहब्बत और शादी विवाह के मामले में जमुई इन दिनों सुर्खियों में है ऐसा ही एक और ताजा मामला जमुई से देखने को मिल रहा है जो इन दोनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल पुराने जमाने में लैला मजनू हीर रांझा की कहानी तो आपने सुना और देखा होगा लेकिन कई कहानियां सिर्फ फिल्मों में दिखाई जाती है लेकिन हम ऐसी कहानी की चर्चा करने जा रहे जो कहानी वास्तव में प्यार का मिसाल साबित कर दिया है। बता देगी जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के डिबा गांव निवासी नीरज कुमार और धवठिया या गांव निवासी सुमित्रा कुमारी इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले प्यार हो गया उसके बाद दोनों की नजदीकियां दिन प्रतिदिन बढ़ती गई उसकी लड़की के परिवार वाले उसके बाद सुमित्रा को नीरज से दूर करने के लिए अपनी बहन के पास गुजरात नीरज भी अपने प्यार को पाने के लिए गुजरात एक कंपनी में काम करने लगे वही काम करने के दौरान एक हादसे में नीरज का हाथ कट गया उसके बाद काफी दिनों तक इलाज कराया गया लेकिन नीरज का हाथ वापस नहीं हो पाया फिर परिवार वाले नीरज को लेकर फैसला लिया नीरज को वापस अपना घर आने लगा तो सुमित्रा भी साथ में आने की जिद्द करने लगी और चली आई और दोनों ने मंदिर में शादी में चली फिर क्या था दोनों की शादी का चर्चा जिले में हीर रांझा और लैला मजनू की तरह होने लगी।
वही प्रेमिका से पति बनी सुमित्रा ने कहा कि हम लोगों की दोस्ती सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम से हुई थी उसके बाद घर वालों को इसकी जानकारी लग गई और घर वाले ने घर वालों ने हम लोगों को दूर करने के लिए मुझे बाहर भेज दिया फिर नीरज भी वापस मेरे पास चला आया सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 21 अप्रैल को नीरज के साथ एक भयानक हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम करते वक्त उसका दाहिना हाथ मशीन में आने से कट गया। उस कठिन घड़ी में जब कोई साथ नहीं था, तब हमने ने नीरज का इलाज करवाया,उसकी सेवा की और नीरज के घर लौटने की खबर पाकर में भी साथ चलने की जिद पर अड़ गई। बहन ने विरोध किया, उसका सामान तक छुपा दिया गया, लेकिन मैने नीरज के साथ भागकर जमुई पहुंच गई। हम दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए और गुरुवार को कोर्ट मैरिज भी कर ली है।
वही नीरज ने भावुक होकर कहा,"जब मेरा हाथ कटा, तब सुमित्रा ने मुझे नहीं छोड़ा, मुझे यकीन है वो हमेशा साथ रहेगी।"
वहीं सुमित्रा ने कहा,"हमने फैसला किया था कि हम एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे,और आज हमने उस वादे को पूरा कर दिया। फिलहाल नीरज और सुमित्रा अपने रिश्तेदार के घर रह रहे है।
यह प्रेम कहानी साबित करती है कि सच्चा प्यार न सिर्फ हालात,बल्कि ज़िंदगी के सबसे कठिन मोड़ पर भी साथ निभाता है।
बाइट.....नीरज कुमार प्रेमी व पति
बाइट.....सुमित्रा,प्रेमिका व पत्नी
9
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement