Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalna431213
जालना महापालिका: 65 सदस्यांची ऐतिहासिक वाढ, जाणून घ्या कारण!
NMNITESH MAHAJAN
Aug 08, 2025 02:15:15
Jalna, Maharashtra
FEED NAME : 0808ZT_JALNA_CORPORATION(2 FILES) जालना : महापालिका आयुक्तांकडून जिल्हाधिकाऱ्यांना प्रारुप आराखडा सादर,सदस्य संख्या होणार 65 अँकर : आगामी स्थानीक स्वराज्य संस्था निवडणुकीच्या अनुषंगाने जालना महानगरपालिका आयुक्तांनी जिल्हाधिकाऱ्यांना प्रारुप आराखडा सादर केलाय.या प्रारुप आराखड्यात वार्डाची रचना,मतदार संख्या,वार्ड संख्या,प्रभागाची सीमा,महत्वाची ठिकाणं यांचा त्यात समावेश आहे.15 ते 20 हजार मतदारांचा एक प्रभाग असे एकूण 16 प्रभाग जालन्यात होत असून महापालिकेची सदस्य संख्या आधी 61 होती ती आता 65 होणार आहे.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Aug 08, 2025 06:03:38
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर एसएनएमसीएच परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर टुंडी विधायक व मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ता और एसएनएमसीएच के प्रिंसिपल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड आंदोलन के महान सेनानी थे, जिन्होंने झारखंड राज्य की पहचान और अधिकार के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरे झारखंड में, विशेषकर जमशेदपुर में, उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और यह परंपरा वर्षों से जारी है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और त्याग को याद करते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। बाइट --- मथुरा प्रसाद महतो, टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक
0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 08, 2025 06:03:04
Nagaur, Rajasthan:
नागौर नागौर जिला मुख्यालय पर आज शहरवासियो की और से विशाल कावड यात्रा का किया गया आयोजन. इस दौरान कावड यात्रा मे बडी संख्या मे उमडे शिव भक्त. वही सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की और से भी किए गये पुख्ता इंतजाम.
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 08, 2025 06:02:04
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--नीमराना..... इंट्रो:--ढूंढारिय(कोटपूतली-बहरोड़)...नीमराना कस्बे के नजदीक ग्राम पंचायत ढूंढारिया अटल सेवा केन्द्र के सभागार में जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत की 7 परिवाद आए। बिजली, सड़क ,खाद्यान्न में नाम जोड़ने, गांव माधोसिंहपूरा के विजयनगर कालोनी के निवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें रामेश्वर सैनी पुत्र पूरणमल सैनी व उसके दोनो पुत्र संदीप, मंदीप ने कालोनी के सभी रास्तों को जेसीबी मशीन से खोद कर बन्द कर दिया गया। जिससे ग्रामीणों काे आने जाने में बहुत भारी परेशानी हो रही हैं। जिला कलेक्टर ने ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी गई। सभी अधिकारियों को दीशा निर्देश दिया कि ग्राम वासियों की समस्या का हल को तुरंत निदान करने के दिशा निर्देश दिये।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 08, 2025 06:01:50
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा --दबंगो के हौसले बुलंद, दबंगों ने युवक को कार में जबरन डालकर जंगल में ले जाकर लाठी डंडों से जमकर पीटा, युवक हुआ लहुलुहान,युवक के आई गम्भीर चोट, पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट ,मारपीट करने के बाद आरोपी हुए फरार,युवक के हाथ पैरों में आई गंभीर चोट, पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत में,नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र का मामला।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 08, 2025 06:01:43
Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- सपोटरा इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़ मोबाइल - 9694649680 ट्विटर - @jangidvinod121 प्रधानाचार्य को एपीओ करने का मामला गर्माया, आक्रोशित ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने स्कूल पर लगाया ताला, प्रधानाचार्य संतराम मीणा को वापस स्कूल प्रधानाचार्य के पद पर लगाने की उठा रहे मांग, सुबह 7:00 से स्कूल पर लगा हुआ ताला छात्र-छात्रा कर रहे नारेबाजी, सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने स्कूल से टीसी कटवाने के लिए सौंपा प्रार्थना पत्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इनायती प्रधानाचार्य संतराम मीणा को शिक्षा विभाग ने किया था एपीओ, आक्रोशित छात्र छात्र और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी तहसीलदार महेश शर्मा कर रहे समझाइश।
0
Report
AMANIL MOHANIA
Aug 08, 2025 06:01:34
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह की गोपाल गौशाला में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों को लेकर की गई बैठक। :- बडकल से विधायक धनेश अदलखा रहे मुख्य अतिथि।  :- 14 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित होगा राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों को लेकर नूंह के गोपाल गौशाला प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह बैठक आगामी 14 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बडकल फरीदाबाद से विधायक धनेश अदलखा उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में हरविंद कोहली, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू, जिला मीडिया प्रभारी जतिन बुसरी, महामंत्री रमेश तथा हेमराज ,नगरपालिका चेयरमैन संजय मनौचा, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, जिला सचिव दिनेश नागपाल, जिला कोषाध्यक्ष सूरज खुराना तथा अन्य मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई, जिन्हें फूल मालाएं पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने अपने संबोधन में कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि उन लाखों शहीदों की श्रद्धांजलि है, जिन्होंने 1947 के बंटवारे के समय अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फरीदाबाद में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में नूंह जिला से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक भाग लेंगे। बडकल से विधायक धनेश अदलखा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में लाल किले की प्राचीर से विभाजन के दौरान हुए बलिदानों को स्मरण करने के लिए इस दिवस की नींव रखी थी। इसके पश्चात 14 अगस्त 2021 को इसे "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के रूप में आधिकारिक घोषणा दी गई। तब से देशभर में यह दिन विभाजन के समय शहीद हुए लोगों की स्मृति में मनाया जाता है, जिससे उनकी आत्मा को शांति मिल सके और देशवासियों को इतिहास की उस त्रासदी से सीख लेने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी श्री धर्मदेव महाराज ने इस दिवस को वर्ष 2008 से ही मनाना शुरू कर दिया था, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कर चुका है। 1947 में जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ, तब पंजाबी समाज को भारी पीड़ा का सामना करना पड़ा। करीब 10 लाख से अधिक लोग शहीद हुए, लाखों ने अपना सबकुछ छोड़कर भारत में शरण ली और नए सिरे से जीवन की शुरुआत की। पंजाबी समाज के लोगों ने अपने परिश्रम और समर्पण से भारत में नई पहचान बनाई और आज वे देश के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उनके बलिदान और संघर्ष को याद करना और नई पीढ़ी को इसका महत्व समझाना हम सबका दायित्व है। बैठक के अंत में आगामी कार्यक्रम की जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। जिला के अलग-अलग मंडलों से आए कार्यकर्ताओं को आयोजन में भीड़ जुटाने, प्रचार-प्रसार, यात्रा प्रबंधन और अतिथि सेवा जैसी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि यह हमारी पीढ़ियों को जोड़ने और बलिदान को स्मरण करने का प्रतीक है। भाजपा नूंह जिला कमेटी इस ऐतिहासिक दिवस को भव्य और सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से जुटी हुई है। बाइट :- धनेश अदलखा बडकल से विधायक। बाइट :- हरविंद कोहली बीजेपी नेता।
0
Report
AMAjay Mehta
Aug 08, 2025 06:01:24
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)। एंकर रीड - नशे के खिलाफ खड़े रतिया के लोग, रतिया के गुरुद्वारा में एकत्र हुए लोगो ने नशे के खिलाफ उठाई आवाज, लोगो ने कहा वार्ड 5 और 4 में खुलेआम बिक रहा हर तरह का नशा, औरतें भी नशा बेचने का कर रही हैं काम, पुलिस को भी दी गई शिकायत, लोगो ने प्रशासन से की अपील, नशे पर कसे शिकंजा। वॉयस - रतिया में बढ़ते नशे के खिलाफ लोगो ने आवाज उठाई है। रतिया गुरुद्वारा में एकत्र हुए लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि बढ़ते नशे पर रोकथाम लगाने के।लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि रतिया के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां खुलेआम नशा बिक रहा है और महिलाएं भी नशे बेचने में पीछे नही हैं। गुरुद्वारा आये लोगो ने बताया कि रतिया के वार्ड 5 में हर तरह का नशा आसानी से मिल जाता है। नशे की गिरफ्त में आने से इस वार्ड के अधिकांश युवा असमय ही मौत का शिकार हो चुके है । गुरुद्वारा की ग्रंथि ने बताया पिछले 3 वर्षों में उसने जवान बच्चो को जाते देखा है और मरने वालो में बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत बेहद कम है। रतिया वासियों ने शासन और प्रशासन से अपील करते हुए नशे की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। बाइट - गुरप्रीत सिंह पार्षद बाइट - सुरजीत सिंह बाइट - सरबजीत कौर बाइट - महेंद्र कौर पूर्व चेयरमैन नगरपालिका रतिया
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 08, 2025 06:00:30
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के 13 दिन बाद अब एक बार फिर से पीपलोदी के बच्चे स्कूल पहुंचे। स्कूल को अब एक निजी भवन में संचालित किया जा रहा है, जिसे खास रंग रोगन कर तैयार किया गया। गुरुवार को हंसते खेलते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे, तो विद्यालय स्टाफ ने माला पहनाकर सभी बच्चों का स्वागत किया और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। VO 1_ गौरतलब है कि स्कूल भवन की छत गिरने के बाद पिपलोदी गांव में 7 बच्चों की मौत हो गई थी और कई बच्चे घायल हुए थे। भवन गिरने के बाद शिक्षा विभाग ने यहां पर गांव में वैकल्पिक भवन का इंतजाम किया, जिसे स्थानीय ग्रामीण ने निशुल्क उपलब्ध करवाया। शिक्षा विभाग ने भामाशाहों के सहयोग से वैकल्पिक विद्यालय भवन में सभी आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करवाए। इसके बाद गुरुवार को जब बच्चे स्कूल पहुंचे, तो विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत कर प्रवेश करवाया गया। इसके बाद स्कूल में प्रार्थना करवाई गई। हालांकि स्कूल पहुंचे बच्चे आत्मविश्वास से तो लबरेज दिखे, लेकिन 13 दिन पहले की घटना का जिक्र भी उन्हें बेचैन कर देता है। हालांकि विद्यालय प्रबंधन अब बच्चों का हौसला बढ़कर उनका ध्यान अध्ययन में लगा रहा है। जिससे उन बुरी यादों को भुलाया जा सके। बाइट_ स्कूली बच्चे Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
Aug 08, 2025 05:59:25
Sisai, Bihar:
सरिसवा में विकास की पोल खोलती तस्वीर नेयाज आलम शाई:-मझौलिया के सरिसवा बाजार से लेकर तेलियापट्टी तक जाने वाली मुख्य सड़क में गढ्ढे कीचड़ और जलजमाव से आमजन स्कूली बच्चे और राहगीरों को होती है काफी परेशानी,इसपर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही, ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय कई नेता वोट मांगने आते है और समस्या से जल्द ही राहत दिलाने की बात करते है लेकिन चुनाव जितने के बाद हमारी खबर लेने कोई नही आता।
14
Report
Aug 08, 2025 05:58:11
Ramnagar, Bihar:
खबर रामनगर से है जहाँ सावन के अंतिम दिन शुक्रवार को नगर स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए सैकड़ो क़ी संख्या में भक्तों क़ी भीड़ जुटी हुई है, अहले सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए श्रदालु पहुंच रहे है और पूजा पाठ कर सुख समृद्धि क़ी कामना कर रहे है, वही बता दें आपकों क़ी सुरक्षा क़ी दृष्टि कोण से सी सी टी वी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.
3
Report
Aug 08, 2025 05:54:31
New Delhi, Delhi:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को वोटर लिस्ट वैरिफिकेशन में गड़बड़ियों पर प्रजेंटेशन दिया. इस बार फिर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट पर सवाल खड़ा किया. अभी तक राहुल गांधी बयान देते थे, इस बार उन्होंने बकायदा वोटर लिस्ट वैरिफिकेशन में गड़बड़ियों पर प्रजेंटेशन देते हुए अपनी बात कही. उन्हाेंने अपने स्क्रीन पर महाराष्ट्र और कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा दोनों ही राज्यों की वोटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद हैं. राहुल ने कहा कि कर्नाटक में एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग बूथ की वोटर लिस्ट में मौजूद है. लिस्ट में कई जगह लोगों के फोटो नहीं हैं. जबकि कई जगह फर्जी पते लिखे गए है।

14
Report
Aug 08, 2025 05:54:16
New Delhi, Delhi:

मालेगांव केस के फैसले के बाद उमा भारती से मिलकर भावुक हुईं पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर... बातचीत के दौरान अपने आंसू पोंछती नजर आईं साध्वी प्रज्ञा 

16
Report
APAmbarish Pandey
Aug 08, 2025 05:53:57
Delhi, Delhi:
*ट्रंप टैरिफ पर अपडेट* - आज रात कुछ और घोषणा संभव - कुछ एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करेंगे ट्रंप - जिसमें भारत, जापान समेत कई देश शामिल हो सकते हैं - सेमीकंडक्टर और चिप्स पर 100% तक टैरिफ संभव - आज 7 अगस्त है तो पिछली घोषणा के अनुसार भारतीय उत्पादों पर आज से लागू होगा टैरिफ - भारतीय समयानुसार 9.30 बजे रात में घोषणा संभव *ट्रंप टैरिफ पर सरकार* - इंडस्ट्री के लिए ऑल्टरनेट मार्केट, सस्ते लोन पर चर्चा - उधर नेगोशिएटर्स के बीच लगातार चर्चा जारी - सरकार ने स्पष्ट किया GM, डेयरी, एग्री पर कोई रियायत नहीं - 24 अगस्त को 5दिन के दौरे पर अमेरिकी टीम भारत आ रही है
14
Report
Aug 08, 2025 05:53:23
New Delhi, Delhi:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ भारत को ही नहीं धमका रहे, बल्कि उन्होंने अमेरिका के एक और सहयोगी देश ब्राजील को भी परेशान कर रखा है।जिसको लेकर अब ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने 5 अगस्त को सख्त शब्दों में डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि वो डोनाल्ड ट्रंप को टेलीफोन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप को टेलीफोन करने के बजाए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग को टेलीफोन करूंगा

14
Report
Aug 08, 2025 05:53:06
New Delhi, Delhi:

टैरिफ पर अब आर-पार, अमेरिका की घुड़की से नहीं डरेगा भारत, PM मोदी का संदेश कान खोलकर सुन लें ट्रंप…. 'मैं व्यक्तिगत रूप से हर कीमत चुकाने को तैयार हूं लेकिन समझौता नहीं करूंगा', टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी का बहुत बड़ा बयान, अमेरिका को सीधा और सटीक जवाब ….इस पर पहले विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया. अब खुद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को सीधा संदेश दे दिया है…पीएम मोदी ने जो कहा है, उससे साफ है कि भारत किसी भी कीमत पर ट्रंप के टैरिफ से न डरेगा और न झुकेगा. भारत कभी भी कोई समझौता नहीं करेगा. भारत के केंद्र में किसान शुरू से रहा है और उस किसान का हित ही सर्वोपरि है.
 

18
Report
Advertisement
Back to top