Back
उत्तराखंडमध्ये जळगावच्या पर्यटकांना सुखरूप परतवले, मंत्री गिरीश महाजन यांचा दावा!
WJWalmik Joshi
Aug 10, 2025 13:00:46
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB,
FEED ON 2C
SLUG- 1008ZTJALG_GIRISH MAHAJAN PRANJAL KHEWALKAR
Assigned by -
Date- 10-08-25
File _VDO 4Photo
Byte -4
जळगाव
जळगाव ब्रेक
मंत्री गिरीश महाजन ऑन राज्यातले पर्यटक सुखरूप परतले
उत्तराखंड येथील परिस्थिती आता बरीच निव्वळलेली आहे.
नशिबाने सुदैवाने महाराष्ट्रातले आपले सर्व पर्यटक भाविक हे सुखरूप आहेत..
सर्व पर्यटकांना हरिद्वार डेहरादून पर्यंत आणण्यात आलेला आहे त्यापुढे रेल्वे गाड्यांची व्यवस्था केलेली आहे. सर्व सुखरूप आपापल्या घरी परतत आहे..
दोन पाच मिनिटं घटनेला उशीर झाला असता तर आपल्या सर्व पर्यटकांना मृत्यूला सामोरे जावे लागला असता. सुदैवाने सर्व वाचलेले आहेत.
ऑन एकनाथ खडसे यांच्या प्रतिमेवर भाजपचा कार्यकर्ता थुंकला
असं बरोबर नाही असं कोणीही करता कामा नये.
खरंतर याबाबतीमध्ये मला काही माहिती नाही.चार दिवसापासून मी उत्तराखंडमध्ये होतो.
त्यामुळे काय झालं कसं झालं याबद्दल मी माहिती घेतो..
ऑन केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे
त्यांचं म्हणणं बरोबर आहे
रेव पार्टीचा तो तपास आहे तो पोलीस करतायेत आपण त्यात न बोललेलं बरं.
याबाबतीत मला काही बोलायचं नाही कुठल्याही भाष्य करायचं नाही.
कॅसेटमध्ये असेल किंवा मोबाईल मध्ये असेल काय असेल तर पोलिसांच्या तपासात बाहेर येईल त्यामुळे आता यावर आपण न बोललेलं बरं..
कुठल्या कुठे हा विषय भरकटवण्याची गरज नाही. अतिशय योग्य दिशेने तपास चाललेला आहे
ऑन कल्याण डोंबिवली महापालिका स्वातंत्र्य दिन दिवशी चिकन मटन दुकान बंद निर्णय
हा त्या त्या ठिकाणचा प्रश्न आहे असं मला वाटतं.
स्थानिक लोकप्रतिनिधी तसेच प्रशासनाने हा निर्णय घेतलेला असेल.. त्याला आपण काय बोलू शकतो त्यावर टीका करायची गरजच नाही
पण कोणी काही म्हटलं तरी तुम्ही विरोधकांना काय खायचं ते खा काय प्यायचं ते प्या. आमचं काही म्हणणं नाही
ऑन बाळा नांदगावकर (कबूतर खाना आपापल्या सोसायटीमध्ये करा सार्वजनिक ठिकाणी नको , यांचे वक्तव्य)
कबूतर खाण्याच्या बाबतीत जी बैठक झाली त्या बैठकीला मी सुद्धा होतो मला वाटतं याबाबत उच्च न्यायालयाने निर्णय दिलेला आहे. हा सरकारचा निर्णय नाही पहिली गोष्ट ही आहे.
सरकारचा याबाबतीमध्ये कुठलाही आग्रह नाहीये. पण त्यांची व्यवस्था दुसरीकडे करावी याबाबत सरकार प्रयत्न करत आहे.
जिथे कुठे लोकांचा संपर्क येणार नाही असं लांब ठिकाणी मुंबईमध्ये.. अशा ठिकाणी माननीय मुख्यमंत्र्यांनी व्यवस्था करण्याबाबत सांगितला आहे.तशी व्यवस्था आम्ही कबुतरांची करू.
ऑन इंडिया आघाडी निवडणूक कार्यालयावर मोर्चा
राहुल गांधी बद्दल काय बोलावं आता मला हे कळत नाही. काय काय ते नवीन नवीन फंडे काढतायेत खरंतर आश्चर्यच वाटतं कधी कधी.
आता आपल्याकडे सुद्धा एक नाव दोन वेळा येतं एक नाव चार वेळा येतो यात एवढा गवगवा करण्याचं काही कारण नाहीये.
याच गोष्टीमुळे महाराष्ट्र मध्ये त्यांचे सरकार पडले किंवा दिल्लीमध्ये पडलं असे समजण्याचे काही कारण नाही.
मी तर म्हणेल याद्या तुम्ही या आता दुरुस्त करा पुढे जिल्हा परिषद महापालिका नगरपालिका निवडणुका आहेत त्याला या ना तुम्ही समोर आमच्या.त्या ठिकाणी सांगा कसं कसं काय काय होतं..ते.
आपण हरलो की त्याचं खापर कुठेतरी निवडणूक आयोगावर , मतदार याद्यांवर. ईव्हीएम मशीनवर फोडायचं. याशिवाय आता त्यांना काहीही उद्योग राहिलेला नाही
कर्नाटक मध्ये ते जिंकले तेव्हा आम्ही असे सांगितलं की एकदा खराब झाले आहेत म्हणून हे मशीन खराब केले म्हणून.
त्यांचे असे आहे की.जिंकले की बोलायचं नाही लोकसभेल..त्यावेळेला त्यांना गोड वाटलं.
आणि आता विधानसभेला हरले तर त्याचा सर्व खापर मशीनवर, निवडणूक आयोगावर फोडायचं..
मला वाटतं या लोकांना आता जनतेने मतदारांनी नाकारलेला आहे. त्यामुळे आता काही ना काही बहाने फंडे करत असतात
ऑन संजय राऊत
मला वाटते तर उद्धव ठाकरे यांना पंतप्रधान करण्याच्या मार्गावर आहेत त्यांना कोण आवरू शकेल.
संजय राऊत आता उद्धव ठाकरे यांना पंतप्रधान होण्यासाठी ब्रँडिंग करत आहेत.त्यांना काय त्यांच्या मनात येईल ते करत आहेत..
त्यांच्या जिभेला हाड नाहीये.. त्यांच्या विचारांना सुद्धा कुठेही लिमिट नाहीये.त्यांच्यावर काय एवढं लक्ष द्यायचं. त्याच्यावर न बोललेलं बरं..
ऑन रूपाली चाकणकर पत्रकार परिषद यांच्यावर प्रांजल खेवलकर गंभीर आरोप
रूपालीताई चाकणकरांनी ज्या पद्धतीने पोलिसांना माहिती मागितली त्या पद्धतीने पोलिसांनी त्यांना माहिती दिली आणि त्यांनी ती जशीच्या तशी वाचून दाखवली आहे..
मला वाटतं याबाबतीमध्ये आपण आता न बोललेलं बरं.पोलीस योग्य दिशेने तपास करत आहेत.
तपासांती खरं काय खोटं काय.. आत्ताच आपण सर्टिफिकेट देणे योग्य नाही
जे मी ऐकलं. रूपाली ताईंनी जे सांगितलं. त्यावरून हा खूप मोठा विषय आहे. देशामधला सगळ्यात मोठा विषय होऊ शकेल
त्यामुळे थोड्याच दिवसांमध्ये सर्व गोष्टी समोर येतील.
बाईट _मंत्री गिरीश महाजन..
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड थानां हाफिजपुर मेरठ बुलन्दशहर मार्ग पर एक वेगनआर कार टकरा गई जिसमें ड्राइवर की मौके पर म्रत्यु हो गयी बताया गया ड्राइवर पुलिस में कम्प्यूटर के पद पर हाफिज पुर में वर्तमान में थाने में था
को समय लगभग 10:15 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर ट्रैक्टर का नंबर UP 22BA 4567 से वेगनर कार जिसका नंबर UP 12AS8232 का एक्सीडेंट हो गया जिसमें थाना हाफिजपुर में तैनात पुलिस विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर वर्ष 2017 के सोनू कु की मौके पर म्रत्यु हो गयी
14
Report
Ghuwara, Madhya Pradesh:
जहां पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, वहीं यूपी के महोबा में यह पर्व एक दिन बाद भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा को मनाने की विशेष परंपरा है। इस दिन कीरत सागर में कजली विसर्जन कर राखी बांधने की रस्म निभाई जाती है। आज से 844 वर्ष पूर्व महोबा की राजकुमारी चंद्रावल का अपहरण दिल्ली के शासक पृथ्वीराज चौहान ने कर लिया था। इस घटना की सूचना वीर योद्धा आल्हा-ऊदल को मिली तो उन्होंने पृथ्वीराज चौहान से युद्ध लगाकर उन्हें परास्त कर दिया युद्ध रक्षा बंधन के दिन तक चला था।
15
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
Hapur (UP
बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा कि जो गाय की सेवा कर रहे हैं वह बड़े आदरणीय होते हैं,बड़े पूजनीय होते है, उनके भी दर्शन कर लिए। कपिला माता ,(गाय) की पूजा कर ली,एक बहुत बड़ा सौभाग्य मिला है और पंचायती गौशाला के द्वारा खाद का एक प्लांट वह बनाया गया है यह आज गोवंश के लिए जितना भी हम कर सके उतना कम है।
ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर सरकार का क्या रुख रहेगा पर बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने क
14
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 10, 2025 18:45:07Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
सरोली गांव में स्थित तालाब में दो बच्चे डूबे
खेलने खेलने पहुंचे तालाब में
दोनों बच्चों की डूबने से हुई मौत
देव पिता विजय कोल ,आशिक पिता मदन कोल की हुई मौत
परिजनों का आरोप अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर
डायल 100 से पहुंचा दिया घर
परिजनों का रो-रो कर बुरा हुआ हाल
नाना के घर सरोली आए थे दोनों बालक
पुलिस मामले की जांच में जुटी
14
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 10, 2025 18:30:43Betul, Madhya Pradesh:
बस्ती के अंदर तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
शराब के नशे में धुत था ड्राइवर और उसका साथी
कार पलटने की घटना से पहले एक गाय को भी टक्कर मारकर भागे थे दोनो
स्थानीय लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया
शाहपुर थानाक्षेत्र के राम मंदिर चौक की घटना
पुलिस कर रही घटना की जाँच
14
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 10, 2025 18:30:27Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर---राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस एचआर कुडी एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पुलिस की कार्यशैली समिति के समक्ष आने वाले मामलों एवं पुलिस के मानवाधिकारों को लेकर मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि राज्य स्तरीय समिति के समक्ष आमतौर पर जो शिकायतें आती है वे पुलिस के व्यवहार को लेकर आती है। उन्होने कहा कि मेरा मानना है कि जो पुलिस के पास आता है वो पहले से पीडित होता है ऐसे में पुलिस को उनको शांति से सुनने के बाद ही तय करना चाहिए। आने वाले की बात सुनने से उसका मन शांत होने से कारवाई भी हो सकेगी।यह बात भी सही है कि पुलिस के पास जो इन्फ्रांस्टेक्चर होना चाहिए वो नही है वर्तमान समय को देखते हुए अत्याधुनिक वाहन एवं हथियार होने चाहिए ताकि वो अपराधियों का मुकाबला कर सके। हालाकि सरकार प्रयास करती है लेकिन समय के अनुसार ही इन्फ्रांस्टेक्चर होना चाहिए ताकि पुलिस काम कर सके। समय के अनुसार पुलिस एक्ट में सुधार करना चाहिए। पुलिस की एकाउंटेबलटी कानून के प्रति है ना कि राजनेताओं के प्रति इसके लिए हर राज्य में एक राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति बनाई गई है। आजादी के बाद जो सुधार होने चाहिए थे पुलिस फोर्स एवं एक्ट में वो नही हुए है। नए कानूनो एवं पुराने कानूनों की बात करे तो ज्यादा बदलाव नही किया गया लेकिन आज के हिसाब से जो नही था उसे जोडा गया है। पुलिस के मानवाधिकारों के बारे में कभी भी सरकार का ध्यान नही गया है ऐसे में मैने भी महसूस किया है किया कि हिन्दुस्तान में पुलिस ही ऐसी सर्विस है जिसमें मानवाधिकारों का हनन होता है।
बाइट एचआर कुडी पूर्व जस्टिस एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय पुलिस जवाब देही समिति
14
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 10, 2025 18:30:08Faridabad, Haryana:
अमर शहीदों के शौर्य और बलिदान से देश को तिरंगा झंडा प्राप्त हुआ- राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में देश के शहीदों के सम्मान में निकली विशाल तिरंगा यात्रा
फरीदाबाद
हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश के अमर शहीदों एवं बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता क्योंकि यह तिरंगा हमें उनके बलिदान की हर पल याद दिलाता है। वह यहां आगरा चौक से पल्ला पुल तक निकली विशाल तिरंगा यात्रा में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री नागर ने बताया कि यह मात्र तीन रंग का झंडा नहीं है बल्कि हमारे देश का स्वाभिमान है। आज यह झंडा पूरी दुनिया में भारत की पहचान है लेकिन यह हमें असंख्य बलिदानों के बाद प्राप्त हुआ है और हमें इसके सम्मान को बनाकर रखना है। यही याद दिलाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह समय देश की स्वतंत्रता का जश्न मनाने का है लेकिन हमें स्वतंत्रता प्रदान करने वाले अमर शहीदों के शौर्य और उनके बलिदान को भी याद रखना होगा। हमें देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने वाले हमारे सैनिकों के शौर्य को भी याद रखना होगा। मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में आगरा चौक से लेकर पल्ला पुल के नजदीक उनके कार्यालय तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर भागीदारी की। इस दौरान देशभक्ति गीतों की धुनों पर युवाओं को झूमते देखा गया और उनका जोश हाई था।
14
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 10, 2025 18:16:28Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में भूमि पूजन कर केंद्रीय विद्यालय की नींव डाला।भाजपा विधायक अवधेश सिंह के साथ चिराग पासवान ने शहर में सदर थाना के पीछे चिन्हित जमीन पर भूमि पूजन कर भवन निर्माण के कार्य का शिलान्यास भी किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के सपनो को पूरा कर रहे है।उन्होंने बताया कि उनके पिता ने हाजीपुर के लिए बहुत कुछ किया और जो बचा हुआ काम है उसे वह पूरा करेंगे।वहीं सीतामढ़ी में आयोजित अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है जाम के कारण वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके थे जिसे विपक्ष मुद्दा बना रहा है लेकिन हमारा गठबंधन विनिग कॉम्बिनेशन है और इस बार फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी।वहीं डबल वोटर आई कार्ड को लेकर चिराग ने तेजस्वी यादव के साथ साथ राहुल गांधी पर भी जोरदार हमला बोला।
बाइट-चिराग पासवान
14
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 10, 2025 18:16:01Gaya, Bihar:
*अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार रह चुके रॉबर्ट रोजन ने भेटौरा पंचायत में सामाजिक बदलाव का जाना हाल*
*रॉबर्ट रोजन ने माना स्थानीय स्तर पर मुखिया के नेतृत्व में लोगों के सहभागिता से समस्याओं को किया जा सकता है समाधान*
*अमेरिका में इस तरह के सामाजिक भागीदारों वाले उदाहरण देखने के लिए नहीं मिलते हैं- रॉबर्ट रोजन*
टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत में पिरामल फाउंडेशन के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ अमेरिका में कई महत्वपूर्ण पदों पर नेतृत्व कर चुके रॉबर्ट रोजन ने आज भेटौरा पंचायत का दौरा किया मुखिया जी ने ढोल नगाड़ा बजवाकर, अंगवस्त्र देकर स्वागत किया स्वागत के बाद रॉबर्ट रोजन ने पंचायत में चल रहे स्वास्थ्य पोषण से जुड़ी विकास के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता से मिलकर उनके द्वारा संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए होम डिलिवरी मुक्त पंचायत कैंपेन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान रॉबर्ट रोजेन ने पंचायत के मुखिया श्री दिलीप प्रसाद यादव से पंचायत के कार्यक्षेत्र, पंचायत में सहयोग करने वाले कर्मियों की भूमिका, पंचायत के कार्यक्षेत्र एवं उनके भूमिका पर विस्तृत चर्चा की बैठक के दौरान संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत कैसे अपने नेतृत्व में आगे बढ़कर कार्य किया एवं स्थानीय मुद्दे को चिन्हित कर ग्राम सभा, वार्ड सभा में महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समस्याओं को स्थानीय तरीके से हल किया। मुखिया जी ने बताया कि अभी तक लगभग 900 से ज्यादा संस्थागत प्रसव जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ समन्वय बनाकर अस्पताल में सुरिक्षत प्रसव कराया जा चुका है।रॉबर्ट रोजन ने अपने शब्दों में कहा कि यह बेशक एक बेहतरीन उदाहरण है जिसमें समाज के सभी वर्ग एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिलकर सैकड़ों मां और बच्चों के जीवन बचाने। में अपनी भागीदारी निभाए हैं इस तरह का उदाहरण अमेरिका में भी सामाजिक भागीदारों देखने को नहीं मिलती है वाकई में यह एक बेमिसाल उपलब्धि है। इस दौरान प्रखंड प्रमुख, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश दास, आशा, सेविका, जीविका दीदी, धर्मगुरु,मीडिया कर्मी, पिरामल फाउंडेशन के सीटीएम अक्षत शुक्ला, परिमल झा,रोहित तलवार, जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार, राजेश गिरी, मनीष कुमार, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, केशव ज्योति गांधी फेलो अंकिता कुमारी आदि उपस्थित रहे।
14
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 10, 2025 18:15:30Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 10 अगस्त 2025
स्लग-CCTV
एंकर-बेगूसराय में जिस पिता ने अपने नाबालिग बेटे का अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई उस बेटे का सिमरिया के 6 लेन ओवर ब्रिज से गंगा नदी में कूदने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। दरअसल 3 अगस्त को दोपहर में घर से निकले जिस बच्चे की खोज में परिजन थाना से लेकर विभिन्न रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर चक्कर लगा रहे थे, अपहरण की आशंका जाता रहे थे। वह गंगा नदी में कूद गया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज देखते ही परिजन बेचैन हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले संजीव कुमार का 14 वर्षीय पुत्र शुभम प्रताप सिंह उर्फ शुभ 3 अगस्त की दोपहर करीब 3:00 बजे अपने घर से निकला। वह अपने साथ मोबाइल भी नहीं ले गया था। देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की।लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर 4 अगस्त को सिंघौल थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई थी। पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन कर रही थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजनों का कहना था कि शुभम अपने बगल के रहने वाले दोस्त के साथ निकाला था। परिजन और पुलिस उसके दोस्त से लगातार पूछताछ कर रही थी लेकिन वह कुछ भी सही नहीं बता रहा था। पुलिस खोजबीन के दौरान CCTV के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गंगा नदी पर बने सिक्स लेन पुल पर पहुंची। पुल पर लगे CCTV में 3 अगस्त की दोपहर 3:25 बजे वह दोस्त के साथ बाइक से उतरकर नदी में कूदते हुए दिखा। अब पुलिस एसडीआरएफ को सूचना देकर नदी में उसकी खोजबीन करवा रही है। लेकिन गंगा नदी में बढ़े जलस्तर और घटना के एक सप्ताह हो जाने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। शुभम के साथ बाइक से सिमरिया गए उसके नाबालिक दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है। नाबालिग रहने के कारण पुलिस उसे फिलहाल बाल सुधार गृह भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। शुभम के पिता संजीव सिंह ने बताया कि क्या हो गया ,कुछ समझ में नहीं आ रहा है।मेरा बच्चा दोस्त के साथ वहां गया और बाइक से उतरकर गंगा में कूदते हुए दिख रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि खुद से कूदा या उसे धक्का दिया गया है। मेरी ही बाइक से दोनों साथ में गए थे। अगर पुल पर कूद गया तो यह बात उसी दिन बताना चाहिए था। कैसे क्या हो गया, इसका जांच-पड़ताल में ही खुलासा होगा। फिलहाल इसका कारण क्या हो सकता है जहां परिजन भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं वही पुलिस भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बाइट- संजीव कुमार- पीड़ित पिता
14
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में आयोजित ऐतिहासिक कजली मेले की भव्य शोभायात्रा में इस बार भी सदियों पुरानी परंपरा जीवंत हुई। 844 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रतीकात्मक राजकुमारी चंद्रावल के डोले की सुरक्षा के लिए इस बार विशेष इंतज़ाम किए गए। शोभायात्रा के दौरान 2 महिला सब-इंस्पेक्टर और 6 महिला कांस्टेबल सुरक्षा में तैनात रहीं, जबकि पूरे मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरों से की गई। ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक आस्था से जुड़ी इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
15
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 10, 2025 18:00:28Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के मोतीनाला क्षेत्र में युवक की हत्या ।
साथियों पर हत्या का शक ।
मृतक का नाम अन्नू कुशराम, उम्र 30 वर्ष ।
मोतीनाला थाना क्षेत्र के बिलाई खार गांव की घटना ।
पुलिस मामले की जांच में जुटी ।
मृतक 2 बुजुर्गों के साथ बैठकर पी रहा था शराब ।
किसी बात को लेकर हुआ था विवाद ।
विवाद के बाद लाठी के वार से हत्या ।
14
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 10, 2025 18:00:14Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
ZEE मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर,,,
सड़क पर उतरे कलेक्टर और एसपी मवेशी को रेडियम बेल्ट पहनाने एवं हटाने,,,
देर रात मवेशी को NH और मुख्य मार्ग से हटाते दिखे कलेक्टर और SP,,
कल जिला में सड़क दुर्घटना से 19 गायों की हुई थी मौत,,
ZEE MP/CG ने चलाया था प्रमुखता से खबर,,
14
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
वीर भूमि महोबा में उत्तर भारत का सबसे प्राचीन और भव्य 844वां कजली मेले का उद्घाटन सदर विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर, डीएम और एसपी ने संयुक्तरूप से फीता काट कर किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने अतिथियों को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। हवेली दरवाजे से निकली यह शोभायात्रा देखते ही बन रही थी, हाथी पर सवार आल्हा, घोड़े पर बैठे उदल, और वीर गाथाओं से सजी झांकियों ने लोगों को इतिहास के उस गौरवपूर्ण दौर में पहुंचा दिया। महोबा में रक्षा बंधन “विजय पर्व” के रूप में मनाया जाता है।
15
Report
ASAmit Singh
FollowAug 10, 2025 17:45:53Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा समारोह मे चंपारण के सांसद संजय जयसवाल पहुंचे। शहर के एक निजी होटल मे कलवार सेवा समिति द्वारा कुल देवता भगवान बलभद्र का पूजन समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न पंचायत से कलवार समाज के लोग शामिल हुए। पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान बलभद्र के जयकारे से वातावरण गूंज उठा। पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। कलवार समाज की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की अच्छी खासी संख्या रहीं। इस दौरान बलभद्र पूजन एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत एवं परिचर्चा, सहभोज हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसमें बच्चों एवं बच्चियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।संजय जायसवाल ने कहा कि कलवार समाज का एकजुट होना खुशी व गर्व की बात है। जितनी अधिक संख्या होगी, उतना ही अधिक निर्णय आपसी मत से ले सकेंगे। समाज में एकजुटता पर जोर देते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं,समाज का तभी विकास होगा, जब समाज की युवा पीढ़ी शिक्षा के तरफ अपना रुझान रखेगी।
बाइट - संजय जयसवाल, सांसद चंपारण।
14
Report