Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जळगावच्या मंत्री गिरीश महाजन यांनी पोळा सण साजरा करत बैलजोडीचे पूजन केले!
WJWalmik Joshi
Aug 22, 2025 09:02:23
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2208JALG_JAMNER_GIRISH_MAHAJAN_ POOLE Assigned by - Date- 22 -08-25 File _VDO 2 Photo Byte - जळगाव ब्रेक जळगावच्या जामनेर मध्ये भाजपचे मंत्री गिरीश महाजन यांनी सपत्नीक बैलजोडीचे पूजन पोळा सण साजरा केल्याचे पाहायला मिळालं. शेतात राब राब राबणाऱ्या सर्जा राजाप्रतिप्रती कृतज्ञता व्यक्त करणारा पोळा सण राज्यात सर्वत्र साजरा केला जात आहे. मंत्री गिरीश महाजन यांनी आपल्या जामनेर येथील निवासस्थानी पत्नी साधना महाजन यांच्या समवेत जोडीने बैलाचे पूजन केलं... यावेळी मंत्री गिरीश महाजन यांनी स्वतः त्यांच्या हाताने बैलाला नैवेद्य खाऊ घातला....
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 22, 2025 11:53:14
Colonelganj, Uttar Pradesh:
कजरीतीज महापर्व पर आयोजित होने वाले कावड़ मेल को लेकर शुरू हुई तैयारी अब पूर्ण होने वाली है। जिसको लेकर जिले के अधिकारियों के द्वारा शुरू हुई तैयारी का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जिसके क्रम में आज जिले के पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल ने सरयू घाट का निरीक्षण करते हुए सभी तैयारियां का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कावड़ मेल को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कांवड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 11:53:08
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि 2027 में भाजपा की प्रचंड जीत होगी समाजवादी पार्टी के सपने अधूरे रह जाएंगे।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 22, 2025 11:50:16
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां करगहर थाना क्षेत्र के कुसही गांव में एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क पर टहल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वही महिला को टक्कर मारने के बाद भाग रहे ऑटो भी एक पेड़ से जाकर टकरा गई। जिसमें ऑटो का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को इलाज के लिए करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बता दे की ठोड़सन की रहने वाली महिला सीता देवी को ऑटो ने टक्कर मारी है। वहीं ऑटो का ड्राइवर अभय राम भी घायल हो गया है। जो रामपुर गांव का रहने वाला है। इलाज कर रहे डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि महिला तथा ऑटो चालक दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है। स्थिति नाजुक होने के कारण दोनों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। बाइट -- अमरेश राय (स्थानीय)
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Aug 22, 2025 11:50:06
Jammu, :
*Location - Nagrota Jammu* REPORTER: RAJAT VOHRA, JAMMU National Conference leader Omar Abdullah on statehood restoration says, “The expectations we had from this Parliament session have not been met. We will start our process from here. We felt the promises made to us would be implemented.” On the Reorganisation (Amendment) Bill, 2025, he says, “So far, only opposition leaders have been targeted in the cases filed. If this step is truly about ending corruption, then what impact has the government’s work since 2014 had until now?”
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 22, 2025 11:49:53
Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ बड़ी खबर झाबुआ खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही.....शिकायत के बाद पहुंची खाद्य विभाग की टीम .....झाबुआ की दो प्रतिष्ठित दुकानों पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम.... फफूंद लगी ब्रेड को किया जप्त.....बनाया पंचनामा.....जांच के लिए भेजे सेंपल..... लगातार झाबुआ सहित ग्रामीण अंचलों में भी बिक रही बासी ब्रेड .....अधिकारी नहीं करते कार्यवाही...... सूत्रों का कहना झाबुआ की इन्हीं दुकानों से होती है हर जगह ब्रेड सप्लाई...मगर अधिकारी शिकायत के बाद ही करते है कार्यवाही.....?
4
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 22, 2025 11:49:46
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सासाराम को भी एक बड़ी सौगात दी है। गयाजी से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस सासाराम से होकर गुजर रही है। ऐसे में सासाराम में भी के भी यात्री इसमें सफ़र कर रहे हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन में तमाम तरह की वह सुविधाएं हैं। जिसकी आवश्यकता थी। कम खर्चे में गयाजी से नई दिल्ली की यात्रा किया जा सकता है। वही ट्रेन में स्वच्छता का भी सभी उपाय किए गए हैं और यह ट्रेन यात्री सुविधाओं से भरपूर है। यह कहे कि इस ट्रेन में कुल 22 कोच है। जिसमें आठ स्लीपर कोच, 11 जनरल कोच, एक रसोइ यान तथा दो गार्ड एवं दिव्यांग कोच भी शामिल है। जिसमें 1814 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। अगर इस ट्रेन की गति सीमा की बात करें तो 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यह ट्रेन चल रही है। बता दे की मॉड्यूल शौचालय फिटिंग, नल सहित, दर्पण एवं रूम फ्रेशनर तथा अग्नि विरोधी यंत्र भी इस ट्रेन में लगे है। बड़ी बात यह है की सुरक्षा के लिए इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा भी स्थापित की गई है। साथ ही स्वचालित अग्नि एवं धुआं पहचान प्रणाली और अग्निशमन यंत्र भी इस ट्रेन में लगाए गए हैं। आपातकाल स्थिति में ट्रेन के यात्री ट्रेन के चालक तथा स्टाफ से बात कर सकते हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, बॉटल होल्डर तथा स्नैक टेबल भी लगाया गया है। इस ट्रेन का पैंट्री कार भी सुविधाओं से लैस है। डीप फ्रीजर से लेकर वॉटर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक चिमनी,,कीटनाशक यंत्र आदि भी इस ट्रेन में लगाया गया है। बाइट -- कबीर यादव (ट्रेन यात्री)
1
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 22, 2025 11:49:36
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी से नई दिल्ली के बीच चलने वाले अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। जैसे ही है ट्रेन सासाराम रेलवे स्टेशन पर पहुंची, स्थानीय लोगों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। दौरान ट्रेन के ड्राइवर तथा गार्ड को लोगों ने मिठाइयां भी खिलाई तथा फूलों का माला भी पहनाया। बता दे कि इस ट्रेन के आगमन की तैयारी को लेकर सासाराम के रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का अभियान किया गया। जिसमें आगंतुकों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए। सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही लोगों ने भारत मां की जय के नारे भी लगे। बाइट-- सत्यनारायण यादव (पूर्व विधायक) भाजपा।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 22, 2025 11:49:23
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर: साइबर ठग गिरफ्तार, 42 लाख की ठगी का पर्दाफाश Ancr - कानपुर पुलिस की साइबर क्राइम की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल की है जहाँ सेवानिवृत्त कर्मी के खाते से 42 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख 700 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, 13 डेबिट/क्रेडिट कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है। V/O - दरसल होम्योपैथिक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी ओसामा अहमद का मोबाइल नंबर रिचार्ज न होने से बंद हो गया था। इसी दौरान आरोपी मो. इस्लाम उर्फ उस्मान ने खुद को इंशा टेलीकॉम का दुकानदार बताकर नया सिम जारी करने के बहाने पीड़ित का रजिस्टर्ड नंबर हासिल कर लिया। आरोपी ने इस नंबर का इस्तेमाल कर ओसामा अहमद के बैंक खातों तक पहुंच बनाई और 42 लाख रुपये अपने कब्जे में कर लिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने मृतक खाताधारक के खाते में भी ट्रांजैक्शन कर लगभग 20 लाख रुपये हड़प लिए। वहीं, विभिन्न क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर लाखों रुपये का भुगतान भी किया गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और महज़ 24 घंटे के भीतर तकनीकी व सर्विलांस की मदद से आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। Byte - आशुतोष कुमार (जेसीपी)
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 22, 2025 11:49:08
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : ADG विजिलेंस और नियम कानून व्यवस्था उत्तराखंड वी मुरुगेशन ने कहा नैनीताल में चुनाव के दौरान हुए मामले में CBCID की जांच शुरू हो चुकी है, उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जिस तरह के तथ्य भी सामने आएंगे उसे हिसाब से आगे एक्शन लिया जाएगा, नैनीताल मामले में आज से सीबीसीआईडी जाँच शुरू हो चुकी है, ADG ने आज हल्द्वानी विजिलेंस कार्यालय में भ्रष्टाचार निवारण को लेकर विशेष समीक्षा बैठक ली, इस दौरान चार अभियोग एवं चार खुली जांचों पर विस्तृत चर्चा हुई। दो प्रकरणों में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोप पत्र माननीय न्यायालय में भेजे गए। इस दौरान ADG ने बताया कि 1064 पर आई 124 शिकायतों की जांच कर छह प्रकरणों में ट्रैप की कार्यवाही की गई। इनमें कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिनमें दो राजपत्रित अधिकारी और छह कर्मचारी शामिल थे। इसके अतिरिक्त न्यायालय से 25 मामलों की त्वरित पैरवी के निर्देश भी जारी हुए। सतर्कता विभाग ने समय-समय पर 72,हजार से अधिक लोगों को जागरूक किया। विभाग ने जनता से अपील की है कि किसी भी भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत के लिए 24×7 टोल फ्री नंबर 1064 पर संपर्क करें और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। बाइट : वी मुरुगेशन, ADG कानून ब्यबस्था
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Aug 22, 2025 11:48:58
Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात ब्रेकिंग* कानपुर देहात की राजनीति में भूचाल जारी सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई चेयरमैन राजू सिंह पर जबरन ज़मीन कब्जाने की कोशिश का आरोप पीड़ित ने ज़िला अधिकारी कार्यालय पहुंच डीएम से लगाई न्याय की गुहार पीड़ित औरैया जनपद में न्यायिक एसडीम के अर्दली के पद पर है तैनात सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी जमीन बचाने के लिए महीनों से अधिकारियों के काट रहा चक्कर पीड़ित आज बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के साथ पहुंचा डीएम से मिलने पीड़ित ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगाए आरोप पीड़ित रामचंद्र तिवारी का कहना चेयरमैन राजू सिंह जबरन ज़मीन खाली करने का बना रहे दबाव देते धमकी पीड़ित का कहना खुद चेयरमैन हैं भाई सासंद हैं पत्नी ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं बेटा ब्लाक प्रमुख हैं इसी लिए नहीं हो रही सुनवाई पीड़ित बोला सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी दर दर भटकना पड़ रहा पीड़ित बोला अगर नहीं मिला न्याय तो यहीं आकर परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे पीड़ित के साथ डीएम से मिलने पहुंचे विधायक महेश त्रिवेदी बोले कि डीएम को संज्ञान में दे दिया हैं अधिकारी उचित कार्रवाई करेंगे विधायक बोले डीएम होनआर आए हैं उम्मीद है यह न्याय करेंगे डेरापुर तहसील क्षेत्र के कंचौसी का हैं मामला बाइट – रामचंद्र तिवारी ( पीड़ित ) बाइट – महेश त्रिवेदी ( बीजेपी विधायक किदवई नगर )
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 22, 2025 11:48:48
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक को करंट लग गया। परिजन रेत में दबाकर देसी इलाज करते रहे जिससे उसकी मौत हो गयी। दरअसल घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव लुकटिहाई निवासी दाताराम घर के पास बांस काट रहा था। इसी दौरान एक बांस अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे दाताराम करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद युवक मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देख परिजनों व आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से उसे रेत में दबाकर इलाज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते चिकित्सीय सुविधा मिल जाती तो शायद दाताराम की जान बचाई जा सकती थी।
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 22, 2025 11:48:09
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:-ବେଗୁନିଆକୁ ଏନଏସି ଦାବିରେ ୬ ଘଣ୍ଟିଆ ବେଗୁନିଆ ବନ୍ଦ ଡାକରା ଦେଇଛି ଏନଏସି କ୍ରିୟାନୁଷ୍ଠାନ କମିଟି, ଦୋକାନ ବଜାର ବନ୍ଦ।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 22, 2025 11:48:00
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर में शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल का व्यापक असर देखा गया, शासकीय कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कलेक्ट्रेट कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय पूरी तरह से वीरान रहे, शुक्रवार को शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पुरानी मंडी परिसर में धरना दिया, इसके बाद अधिकारी कर्मचारी रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे यहां फेडरेशन की ओर से मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। फेडरेशन के बस्तर प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत वेतन विसंगति दूर करने, 30 दिन से अधिक अवकाश की सुविधा और डीए एकमुश्त देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक उसका पालन नहीं हुआ। हाल ही में राज्य सरकार ने डीए तो घोषित किया है, लेकिन इसे नवंबर से लागू करने की बात कही है, जिससे कर्मचारियों में नाराज़गी है। फेडरेशन का कहना है कि 16 जुलाई को भी ज्ञापन दिया गया था और यह आंदोलन उसका द्वितीय चरण है। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगा। बाइट कैलाश चौहान, छत्तीसगढ़ फेडरेशन बस्तर प्रभारी।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 22, 2025 11:47:27
Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मर सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ मारवाड़ के आऊवा गांव से रवाना हुआ श्री रामदेव सेवा समिति पैदल रामदेवरा यात्रा संघ लगातार 17 वर्षों से की जा रही रामदेवरा पैदल यात्रा जिले के मारवाड़ जंक्शन के ऐतिहासिक आऊवा गांव के श्री रामदेव सेवा समिति संघ के तत्वाधान रामदेवरा दर्शन के लिए पैदल संघ रवाना हुआ, 17वे वर्ष की यात्रा के लिए संघ को गाजे बाजे के साथ ग्रामवासियों ने रवाना किया, बाबा रामदेव जी की ध्वज लिए पैदल रामदेवरा यात्रा के लिए संघ में 125 सदस्य इस संघ में पैदल रामदेवरा यात्रा के लिए रवाना हुए ।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 22, 2025 11:47:06
Purnia, Bihar:
PURNEA ANCHOR -- भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि प्रधानमंत्री आज बिहार के गयाजी में सभा हुई है और मोकामा में गंगा नदी पर बने ब्रिज का उद्घाटन किया है । साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रिज पर वाक कर बिहार को बड़ा संदेश दिया है की बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबराकर लालू यादव ने ट्वीट किया है कि जदयू का पिंडदान करने आ रहे हैं । उन्हें पता होना चाहिए कि राजद का पिंडदान हो जाएगा । इस चुनाव में राजद और उसके साथियों का सफाया हो जाएगा । उन्होंने कहा कि 53 बार प्रधानमंत्री बिहार आए हैं यह किसी भी प्रधानमंत्री के लिए बिहार का सबसे ज्यादा बार यात्रा है जो दिखलाता है कि प्रधानमंत्री का बिहार के प्रति क्या स्नेह है । उन्होंने कहा कि अब पूर्णिया में भी एयरपोर्ट बन गया है और इसका पूरा क्रेडिट नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को है लेकिन कुछ लोग क्रेडिट लेने में लगे हैं। उन्होंने अलग अंदाज में कहा कि माल महाराज का और मिर्जा खेले होली ऐसा कभी नहीं हो सकता। बाइट-- शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top